p0420 fault code oxygen sensor का होता है अगर सिंपल भाषा में कहे तो silencer में लगे Oxygen Sensor या पुरे silencer में समस्या आने के बाद p0420 code आता है

p0420 code मुख्या रूप से oxygen sensor का होता है सभी कारो में silencer के ऊपर यह सेंसर लगा होता है और अगर इस सेंसर में समस्या होती है तो p0420 code आता है

जरुरी नहीं है की oxygen sensor खराब होता है तो p0420 code आता है अगर catalyst system में समस्या हो जाए तो भी p0420 code उत्पन हो जाता है

catalyst system का इस्तेमाल इंजन के अन्दर पैदा होने वाली हार्म फुल गेस को बाहर निकालने के लिए किया जाता है और इस harmfull गैस को catalyst system कम कर देता है

और silencer के ऊपर oxygen sensor  लगा होता है और इस oxygen sensor में एक हीटर लगा होता है जब इंजन के अन्दर से गैस निकलती है तो oxygen sensor में जाती है

oxygen sensor में लगा हीटर गैस को गर्म कर Ecm को signal भेजता है और उस signal के आधार पर ही ecm इंजेक्टर को Fuel की सप्लाई को करवाता है

अगर oxygen sensor खराब होता है तो Dashboard में चेक इंजन लाइट On हो जाती है और p0420 code कोड आ जाता है जानिए क्या है p0420 Catalyst System code और किस कारण यह कोड आता है जानिए 

p0420-fault-code

p0420 fault code क्या है – what is p0420 fault code in hindi

p0420 Catalyst System code Efficiency Below Threshold (Bank 1) का होता है p0420 code का मतलब होता है की आपके कार के Catalyst System में समस्या होना

या फिर p0420 code के आने का कारण oxygen sensor का खराब होना भी होता है 

p0420 code का मतलब – meaning of p0420 code in hindi

p0420 code Catalyst System में हुई समस्या को दर्शाता है और हमें वार्निंग देता है Catalyst System के द्वारा ही इंजन से निकलने वाली गैस बाहर निकलती है

और इसी Catalyst System के ऊपर एक सेंसर लगा होता है जिसे oxygen सेंसर कहाँ जाता है यह सेंसर ecm को signal भेजता है Catalyst System के अन्दर बने वाली गेस की

ecm इसी signal के द्वारा फ्यूल की सप्लाई करवाता है और इस सेंसर के निचे Catalyst System में एक जाली होती है जो सोने और प्लेटिनम की होती है

यह जाली इंजन के अन्दर से निकलने वाली gas को साफ़ करके बाहर निकालती है ताकि Harmful गैस नुकसान न कर सके यह जाली बहुत कीमती होती है

Catalyst System में दो oxygen sensor पाए जाते है एक सेंसर Catalyst System के ऊपर लगा होता है जो मुख्या सेंसर होता है और एक सेंसर Catalyst System के निचे लगा होता है

अगर पहला oxygen sensor सही काम करता है तो कार स्टार्ट होने के बाद तापमान के अनुसार इस sensor की reading बदलती रहती है जबकि दूसरा सेंसर जो Catalyst System के निचे लगा होता है

उसके reading एक सामान रहनी चाहिए कार स्टार्ट करने पर भी इस प्रकार यह दोनों सेंसर अपनी पोजीसन में काम करते है और oxygen की जानकारी ecm को बताते है

अगर इन दोनों oxygen sensor की रीडिंग बराबर हो जाती है तो इसका मतलब Catalyst System सही से काम नहीं कर रहा  अगर निचे वाले oxygen sensor की reading कम हो जाती है

तो Catalyst System में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है जिसके कारण आपको p0420 code देखने को मिलता है इस कोड के आने का एक कारण होता है की इस सोने और प्लेटिनम की जाली को निकाल दिया जाता है

क्युकी दोनों oxygen sensor इस जाली के ऊपर निचे लगे होते है और जब यह जाली निकाल देते है तो ऑक्सीजन की सप्लाई डायरेक्ट हो जाती है और p0420 code आता है

p0420 code के लक्ष्ण – symptoms of p0420 code in hindi

p0420 Catalyst System code आने के बाद आपको अपनी कार में अलग अलग लक्ष्ण देखने को मिल जाते है जानिए उन लक्षणों के बारे में 

(1) . check इंजन लाइट ऑन

p0420 code का पहला लक्ष्ण होता है Check इंजन लाइट का ऑन हो जाना यह लाइट एक वार्निंग लाइट होती है जो p0420 code को दर्शाती है

जब भी कार में check इंजन लाइट आती है तो हमें सबसे पहले कार को स्कैन करवाना पड़ता है और कोड को चेक करना पड़ता है तो पहला लक्ष्ण है check इंजन लाइट ऑन

(2) . इंजन पॉवर का कम हो जाना

p0420 code का दूसरा लक्ष्ण आपको जो देखने को मिलता है वह है इंजन के पॉवर का कम हो जाना अगर Catalyst System में समस्या उत्पन होती है तो इंजन की पॉवर कम हो जाती है

अगर ऑक्सीजन सेंसर में भी समस्या हो जाए तो भी इंजन की पॉवर कम हो जाती है क्युकी Catalyst System में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है जिसके कारण इंजन में सही कम्बशन नहीं हो पाता है

(3) . माइलेज का कम होना

तीसरा लक्ष्ण होता है माइलेज का कम हो जाना Catalyst System में समस्या होती है तो इतनी जल्दी माइलेज कम नहीं होती परन्तु अगर oxygen sensor खराब हो जाता है

तो माइलेज कम हो जाती है क्युकी ecm को सही मात्रा में ऑक्सीजन की मात्रा का पता नहीं चल पाता जिसके कारण ecm जादा मात्रा में फ्यूल की सप्लाई करवाता है

(4) . silencer में से sound आना

सबसे जादा लक्ष्ण silencer से sound आना ही पाया जाता है जिस कार में Catalyst System में जाली नहीं होती उस कार के silencer से sound आता ही रहेगा

फिर आप चाहे जितनी packing लगवा ले silencerमें और Catalyst System में जाली ना होने के कारण p0420 Catalyst System code आता है जिसके कारण आपको Catalyst System को पूरा ही बदलना पड़ेगा

p0420 code आने के कारण – causes of p0420 code in hindi

p0420 code के आपको बहुत से कारण देखने को मिल जाएगे जानिए उन कारणों के बारे में 

(1) . oxygen सेंसर का खराब होना

p0420 code आने का एक कारण होता है ऑक्सीजन सेंसर का कम काम करना या खराब हो जाना जब oxygen sensor ख़राब हो जाता है तो ecm को signal नहीं मिल पाता है

और ecm को signal नहीं मिलने के कारण Dashboard में Check Engine Light On हो जाती है और स्कैन करने पर p0420 code आपको देखने को मिलता है

(2) . silencer का leak होना

अगर आपकी कार का silencer leak होगा तो भी p0420 code आ सकता है ज्यादातर silencer leak होने पर यह कोड नहीं आता परन्तु अगर ऑक्सीजन सेंसर के पास से silencer leak हो तो p0420 code  आ जाता है

(3) . manifold का लिक होना

अगर आपकी कार के इंजन का manifold कही से leak होगा तब भी आपको p0420 code का सामना करना पड़ सकता है क्युकी जब manifold leak होता है

तो gas बाहर की तरफ निकलती है जिसके कारण silencer में सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुच पाता है और कार स्कैन करने के बाद p0420 code आता है

(4) . ऑक्सीजन सेंसर के connector का खराब होना

p0420 Catalyst System code के आने का एक कारण होता है oxygen sensor के connector का ख़राब हो जाना क्युकी बहुत बार होता है की ऑक्सीजन सेंसर ठीक होता है वायरिंग भी सही होती है

परन्तु connector खराब हो जाता है जिसके कारण आपको p0420 code आने की समस्या हो जाती है इसलिए ऑक्सीजन सेंसर का connector को जरुर चेक करे

(5) . ऑक्सीजन सेंसर की wiring कटी होना

अगर किसी कारण ऑक्सीजन सेंसर की wiring कही से कट जाए या फिर ऑक्सीजन सेंसर की ही वायर कट जाए तब भी आपको Dashboard में चेक इंजन लाइट ओन होकर p0420 code देखने को मिलेगा

(6) . silencer में आयल का आ जाना

जिस कार के इंजन में समस्या उत्पन हो जाती है या इंजन डाउन हो जाता है जिसकी वजह से silencer में इंजन आयल आने लगता है जिसके कारण ऑक्सीजन सेंसर ऑक्सीजन को सेन्स नहीं कर पाएगा और p0420 code आएगा क्युकी इस Condition में ऑक्सीजन सेंसर सही मात्र में काम नहीं करता है

p0420 code को कैसे ठीक करे – how to fix p0420 code in hindi

p0420 code को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले कार को स्कैन करना है और कोड को चेक करना है और उस कोड को कही लिख लेना है

उसके बाद आपको वह कोड clear कर देना है उसके बाद कार को स्टार्ट करना है और कार को कुछ दूर चलाना है और चेक करना है कोड फिरसे आ रहा है या नहीं

अगर कोड फिरसे आ गया है तो कार को बंद करना है और सबसे पहले ऑक्सीजन सेंसर को चेक करना है टेढ़ा तो नहीं हुआ है या ऑक्सीजन सेंसर का connector उतरा तो नहीं है

अगर ऑक्सीजन सेंसर बिलकुल सही है तो कार को स्टार्ट करना है और चेक करना है silencer या manifold कही से leak तो नहीं हो रहा है या फिर फ्यूल इंजेक्टर leak तो नहीं है

उसके बाद आपको चेक करना है की silencer में इंजन आयल तो नहीं आ रहा है अगर इंजन आयल नहीं आ रहा तो एक बार ऑक्सीजन सेंसर की वायरिंग को चेक करे

अगर ठीक है तो दोनों ऑक्सीजन सेंसर को multimeter के साथ चेक करे खराब तो नहीं है अगर आपको लगता है यह सब चीजे ठीक है और फिर भी p0420 Catalyst System code आ रहा है

तो आपको सिलेंसर के अन्दर लगी जाली को चेक करना है है की नहीं अगर वह जाली silencer के अन्दर है तो आप फ्यूल की सप्लाई को चेक करे

अगर वह जाली silencer में नहीं है तो p0420 code इसी कारण आ रहा है और आपको पूरा Catalyst System को बदलना पड़ेगा तभी यह कोड clear होगा और चेक इंजन लाइट बंद होगी

अगर आपको इनमे से कोई भी समस्या देखने को मिलती है तो उस समस्या को सही करे और कोड को स्कैनर के मदत से clear करे और गाडी को कुछ दूर चला कर चेक करे

अगर चेक इंजन लाइट दोबारा नहीं आती तो समस्या ठीक हो गई है अगर चेक इंजन लाइट दोबारा आ जाती है मतलब समस्या अभी भी है और आपको चेक करना है

p0420 code fix होने पर क्या बदले – what to change when p0420 code is fixed in hindi

p0420 code फिक्स होने पर क्या बदल सकते है आप

(1) . ऑक्सीजन सेंसर को आप बदल सकते है

(2) . Catalyst System को आप बदल सकते है

(3) . ऑक्सीजन सेंसर 2 को आप बदल सकते है

(4) . manifold की packing को आप बदल सकते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको p0420 fault code के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की यह कोड क्यों आता है अगर आपको फिर भी कोई समस्या होती है तो आप comment करे जिसे हम आपकी पूरी मदत कर सके 

related topic 

p0180 fuel temperature sensor A circuit malfunction | फ्यूल TEMPERATURE SENSOR खराब होने पर क्या करे

p0500 vehicle speed sensor malfunction check engine light on जाने

p218500 engine coolant temperature sensor 2 circuit high फेन डायरेक्ट प्रोब्लम

p0087 code mahindra fuel rail system preassure too low कार का चलते चलते बंद हो जाना

P0340 कोड क्या है CHECK ENGINE LIGHT ON इसलिए होती है कार में हार्ड स्टार्टिंग की समस्या

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . oxygen sensor कहाँ लगा होता है ?

ans . oxygen sensor silencer के ऊपर और एक निचे लगा होता है जो अलग अलग प्रकार से अपना कार्य करते है |

Q . silencer के अन्दर जाली क्या होती है ?

ans . silencer के अन्दर लगी जाली बहुत कीमती होती है क्युकी यह सोने और प्लेटिनम की होती है इस जाली को निकालने से Catalyst System खराब हो जाता है |

Q . ऑक्सीजन सेंसर कितने वायर का होता है ?

ans . ऑक्सीजन सेंसर दो वायर का भी होता है चार वायर का भी होता है और छ वायर का भी होता है पोर अलग अलग गाडी में अलग अलग प्रकार का ऑक्सीजन सेंसर इस्तेमाल किया जाता है |

Q . P0420 Code क्या है ?

ans . p0420 code Catalyst System Efficiency Below Threshold (Bank 1) का होता है , p0420 code का मतलब होता है की आपके कार के Catalyst System में समस्या होना
या फिर p0420 code के आने का कारण oxygen sensor का खराब होना भी होता है |

Categorized in:

Tagged in:

,