activa clutch shoe क्या है यह सवाल तो आपके दिमाग में आ ही रहा होगा क्युकी activa आटोमेटिक ट्रांसमिशन दो पहिया वाहन है जिसका इस्तेमाल सभी घर में किया जा रहा है और यह अपनी इसी खूबी के कारण हर जगह अपनी पकड़ बनाई हुई है
आपको तो पता ही होगा की किसी भी बाइक को चलने के लिए गियर लगाना पड़ता है तभी वह आगे चलती है परन्तु activa में आटोमेटिक ट्रांसमिशन है जो इसे बाइक से अलग बनाती है
उसके लिए activa के clutch में v बेल्ट , रोलर , clutch shoe , स्प्रिंग , दो पुली लगी है जो पुरे ट्रांसमिशन सिस्टम को कण्ट्रोल करती है जिसे activa चलती है activa clutch shoe क्या है इसे पहले जाने की ट्रांसमिशन सिस्टम काम कैसे करता है
activa के clutch में दो पुली लगी होती है एक क्रैन्कशाफ्ट में और एक गियरशाफ़्ट में और इन दोनों पुली के बीच में एक v बेल्ट लगी होती है जो पहिए को घुमाने का काम करती है
जब हम activa को स्टार्ट करते है तो यह बेल्ट दोनों ही पुली पर बराबर रहती है और ढीली होती है जिसे पहिया नहीं घूमता है परन्तु जैसे ही हम रेस देते है तो rpm बढता है
उस समय क्रैन्कशाफ्ट पुली के तरफ की बेल्ट खुल जाती है रोलर की मदत से परन्तु साथ ही गियरशाफ़्ट पर लगी बेल्ट स्प्रिंग की मदत से अन्दर की तरफ चली जाती है जिसे पुली टाईट हो जाती है
परन्तु पहिया तभी घूमेगा जब clucth shoe clutch हब में चिपकेगा क्युकी क्लच shoe और हब की मदत से ही पहिया घूमता है और activa चलती है
activa clutch shoe क्या है
जैसे बाइक में अगले और पीछे पहिए में ब्रेक shoe होते है और जब हम ब्रेक बेडल को दबाते है तो वह ब्रेक shoe हब में चिपक जाते है और बाइक रुक जाती है इस प्रकार ही activa clutch shoe काम करता है
परन्तु दोनों में अंतर है की ब्रेक लगाने पर बाइक रूकती है परन्तु इसमें activa की स्पीड बढती है clutch shoe गियरशाफ़्ट में लगी होती है सबसे बाहर की तरह और इसमें तीन shoe होते है जिसमे स्प्रिंग लगे होते है
इन स्प्रिंग की मदत से यह clutch shoe खुलते और बंद होते है जिसे पहिया घूमता है जब हम रेस देते है तो बेल्ट का साइज़ पिछली पुली पर छोटा होता है जिसके कारण clutch shoe स्प्रिंग की मदत से गियरशाफ़्ट में लगी हब में चिपक जाते है
जिसके कारण पहिया घूमता है और रेस कम करते है बेल्ट पीछे से बड़ी हो जाती है मतलब शाफ़्ट को छोड़ देती है जिसे clutch shoe हब से दूर हो जाते है और पहिया नहीं घूमता है
clutch shoe का मुख्या कार्य है पहिए को घुमाना और activa की pickup को जादा से जादा अच्छा करना जिसे activa चल सके परन्तु अगर यह activa clutch shoe खराब हो जाते है तो क्या समस्या आती है
clutch shoe खराब होने पर आने वाली समस्या
अगर clutch shoe खराब हो जाते है तो निचे दी हुई समस्या activa में होने लगती है जो इस प्रकार है
. pickup का कम हो जाना
clutch shoe खराब होने पर सबसे पहली समस्या जो सबसे जादा देखने को मिलती है वह है pickup का कम हो जाना या खत्म हो जाना और यह होता है clutch shoe के घिस जाने के कारण
जब clutch shoe घिस जाता है तो वह हब से पकड नहीं बना पाता है जब रेस देते है तो बेल्ट घुमती है परन्तु clutch shoe की हब में सही पकड ना होने के कारण पहिया अच्छे से नहीं घूमता है जिसे pickup कम हो जाती है
. माइलेज कम हो जाएगी
clutch shoe खराब होने से दूसरी जो बड़ी समस्या देखि गई है वह है माइलेज का कम हो जाना और इस समस्या से अधिकतर लोग परेशान है क्युकी clutch shoe खराब होने के कारण पहिया घूम नहीं पाता है सही से
जिसके कारण पुली पूरी स्पीड में घुमती है और जब आप activa चलाते है तो आप तो रेस पूरी देते हो परन्तु पहिया उस स्पीड से नहीं घूमता है और पेट्रोल की खपत होती रहती है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको activa clutch shoe के बारे में पता चल गया होगा एक बात का ध्यान रखे की इसे समय पर बदलवा दे जिसे आपकी activa में कोई समस्या ना हो और pickup बनी रहे अगर आपको activa के clutch से जुडी कोई समस्या है तो हमे कमेंट करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
Activa vibration problem अगर करे एक्टिवा वाइब्रेशन तो हो सकते है यह 6 बड़े कारण
access 125 self starting problem क्यों होता है सेल्फ बंद जानिये
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . एक्टिवा 5g क्लच बॉक्स खोलना चाहिए कि नहीं ?
ans . हाँ आप एक्टिवा 5g का क्लच बॉक्स खोल सकते है परन्तु अगर आपकी एक्टिवा में क्लच से जुडी समस्या तभी खोले बार बार बिना किसी काम के ना खोले |
Q . activa के clutch shoe को कब बदलना चाहिए ?
ans . जब आपको लगे की आपकी activa की सभी चीजे ठीक है परन्तु फिर भी pickup कम है तब आपको activa clutch shoe को बदलना चाहिए |