आज हम p0335 fault code के बारे में आपको बताएगे crankshaft position sensor सभी कारो में लगा होता है
और जो कार को स्टार्ट करने के लिए बहुत आवश्यक माना गया है और crankshaft position sensor के खराब होने से आपको बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ सकता है
p0335 fault code यह एक समस्या है यह code crankshaft position sensor का होता है जब आपकी कार में crankshaft position sensor से जुडी कोई समस्या आएगी तब p0335 code आता है कार को scan करने पर
जब p0335 code आता है तो कार के dashboard में check engine light on हो जाती है जिसे आपको पता चलता है की कार में कोई समस्या उत्पन हो गई है
p0335 code क्या है कैसे इस code को clear कर सकते है और इसे जुडी कुछ बातो के बारे में आपको बताएगे
p0335 fault code क्या है – what is p0335 fault code in hindi
p0335 यह एक OBD II TROUBLE code है जो एक warning code के रूप में काम करता है p0335 code crankshaft position sensor का code होता है
p0335 code हमें संकेत देता है की आपके कार के crankshaft position sensor में समस्या है या होने वाली है
p0335 code का मतलब – meaning of p0335 code in hindi
p0335 code आने का मुख्या कारण होता है crankshaft position sensor का खराब होना या इसके position का बदल जाना , क्युकी जब crankshaft position sensor खराब होता है
तो ECM crankshaft position sensor से signal लेने में विफल हो जाता है जिसके कारण ECM dashboard में check engine light को on कर देता है और p0335 code आता है scan करने पर
p0335 code के कारण – causes of p0335 fault code in hindi
p0335 code आने के बहुत से कारण हो सकते है जरुरी नहीं की crankshaft position sensor ही खराब हो तो जानते है p0335 code आने के कारण
(1) . crankshaft position sensor का खराब होना
सबसे पहला कारण होता है p0335 code के आने का crankshaft position sensor का खराब हो जाना अगर आपकी कार का crankshaft position sensor खराब हो जाता है तो p0335 code आता है
और check engine light on होती है जब crankshaft position sensor की Connectivity काम करनीं बंद कर देती है तो यह सेंसर काम करना बंद कर देता है
(2) . signal का कमजोर होना
दूसरा कारण होता है p0335 fault code के आने का bad signal का होना अगर crankshaft position sensor में signal कम आता है तो भी p0335 code आपको देखने को मिल जाएगा
क्युकी कई बार वायर में डस्ट लग जाती है जिसके कारण signal down हो जाते है और crankshaft position sensor उस तरीके से काम नहीं करता जैसे करना चाहिए
(3) . टाइमिंग चैन या बेल्ट का ख़राब होना
p0335 code के आने का एक बड़ा कारण होता है टाइमिंग chain या बेल्ट का खराब हो जाना क्युकी कई बार हम टाइमिंग चैन या बेल्ट को चेंज नहीं करवाते जिसके कारण वह कमजोर हो जाती है
और टाइमिंग आउट हो जाता है और जब टाइमिंग आउट हो जाता है तो crankshaft position sensor ECM को गलत signal भेजता है जिसके कारण ECM dashboard में check engine light on करता है और p0335 code आता है
(4) . signal प्लेट का ख़राब होना
आपने देखा होगा की बहुत सी कारो में crankshaft में आगे की तरफ एक प्लेट लगी होती है इस प्लेट के ऊपर ही crankshaft position sensor लगा होता है
इस प्लेट में मुड़े हुए दांते होते है और उन्ही दांतों से crankshaft position sensor signal प्राप्त करता है अगर इस प्लेट का एक दांता भी मुड जाता है तो भी crankshaft position sensor ECM को गलत signal भेजेगा
जिसके कारण p0335 code और dashboard में check engine light on हो जाएगी इसलिए crankshaft की प्लेट पर जरुर ध्यान दे जो engine के अन्दर लगी होती है
(5) . ECM का खराब हो जाना
अगर आपकी कार के ECM में ही समस्या आ जाती है तो भी p0335 fault code की समस्या आ सकती है और check engine light on हो जाती है ECM के अन्दर छोटे छोटे पॉइंट होते है जो ख़राब होते है
जिसके कारण ECM signal को आगे भेज नहीं पाता और जिस पॉइंट में समस्या होती है ECM की उसी sensor का code दिखा देता है जैसे p0335 code
(6) . वायर का टटू जाना
सबसे बड़ा कारण होता है crankshaft position sensor की वायर का टूट जाना या कट जाना क्युकी अगर crankshaft position sensor की वायर टूट जाती है तो signal बिलकुल ही बंद हो जाता है
जिसके कारण कार स्टार्ट भी नही होती है और dashboard में check engine light on हो जाती है और scan करने पर p0335 code आता है सबसे जादा वायर चूहे काट देते है ज्सिके वजह से यह समस्या आती है
कोई भी सेंसर बदलने से पहले एक बार वायर को चेक कर लो मल्टीमीटर से वोल्टेज जरुर चेक कर ले उसके बाद ही सेंसर चेंज करे
p0335 code के लक्ष्ण – symptoms of p0335 fault code in hindi
जानते है एसे कोनसे symptoms होते है जिसके कारण p0335 code आता है
(1) . check engine light का on हो जाती है
crankshaft position sensor जब खराब होता है या होने वाला होता है तो सबसे पहले check engine light on हो जाती है और कार scan करने पर p0335 code आता है
p0335 code आने पर सबसे पहले check engine light on हो जाती है और हमें warning देती है की कार को चेक करवाओ कोई भी सेंसर ख़राब होने पर सबसे पहले check engine light on होती है
(2) . कार लेट स्टार्ट होने लगती है
जब crankshaft position sensor खराब होता है तो लेट स्टार्टिंग की समस्या हो जाती है आपको बहुत जादा सेल्फ लगाने पड़ते है कार सिर्फ cranking करती है
बहुत जादा लम्बा सेक्फ़ लेने लगती है कार अगर एसा हो रहा है आपके साथ तो crankshaft position sensor खराब हो सकता है जिसके कारण p0335 code आता है
(3) . pickup का कम हो जाती है
जब भी कार में किसी sensor में समस्या आती है तो कार की pickup down हो जाती है crankshaft position sensor में जब समस्या आती है या इसके ऊपर डस्ट लग जाती है तो pickup down हो जाती है
और scan करने पर p0335 crankshaft position sensor का code आता है
(4) . mileage बहुत कम हो जाती है
mileage कम होने के बहुत से कारण होते है लेकिन जब crankshaft position sensor में समस्या हो जाती है या सेंसर के ऊपर डस्ट जमा हो जाती है जिसके कारण signal को ecm तक सही नहीं भेज पाता
जिसके कारण mileage कम हो जाती है और आपको पता चल जाता है crankshaft position sensor में समस्या है
(5) . कार का चलते चलते बंद हो जाती है
p0335 code को पहचाने का एक लक्षण होता है कार का चलते चलते बंद हो जाना अगर आपकी कार चलते चलते बंद हो जाती है और फिर स्टार्ट हो जाती है
तो आप अंदाज़ा लगा सकते है की crankshaft position sensor में समस्या हो सकती है उसके लिए आपको कार scan करवानी पड़ेगी
ये 5 symptoms है जो अगर आपकी कार में हो रहे है तो आपको पता चल जाएगा की आपकी कार का crankshaft position sensor खराब है या उसमे डस्ट आ गयी है और p0335 code के आने से पहले भी यही symptoms देखे जाते है
p0335 code को कैसे ठीक कर सकते है how to fix p0335 code in hindi
p0335 code को आप बहुत आसानी से diagnose कर सकते है उसके लिए आपको स्टेप बाए स्टेप काम करना पड़ेगा अगर आप बिना सोचे समझे काम करोगे तो आप fault को clear नहीं कर पाओगे
सबसे पहले आपको कार में हो रही समस्या को देखना है और symptoms चेक करने है क्या क्या दिखाई दे रहे है और उन symptoms को नोट कर लेना है
अगर आपको crankshaft position sensor के खराब होने के symptoms दिखाई दे रहे है तो आपको शिधा sensor को नहीं बदलना है आपको कार को scan करना है
अगर कार scan करने पर p0335 code आ रहा है तब आपको एक बार डाटा स्ट्रीम में जाकर sensor की position को चेक करना है और उसके बाद p0335 code को clear कर देना है
उसके बाद फिर एक बार code रीड करना है अगर फिर से p0335 code आया तब आपको crankshaft position sensor को चेक करना है
crankshaft position sensor बदलने से पहले एक बार crankshaft position sensor के ग्रिप में signal चेक कर लो आ रहा है या नहीं अगर signal सही आ रहा है तब ही सेंसर बदले
अगर signal नहीं आ रहा होगा तो वायरिंग चेक करे क्युकी अगर signal में समस्या होगी तो आपका सेंसर ठीक होगा वायरिंग चेक करो टूटी तो नहीं है कही से डस्ट तो नहीं लगी है कही
अगर वायरिंग भी सही है और sensor भी ठीक है तो आप एक बार engine की टाइमिंग को चेक करे signal प्लेट को एक बार चेक कर लो क्युकी जब वायरिंग और सेंसर सही होते है तो टाइमिंग या signal प्लेट में समस्या होती है
अगर सब कुछ ठीक है और signal में कमी है तो एक बार ecm को चेंज करके देखे sensor + wiring + ecm जब भी आपके पास p0335 fault code आता है तो आपको सबसे पहले wiring में वोल्टेज चेक करनी है फिर sensor को चेक करना है अगर दोनों सही है तो इंजन चेक करना है signal ना आने पर ecm चेक करे |
p0335 code को ठीक करने में आप क्या गलती करते हो – what do you do wrong to fix p0335 code in hindi
जानिए क्या गलतिया करते है जिसके कारण p0335 code clear नही होता और ना कार ठीक होती है और check engine light भी लगातार आती रहती है
आपने देखा होगा बहुत से लोगो को की वो कार scan करवाते है और p0335 code आता है और जब उनको पता चलता है की यह code crankshaft position sensor का है और वह शिधा crankshaft position sensor बदल देते है
यही उनकी सबसे बड़ी गलती होती है मानते है की p0335 code crankshaft position sensor का होता है और यह code तब आता है जब सेंसर में समस्या होती है
लेकिन अगर इस सेंसर में signal ही नहीं आ रहा हो तो आप क्या करोगे इसलिए यही पर आप गलती करते हो आपको सबसे पहले स्कैनर में fault code देखना है उसके बाद सेंसर को multimeter से check करना है
उसके बाद वायरिंग में वोल्टेज को चेक करना है इंजन की टाइमिंग को चेक करना है फिर sensor को बदल सकते है इसलिए जब भी कोई code देखे तो सेंसर चेंज करने से पहले सभी चीजे चेक करे तभी fault code clear होगा
क्या करे check engine light on होने के बाद – What to do after the check engine light is on in hindi
अगर आपकी चलती कार में check engine light on हो जाती है तो आपको एक बार कार रोककर बोनट खोलकर चेक करनी है की कोई समस्या तो नहीं
अगर कुछ समझ में ना आये तो सर्विस सेण्टर में कार को ले जाए और कार को scan करवाए और fault code को जाने की क्या समस्या हुई है और उस समस्या को दूर करवाए
अगर check engine light red color की आ जाए तो तुरंत ही कार को रोक दे और सर्विस सेण्टर में फोन करे और सलाह ले तभी कार को आगे चलाए
p0335 code fix होने पर क्या क्या बदल सकते है – what can be changed if p0335 code is fixed in hindi
p0335 fault code की समस्या से निजात पाने के लिए आप क्या क्या बदल सकते है जानिये
(1) . crankshaft position sensor
(2) . signal plate
(3) . timing chain and belt
(4) . wiring dust clean
(5) . ecm replace
आप इन सभी चीजो को बदलकर भी चेक कर सकते है p0335 code clear हुआ है या नहीं
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको p0335 fault code क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आप आसानी से इस fault को clear कर सकते है अगर आपको फिर भी कोई समस्या है तो आप comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे जिसे आपको फायदा हो
related topic
p0180 fuel temperature sensor A circuit malfunction क्या है
coolant temperature sensor क्या है function कैसे काम करता है और इसके ख़राब होने पर क्या करे
जानिए कुछ सवालो के बारे में
Q . क्यों होती है milage कम crankshaft position sensor में समस्या होने पर ?
ans . जब crankshaft position sensor के ऊपर डस्ट जमा हो जाती है तब crankshaft sensor signal को ecm तक नहीं भेज पाता जिसके कारण milage और pickup कम हो जाती है |
Q . कहाँ लगा होता है crankshaft position sensor ?
ans . crankshaft position sensor flywheel के ऊपर लगा होता है और flywheel और crankshaft position sensor के बीच में न्यूनतम दुरी होती है |
Q . p0335 code क्या होता है ?
ans . p0335 यह एक OBD II TROUBLE code है जो एक warning code के रूप में काम करता है p0335 code crankshaft position sensor का code होता है
p0335 code हमें संकेत देता है की आपके कार के crankshaft position sensor में समस्या है या होने वाली है