डीजल पेट्रोल सभी गाडियों में फ्यूल मोटर का इस्तेमाल किया जाता है आज हम आपको फ्यूल मोटर क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे और यह कैसे गाडी में काम करती है |
किसी भी गाडी के लिए फ्यूल मोटर एक एसा पार्ट है जिसके खराब होने से बड़ी से बड़ी गाडी रुक जाती है एसा इसलिए होता है क्युकी फ्यूल मोटर गाडी में फ्यूल की सप्लाई करने का कार्य करती है |
डीजल या पेट्रोल टैंक में पड़े फ्यूल को फ्यूल मोटर आगे इंजन तक पहुचाने का कार्य करती है जिसके कारण हमारी गाडी स्टार्ट होती है जब तक मोटर चलती है फ्यूल की सप्लाई होती है |
फ्यूल मोटर डीजल या पेट्रोल को सीधा इंजन में नहीं पहुचाती है फ्यूल को कई फ़िल्टर से होकर जाना पड़ता है और साथ ही फ्यूल इंजन में जाने से पहले उसकी मात्रा भी देखि जाती है इसलिए जानते है फ्यूल मोटर के बारे में
फ्यूल मोटर क्या है
किसी भी गाड़ी में फ्यूल मोटर का मुख्या इस्तेमाल है पेट्रोल या डीजल को टैंक से लेकर इंजन तक पहुचाना जिसे गाड़ी स्टार्ट हो सके फ्यूल मोटर एक गेज में लगी होती है जो टैंक के अंदर होती है |
और इसके साथ लगी होती है फ्यूल की मात्रा को बताने वाली गेज यह दोनों एक साथ कार्य करती है फ्यूल मोटर फ्यूल की सप्लाई करती है और गेज फ्यूल की मात्रा को बताती है |
फ्यूल मोटर गोल होती है और इसमें दो वायर लगी होती है एक पॉजिटिव और एक नेगेटिव जो वायरिंग से जुडी होती है जैसे ही हम key को on करते है यह फ्यूल मोटर चलने लगती है |
यह आम मोटर जैसे ही होती है इसके अन्दर coil होती है जो फ्यूल मोटर की स्पीड को भी नियंत्रित करती है अगर यह coil खराब हो जाती है तो मोटर नहीं चलती है |
फ्यूल मोटर कैसे काम करती है
फ्यूल मोटर टैंक में लगी होती है जब हम key को on करते है तो फ्यूल मोटर on हो जाती है जिसे वह फ्यूल को पाइप लाइन के द्वारा फ्यूल फ़िल्टर में भेज देती है जहाँ फ्यूल में जमा कचरा रुक जाता है |
फ्यूल फ़िल्टर से फ्यूल डीजल पंप में जाता है जहाँ फ्यूल का प्रेशर बनता है फिर फ्यूल रेल में जाता है और वहां से हाई प्रेशर पाइप के द्वारा इंजेक्टर में जाता है और इंजेक्टर फ्यूल इंजन में स्प्रे करते है |
किसी भी गाडी की फ्यूल मोटर डायरेक्ट बैटरी के द्वारा नहीं चलती है अगर एसा हुआ तो फ्यूल मोटर बंद नहीं होगी इसके लिए गाडी में ecm का इस्तेमाल किया गया है |
आपने फ्यूल मोटर में दो वायर को देखा होगा जिसे से एक पॉजिटिव होता है और एक नेगेटिव कार के फ्यूल मोटर में पॉजिटिव बैटरी से आता रहता है परन्तु नेगेटिव ecm के द्वारा आता है |
जब हम key को on करते है तो फ्यूल मोटर को बैटरी से पॉजिटिव मिल जाता है और नेगेटिव ecm प्रदान कर देता है जिसे फ्यूल मोटर फ्यूल की सप्लाई कर देती है |
फ्यूल मोटर के कार्य
फ्यूल मोटर के कार्य इस प्रकार है –
. फ्यूल को इंजन तक पहुचाना
फ्यूल मोटर का पहला कार्य है फ्यूल को टैंक से लेकर इंजन तक पहुचाना ताकि गाडी स्टार्ट हो सके और यह फ्यूल मोटर का मुख्या कार्य होता है |
. फ्यूल को प्रेशर के साथ सप्लाई करना
फ्यूल मोटर का एक मुख्या कार्य और होता है फ्यूल को टैंक से लेकर प्रेशर के साथ इंजन तक पहुचाना तभी कार स्टार्ट हो पाएगी अगर फ्यूल प्रेशर से नहीं जा पाएगा तो कार स्टार्ट नहीं होगी |
. टैंक में जमा कचरे को रोक लेना
फ्यूल मोटर का एक कार्य और है टैंक में जमा कचरे को रोक लेना फ्यूल मोटर के निचे एक जाली लगी होती है जब मोटर चलती है तो फ्यूल की अंदर जमा कचरा उस जाली में रुक जाता है और बाकी कचरा फ्यूल फ़िल्टर में रुक जाता है |
फ्यूल मोटर से जुडी एक बड़ी समस्या
फ्यूल मोटर गाडी में एक छोटा सा पार्ट है परन्तु यह गाडी में बड़ी से बड़ी समस्या को उत्पन कर सकता है अगर यह फ्यूल मोटर खराब हो जाती है तो गाडी चलना बंद हो जाती है |
बहुत से व्यक्ति सोचते है की जब फ्यूल मोटर खराब होती है तो यह बिलकुल काम करना बंद कर देती है परंतु एसा नहीं है इसे जुडी और भी अलग अलग समस्या होती है जो परेशानी का कारण बनती है |
फ्यूल मोटर मुख्या रूप से दो प्रकार से खराब होती है और दोनों ही कारण आपके लिए बहुत जरुरी है क्युकी अगर आपने दोनों कारण को समझ लिया तो आपको समस्या नहीं होगी |
. फ्यूल मोटर बिलकुल खराब होती है चलना बंद कर देती है |
. फ्यूल मोटर फ्यूल की सप्लाई का प्रेशर कम कर देती है |
इन दोनों ही तरीके में आपको बहुत जादा अंतर देखने को मिलेगा क्युकी पहले में फ्यूल मोटर बिलकुल खराब होने के कारण हमे पता चल जाता है की फ्यूल मोटर खराब है |
परन्तु जो दूसरा तरीका है उसमे फ्यूल मोटर का प्रेशर कम हो जाता है एसे में हमे लगता है की फ्यूल मोटर ठीक है और हम अन्य पार्ट को चेक करने लगते है इसलिए आज हम आपको फ्यूल मोटर से जुड़े एक फाल्ट के बारे में बताएगे |
फ्यूल मोटर फौल्ट्स स्विफ्ट
फ्यूल मोटर की इस समस्या को आप इस फौल्ट्स के द्वारा समझ जाएगे , एक बार एक कार मालिक को अपनी स्विफ्ट कार को चलाने में बहुत समस्या हुई उनका कहना था की कार कुछ दूर चलाते ही बंद हो जाती है और चेक लाइट ऑन हो जाती है |
और अगर 10 या 15 मिनट कार को खड़ा रखते है तो फिर आसानी से स्टार्ट भी हो जाती है , एसे में कोई भी मकेनिक सबसे पहले कार को स्कैन करेगा तो हमने भी कार को स्कैन किया |
उसमे फ्यूल रेल और फ्यूल रेल प्रेशर स्विच से जुड़े कुछ फौल्ट्स आए जैसे फ्यूल रेल प्रेशर टू लोव , तो हमने एक बार फ्यूल रेल प्रेशर सेंसर को चेक किया पर बात नहीं बनी क्युकी यह तरीका ही गलत था |
उसके बाद हमने डीजल की सप्लाई को चेक किया कितने प्रेशर से आ रहा है तो डीजल तो आ रहा था पर हमे प्रेशर थोडा कम लगा उसके लिए हमने फिरसे कार को स्कैन किया और फ्यूल के प्रेशर को टेस्ट किया सही है या नहीं |
स्कैन करने पर पाया की फ्यूल का प्रेशर कम है उसके बाद फ्यूल टैंक को खोला गया और मोटर को बदला गया मोटर को बदलते ही फौल्ट्स ठीक हो गया और कार दोबारा बंद नहीं हुई |
आपको यह बताने का हमारा एक ही उदेश्य है की जरुरी नहीं है की अगर स्कैन करने में फ्यूल प्रेशर लोव का का कोड आ रहा है तो पंप , इंजेक्टर या फ्यूल रेल प्रेशर सेंसर ही खराब हो |
कई बार फ्यूल मोटर के अन्दर की coil कमजोर हो जाती है जिसके कारण फ्यूल का प्रेशर कम हो जाता है और जिसके कारण रेल में फ्यूल का प्रेशर नहीं बनता है और सेंसर ecm को सिगनल देता है |
और ecm फ्यूल रेल सेंसर से जुड़े कोड दिखाने लगता है परन्तु फौल्ट्स तो फ्यूल मोटर का ही होता है इसलिए अगर कार चलते चलते बंद हो और कुछ देर बाद स्टार्ट हो जाए तो फ्यूल मोटर को चेक करे |
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको फ्यूल मोटर के बारे में यह जानकारी अछि लगी होगी अगर आपको किसी भी गाडी के फ्यूल मोटर से जुडी समस्या है तो आप कमेंट करे जिसे हम आपकी समस्या को खत्म कर सके और आपको आसानी हो आप फ्यूल से जुडी समस्या के लिए दुसरे आर्टिकल पढ़ सकते है |
related topic
how to remove fuel filter i 20 petrol | फ्यूल फ़िल्टर को कैसे बदले i 20 पेट्रोल
p0087 code mahindra fuel rail system preassure too low कार का चलते चलते बंद हो जाना
P0191 fuel rail pressure SENSOR क्या है इसको कैसे बदल सकते है
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . फ्यूल मोटर खराब क्यों होती है ?
ans . डीजल टैंक में कम फ्यूल की मात्रा होने पर गाडी को जादा चलाने से फ्यूल मोटर खराब होती है
Q . कितने किलोमीटर के बाद फ्यूल टैंक को साफ़ करवा सकते है ?
ans . 50,000 किलोमीटर के बाद फ्यूल टैंक को साफ़ करवाना चाहिए |
Q . फ्यूल मोटर को साफ़ किया जा सकता है ?
ans . फ्यूल मोटर के निचे लगी जाली को और फ्यूल टैंक को साफ किया जा सकता है |
Q . एक फ्यूल मोटर आपकी गाडी में कितना समय निकाल देती है ?
ans . इसकी कोई लिमिट नहीं है अगर आप जादा फ्यूल में गाडी चलाते हो तो फ्यूल मोटर अच्छा समय निकाल देती है |