आज हम symptoms of bad engine oil car के बारे में जानकरी देंगे किसी भी कार और बाइक के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है उसका oil engine oil के कारण ही हमारी कार या बाइक चलती है
अगर इंजन में आयल नहीं होगा तो 5 मिनट के अन्दर ही आपकी बाइक या कार का इंजन सीज हो जाएगा और आपको पूरा इंजन दोबारा करवाना पड़ेगा
आपकी गाडी का इंजन जितना बड़ा होगा उसके हिसाब से ही उसमे engine oil डलेगा उधारण के लिए अगर स्प्लेंडर बाइक में 800 ml engine oil डलता है
परन्तु पल्सर बाइक में 1 लीटर engine oil डलता है अगर स्विफ्ट कार की बात करे तो उसमे 3 लीटर 300 gm इंजन आयल डलता है और हुंडई वरना में 5 लीटर इंजन आयल डलता है
बहुत से लोगो को देखा गया है की वह engine oil तो सबसे अच्छा डलवाते है परन्तु सर्विस समय पर नहीं करवाते है जिसके कारण engine oil खराब हो जाता है
और कुछ लोग engine oil ही हल्का डलवाते है जिसके कारण सर्विस तक पहुचने से पहले ही engine oil खराब हो जाता है और समस्या उत्पन हो जाती है
अपनी कार या बाइक को शुरक्षित रखने के लिए आपके लिए यह जाना जरुरी है खराब engine oil में क्या लक्ष्ण देखने को मिलते है इसे आप इंजन का बचाव कर सकते है
11 symptoms of bad engine oil car
symptoms of bad engine oil car के बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगे जानिए
(1) . चेक इंजन लाइट ऑन हो जाना
अगर आपकी कार का engine oil ख़राब हो जाता है या खराब होने वाला होता है तो ecm इंजन आयल सेंसर की मदत से इंजन आयल को चेक कर मीटर में सर्विस वार्निंग लाइट को चालू कर देता है
इस लाइट को चेक इंजन लाइट कहाँ जाता है यह लाइट तब भी आती है जब आपकी कार के इंजन में लगा कोई सेंसर ख़राब हो जाता है तब यह लाइट ओन हो जाती है इस लाइट के आने के बाद सर्विस करवाए
(2) . इंजन आयल का कम हो जाना
engine oil के खराब होने का सबसे पहला लक्ष्ण होता है इंजन आयल का कम हो जाना जब आपकी कार या बाइक का engine oil ख़राब होता है तो यह थोडा कम हो जाता है
क्युकी engine oil खराब होने के कारण इंजन पर बहुत जादा जोर पड़ने लगता है साथ ही इंजन गर्म होने लगता है जिसके कारण engine oil जलने लगता है और कम हो जाता है
(3) . engine oil से बदबू आना
engine oil खराब हो गया है या सही है यह पता करने का सबसे आसान तरीका होता है engine oil को चेक करना इंजन आयल से बदबू आ रही या नहीं
क्युकी जिस कार या बाइक का engine oil खराब हो जाता है उस engine oil से जलने वाली बदबू आने लगती है आपको engine oil सूंघकर ही पता चल जाएगा की engine oil खराब हो गया है
(4) . इंजन में साउंड आना
इंजन में अलग अलग प्रकार का साउंड आता है जो अलग अलग पार्ट के खराब होने पर अलग प्रकार की साउंड प्रॉब्लम होती है परन्तु जंब engine oil ख़राब होता है तो अलग प्रकार का साउंड आने लगता है
engine oil के खराब होने पर या engine oil कम होने पर आपको सबसे पहले टाइमिंग चेन का साउंड देखने को मिलेगा और आपको एसा लगेगा की कोई पार्ट इंजन में खुल गया है
(5) . pickup का कम हो जाना
कार या बाइक में pickup कम होने के बहुत से कारण होते है जैसे egr वाल्व , क्लच प्लेट , टर्बो का खराब हो जाना परन्तु engine oil के खराब होने के बाद भी pickup डाउन हो जाती है
जब engine oil खराब हो जाता है तो इंजन गर्म होने लगता है और बहुत जादा जोर मागने लगता है जिसके कारण कार या बाइक उतनी अछि pickup नहीं लेती जितना लेना चाहिए
(6) . engine oil leak होना
engine oil का ख़राब होने का एक लक्ष्ण हो सकता है की इंजन आयल लिक होने लगे अगर engine oil ख़राब होने के बाद अगर पतला हो जाता है
तो engine oil सील को खराब करके बाहर निकलने लगता है और सबसे जादा क्रैन्कशाफ्ट वाली सिल लिक होती है और बाइक में magnet साइड वाली सिल लिक हो जाती है
(7) . माइलेज में समस्या होना
देखा गया है की जिस कार या बाइक का इंजन आयल खराब हो जाता है तो उसके माइलेज में थोड़ी बढ़ोतरी हो जाती है क्युकी इंजन आयल थोडा पतला हो जाता है
परन्तु ज्यादातर बाइक या कार में देखा गया है की जब इंजन आयल खराब हो जाता है तो वह इंजन आयल गाढ़ा हो जाता है और जिसके कारण माइलेज कम हो जाती है
(8) . white smoke की समस्या होना
engine oil खराब होने के बाद एक बड़ा लक्ष्ण जो देखा गया है की साइलेंसर से धुआं निकलने की समस्या उत्पन हो जाती है और यह समस्या सभी कार या बाइक में होती है
क्युकी जब engine oil खराब होता है तो वह engine oil पिस्टन के ऊपर वाले हिसे में जाता रहता है और वहा प्लग का स्पार्क होता है जिसके कारण engine oil जलकर सिलेंसर से धुएँ के रूप में बाहर निकलता है
(9) . engine oil का काला हो जाना
जाहिर सी बात है जब engine oil खराब हो जाता है तो इंजन आयल का काला पड़ जाना एक पहला लक्ष्ण देखने को मिलता है और इंजन आयल से बदबू आने लगती है
आप जितना ज्यादा सर्विस लेट करवाते है उतना ही engine oil काला होते रहता है और कम होते रहता है और एक समय पर engine oil का गारा बन जाता है और फिर पूरा इंजन होता है
(10) . इंजन का गर्म हो जाना
इंजन गर्म होने की समस्या बहुत से कारणों से हो सकती है परन्तु engine oil का खराब होना इंजन गर्म होने का एक कारण हो सकता है
इंजन आयल जितना खराब होगा उतना ही आपकी बाइक का इंजन गर्म होगा और जल्दी से इंजन ठंडा भी नहीं होगा और pickup भी कम हो जाएगी
(11) . engine oil जलने की बदबू आना
engine oil के खराब होने का एक लक्ष्ण जो आपको देखने को मिलेगा वह है engine oil के जलने की बदबू आना जब engine oil ख़राब होता है
तो इंजन आयल से चिकनाहट ख़त्म हो जाती है जिसके कारण इंजन आयल से बदबू आने लगती है और हाथ में इंजन आयल लगाने से कालापन दिखाई देता है
engine oil खराब होने के कारण
आपने engine oil खराब होने के लक्ष्ण तो पता चल ही गए होगे अब बात करते है की engine oil खराब होने का सबसे बड़ा कारण क्या होता है जानिए –
(1) . एयर फ़िल्टर खराब होने का कारण
engine oil के खराब होने का सबसे बड़ा कारण होता है एयर फ़िल्टर का खराब होना आपको पता ही होगा हर कंपनी का फ्यूल और एयर का mixture सेट होता है
अगर फ्यूल या एयर का mixture खराब हो जाता है तो कार या बाइक में समस्या उत्पन हो जाती है क्युकी जब आपकी कार या बाइक का एयर फ़िल्टर खराब हो जाता है
तो इंजन में फ्यूल के साथ गन्दी एयर जाने लगती है और इस एयर में एयर फ़िल्टर खराब होने के कारण मिटी के कण भी जाते है और यह मिटी के कण इंजन आयल में चले जाते है
और जब यह मिटी के कण एयर फ़िल्टर के कारण engine oil में मिलते है तो इंजन भी खराब होने लगता है और इंजन में साउंड की समस्या भी उत्पन हो जाती है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको आज symptoms of bad engine oil car के बारे में पता चल गया होगा और अब आप समय अनुसार ही सर्विस करवाएगे और engine oil को बदलवा देंगे अगर आपको इengine oil से जुडी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
6 symptoms of bad shock absorber in hindi
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . कोंसी कंपनी का इंजन आयल डलवाए ?
ans . अगर आप चाहते है आपकी कार या बाइक का इंजन सही रहे तो आप कैस्ट्रोल का ही इंजन आयल डलवाए |
Q . डीजल कार का इंजन आयल कितने किलोमीटर पर बदलवाए ?
ans . डीजल कार का इंजन आयल आप 8,000 या 10,000 किलोमीटर पर बदलवा सकते है |
Q . पेट्रोल कार का इंजन आयल कितने किलोमीटर पर बदलवाए ?
ans . पेट्रोल कार का इंजन आयल आप 5,000 या 7,000 किलोमीटर पर बदलवा सकते है
Q . इंजन आयल खराब क्यों होता है ?
ans . इंजन आयल खराब होने का सबसे बड़ा कारण होता है एयर फ़िल्टर का बहुत जादा गन्दा हो जाना जिसके कारण मिटी के कण इंजन आयल में मिल जाते है |