p0598 fault code मुख्या सभी कार में देखा जा सकता है और इसके कारण समस्या उत्पन हो सकती है इसलिए इस कोड को ठीक करवाना जरुरी होता है
हमारे पास अभी कुछ समय पहले ही beat petrol कार आई थी कार मालिक का कहना था की कार की माइलेज कम है बहुत ज्यादा पेट्रोल पी रही है
कार में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी और न ही मीटर में check engine light on हो रही थी सिर्फ माइलेज कम हो गई थी
उसके बाद हमने कार को स्कैन किया और कार को स्कैन करने के बाद p0598 fault code आया जो thermostat heater control circuit low का है
p0598 code को क्लियर कर देने के कुछ समय बाद अगर कार को चलाया जाता था तो p0598 code दोबारा on हो जाता था परन्तु कार सही चल रही थी
एसे में कुछ व्यक्ति सोचते है की thermostat wall खराब होने पर car overheat होगी आपका कहना सही है परन्तु बहुत बार thermostat wall ठीक होता है परन्तु डस्ट ज्यादा होने के कारण समस्या उत्पन होती है
एसे में thermostat को साफ़ किया जाना जरुरी है यह समस्या coolant की जगह पानी के इस्तेमाल से भी होती है इन सभी समस्या को देखते हुए हम आपको p0598 code की पूरी जानकारी देंगे
p0598 fault code क्या है
p0598 code मुख्या रूप से thermostat heater control circuit से जुड़ा है जब thermostat में समस्या उत्पन होती है तो p0598 code उत्पन होता है
p0598 code के साथ कुछ अन्य कोड भी जुड़े होते है जैसे p0597 code , p0599 code यह दोनों कोड p0598 code से जुड़े होते है
p0598 code आने के बहुत से कारण होते है उन सभी कारणों के बारे में आपको निचे पता चल जाएगा
p0598 code का मतलब
p0598 code thermostat heater circuit से जुड़ा एक कोड है अगर किसी कारण thermostat heater में समस्या आती है तो यह कोड उत्पन होता है
thermostat इंजन के अंदर पानी की एल्बो में लगा होता है और इसका मुख्या कार्य है इंजन के तापमान का पता लगाना जिसे यह रेडीएटर फेन को ऑन कर सके
इंजन के तापमान की सुचना thermostat ecm को temperature sensor की मदत से देता है परन्तु अगर temperature sensor की वायर या thermostat में समस्या आती है तो p0598 code दिखाई देता है
p0598 code आने के कारण
p0598 code आने के अलग अलग कारण होते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . thermostat wall खराब होने के कारण
p0598 code आने का सबसे बड़ा कारण जो हमने खुद उस beet petrol कार में देखा है वह है thermostat wall खराब या उसमे डस्ट जमा होने के कारण अगर thermostat wall खराब हो जाता है या वह सही से कार्य नहीं करता है तो p0598 code उत्पन हो जाएगा
(2) . coolant कम होने के कारण
p0598 code आने का दूसरा बड़ा कारण जो हमने देखा है वह है coolant कम होने के कारण अगर आपकी कार की coolant की मात्रा कम हो जाती है और आप ध्यान नहीं देते है तो p0598 code उत्पन होता है साथ ही इंजन गर्म होने की समस्या उत्पन होती है
(3) . coolant की जगह पानी इस्तेमाल करने के कारण
कुछ लोग पैसे बचाने के चक्र में coolant की जगह पानी का इस्तेमाल करते है और सोचते है की कार में कोई समस्या नहीं होगी परन्तु उस पानी के कारण इंजन cylinder में जंग लगने लगता है और वह जंग thermostat wall को जाम करता है जिसके कारण thermostat wall कार्य नहीं करता है और p0598 code उत्पन होता है
(4) . thermostat wall की वायरिंग कटी होने के कारण
p0598 code उत्पन होने का एक कारण और होता है जो 40 % कारो में देखा गया है वह है thermostat wall की वायरिंग कटी होने के कारण कभी कभी thermostat wall में जो सेंसर लगा होता है उस सेंसर की वायर कट जाती है जिसके कारण signal ecm को सही नहीं मिलते है और p0598 code उत्पन होता है
(5) . ecm में समस्या होने के कारण
p0598 code आने का एक कारण और है जो बहुत कम देखने को मिलता है परन्तु कुछ कार में देखने को मिला है वह है ecm में समस्या होना कुछ कार के ecm में ही समस्या हो जाती है जिसके कारण ecm p0598 code को उत्पन कर देता है
(6) . ecm की वायरिंग में समस्या के कारण
p0598 code आने के कारण में एक है ecm की वायरिंग में समस्या होना और यह कारण बहुत बार देखा जाता है कई बार ecm के पास की वायरिंग कट जाती है जिसके कारण thermostat wall के signal ecm को नहीं मिल पाते है और p0598 code उत्पन होता है
p0598 code आने के यह कुछ मुख्या कारण है जो आपको देखने को मिल जाएगे
p0598 code के लक्ष्ण
p0598 code आने के कुछ लक्ष्ण दिखाई देंगे जो इस प्रकार है
(1) . check engine light on हो जाती है
p0598 code आने के बाद सबसे पहला लक्ष्ण जो आपको देखने को मिलेगा वह है check engine light का डैशबोर्ड मीटर में on हो जाना क्युकी जैसे ही thermostat wall कार्य करना बंद करेगा उसका संकेत ecm को मिलेगा और ecm check engine light को on कर देगा
(2) . माइलेज कम हो जाती है
p0598 code आने के बाद आपको दूसरा लक्ष्ण जो देखने को मिलेगा वह है माइलेज का कम हो जाना बहुत से लोग सोचते है की इस समस्या से माइलेज कम नहीं होती है यह सोचना आपका गलत है अगर thermostat wall नहीं होगा या उसमे समस्या होगी तो माइलेज कम होगी
(3) . car overheat होने लगती है
p0598 code आने के बाद तीसरा लक्ष्ण आपको जो देखने को मिलेगा वह लक्ष्ण बड़ा है इस लक्ष्ण में आपकी कार का इंजन overheat होगा क्युकी thermostat wall खराब होते ही या जाम होते ही coolant का सर्कल रुक जाता है coolant एक ही जगह पर रुक जाता है जिसके कारण कार overheat होने लगती है
p0598 code on होने के बाद यह तीनो लक्ष्ण आपको अपनी कार में देखने को मिल सकते है
p0598 code को कैसे ठीक करे मकेनिक
p0598 code को आप आसानी से चेक कर सकते है जिसे यह समस्या ठीक हो जाएगी जानते है कैसे
(1) . कार को स्कैन करे
सबसे पहले आपको कार को स्कैन करना है और fault code को चेक करना है उसके बड़ा एक बार fault code को क्लियर करना है और कार को चलाकर चेक करना है कोड दोबारा उत्पन हो रहा है या नहीं अगर हो रहा है तो समस्या है और data को जरुर चेक करे
(2) . coolant की मात्रा की जांच करे
उसके बाद आपको कार के bonnet को खोलकर coolant की मात्रा को चेक करना है अगर coolant की मात्रा कम होगी तो भी p0598 code उत्पन होगा इसलिए coolant को पूरा करे अगर coolant की मात्रा ठीक है तो आपको आगे चेक करना है
(3) . पानी की जगह coolant को डाले
अगर coolant की जगह पानी का इस्तेमाल किया गया है तो आपको साथ ही पानी को निकालकर coolant को डालना है और coolant को डालने से पहले thermostat wall को साफ़ करना है अगर पहले से ही coolant है तो आगे चेक करे
(4) . thermostat wall की वायरिंग को चेक करे
अगर coolant की मात्रा सही है तो आपको thermostat wall में लगे sensor की वायरिंग को चेक करना है कही से वायर टूट तो नहीं रही है क्युकी कई बार वायरिंग में समस्या होती है
(5) . thermostat wall है या नहीं चेक करे
देखा गया है की कुछ कार में से thermostat wall को निकाल दिया जाता है इसलिए अछे से चेक कर ले की thermostat wall है या नहीं अगर है तो thermostat wall को साफ़ करके लगाए
(6) . ecm या ecm की वायरिंग को चेक करे
जब आप coolant , thermostat wall , वायरिंग को चेक कर ले तो उसके बाद आपको ecm और ecm के पास वाली वायरिंग को चेक करना है क्युकी ecm की वायरिंग में भी समस्या उत्पन हो जाती है
आप एक एक करके सभी चीजो को आराम से चेक करे आपको फाल्ट मिल जाएगा और ठीक भी हो जाएगा
p0598 code को ठीक करने में आप क्या गलती करते हो
p0598 code को ठीक करने में अधिकतर मकेनिक सिर्फ एक ही गलती करते है बिना कुछ चेक किए ही thermostat wall को बदल देते है
हम मानते है की सबसे ज्यादा thermostat wall में समस्या आती है परन्तु कई बार thermostat wall वायरिंग या कोई अन्य कारण हो सकता है
इसलिए किसी भी पार्ट को एकदम से न बदले जब तक आप सही से सभी चीजो की जाँच न कर ले फाल्ट मिलने के बाद ही किसी पार्ट को बदले
p0598 code fix होने पर क्या बदल सकते है
अगर आपकी कार में p0598 code fix हो जाता है तो आप निचे दिए गए पार्ट को बदल सकते है
(1) . thermostat wall को बदल सकते है
(2) . coolant को बदल सकते है
(3) . temperature sensor को बदल सकते है
(4) . वायरिंग या कनेक्टर को बदल सकते है
ध्यान दे
देखा गया है की जब गर्मियों के मोश्म में कार overheat होने लगती है तो बहुत से मकेनिक thermostat wall को बाहर निकाल कर फेंक देते है
जिसके कारण अगर कार ठंडी होती है तो लम्बे समय तक ठंडी रहती है और अगर गर्म हो जाती है तो लम्बे समय तक गर्म ही रहती है
जिसके कारण कार में बहुत सी समस्या उत्पन होती है और सबसे ज्यादा समस्या माइलेज कम होने की होती है इसलिए thermostat wall को चेक करे है या नहीं
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको p0598 fault code क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा और इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी p0598 code आने के बाद अगर कार overheat होती है तो मकेनिक पर जल्दी चेक करवाए अगर p0598 code से जुडी समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
P0303 fault code क्या है | P0303 Cylinder 3 Misfire Detected problem
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . p0598 fault code क्या है ?
ans . p0598 code thermostat heater control circuit low का है |
Q . thermostat wall कितने का है ?
ans . thermostat wall आपको 500 रूपये के आस पास मिल जाता है |