map sensor for car जो की बहुत महत्वपूर्ण है क्युकी आज के समय में सभी कारो में sensor का इस्तेमाल किया जा रहा है कार की स्टार्टिंग से लेकर door के लॉक तक सभी चीजो में sensor का इस्तेमाल किया जाता है
लेकिन यह sensor हमारे लिए जितना काम आसान करती है उतना ही हमें समस्या में डालती है जब यह sensor खराब होते है तो कार में बहुत सी समस्या उत्पन हो जाती है
आज हम इन्ही sensor में से एक sensor map sensor के बारे में आपको बताएगे यह sensor कार के इंजन में लगा होता है और इसका इंजन में बहुत जादा महत्वपूर्ण इस्तेमाल है
आपने बहुत सी कार में देखा होगा की उनकी माइलेज कम हो जाती है और black smoke की समस्या भी उत्पन हो जाती है इन दोनों समस्या का कारण map sensor होता है
इसलिए अगर आप सर्विस करवाते है तो उस समय में map sensor को जरुर चेक करवाए ताकि माइलेज और smoke की समस्या न हो जानते है map sensor के बारे में
map sensor for car क्या है
map sensor 3 पिन का sensor होता है यह काले रंग का होता है यह sensor head के intake manifold में लगा होता है जिस साइड से यह sensor manifold में लगा होता है
वह गोल होता है यह sensor पेट्रोल कार हो या diesel कार सभी में लगा होता है इस sensor में छोटे छोटे छेद होते है जहाँ से यह air के preassure को सेन्स करता है
map sensor काम कैसे करता है
map sensor का पूरा नाम manifold absolute pressure sensor है और यह इंजन में जा रही air के हिसाब से ecm को signal भेजता है और ecm इंजेक्टर को सही फ्यूल की सप्लाई कराता है
जैसा की आपको पता है की map sensor manifold में लगा होता है और इस sensor के अन्दर एक diaphragm लगा होता है जब हम कार स्टार्ट करते है
तब air manifold में कम जाती है और जब हम कार को चलाने लगते है तब थ्रोटल बॉडी खुलती है जिसे manifold में air का pressure बढ जाता है जिसे यह diaphragm ऊपर की साइड जाता है
piezo resistive यह भी मैप सेंसर में लगा होता है और यह diaphragm के ऊपर होता है और जब air का pressure बढ़ता है तो diaphragm में बदलाव आता है
और उसके बाद air का pressure बढ़ने के कारण piezo resistive में भी बदलाव आता है यह ऊपर की साइड जाता है जिसके कारण map sensor high voltage को create करता है
और यह वोल्टेज ecm को जाती है और इस वोल्टेज और air के प्रेसर के अनुसार ही ecm इंजेक्टर को सही फ्यूल की सप्लाई दे पाता है लेकिन अगर यह sensor खराब होता है
तो ecm को manifold में बन रहे air के pressure का पता नहीं चल पायेगा और ecm अपनी मर्जी से ही इंजेक्टर को फ्यूल की सप्लाई कराएगा जिसे आपकी कार में समस्या हो जाती है
map sensor खराब होने के लक्ष्ण
map sensor खराब होने के बाद कार में बहुत से अलग अलग लक्ष्ण दिखाई देते है जिनके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . check engine light का on हो जाना
सबसे पहला symptoms map sensor के खराब होने का होता है वह है check engine light का on हो जाना check इंजन इंजन light एक warning light होती है
यह light हमारे dashboard मीटर में दिखाई देती है और यह light हमें चेतावनी देती है की आपके map sensor या किसी और sensor में समस्या आ गयी है
और यह check इंजन light on होती है तो सबसे पहला symptoms होता है check इंजन light का on हो जाना
(2) . माइलेज का कम हो जाना -MAP sensor symptoms diesel car
आपकी कार diesel हो या पेट्रोल अगर आपकी कार की mileage कम है तो mileage कम होना का कारण map sensor होता है mileage का कम होना map sensor का खराब होने का दूसरा symptoms होता है
क्युकी जब map sensor खराब होता है तो वह ecm को air के सही signal को नहीं भेज पाता जिसके कारण ecm अपनी मर्जी से ही इंजेक्टर को फ्यूल की सप्लाई कराता है
जिसके कारण ecm कभी जादा फ्यूल की सप्लाई कराता है तो कभी कम जिसके कारण कार में idling की समस्या भी उत्पन हो जाती है
(3) . स्टार्टिंग लेट होना
जब आपकी कार का map sensor खराब हो जाता है तो आपकी कार की स्टार्टिंग बहुत लेट हो जाएगी कभी कभी तो स्टार्ट ही नही होगी जादातर आप alto पेट्रोल कार को चेक करना
जब alto कार की स्टार्टिंग लेट होती है तोmap sensor जो थ्रोटल बॉडी में ऊपर लगा होता है उसमे समस्या के कारण लेट स्टार्टिंग हो जाती है अगर आपकी कार diesel है तो भी map sensor लेट स्टार्टिंग का कारण होता है
(4) . इंजन की पॉवर कम हो जाना
कार के इंजन में बहुत से sensor लगे होते है उनमे से एक है map sensor जब map sensor खराब हो जाता है तो rough idling की समस्या और इंजन misfire की समस्या हो जाती है
जिसके कारण इंजन की pickup और पॉवर कम हो जाती है जब भी आप कार चलाते है तो बहुत लेट pickup पकडती है इसका कारण है map sensor का damage हो जाना
(5) . rough idling का होना
rough idling की समस्या बहुत से कारण से हो सकती है लेकिन अगर आपकी कार के इंजन के map sensor में समस्या होगी तो भी आपकी कार में rough idling की समस्या होगी
जब आप कार को स्टार्ट करोगे तो कार लेट स्टार्ट होगी और आपको महसूस होगा की आपकी कार में हलकी vibrating है
(6) . misfire का होना
misfire यह भी बहुत से कारण से हो सकती है लेकिन map sensor के कारण भी misfire की समस्या उत्पन होती है आपने देखा होगा की जादातर misfire प्लग के वजह से होती है
लेकिन जब map sensor खराब हो जाता है जिसके कारण sensor इंजन में air के pressure को सेन्स नहीं कर पाता जिसके कारण ecm इंजन को सही signal नहीं देता और misfire की समस्या उत्पन होती है
map sensor खराब होने के कारण
map sensor के खराब होने के बहुत से कारण होते है जिनके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . map sensor का ही खराब होना
mileage कम हो जाना या rough idling की समस्या होना या misfire होना यह सभी symptoms map sensor के खराब होने से आते है इसलिए सबसे पहला कारण map sensor का ख़राब होना है
(2) . connection का खराब होना
कई बार आपकी कार में ये सभी symptoms देखने को मिलते है लेकिन जब आप sensor को चेक करते है तो map sensor ठीक होता है और आप confuse हो जाते है खराब है क्या
इसका बड़ा कारण है connection का सही से काम ना करना अगर ecm से sensor को signal नहीं मिल पायेगा तो भी आपकी कार में map sensor से जुडी समस्या होगी क्युकी वायर में कही ना कही समस्या होती है
(3) . wiring connecter का खराब हो जाना
कई बार देखा जाता है map sensor भी ठीक होता है और wiring में भी कोई समस्या नही होती लेकिन symptoms सभी map sensor के खराब होने वाले देखने को मिलता है
इस मामले में sensor और sensor का जो connecter होता है उसमे समस्या होती है connecter लूज़ हो जाता है जिसके कारण जब कार चलती है तो खड़े लगने के कारण connecter लूज़ हो जाता है
(4) . ecm में समस्या होना
जब आप सब कुछ चेक कर लेते है और dashboard में check engine light on है और fault map sensor का आ रहा है और आपने वायरिंग भी चेक कर ली है और sensor भी चेक कर लिया है
और fault clear नहीं हो रहा है तो इसका कारण ecm में समस्या हो सकती है वेसे ecm में इतनी आसानी से समस्या नहीं आती है लेकिन कभी कभी problem देखने को मिल जाती है
map sensor की समस्या को कैसे ठीक कर सकते है
सबसे पहले आपको कार को scan करना है और चेक करना है fault map sensor का ही है या और कोई उसके बाद अगर fault map sensor का ही है
तो आपको एक बार scanner से fault को clear करना है और कार को कुछ देर स्टार्ट रखना है और फिर से scan करना है और रीड fault करना है
अगर फिरसे map sensor का fault आता है तो इसका मतलब समस्या है और fault fix है अब आपको कार का बोनट खोलना है और map sensor को चेक करना है
वायर कही से टूटी तो नहीं है उसके बाद आपको sensor को बाहर निकालना है और sensor को साफ़ करने वाले स्प्रे से साफ़ करना है और connecter को भी साफ़ कर लेना है
उसके बाद फिर से sensor को लगाना है और कार को स्टार्ट करके चेक करना है की check इंजन light गयी है या नही scanner से चेक करना है
अगर sensor साफ़ करने के बाद भी fault clear नहीं हो रहा है तो आपको टेंसन लेने की जरूरत नही है आपको सिंपल तरीके से मल्टीमीटर को connectivity पर सेट करना है
map sensor के connecter में signal , voltage , ground को चेक करना है एक वायर में 5 वाल्ट करंट आता है एक वायर में ground आता है आपको चेक करना है
अगर connecter में सही से पॉइंट नहीं मिल रहे तो एक बार map sensor के connecter के थोड़ी पीछे वायर को छीलकर मल्टीमीटर से current को चेक करे क्युकी कई बार connecter खराब हो जाता है
अगर voltage सब सही आ रहा है तो इसका मतलब आपका sensor खराब है और अगर map sensor की वायर में करंट नही आ रहा तो इसका मतलब आपकी वायरिंग में कही ना कही map sensor की वायर टूटी है
वो आपको चेक करना पड़ेगा कहा wiring में समस्या है और आप आसानी से इस problem को चेक कर सकते है sensor या wiring check करने के बाद आपको स्कैनर से fault को clear कर देना है और कार चला कर चेक कर लेनी है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको map sensor for car क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा यह सेंसर इंजन के लिए बहुत ज्यादा जरुरी है इसलिए आप इसे समय अनुसार क्लीन जरुर करवाए और अगर आपको map sensor से जुडी कोई समस्या है तो आप हमे comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
oxygen sensor on a car क्या होता है
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . map sensor खराब होने पर सबसे पहला symtoms क्या दिखाई देता है ?
ans . जब आपकी कार का map sensor खराब हो जाता है तो सबसे पहले dashboard में check इंजन light on हो जाती है , दूसरा mileage कम हो जाती है rough idling की समस्या उत्पन हो जाती है
Q . क्या map sensor को पेट्रोल से साफ़ किया जा सकता है ?
ans . हां आप map sensor को पेट्रोल से साफ़ कर सकते है लेकिन अगर आप पेट्रोल से sensor को साफ़ कर रहे है तो रबर ring को sensor से बाहर निकालकर साफ़ करे , या फिर आप थ्रोटल बॉडी क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते है sensor को साफ़ करने के लिए
Q . map sensor लगा कहाँ होता है ?
ans . map sensor intake manifold में लगा होता है और alto कार में map sensor थ्रोटल बॉडी के ऊपर लगा होता है
Q . map sensor का price क्या होता है ?
ans . map sensor का मार्किट price 875 रूपये है यह sensor आपको आसानी से मिल जाएगा