आल्टो कार में मिसिंग की समस्या बहुत ज्यादा देखने को मिल जाती है सिर्फ आल्टो कार ही नहीं सभी कारो में car missing problem हो सकती है और यह कार के लिए बहुत खराब समस्या होती है 

मिसिंग के कारण आपकी कार में माइलेज , pickup , स्टार्टिंग , वाइब्रेशन उत्पन हो जाती है जिसके कारण आप कार चला भी नहीं सकते क्युकी कार चलती नही है और चलती है तो बहुत झटके लेती है 

अगर मिसिंग की बात करे तो SPARK कार में सबसे ज्यादा मिसिंग की समस्या देखने को मिलती है क्युकी उसमे इलेक्ट्रोनिक थ्रोटल बॉडी है जिसमे सबसे ज्यादा समस्या होती है 

लेकिन आज हम आपसे  आल्टो कार की मिसिंग के बारे में बात करेगे लेकिन मिसिंग किसी भी कार में हो आप एक जैसे पार्ट कोचेक कर सकते है और एक ही तरीके से सभी गाड़ियों की मिसिंग दूर की जाती है 

alto car missing problem in hindi कार मिसिंग क्यों करती है

मिसिंग क्या है ( what is car missing in hindi )

सबसे पहले यह जान ले की car missing होती क्या है कुछ कारो में मिसिंग की समस्या इतनी कम होती है की कार को चलाने के बाद भी पता नहीं चल पाता की कार में मिसिंग है

आपकी कार की स्टार्टिंग पोजीशन का बदल जाना मिसिंग है कंपनी के द्वारा सेट किये गए rpm का कम ज्यादा होना एक तरह की मिसिंग हो सकती है

मिसिंग की समस्या होने पर आपकी कार का rpm कम ज्यादा होते रहता है कार pickup नहीं लेती है कार झटके लेने लगती है इस समस्या को मिसिंग कहते है

car missing problem के लक्ष्ण

जब कार में मिसिंग की समस्या होती है तो आपको अपनी कार में अलग अलग लक्ष्ण दिखाई देते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . इंजन वाइब्रेशन करता है

जब आपकी कार में मिसिंग की समस्या होती है तब आपकी कार में सबसे पहले वाइब्रेशन की समस्या होती है इंजन हिलने लगता है एक जगह पर रुकता नहीं है आपकी कार का स्टीयरिंग हल्का वाइब्रेशन करता है

अगर आपकी कार में इंजन वाइब्रेशन करता है तो यह मिसिंग का लक्ष्ण हो सकता है आपको यह समस्या चेक करवानी पड़ सकती है नही यह समस्या ज्यादा हो सकती है

(2) . कार झटके लेती है

मिसिंग का दूसरा लक्ष्ण होता है झटके लेना जब कार में मिसंग की समस्या होती है तो आप कार को चलाते है तो थोड़ी दूर चलते है रुक सी जाती है फिर चलने लगती है

इस समस्या को झटके की समस्या कहते है एसा लगता है जेसे ब्रेक लग रही हो बार बार इसलिए जब कार झटके मारे तो आपकी कार में मिसिंग की समस्या हो सकती है

(3) . pickup खत्म हो जाती है

जब भी आपके कार में मिसिंग की  समस्या होती है तो सबसे पहले pickup ख़त्म हो जाती है कार की फिर चाहे वह कोई भी कार हो क्युकी मिसिंग की समस्या होने के बाद कार झटके लेती है

जिसके कारण pickup ख़त्म हो जाती है इसलिए जब मिसिंग होती है तो आप समझ जाओ pickup ख़त्म हो जाएगी

(4) . माइलेज ख़त्म हो जाता है

मिसिंग की समस्या होने पर सबसे ज्यादा नुक्सान होता है फ्यूल का क्युकी कार खुलकर नही चलती जिसके कारण फ्यूल की खपत बढ जाती है

इसलिए जब मिसिंग की समस्या होती है तो माइलेज बहुत कम हो जाती है कार की पेट्रोल की खपत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है

(5) . rpm up down होता है

rpm घटने और बढ़ने की समस्या मिसिंग होने पर ज्यादा देखि जाती है जब मिसिंग होती है कार में rpm कभी ठीक नहीं रहता बढ़ता व् कम होते रहता है जिसके कारण कभी कार सही चलती है तो कभी रुक रुक कर चलती है

जब आपकी कार में मिसिंग की समस्या होती है तो यह समस्या सबसे जादा देखि जाती है 

car missing के क्या कारण होते है

मिसिंग की समस्या एक एसी समस्या है जो एक दम से भी सही हो सकती है और कई बार कुछ दिन भी लग जाते है लेकिन आप आसानी से मिसिंग की समस्या को ख़त्म कर सकते है

अगर आपको यह पता हो की मिसिंग किन किन कारणों से होती है तो आप एक दम आसानी से मिसिंग क्यों हो रही है कार में पता कर सकते हो जानिए कारण जो इस प्रकार है

(1) . प्लग का खराब होना

प्लग पेट्रोल कार में मिसिंग का सबसे बड़ा कारण होते है हम सर्विस करवाते है प्लग साफ नहीं करवाते जिसके कारण प्लग में डस्ट जमा होने लगती है और यह डस्ट इतनी बढ जाती है जिसके कारण

प्लग शॉट हो जाता है और कार में मिसिंग सुर हो जाती है कार में 3 या 4 पिस्टन होते है अगर एक पिस्टन का प्लग खराब हो जाता है तो कार स्टार्ट तो होती है लेकिन मिसिंग करती है जिसे हम एक सिलेंडर काम नहीं करना बोलते है 

(2) . coil का खराब होना

मिसिंग की समस्या सबसे ज्यादा COIL खराब होने की वजह से होती है COIL खराब होती है तो एक या दो प्लग के करंट को ख़त्म कर देती है जिसके कारण कार दो प्लग पर स्टार्ट रहती है

कई बार COIL खराब हो जाती है लेकिन कार स्टार्ट होती है लेकिन मिसिंग रहती है कार में ac on करने पर बंद हो जाती है तो जब भी कार में मिसिंग की समस्या हो तो COIL जरुर चेक करे

(3) . टेपट का टाईट हो जाना

टेपट टाईट हो जाना यह मिसिंग होने की सबसे बड़ी वजह होती है मिसिंग होने पर कार में आप सब कुछ चेक कर लेगे लेकिन टेपट बहुत कम लोग चेक करते है

जब टेपट टाईट हो जाते है मिसिंग के साथ pickup भी ख़त्म हो जाता है और कुछ लोगो का कहना होता है ac on करने पर कार में वाइब्रेसन होती है या बंद हो जाती है 

यह समस्या भी टेपट के टाईट होने के कारण ही होती है इसलिए अगर आपकी कार में मिस्सिंग की समस्या होती है तो टेपट जरुर चेक करवाए

(4) . थ्रोटल बॉडी में डस्ट का होना

आल्टो एक एसी कार है जिसमे मिसिंग की सबसे जादा समस्या थ्रोटल बॉडी में डस्ट के आ जाने के कारण होती है अगर थ्रोटल बॉडी में डस्ट आती है

तो दो समस्या उत्पन हो जाती है पहली rpm बहुत बढ जाती है दूसरा बहुत जादा मिसिंग की समस्या हो जाती है इस समस्या को ठीक करने के लिए थ्रोटल बॉडी को साफ़ करना पड़ता है

(5) . इंजेक्टर का जाम होना

अगर कार स्टार्ट नही होती तो चेक करना आसान हो जाता है लेकिन मिसिंग की समस्या में कार स्टार्ट होती है इंजन को फ्यूल की सप्लाई देने के लिए हर सिलेंडर में एक इंजेक्टर होता है

अगर 3 या 4 में से एक इंजेक्टर जाम हो जाता है तो कार में मिसिंग की समस्या हो जाती है जिसके कारण कार चलती तो है लेकिन बहुत झटके लेती है मिसिंग होने पर एक बार सभी इंजेक्टर को चेक कर ले

(6) . पेट्रोल फ़िल्टर का खराब हो जाना

मिसिंग का एक कारण होता है पेट्रोल फ़िल्टर का चोक हो जाना अगर पेट्रोल फ़िल्टर को समय पर साफ़ नही किया जाता तो वह चोक हो जाता है

फ़िल्टर चोक हो जाने के कारण फ़िल्टर इंजन को पेट्रोल अच्छे से नहीं दे पाता जिसके कारण इंजन को कम फ्यूल मिलता है और इंजन मिसिंग करता है

(7) . फ्यूल मोटर में कमी होना

फ्यूल मोटर जो टैंक में लगी होती है जो इंजन को पेट्रोल सप्लाई करता है बहुत जादा पुरानी और चल जाने के कारण फ्यूल मोटर की पॉवर कम हो जाती है

जिसके कारण पेट्रोल इंजन तक तो आता है लेकिन उतना नहीं आता जितना इंजन को चाहिए होता है और इंजन को कम फ्यूल मिलने के कारण कार में मिसिंग की समस्या हो जाती है

(8) . चेसी के अर्थ का टुटा होना

यह भी एक कारण होता है मिसिंग का आपने देखा होगा अर्थ की एक वायर चेसी में लगी होती है जो इंजन से भी जुडी होती है और बैटरी के नेगेटिव टर्मिनल से भी जुडी होती है

अगर यह अर्थ टूट जाता है तो भी कार में मिसिंग की समस्या हो जाती है कई बार कार ठीक चलती है और कई बार झटके लेती है कार इसलिए अर्थ जरुर चेक करे

(9) . प्लग की वायर का स्पार्किंग करना

कई बार हम सब कुछ चेक कर लेते है लेकिन प्लग की वायर को चेक नही करते और वही बाद में स्पार्किंग निकलती है क्युकी प्लग की वायर में से करंट बाहर पास होता है

जिसके कारण प्लग को करंट सही ना मिलने के कारण मिसिंग की समस्या हो जाती है

(10) . वायरिंग का कटा होना

अगर आपने सब कुछ चेक कर लिया है तो एक बार वायरिंग जरुर चेक करे कई बार वायरिंग कही ना कही से कटी होती है  जिसके कारण मिसिंग की समस्या होती है

यह वो कारण है जिनके वजह से पेट्रोल कार में मिसिंग की समस्या आ जाती है और ये सभी चीजे चेक करके आप मिसिंग की समस्या को खत्म कर सकते हो

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको alto car missing problem के बारे में पता चल गया होगा और अब आप आसानी से missing प्रॉब्लम को आसानी से चेक कर लेंगे मिसिंग बहुत से कारण से होती है इसलिए किसी भी पार्ट को बदलने से पहले आप सभी चीजो को बारीकी से चेक करे अगर फिर भी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

car distributor क्या है | distributor को कैसे खोले 5 step में

स्विफ्ट कार इंजेक्टर में सप्लाई की समस्या

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्या missing के कारण कार की माइलेज कम होती है ?

ans . हां अगर आपकी कार में missing की समस्या है तो आपकी कार की माइलेज कम हो जायेगी फ्यूल की खपत बहुत जादा बढ जायेगी |

Q . किस कारण होती है missing की समस्या ?

ans . अगर प्लग या करंट की सप्लाई से जुडी हुई कोई वस्तु खराब हो जाती है तो missing की समस्या उत्पन हो जाती है |

Q . क्यों खराब होती है COIL ?

ans . जिस पेट्रोल कार में CNG लगी होती है उस कार की COIL जल्दी खराब होती है क्युकी CNG का कनेक्सन COIL की एक वायर के साथ किया जाता है |

Q . टेपट किस तरह टाईट कर सकते है ?

ans . आप शेविंग ब्लेड से भी टेपट सेट कर सकते है कोई परेशानी नहीं होगी |

Q . missing की समस्या में rpm एक जगह क्यों नही रुकता ?

ans . क्युकी इंजन में करंट का सिस्टम कम जादा होते रहता है जिसके कारण इंजन का rpm भी कम हो जाता है कभी बढ जाता है |