आज हम Honda Activa service Checklist tips के बारे में आपको बताएगे की क्या क्या करवाना चाहिए Honda Activa सर्विस की फुल सर्विस में जिसे आपकी activa में कोई समस्या न आए और अछे से चले
जैसा की आपको पता है Honda Activa सर्विस हर एक इंसान की famous विह्कल है बाइक से ज्यादा लोग Honda Activa चलाना ही पसंद करते है क्युकी इसे चलाना बहुत आसान है और इसे ठीक करना भी उतना ही आसान है
पर कुछ लोग इसे ठीक करवाने के लिए जाते है तो उनसे बहुत पेसे ले लिए जाते है आपको पता होना चाहिए Honda Activa सर्विस में क्या क्या change होता है इसको जानना आपका हक है इसलिए हम आपको पूरी जानकारी देगे
इसके साथ ही बहुत से व्यक्ति एसे है जो सर्विस करवाते है परन्तु सिर्फ इंजन आयल बदलवा लेते है और एयर फ़िल्टर में हवा मरवा देते है यह गलत है इसे आपकी activa में समस्या आएगी और एक्टिवा अछि नहीं चलेगी
जब भी आप activa की सर्विस करवाने जाए तो आपको सभी चीजो का ध्यान रखना है और जो पार्ट खराब होते है उनको बदलना पड़ता है इसलिए निचे बताए अनुसार सर्विस करवाए
Honda Activa service Checklist tips in hindi
देखने में आपको एसा लगेगा की सर्विस में कुछ नहीं है परन्तु activa में बहुत से एसे पार्ट होते है जो आपको चेक करवाने ही पड़ते है और जो हर सर्विस पर चेक किए जाते है उनके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
engine oil , air filter , carburetor , Pollution filter, plug , tappet , gear oil , break ,
(1) . engine oil को बदले
engine oil सर्विस के लिए बहुत जरुरी पार्ट है जब भी सर्विस की जाती है तो सबसे पहले engine oil change किया जाता है क्युकी engine oil से ही चलता है जब भी आप Honda Activa सर्विस करवाए तो अच्छी कंपनी का इंजन आयल डलवाए
Honda Activa service में आप Activa का special oil आता है 800 ml का वो ही डलवाए Honda Activa सर्विस में 800 ml engine oil ही डलता है और यह engine oil आपको 300 रूपये तक मिल जाएगा
इसके अलावा आप इंजन आयल Castrol Activ का भी डलवा सकते है पर एक बात का ध्यान रहे की आयल के बॉक्स को अछे से चेक कर ले क्युकी देखा जा रहा है की castrol में देसी आयल भी आ रहे है
(इंजन आयल कैसे बदले)
engine oil डालने के लिए आपको साइलेंसर के निचे एक 17 नंबर का बोल्ड खोलना होगा कुछ activa में यह बोल्ड 12 नंबर का होता है और oil निकाल लेना है बोल्ड के ऊपर ही oil डालने की गेज होगी वह खोलनी होगी जब इंजन आयल अच्छे से निकल जाए तो बोल्ड लगा दे और गेज में से engine oil डाले और गेज लगा दे
(2) . air filter को बदले
engine oil change करने के बाद air filter change करना है air filter आप Honda का original ही डाले क्युकी air filter ही आपकी Activa या scooty की जान होता है यह आपको 250 तक मिल जाएगा
एयर फ़िल्टर बहुत जरुरी होता है क्युकी यह इंजन में मिटी को जाने से रोकता है एयर फिल्टर मिटी को रोककर इंजन में साफ़ हवा को फ्यूल के साथ भेजता है जिसे इंजन अच्छा कार्य करता है
अगर आप एयर फ़िल्टर को नहीं बदलवाते है तो इंजन में हवा के साथ मिटी के छोटे छोटे कण भी जाते है जो इंजन आयल में मिलकर पिस्टन और बाकी पार्ट को खराब करते है इसलिए एयर फ़िल्टर जरुर बदलवाए
(एयर फ़िल्टर कैसे बदले)
air filter change करने के लिए आपको सबसे पहले Honda Activa की सीट खोलनी है और जब आप सीट खोल देगे तो आपको सीट के निचे 12 नंबर के तीन बोल्ड दिखेगे वो आपको खोलने है बोल्ड खोलने के बाद आपकी डिकी खुल जाएगी वह आपको ऊपर उठाकर एक लोहे की रोड होती है उसमे अटका देनी है
उसके बाद आपको Honda Activa service मैं सोकर साइड एक ब्लैक बॉक्स दिखेगा उसमे 4 मुह के पेचकस वाले बोल्ड होते है वह खोलने है और air filter को निकालना है और बॉक्स को साफ़ करके नए filter को लगाना है और बॉक्स के बोल्ड लगा देने है
(3) . pollution filter को बदले या साफ करे
यह एक छोटा सा फ़िल्टर होता है yellow कलर का यह आपका engine oil गेज के ऊपर fuel टैंक के पास लगा होता है इसे आप clean भी कर सकते है और नया भी डाल सकते है
आपको यह फ़िल्टर हर सर्विस पर साफ़ करवाना पड़ता है क्युकी यह हर बार गंदा हो जाता है और आप हर 4 सर्विस के बाद इसे बदलवा भी दे इसे और ज्यादा फायदा होगा
(pollution filter clean कैसे करे)
इसको खोलने के लिए आपको एक पेचकस की जरूरत होती है यह एक ब्लैक कलर का छोटा सा बॉक्स होता है इसके निचे एक बोल्ड लगा होता है उस बोल्ड को आपको खोलना है और इसमें लॉक होते है वह लॉक निकाल कर बॉक्स को ओपन करना है और उस फ़िल्टर को clean करना है और वापिस लगा देना है अगर filter खराब है तो change कर देना है
(4) . Carburetor को साफ़ करे
Carburetor यह change नहीं होता इसे सिर्फ clean किया जाता है सर्विस पर लेकिन जब भी आप Honda activa service करवाने जाए तो आप Carburetor सिर्फ बाहर से ही साफ़ करवा ले
क्युकी Carburetor बार बार नहीं खुलवाना चाहिए क्युकी बार बार Carburetor खुलवाने से इसका फेस खराब हो जाता है जिसे प्रोब्लम आ जाती है
इसके अलावा आप ध्यान दे अगर आपने पहली सर्विस पर Carburetor साफ़ नहीं करवाया है तो आप दूसरी सर्विस पर Carburetor को साफ़ करवा ले इसे Carburetor में समस्या भी नहीं होगी और Carburetor क्लीन भी रहेगा
एक बात और जब भी Carburetor को साफ़ करवाए या चेक करवाए तो उसकी सेटिंग को बार बार न बदलवाए इसे ज्यादा समस्या उत्पन होती है इसलिए Carburetor को सिर्फ साफ़ करवाए
(Carburetor कैसे खोले)
इसको खोलने के लिए आपको दो 8 number के बोल्ड और एक पेचकस वाला बोल्ड खोलना होगा जो filter बॉक्स में लगा होता है इसके कटोरी में दो बोल्ड और होते है जिसे खोलकर नीडल और जेड साफ़ किए जाते है |
(5) . plug चेक करे
इसको clean करना पड़ता है और plug जब भी आप change करवाए तो bosch कंपनी का ही डलवाए क्युकी Honda की original पैकिंग में भी bosch का ही plug आता है यह आपको 80 रुपए का मिल जाएगा
प्लग activa के लिए बहुत अधिक जरुरी होता है क्युकी प्लग से ही activa स्टार्ट होती है इसलिए प्लग को अछे से चेक करे अगर प्लग कटा होगा या खराब होगा तो उसे तुरंत बदलवा दे अगर ठीक है तो साफ़ करवाए अछे से
(प्लग कैसे साफ़ करे)
plug clean करने के लिए आपको सबसे पहले plug adopter निकालना है plug खोलने के लिए आपको 16 नंबर की गोटी चाहिए या इसकी स्पेसल गोटी आती है वह चाहिए उस गोटी से आपको plug खोलना है और उसे रेगमार से अच्छे से साफ़ करना है या petrol से साफ़ कर सकते हो
plug साफ़ करने से पहले यह चेक करे की plug काला निकला या सफ़ेद अगर plug काला निकला तो आपकी honda activa की mileage खराब है अगर सफ़ेद निकला तो mileage ठीक है plug clean करने के बाद वापिस लगा दे पर ध्यान रहे प्लग को पहले हाथ से लगाए उसके बाद ही गोटी का इस्तेमाल करे
(6) . टेपट को टाईट करवाए
सर्विस में वाल की टेपट जरुर सेट करवाए क्युकी अगर टेपट टाइट हो जाते है या लूस हो जाती है तो honda activa में प्रोब्लम हो जाती है अगर tappet टाइट हो जाती है तो honda activa missing करेगी या स्टार्ट ही नहीं होगी
अगर टेपट लूस होगी तो आवाज करेगी इसलिए टेपट जरुर चेक करवाए इसके साथ ही टेपट को इस प्रकार सेट करवाए की न वो ज्यादा टाईट हो और न ज्यादा ढीले हो और टेपट कवर में थ्री बांड जरुर लगवाए
(टेपट कैसे चेक करे)
टेपट चेक करने के लिए आपको टेपट कवर जो head में लगा होता है उसके दो बोल्ड खोलने है 10 नंबर के उसके बाद टाइमिंग मिलाना है मतलब piston top पर होना चाहिए फिर आपको रोकर को हिला कर चेक करना है प्ले है की नही अगर प्ले है तो ठीक है पर ज्यादा प्ले नहीं होनी चाहिए
(7) . brake को चेक करवाए
हर सर्विस में ब्रेक बहुत जरुरी पार्ट होता है जिसे चेक करना पड़ता है लूस तो नहीं ब्रेक ख़तम तो नहीं हो गए जब भी ब्रेक शूज ख़तम हो गए हो तो change करवा देने चाहिए क्युकी ब्रेक की वजह से ड्रम ख़तम हो जाता है जिसे फिर नए ब्रेक काम नही करते है
अगर ब्रेक ड्रम खराब हो गया हो तो आप नए ब्रेक शू न डलवाए क्युकी एसे में नए ब्रेक शू काम नहीं करेगे इसके लिए आप पहले ब्रेक ड्रम को सही करवाए उसके बाद ही ब्रेक डलवाए
(break कैसे change करे)
ब्रेक change करने के लिए आपको सबसे पहले ब्रेक लूस करनी पड़ेगी उसके बाद tyre का एक नट लगा होता है उसे खोलना पड़ेगा और tyre बाहर निकालना पड़ेगा फिर ब्रेक शूज को बाहर निकालना है और उसमे दो स्प्रिंग को निकालना है और new ब्रेक शूज में लगा के फिट कर देने है और tyre लगाकर उसका बोल्ड लगा दो और ब्रेक टाइट कर दो |
(8) . gear oil को बदले
gear oil honda activa का ही डलवाए gear आयल का एक छोटा पेकट आता है जो पूरा gear बॉक्स में डलता है गियर आयल बदलवाना बहुत जरुरी होता है अगर आप गियर आयल नहीं बदलवाते है तो गियर बॉक्स कट जाता है और साउंड करता है
(gear आयल कैसे डाले)
इसके लिए आपको gear बॉक्स के बाहर दो 12 number के बोल्ड देखने को मिलेगे आपको सबसे पहले निचे वाला बोल्ड खोलके पुराना gear आयल निकाल लेना है और बोल्ड को लगा देना है फिर आपको ऊपर वाला बोल्ड खोलना है और उसमे नया gear आयल डालना है और gear बॉक्स को ऊपर वाले नट तक भर देना है
(9) . किक को साफ़ करवाए
आपको तो पता ही है की activa में सबसे ज्यादा सेल्फ का इस्तेमाल किया जाता है और इस कारण किक जाम हो जाती है और किक नहीं लगती है एसे में अगर बैटरी खराब हो जाती है तो आप किक नहीं मार पाओगे इसलिए आप हर सर्विस में किक को साफ़ जरुर करवाए किक में आयल डलवाए
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको Honda Activa service Checklist tips के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको सर्विस से जुडी कोई और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके
related topic
activa clutch shoe क्या है | clutch shoe खराब होने पर कोनसी 2 problem आती है activa में
activa clutch repair 5 easy step | how to repair activa clutch in hindi
Activa vibration problem अगर करे एक्टिवा वाइब्रेशन तो हो सकते है यह 6 बड़े कारण
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . honda activa में crankshaft के band होने का क्या कारण है ?
ans . honda activa की crankshaft जल्दी बैंड नहीं होती यह सिर्फ crankshaft पर झटका या मगनेट निकालते समय चोट मारने से बैंड हो जाती है |
Q . honda activa के clutch shoes कैसे साफ़ करे ?
ans . honda activa के क्लच शूज साफ़ करने के लिए क्लच खोलना पड़ता है और gear shaft का एक बोल्ड खोलकर clutch shoes को बाहर निकाल कर रेगमार से साफ़ कर सकते है clutch shoes के ऊपर रेगमार से पोलिश करके साफ़ कर सकते है |
Q . honda activa 3g की रियर ब्रेक cam को केसे निकाले ?
ans . honda activa की रियर ब्रेक cam खोलने के लिए tyre खोलना पड़ता है , tyre में ड्रम होता है , ड्रम निकालने के बाद ब्रेक shoes निकालने पड़ते है , उसके बाद cam निकालने के लिए , cam में एक 10 नंबर का बोल्ड होता है उसे खोलना है और cam की shaft को पुश करना है ब्रेक shoes साइड cam बाहर निकल जाएगी
Q . honda activa 5 g headlight not working .
ans . अगर headlight नहीं चल रही तो हो सकता है headlight tube खराब हो गयी हो , या फिर headlight on of button खराब हो सकती है , headlight खराब होने पर चेक करे , tube , button ,fuse , charger , magnet qaval या वायरिंग की yellow कलर की वायर में current |
Q . honda activa इंजन स्विच से बंद नहीं होती ?
ans . इस प्रोब्लम में आपका मेन key वाला स्विच में प्रोब्लम है वह डायरेक्ट हो गया है |
Q . activa 2013 modal की wiring कितने की है ?
ans . 2013 modal activa की वायरिंग 1300 रूपये तक की है |
Q . Honda activa 2010 modal की mileage कितनी है
ans . Honda activa 2010 modal की mileage 40 या 45 की है |
Q . Honda activa 5g का clutch खोलना चाहिए की नहीं ?
ans . अगर clutch में कोई प्रोब्लम है तो खोल सकते है इसमें कोई प्रोब्लम नहीं है activa के क्लच में एक बेल्ट होती है क्लच shoes होते है |
Q . Honda activa की cylinder kit कितने की है ?
ans . honda activa की cylinder kit 13 या 1400 के करीब है जिसमे आपको फुल kit , piston , ring भी मिलेगी |
Q . Honda activa के silencer को केसे खोले ?
ans . honda activa के silencer को खोलने के लिए आपको 4 बोल्ड खोलने है दो 10 नंबर के जो head में लगे होते है silencer को रोकने के लिए और 2 बोल्ड चेम्बर में लगे होते है वो खोलने है आपका silencer खुल जाएगा |
Q . Scooty service charges या एक्टिवा सर्विस कॉस्ट
Ans . अगर आप अच्छी सर्विस करवाना चाहते है तो आपको 1500 रूपये आपको फुल सर्विस करवा सकते है |