होंडा एक्टिवा सभी के पास है हर घर में आपको होंडा एक्टिवा देखने को मिल जाएगी परन्तु एक समस्या सभी से सुने को मिलती है और अपने भी उस समस्या को देखा होगा होंडा एक्टिवा गियर बॉक्स की समस्या |

होंडा एक्टिवा में गियर बॉक्स बहुत ही सिंपल होता है इसमें गियर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है गियर को चलाने के लिए क्लच में एक पुली और बेल्ट है जिसे गियर बॉक्स काम करता है |

होंडा एक्टिवा के गियर बॉक्स में मुख्या रूप से 3 गरारी का इस्तेमाल किया जाता है और बेअरिंग का इस्तेमाल किया जाता है और मुख्या सील लगी होती है और एक पेकिंग लगी होती है |

जैसे जैसे होंडा एक्टिवा पुरानी हो जाती है तो आपकी होंडा एक्टिवा में से च च च की आवाज आने लगती है आप जितनी तेज एक्टिवा को चलाते है आवाज उतनी ही तेज हो जाती है |

यह आवाज गियर बॉक्स में से आती है जो की मुख्या रूप से गियर की गरारी से आती है इसलिए आज हम आपको इस आवाज के बारे में और होंडा एक्टिवा के गियर बॉक्स से जुडी कुछ समस्या के बारे में बात करेगे |

होंडा एक्टिवा गियर बॉक्स की समस्या 

होंडा एक्टिवा गियर बॉक्स की समस्या में अलग अलग समस्या उत्पन है इसलिए हमने इस समस्या को अलग अलग भाग में बाँट दिया है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे

.  गियर साउंड की समस्या

होंडा एक्टिवा के गियर बॉक्स में सबसे पहली समस्या है गियर साउंड की समस्या एसी कोई होंडा एक्टिवा नहीं है जो पुरानी होने के बाद गियर साउंड की समस्या उत्पन नहीं करती है |

गियर साउंड की समस्या मुख्या रूप से गियर की गरारी कट जाने के कारण और गियर आयल ना बदलवाने के कारण होती है इसलिए गियर आयल बदलवाए और अगर साउंड आ रहा है तो गरारी को बदलवा दे साउंड बंद हो जाएगा |

.  गियर बॉक्स सील लिक की समस्या

होंडा एक्टिवा के गियर बॉक्स में एक समस्या को और सबसे जादा देखा गया है वह है गियर बॉक्स सील लिक होने की समस्या जो की बहुत बड़ी समस्या है |

क्युकी जब गियर आयल लिक होता है तो वह गियर बॉक्स के उपर आ जाता है जिसे गियर बॉक्स खराब हो जाता है और च च च की आवाज करने लगता है इसके लिए आपको गियर बॉक्स को खुलवाकर उसकी पैकिंग और सील को बदलवाना पड़ता है |

.  पहिए में प्ले की समस्या

बहुत सी होंडा एक्टिवा में देखा गया है की कुछ समय बाद उनके पिछले पहिए में प्ले आ जाती है जिसके कारण जब हम एक्टिवा को चलाते है तो एक्टिवा बब्लिंग करने लगती है एसा गियर बॉक्स के बेअरिंग खराब होने के कारण भी होता है और व्हील के टेढ़े हो जाने के कारण भी हो जाता है |

इसके लिए आपको दोनों ही चीजो को चेक करना पड़ेगा अगर व्हील में समस्या होगी तो आपको व्हील को सही करवाना पड़ेगा और अगर गियर बॉक्स के बेअरिंग में समस्या होगी तो बेअरिंग को बदलवाना पड़ेगा |

.  पहिया ना घुमने की समस्या

यह बहुत ही आम समस्या है और यह एक्टिवा के क्लच से भी जुडी है और गियर बॉक्स से भी इस समस्या में जब हम एक्टिवा को स्टार्ट करते है तो एक्टिवा स्टार्ट तो होती है परन्तु पिछला पहियाँ नहीं घूमता है |

हम जितनी भी रेस देते है पर पहियाँ नहीं घूमता इस समस्या का मुख्या कारण होता है बेल्ट का टूट जाना जो पिछले पहिएं को घुमाती है क्युकी यह बेल्ट क्रैंक शाफ़्ट से लेकर गियर बॉक्स की शाफ़्ट से जुडी होती है इसलिए इस समस्या में बेल्ट को बदलवाए 

उपर हमने होंडा एक्टिवा की गियर बॉक्स की अलग अलग समस्या के बारे में बताया है जो बहुत जादा देखने को मिलती है आप इन समस्या के अनुसार कार्य करवा सकते है | 

निष्कर्ष 

हम आशा करते है की आपको एक्टिवा की गियर बॉक्स की समस्या के बारे में पता चल गया होगा उपर बताई गई सभी समस्या आम है जो एक्टिवा में होती रहती है अगर आपकी एक्टिवा में इनमे से कोई समस्या है तो कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके |

related topic 

Honda Activa service Checklist tips मैं क्या क्या करवाए | activa Scooty general service checklist in hindi

activa clutch repair 5 easy step | how to repair activa clutch in hindi

Activa vibration problem अगर करे एक्टिवा वाइब्रेशन तो हो सकते है यह 6 बड़े कारण

access 125 self starting problem क्यों होता है सेल्फ बंद जानिये

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . हौंडा एक्टिवा के गियर बॉक्स में लगने वाले बेअरिंग का क्या नंबर होता है ?

ans . 6201 , 6202 , 6004 नंबर होते है |

Q . कितने किलोमीटर के बाद गियर आयल को बदल देना चाहिए ?

ans . हर दूसरी या तीसरी सर्विस पर एक्टिवा के गियर आयल को बदल देना चाहिए |

Categorized in: