आज हम बात करते है कार की समस्या को ठीक कैसे करे जानते है किसी भी कार समस्या को ठीक करना मुश्किल नहीं होता है अगर आप अपने दिमाग का सही इस्तेमाल करे

जब भी कार में fault आता है बड़ा fault भी होता है और छोटा सा भी हो सकता है तो आप जल्दबाजी मत करे आराम से सोचे क्युकी ज्यादातर हमने देखा है

की बहुत बार fault हमारे सामने होता है पर हम देख नहीं पाते और फालतू सामान को चेक करते रहते है आइए जानते है car problems diagnosed in hindi के बारे में 

कार की समस्या को ठीक कैसे करे

कार समस्या को ठीक करने के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है

How are car problems diagnosed

(1) . indicator not working fault

मान लीजिए आपके पास आल्टो कार है और उसके इंडिकेटर चारो एक साथ तो चल रहे है पर indicator assembly से नहीं चल रहे जेसे ही आप single indicato चलाते है तो नहीं चलता इस समस्या में ज्यादातर लोग यही सोचते है

की indicator assembly खराब हो गई है तो आप गलत सोच रहे है indicator assembly जल्दी खराब नहीं होती बहुत कम खराब होती है आपको चेक कैसे करना है

आपको सबसे पहले यह चेक करना है वायर कही टूटी तो नहीं है indicator की उसके बाद आपको फ्यूज चेक करने है सारे  फ्यूज चेक करते समय यह ध्यान रखे की फ्यूज की पिन पे डस्ट ना चिपकी हो जो एक वाइट कलर की परत होती है जिसे current पास नहीं होता जिसे आप फ्यूज चेक करके वापिस लगा देते है

और आप सोचते है फ्यूज ठीक है पर वो डस्ट current सप्लाई नहीं होने देती और आपका indicator नहीं चलता अगर आपका indicator single में नहीं चल रहा तो फ्यूज चेक करे 90 % फ्यूज खराब होता है इसलिए फ्यूज को चेक करे और रेगमार से साफ़ करके लगाए बाद में indicator assembly चेक करवाए

(2) . दूसरा fault कार का चलते चलते रुक जाना

इस समस्या में ज्यादातर लोग बहुत से पेसे भी खर्च कर देते है कभी garge में तो कही इलेक्ट्रीशियन पर कार का चलते चलते रुक जाना फिर स्टार्ट हो जाना यह बहुत से कारण से हो सकता है फ्यूल सप्लाई या किसी सेंसर में समस्या हो सकती है

पर यह समस्या ज्यादातर disel filter की वजह से आती है disel filter के चोक होने के बाद एसा होता है कार चलते ही pickup पकडती है और बंद हो जाती है तो सबसे पहले disel फ़िल्टर साफ़ करवाए इंजेक्टर , drbi switch की वजह से भी यह problem आती है

ford fista >  इस कार में air maas sensar की प्रोब्लम बहुत होती है कार चलते चलते रुक जाना मान लीजिये आपने air maas sensor change करवा दिया फिर भी वही समस्या हो रही है

इसके लिए हम आपको बता दे कार में जितने भी सेंसर लगे हुए है वो सब वायर से connect है और इनमे fix की हुई सप्लाई आती है

अगर आपके sensor change करवाने के बाद भी वही समस्या है तो 99 % चांस होते है सप्लाई की जो सेंसर में वायर की मदत से सप्लाई आती है वह वायर कही न कही वायर टूटी हो सकती है

या फ्यूज खराब हो सकता है  इसलिए जब भी सेंसर change करवाए कार सही नहीं होती तो बिना सोचे wiring चेक करे इंजन के पास की भी और dashbord की भी

(3) . तीसरा fault है कूलैंट के अन्दर इंजन आयल का mix होना

यह fault 50 % कार में आ ही जाती है कुछ कार के मालिक होते है जिन्हें पता नहीं होता इस बारे में और वो सोचते है इंजन खराब हो गया है और mechanic उनसे बहुत पेसे ले लेता है

यह fault ज्यादा बड़ा नहीं होता है coolant के अन्दर आयल mix इसलिए होता है क्युकी filter body के ऊपर एक सिल्वर प्लेट लगी होती है जो खराब हो जाती है जिसके वजह से coolant में आयल आ जाता है  इसलिए जब भी आपकी कार में coolant में आयल mix हो जाए तो filter body की प्लेट change करवा ले

एक और कारण होता है coolant में आयल mix का headgaskeet का खराब होना पर headgaskit जल्द ही खराब नहीं होता

(4) .  engine oil के अन्दर coolant mix होना

एक फोल्ट है इंजन आयल में coolant mix होना आपने ऊपर वाले टोपिक में आपने पढ़ा है coolant में आयल mix होता है और अब बात करते है इंजन आयल में coolant mix हो जाना जब आप इंजन आयल डलवाते है

तो कुछ दिन बाद अगर आप आयल चेक करते है तो वो ज्यादा लगता है वह इसलिए क्युकी पानी mix हो जाता है और वह बढ़ जाता है इस कंडीसन में आपका इंजन खुलता है फिर वो हाफ खुले या पूरा

(5) .  कार चलते चलते over race होना और pickup न लेना

यह समस्या भी ज्यादा बड़ी नहीं होती है यह problem क्लच प्लेट की होती है  कोई सी भी कार हो पेट्रोल हो या disel हो जब उसकी क्लच प्लेट खराब हो जाती है  तब जब आप कार चलाते है accelerator पूरी देते है पर कार आगे नहीं चलती over race होती है  इस समस्या में आपकी कार की क्लच प्लेट खराब होती है

(6) .  electronic stearing का हार्ड हो जाना

कार समस्या के लिए एक फोल्ट है stearing हार्ड हो जाना जिसके कारण कार चलाना बहुत मुश्किल हो जाता है electronic stearing में ज्यादा wiring में ही समस्या आती है तो कैसे चेक करे इस problem में आप एक एक चीज चेक कर सकते है

सबसे पहले आपको stearing के पास वायर चेक करनी है वायर कटी न हो कही से क्युकी चूहे बहुत बार वायर काट देते है  अगर वायर सही है तो आप फ्यूज चेक करे फ्यूज खराब न हो उसके बाद आप stearing मोटर चेक करो मोटर की स्पीड कम न हो

उसके बाद आप stearing modul लगा कर चेक कर सकते है  इन सभी में से ही एक fault आता है 50 % फ्यूज खराब होता है ,50% में आपका stearing मोटर या moduel खराब होता है

(7) . पेट्रोल कार ac on करते ही missing करना या बंद हो जाना

बहुत लोगो का कहना होता है की पेट्रोल कार आल्टो मान लीजिये जब कार ac of पर चलाई जाती है तो ठीक चलती है कोई problem नहीं होती पर जैसे ही ac on करते है मिसिंग करती है

तो हम आपको बता दे यह ज्यादा बड़ी समस्या नहीं होती इसे इसे आप आसानी से ठीक कर सकते है एसी problem में आपको अपने इंजन में लगे डिस्ट्रीब्यूटर को सेट करना पड़ता है

या उसकी सफाई करनी पड़ती है  दूसरा अपने इंजन की वाल्व टेपट जरुर चेक करवाए अगर आपके कार के टेपट टाइट होगे तो आपकी कार में मिसिंग और Ac समस्या और pickup ख़त्म हो सकती है ज्यादा टाईट होने पर कार स्टार्ट भी नहीं होती 

(8) . कार की बैटरी सही होने पर भी dashbord में बैटरी लाइट का आना

बहुत बार एसा होता कार की बैटरी सही होती है सेल्फ भी लेती है कार स्टार्ट भी सही होती है पर dashbord मीटर में बैटरी लाइट शो होने लगती है

अगर एसा आपके साथ हो तो इसका मतलब आपकी कार की बैटरी के टर्मिनल में डस्ट चिपकी हो सकती है या फिर इस प्रोब्लम में आपका अल्टरनेटर काम करना बंद हो गया है

जिसे आपकी बैटरी चार्ज नहीं होती  क्युकी जब भी बैटरी की लाइट आती है 80 % चांस होता है जिसमे अल्टरनेटर ही खराब होता है  इसलिए अल्टरनेटर repair करवाईये लाइट चली जाएगी

अल्टरनेटर को कैसे चेक करे (how to check alternator in hindi)

आपने car problems diagnosed के बारे में जान लिया है परन्तु इसे अलग है अल्टरनेटर की समस्या जो अधिकतर कार में आती है इसलिए जानिए आसानी से अल्टरनेटर को चेक करने का तरीका  

अल्टरनेटर खराब है केसे चेक करते है इसको चेक करने का एक सिंपल तरीका है अपनी कार को स्टार्ट करे और बोनट खोले टाइमिंग साइड अल्टरनेटर लगा होता है

जिसमे फेन बेल्ट लगी होती है इसको ध्यान से करना है कार स्टार्ट करने के बाद आप एक पेचकस ले और अल्टरनेटर के उपरी हिसे में पेचकस को आराम से टच करना है

अगर अल्टरनेटर पेचकस को अपनी तरफ खिचता है तो अल्टरनेटर ठीक है अगर पेचकस टच करने पर अल्टरनेटर पेचकस नहीं खिचता तो अल्टरनेटर खराब है  तो आप इस प्रकार अल्टरनेटर चेक कर सकते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको कार की समस्या को ठीक कैसे करे के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी जिसे आपको भी आसानी होगी इसके अलावा अगर आपको कोई और समस्या है कार से जुडी तो comment के द्वारा पूछ सकते है जिसे हम आपकी मदत कर सके 

related topic 

starting problem of car swift diesel | सेल्फ मारने पर कार स्टार्ट क्यों नहीं होती

6 Honda City fuel pump problem-फ्यूल पंप की समस्या क्यों आती है कार मैं

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . कार बंद होने पर क्या करे?

ans . अगर आपकी कार बंद हो जाती है तो आप सबसे पहले कार को साइड में लेकर जाने की कोशिस करे उसके बाद चेक करे बैटरी डाउन तो नही हो गई या फ्यूल तो ख़त्म तो नहीं हो गया या मीटर में कोई वार्निंग लाइट तो नहीं आ रही है अगर कुछ समझ ना आए तो अछे मकेनिक से कार को चेक करवाए |

Q . फ्यूल मोटर खराब होने पर क्या होता है?

ans . जब आपकी कार की फ्यूल मोटर खराब हो जाती है तो आपकी कार में फ्यूल इंजन तक नहीं जा पाता है और कार बंद हो जाती है और फ्यूल से जुड़े कुछ कोड ओन हो जाते है |