कार में रेस देने पर कार नहीं भागती है तो P2127 fault code यह कोड दिखाई देता है और डैशबोर्ड में check engine light on हो जाती है
आमतोर पर देखा गया है की जब भी यह कोड उत्पन होता है तो कार की pickup खत्म हो जाती है कार रेस नहीं लेती है RPM कम ज्यादा होते है हमारे पास हुंडई की i20 कार में यह कोड देखने को मिला है
इसमें customer का कहना है की जब से डैशबोर्ड में yellow colour की check light जली है उस समय से कार में समस्या उत्पन हो गई और कार चल नहीं रही है
इसलिए आज हम आपको इस कोड के बारे में पूरी जानकारी देंगे यह कोड क्या है इसका मतलब लक्ष्ण कारण ठीक कैसे करे और जो गलतियाँ आप करते है
P2127 fault code क्या है कैसे FIX करे
यह कोड OBD2 ट्रबल कोड है जो हमे कार को स्कैन करने के बाद दिखाई देता है और स्कैन के आधार पर कार को चेक किया जाता है और ठीक किया जाता है
यह कोड हमे accelerator position sensor के खराब होने का संकेत देता है और हमे बताता है की सेंसर का signal ecu से टूट गया है जिसके कारण यह समस्या हो रही है
p2127 code क्या है
इस कोड का मतलब है की आपकी कार का accelerator position sensor कार्य नहीं कर रहा है इसका signal ecm से टूट गया है और इसके बहुत से कारण हो सकते है
accelerator pedal में मुख्या 2 सेंसर होते है और उसमे एक सेंसर में 3 wire आती है इस प्रकार पुरे accelerator pedal में 6 wire आती है और pedal से जुडी होती है
accelerator pedal में एक कवर लगा होता है जिसमे 3 बोल्ड लगे होते है जिनमे एडजस्टमेंट सेटिंग भी होती है इस कवर के निचे आपको पोटेंशियोमीटर वायर देखने को मिलेगी
और एक नीडल लगी होती है जब हम accelerator pedal को दबाते है तो पेडल में लगी नीडल पोटेंशियोमीटर वायर को छूती है और एक signal तैयार होता है और यह signal ecm को जाता है
ecm उस signal को आगे थ्रोटल बॉडी को भेजता है जितना हम accelerator pedal दबाते है थ्रोटल बॉडी ecm से मिले signal के द्वारा उतनी ही खुलती है और एयर इंजन में जाती है
जब accelerator pedal के अंदर नीडल या पोटेंशियोमीटर कार्ड होता है वह खराब हो जाता है तो पेडल काम नहीं करता है जिसके कारण अगर हम pedal 3 .1 दबाते है तो pedal खराब के कारण ecm तक सही signal नहीं जाते है
और ecm थ्रोटल बॉडी को गलत signal भेजता है और थ्रोटल बॉडी में लगा वाल्व 1.2 या उसे कम खुलता है उस समय में ecm p2127 code को उत्पन करता है और check engine light को on करता है
लक्षण symptoms of p2127 code in hindi
इस कोड के उत्पन होने के बाद आपको कुछ लक्ष्ण कार में दिखाई दे सकते है जो इस प्रकार है
(1) . check engine light on
जब भी आपकी कार में यह कोड उत्पन होता है तो कार के डैशबोर्ड मीटर में check engine warning light on हो जाती है जो मुख्या सेंसर खराब होने की जानकारी देता है इस वार्निंग लाइट के आने के बाद कार को स्कैन करवाएं
(2) . pickup down हो जाती है
इस कोड के उत्पन होने के बाद कार की pickup बिलकुल डाउन हो जाती है कार में आप जितनी भी रेस दे कार स्पीड नहीं पकडती है क्युकी रेस पेडल सही कार्य न करने के कारण इंजन में सही मात्रा में एयर न जाने के कारण pickup कम होती है
(3) . RPM up down होते है
कुछ कार में हमने देखा है की जब भी यह कोड उत्पन होता है और पेडल खराब हो जाता है तो RPM up down होने लगता है ओवर रेस भी हो जाती है
(4) . माइलेज कम हो जाती है
इस कोड के उत्पन होने के बाद आपको माइलेज में कमी देखने को मिल जाती है क्युकी इस समस्या में pickup खत्म हो जाती है जिसे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है
इस कोड के उत्पन होने के बाद आपको यह 4 लक्ष्ण अपनी कार में देखने को मिल जाएगे
कारण causes of p2127 code in hindi
इस कोड के आने के बहुत से कारण होते है जिसके बारे में निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . accelerator pedal खराब होने के कारण
इस कोड के उत्पन होने का सबसे बड़ा कारण accelerator pedal खुद होता है जब यह पेडल खराब हो जाता है और यह ecm को signal देना बंद कर देता है तब यह कोड उत्पन होता है
(2) . कनेक्टर ढीला होने के कारण
इस कोड के आने का दूसरा कारण accelerator pedal के कनेक्टर ढीला होने के कारण आता है जब यह कनेक्टर खराब हो जाता है जिसके कारण signal जाने बंद हो जाते है और कोड उत्पन होता है
(3) . कनेक्टर ओपन होने के कारण
अगर किसी कारण accelerator pedal सेंसर का कनेक्टर ढीला हो जाता है और निकल जाता है तो पेडल कार्य करना बंद कर देता है कार रेस नहीं लेती है जिसके कारण कोड उत्पन होता है
(4) . सेंसर वायर टूट जाने के कारण
इस कोड के उत्पन होने का सबसे बड़ा कारण होता है wire का टूट जाना accelerator pedal सेंसर में 6 वायर आती है अगर इनमे से किसी भी वायर में समस्या होती है तो कोड उत्पन होता है
(5) . ecm खराब होने के कारण
आखिर में अगर आप सब चेक कर लेते है और कोड क्लियर नहीं होता है तो उसका बड़ा कारण खुद ecm होता है जब ecm खराब हो जाता है तो भी समस्या उत्पन हो सकती है
how to check p2127 code in hindi
आप आसानी से इस कोड को ठीक कर सकते है और आपको कोई समस्या भी नहीं होगी उसके लिए सबसे अच्छा तरीका है स्कैन के द्वारा फाल्ट का पता लगाना
सबसे पहले आपको कार को स्कैन करना है उसके बाद फ्यूल कोड को देखना है उसकी फोटो लेनी है और एक बार क्लियर कर देना है उसके बाद रोड टेस्ट ले सकते है
या फिर दोबारा स्कैन करे अगर कोड आता है तो समस्या अभी है उसके लिए आप स्कैन के द्वारा accelerator pedal sensor a और b को live data में check कर सकते है
उसके लिए आप स्कैन में इंजन RPM और accelerator pedal sensor a और b को चुने उसमे आपको एक बात का ध्यान रखना है की जो पॉइंट accelerator pedal sensor b में दिखाई देगा उसे डबल पॉइंट accelerator pedal सेंसर a में होगा
मतलब अगर accelerator pedal sensor b में 5 पॉइंट दिखाई देंगे तो आपकी accelerator pedal sensor a में 10 पॉइंट दिखाई देंगे हमेशा ही a में b से ज्यादा पॉइंट दिखाई देंगे
अगर a और b में एक जैसे पॉइंट देखने को मिलते है तो वायरिंग में समस्या हो सकती है जब यह check कर ले तो आप accelerator pedal को बदलकर भी चेक कर सकते है
उसे पहले आपको accelerator pedal की वायर की सप्लाई चेक करनी है इसमें 6 wire होती है 2 wire में 5 वाल्ट पॉजिटिव आता है 2 wire में signal आता है और 2 wire में 12 वाल्ट नेगेटिव आता है मल्टीमीटर के द्वारा चेक कर सकते है
अगर आपको लगता है सप्लाई ठीक है तो 100 % accelerator pedal खराब है अगर सप्लाई सही नहीं आती है तो कनेक्टर वायरिंग और ecm को चेक करे
mistakes when diagnosing P2127 code in hindi
बहुत से मैकेनिक इस कोड को ठीक करने में कुछ गलती करते है जिसके कारण बहुत सी समस्या उत्पन होती है और बहुत पैसे भी खर्च हो जाते है
वह गलती है कोड दिखाई देने पर सीधा accelerator pedal और ecm को बदल देना और समस्या फिर भी ठीक नहीं होती है क्युकी कभी कभी सेंसर की wire टूटी होती है
इसलिए एकदम से कोई भी फैसला न ले पहले फाल्ट कोड को समझे सभी चीजो को चेक करे मल्टीमीटर और स्कैनर का इस्तेमाल करे उसके बाद ही पार्ट को बदलने के नतीजे पर आए
serious is the P2127 code in hindi
बहुत से व्यक्ति की कार में समस्या उत्पन हो जाती है कोड आता है चेक इंजन वार्निंग लाइट आती रहती है पर ध्यान नहीं देते है और अचानक से कार बंद हो जाती है या और ज्यादा नुकसान होने लगता है
इसलिए कुछ समस्या को आपको समय के अनुसार चेक करवाना सही होता है अगर आपकी कार में चेक इंजन लाइट on हो जाती है और pickup खत्म हो जाती है माइलेज खत्म हो जाती है
तो आपको समझने की जरूरत है की आपकी कार रिपेयरिंग मांग रही है एसे में आपको जल्दी ही कार को स्कैन करवाना चाहिए और ठीक करवाना चाहिए
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको p2127 accelerator position sensor के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको कोई समस्या नहीं होगी अगर आपकी कार में भी यही समस्या है तो आप कमेंट करके हमे बताए हम पूरा प्रयाश करेगे आपकी समस्या को ठीक करने की या आप अपने आस पास मैकेनिक से चेक करवा सकते है
what is accelerator pedal in car | how to test accelerator pedal sensor with multimeter 9 easy step