जब से भारत के सभी मोटरसाइकिल में सेंसर का इस्तेमाल किया गया है तब से एक सवाल अधिकतर लोगो के जुबान पर है की मोटरसाइकिल में ecu का क्या काम है और यह सभी के लिए बड़ा सवाल है
आखिर क्या है ecu जिसका इस्तेमाल मोटरसाइकिल में किया जाने लगा है और इसके मोटरसाइकिल में होने से हमे क्या फायदा है आज हम आपको इसी बारे में बताएगे
ecu को ecm भी कहाँ जाता है इसका पूरा नाम है engine control module जो की एक प्रकार का दिमाग होता है जो पूरी मोटरसाइकिल को control करता है
ecu का बहुत सालो पहले से ही कार में किया जा रहा था परन्तु अभी 2 साल पहले से मोटरसाइकिल में किया जाने लगा क्युकी मोटरसाइकिल में प्रदुषण और माइलेज से जुडी अधिक समस्या देखि जाने लगी थी
ecu मोटरसाइकिल का एसा पार्ट है जो सभी सेंसर को कण्ट्रोल करता है जिसे माइलेज , और मोटरसाइकिल स्टार्ट होती है अगर ecu खराब हो जाता है तो मोटरसाइकिल बंद हो जाएगी
ecu के अन्दर सभी प्रकार का डाटा होता है जिस प्रकार हमारा दिमाग हमारे अंगो को कार्य करने के लिए signal भेजता है उसी प्रकार ecu सेंसर को signal भेजता है
मोटरसाइकिल में ecu का क्या काम है
मोटरसाइकिल में ecu का मुख्या कार्य है इंजन को अच्छी परफॉर्मेंस देना साथ ही अच्छी माइलेज का देना परन्तु इसके अलावा भी मोटरसाइकिल में ecu का इस्तेमाल मुख्या कार्य के लिए किया गया है
वह है प्रदुषण को कण्ट्रोल करना जैसा की आपको पता ही है की पहले की मोटरसाइकिल में किसी प्रकार का कोई सेंसर नहीं लगा होता था जिसके कारण इंजन से अलग अलग प्रकार की हानिकारक गेस निकलती थी जिसे प्रदुषण होता था
और इस प्रदुषण को कम करने के लिए मोटरसाइकिल में ऑक्सीजन सेंसर , इंजेक्टर और थ्रोटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया और इन सभी सेंसर को ecu कण्ट्रोल करता है
मोटरसाइकिल के साइलेंसर में ऑक्सीजन सेंसर लगा है जब इंजन के अन्दर से गेस निकलती है तो गेस ऑक्सीजन सेंसर में जाती है और सेंसर के अंदर हीटर लगा होता है जो गेस को गर्म कर एक पॉइंट तेयार करता है और signal के रूप में ecu को भेजता है
ecu उस signal की जांच करता है और गेस निकलने की मात्रा के अनुसार signal को इन्जेटर को सप्लाई करता है जिसे इंजेक्टर हेड में फ्यूल की सप्लाई करता है इस तरह से ecu कार्य करता है
आपको मोटरसाइकिल में ecu का क्या काम है यह तो पता चल गया है परन्तु यह हमारी मोटरसाइकिल के लिए फायदेमंद भी है जानिए ecu के फायदे के बारे में
मोटरसाइकिल में ecu के फायदे
मोटरसाइकिल में ecu के फायदे है परन्तु बहुत कम लोगो को पता है और जिनको पता है वह इस मोटरसाइकिल को चला रहे है और हर चीज का ध्यान भी रख रहे है
. माइलेज फिक्स हो गई है
ecu का हमारी मोटरसाइकिल के लिए सबसे अच्छा फायदा हुआ माइलेज के लिए , पहले कारबोरेटर के कारण माइलेज कम जादा होती रहती थी परन्तु जब से मोटरसाइकिल में ecu आया है तो माइलेज फिक्स हो गई है
कोई भी मकेनिक माइलेज को अपनी मर्जी से कम जादा नहीं कर सकता है जिसे हम अच्छी माइलेज मिलने लगी है और मोटरसाइकिल बार बार बंद होने की समस्या भी नहीं होती है
. इंजन परफॉर्मेंस अच्छी हो गई है
जब से मोटरसाइकिल में ecu आया है तो एक बात को अधिकतर लोगो ने नोटिस किया है वह है इंजन परफॉर्मेंस का अधिक हो जाना मतलब ecu के कारण मोटरसाइकिल को अच्छी pickup मिली है
साथ ही इंजन का साउंड बदल गया है बहुत जादा स्मूथ हो गया है क्युकी हमारे इंजन को जितनी एयर और fuel चाहिए ecu उतना ही देता है
. pickup बढ़ गई है
pickup किसी भी मोटरसाइकिल के लिए जरुरी है और देखा गया है की ecu वाली मोटरसाइकिल में pickup में अधिक बढ़ोतरी हुई है क्युकी ecu सभी पार्ट को कण्ट्रोल करता है
ecu के कारण pickup दो प्रकार से बढ़ी है पहली इंजेक्टर का इस्तेमाल और दूसरा थ्रोटल बॉडी का इस्तेमाल जिन्हें ecu कण्ट्रोल करता है जो pickup के लिए जरुरी है
. वार्निंग लाइट आ गई है
आप सोच रहे होंगे की इस वार्निंग लाइट का क्या फायदा आपको बता दे की यह वार्निंग लाइट ecu का मुख्या भाग है और यह लाइट मीटर है है और यह सेंसर में समस्या होने पर ही ऑन होती है
जब आप मोटरसाइकिल को स्टार्ट करते है और अगर यह लाइट ऑन हो जाती है तो इसका मतलब है की आपकी मोटरसाइकिल के किसी न किसी सेंसर में समस्या है सेंसर का पता लगाने के लिए आपको मोटरसाइकिल को स्कैन करना होगा
इस लाइट का हमें यह फायदा है की मोटरसाइकिल में कोई भी समस्या होने पर यह हमें वार्निंग देता है की मोटरसाइकिल को रोक दो और चेक करवाए
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको मोटरसाइकिल में ecu का क्या काम है इसके बारे में अच्छे से पता चल गया होगा जो आपके लिए जानना बहुत जरुरी है अगर आपको सेंसर bs 6 मोटरसाइकिल में कोई भी समस्या है तो आप हमें कमेंट करने बताए जिसे हम आपकी मदत कर सके
related topic
ECU खराब होने के कारण | 6 problem के कारण ecu होता है बार बार खराब
bs4 और bs6 बाइक मैं क्या अंतर है अगर नहीं पता है तो जल्दी जान लीजिए
bs 6 बाइक में होगा पेट्रोल कम तो हो सकते है 4 बड़े नुक्सान
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या ecu खराब हो सकता है ?
ans . हाँ ecu को अगर पानी लग जाता है या किसी प्रकार का झटका लग जाता है तो ecu खराब हो जाता है |
Q . ecu से कोनसे सेंसर जुड़े है ?
ans . ecu से ऑक्सीजन सेंसर , इंजेक्टर , map सेंसर , आयल प्रेशर स्विच , kay आदि सेंसर जुड़े है |