न्यू मॉडल की बाइक में कंपनी किक क्यों नहीं दे रही है यह बहुत से लोगो का सवाल है किसी भी बाइक के लिए किक सबसे अहम् होती है क्युकी किक से ही बाइक को स्टार्ट किया जाता है और अगर बाइक में किक ना हो तो बाइक स्टार्ट नहीं होगी
इसके साथ ही बाइक कंपनी किक के साथ सेल्फ भी देती है जिसे आप बाइक को आसानी से स्टार्ट कर सके बहुत से व्यक्ति बाइक को स्टार्ट करने के लिए किक का इस्तेमाल करते है |
और बहुत से व्यक्ति बाइक को स्टार्ट करने के लिए सेल्फ का इस्तेमाल करते है देखा गया है की 100 % में से 90 % लोग बाइक को स्टार्ट करने के लिए सेल्फ का इस्तेमाल करते है |
परन्तु फिर भी बाइक में किक और सेल्फ दोनों होता है परन्तु देखा जा रहा है की अब जितनी भी न्यू मॉडल की स्पोर्ट्स बाइक आ रही उसमे कंपनी किक नहीं दे रही है सिर्फ सेल्फ लगा है |
आप न्यू मॉडल की स्पोर्ट्स बाइक को सेल्फ के साथ ही स्टार्ट कर सकते हो किक का कोई सिस्टम नहीं है बहुत से व्यक्ति सोच रहे होंगे की कंपनी cost कटिंग कर रही है परन्तु एसा नहीं है |
न्यू मॉडल की स्पोर्ट्स बाइक में किक ना देने के दो मुख्या कारण है जिसे आपको पता चल जाएगा की न्यू मॉडल की बाइक में कंपनी किक क्यों नहीं दे रही है जानते है उसके बारे में
न्यू मॉडल की बाइक में कंपनी किक क्यों नहीं दे रही है
न्यू मॉडल की बाइक में कंपनी दो मुख्या कारण से बाइक में किक नहीं दे रही है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
. इंजन कवर होने के कारण
न्यू मॉडल की स्पोर्ट्स बाइक में किक ना देने का कारण है इंजन कवर , आपने देखा होगा की जितनी भी न्यू मॉडल की स्पोर्ट्स बाइक होती है उनके पुरे इंजन कवर से ढके होते है |
जहाँ पर किक की जगह होती है वहा भी कवर लगे होते है , इसके कारण ही कंपनी ने न्यू मॉडल की स्पोर्ट्स बाइक में किक नहीं दी है यह एक छोटा कारण है परन्तु यह कारण सत्य है दूसरा कारण बहुत इम्पोर्टेन्ट है |
. ecm , इंजेक्टर होने के कारण ( fi system )
स्पोर्ट्स बाइक में किक ना देने का कंपनी का सबसे बड़ा कारण है fi system का होना मतलब जितनी भी न्यू मॉडल की बाइक है उसमे कार्बोरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्टर लगा है |
और साथ ही फ्यूल की सप्लाई के लिए फ्यूल मोटर लगी है और इन सभी को कण्ट्रोल करने के लिए ecm / ecu लगा है जो की पूरी बाइक का दिमाग है |
ecm ही तय करता है की कितना पेट्रोल इंजेक्टर को सप्लाई करना है | फ्यूल मोटर और ecm को ऑन करने के लिए अछि बैटरी की जरूरत होती है जो स्पोर्ट्स बाइक में लगी होती है |
अगर कंपनी सपोर्ट fi बाइक में किक दे देती है और किसी कारण अगर बैटरी खराब हो जाती है तो बैटरी की सप्लाई कम हो जाएगी और हम बैटरी को बदलवाने की जगह हम किक से बाइक को स्टार्ट करना सुरु कर देंगे |
जिसे बैटरी खराब होने के कारण फ्यूल मोटर ऑन नहीं होगी ecm इंजेक्टर को फ्यूल की सप्लाई करने का सन्देश नहीं भेजगा जिसके कारण ecm या फ्यूल मोटर खराब हो सकती है इसलिए अगर किक नहीं होगी तो आपको बैटरी को सही करवाना ही पड़ेगा
और बैटरी को सही रखगे तो सेंसर भी खराब नहीं होंगे अगर आप बैटरी खराब होने पर किक से बाइक स्टार्ट करते रहोगे तो बाइक में लगे सेंसर खराब हो सकते है |
इसलिए न्यू मॉडल की स्पोर्ट्स बाइक में किक नहीं दी है क्युकी ना किक होगी और ना आप बैटरी खराब होने पर किक का इस्तेमाल करेगे और किक न होने के कारण आप बैटरी को भी बादलवा लेंगे |
ध्यान देने वाली बात
अब कुछ व्यक्ति के मन में सवाल है की हमारे पास कम cc की fi बाइक है और उसमे सेल्फ और किक दोनों है तो क्या हमे भी बैटरी को सही रखना होगा और क्या डाउन बैटरी में भी fi बाइक के सेंसर काम करेगे |
हीरो कंपनी की hf deluxe बाइक में fi system है और उसमे किक और सेल्फ दोनों है अगर किसी कारण बैटरी डाउन या खराब हो जाती है तो क्या किक से बाइक को स्टार्ट कर सकते है |
तो इसका जवाब हाँ भी है और ना भी हाँ इलसिए है की ecm और फ्यूल मोटर को ऑन होने के लिए 9 v की सप्लाई जरुरी होती है अगर आपकी बैटरी में 9 v की सप्लाई की पॉवर है |
और सेल्फ नहीं लग रहा है तो आप किक से अपनी बाइक को स्टार्ट कर सकते है परन्तु अगर आपकी hf deluxe की बैटरी बिलकुल खराब हो गई है और उसमे 9 v का करंट भी नहीं है |
तो आपकी बाइक किक से भी स्टार्ट नहीं होगी और ना आपको किक से बाइक स्टार्ट करनी चाहिए इसे सेंसर खराब हो सकते है इसके लिए आपको नई बैटरी को बाइक में लगवाना ही पड़ेगा |
इसलिए अगर कम cc की bike है और उसकी बैटरी डाउन है उसमे 9 v का करंट है तो आप आसानी से किक से बाइक स्टार्ट करके चला सकते है , परन्तु हम आपको यही राय देंगे की आप बैटरी को सही करवाए |
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको अपता चल गया होगा की न्यू मॉडल की बाइक में कंपनी किक क्यों नहीं दे रही है , इसमें स्पोर्ट्स बाइक कंपनी का सिर्फ यही उदेश्य है की आपको समस्या ना हो और सेंसर खराब न हो इसके लिए उन्होंने अपनी बाइक में सेल्फ का इस्तेमाल किया है ताकि आप बैटरी को बदलवाए , अगर आपको fi बाइक में समस्या है तो कमेंट करे |
related topic
bs6 bike not starting | अगर बंद हो गई है bs6 bike तो एसे करे स्टार्ट
bs6 bike ko scan kaise kare | किसी भी फाल्ट को ठीक करे 7 easy स्टेप से
bs6 बाइक के साइलेंसर को बदला तो हो सकते है बड़े नुक्सान
bs4 और bs6 बाइक मैं क्या अंतर है अगर नहीं पता है तो जल्दी जान लीजिए
bs 6 बाइक में होगा पेट्रोल कम तो हो सकते है 4 बड़े नुक्सान
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या fi बाइक के लिए बैटरी जरुरी है ?
ans . हाँ किसी भी fi बाइक के लिए बैटरी बहुत जादा जरुरी होती है क्युकी बैटरी से ही सभी सेंसर ऑन होते है और अपना कार्य करते है |
Q . क्या न्यू मॉडल की बाइक के टैंक में 2.50 लीटर पेट्रोल होना जरुरी है ?
ans . हाँ न्यू मॉडल की बाइक में 2.50 लीटर पेट्रोल होना जरुरी है नहीं आपकी फ्यूल मोटर खराब हो सकती है |
Q . क्या fi बाइक की बैटरी खराब होने पर बाइक को चला सकते है ?
ans . नहीं अगर बैटरी बिलकुल ही खराब हो गई है तो आप बाइक को नहीं चला सकते है अगर बैटरी में 9 v का करंट है तो आप अपनी बाइक को चला सकते है |
Q . न्यू स्पोर्ट्स बाइक में किक ना होने से कोई नुक्सान है ?
ans . नहीं इसे आपको ही फायदा है अगर किक नहीं होगी तो आपको बैटरी को बदलवाना ही होगा जिसे आपकी बाइक के सेंसर खराब नहीं होंगे |