p0300 fault code अधिकतर कारो में देखा जाने वाला कोड है जो आपकी कार में कई कारणों से आ सकता है और आसानी से ठीक भी किया जा सकता है परन्तु तभी जब सही जानकारी हो नहीं तो आपको समस्या होगी

इसलिए आज हम इस कोड के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे की क्या है यह कोड और क्यों आता है यह कार में परन्तु उसे पहले आपको हम बता दे की कोड कोई भी हो उसे सही से चेक करने पर ही कोड clear होता है

परन्तु देखा गया है की कई बार जब किसी mechanic को यह कोड दिखाई देता है तो वह पार्ट को बदलने लगता है चेक करने में कमी छोड़ देता है जिसे यह समस्या ठीक नहीं होती है और fault कोड clear नहीं होता है

यह कोड cylinder  में misfire का है जिसे आपकी कार में मिसिंग की समस्या होती है और साथ ही कई प्रकार के लक्ष्ण दिखाई देते है  जानते है p0300 fault code के बारे में डिटेल से

p0300 fault code क्या है – what is p0300 fault code in hindi

p0300 fault code क्या है

p0300 Random/Multiple Cylinder Misfire Detected जब कार में अलग अलग cylinder में misfire होती है तब कार स्कैन करने पर p0300 fault code कोड आता है

p0300 code का मतलब – meaning of p0300 code in hindi

एक से अधिक cylinder में होने वाले misfire को ही p0300 code का नाम दिया है मतलब अगर किसी कारण इंजन में misfire होता है तो यह कोड आता है और इसे स्कैन किया जाता है

अलग अलग कार में कम या ज्यादा cylinder होते है जैसे swift कार में 4 cylinder है और alto old model में 3 cylinder है जो अपना कार्य करते है और स्पार्क प्लग इसमें लगे पिस्टन के उपर स्पार्क करता है

हमारे इंजन को सही से चलाने के लिए timing होती है और उस timing को चलाने के लिए इंजन में sensor लगे होते है इंजन में लगा crank sensor ecm को पिस्टन की position के बारे में बताता है

ecm उस signal के अधार पर फ्यूल की सप्लाई करता है जब पिस्टन टॉप पर आता है तो इंजेक्टर ecm के द्वारा मिले signal से फ्यूल की सप्लाई करता है और स्पार्क प्लग एयर और फ्यूल के इस Mixture को जलाता है जिसे कार स्टार्ट होती है

परन्तु अगर इंजन की टाइमिंग खराब हो जाए या crank sensor खराब हो जाए तो फ्यूल की सप्लाई सही नहीं होगी जिसे misfire होगा और p0300 code ऑन हो जाएगा

इसलिए इस कोड का सिर्फ एक मतलब है की आपको बताना की आपकी कार में misfire की समस्या हो गई है जिसके कारण अलग अलग समस्या हो सकती है यह एक warning कोड है

p0300 code के कारण – causes of p0300 code in hindi

इस कोड के आने के बहुत से कारण होते है जो इस प्रकार है

(1) . स्पार्क प्लग शॉट होने के कारण

इस कोड के आने का सबसे बड़ा कारण जो सभी कारो में देखा जाता है वह है स्पार्क प्लग का शॉट हो जाना क्युकी स्पार्क प्लग इंजन में फ्यूल को जलाने का काम करता है और जब यह शॉट हो जाता है तो यह सही स्पार्क नहीं करता है साइड में स्पार्क करता है जिसके कारण misfire होती है

(2) . हेड गेस्किट लिक होने के कारण

किसी भी कार के चलने के लिए जरुरी है हेड गेस्किट का सही होना क्युकी यह cylinder और हेड के बीच में लगा होता है यह इस प्रकार लगा होता है की इसमें से एयर लिक तक नहीं होती है परन्तु अगर यह खराब हो जाता है और एयर लिक होने लगती है तो कार ओवरहिट होने लगती है misfire करती है तो p0300 code आता है

(3) . पेट्रोल या डीजल की सप्लाई कम होने के कारण

इस कोड के आने का और misfire होने का मुख्या कारण जो सबसे ज्यादा पेट्रोल कार में देखा गया है वह है पेट्रोल और डीजल की सप्लाई का कम हो जाना अगर इंजन में फ्यूल सही प्रकार से नहीं जलता है तो misfire होगी और यह होता है फ्यूल मोटर के खराब होने के कारण या पेट्रोल फ़िल्टर चोक होने के कारण

(4) . टाइमिंग out होने के कारण

जैसा की आपको उपर बताया है की अगर इंजन की टाइमिंग खराब हो जाती है out हो जाती है तो फ्यूल की सप्लाई भी सही नहीं होती है जिसके कारण misfire होता है और यह कोड आता है कई बार टाइमिंग बेल्ट ढीली होने के कारण एक या दो दांते आगे पीछे हो जाते है जिसे पिस्टन की position खराब हो जाती है

(5) . इंजेक्टर चोक होने के कारण

इंजेक्टर भी मुख्या रूप से फ्यूल की सप्लाई करने का काम करते है अगर किसी कारण इंजेक्टर खराब हो जाते है या चोक हो जाते है या इंजेक्टर को signal नहीं मिल पाता है तो यह कोड आता है और कार में misfire की समस्या होने लगती है वेसे ज्यादातर इंजेक्टर चोक होते है

(6) . डिस्ट्रीब्यूटर खराब होने के कारण

डिस्ट्रीब्यूटर पेट्रोल कार में लगा होता है ज्यादातर यह old कार में लगा होता है और इसका मुख्या काम है स्पार्क प्लग को करंट की सप्लाई करना प्लग की तार इसी में लगी होती है अगर किसी कारण यह खराब हो जाता है या इसमें dust आ जाती है तो यह करंट की सप्लाई कम कर देता है जिसके कारण यह कोड आता है

(7) . स्पार्क प्लग की तार खराब होने के कारण

इस कोड के आने का एक सबसे बड़ा कारण जो देखा गया है वह है स्पार्क प्लग की तार का कट जाना या करंट की सप्लाई ना करना ज्यादातर देखा गया है की प्लग की तार कटी होती है और स्पार्क प्लग बदल देते है इसलिए तार जरुर देखे यह इस कोड के आने का मुख्या कारण होता है

(8) . egr वाल्व चोक होने के कारण

egr वाल्व डीजल कार में लगा होता है और misfire और इस कोड के आने में इसका भी हाथ होता है क्युकी यह कार में pickup के लिए लगा होता है और जब यह चोक हो जाता है तो pickup डाउन हो जाती है साथ ही इंजन में सही प्रकार से कम्बशन ना होने के कारण misfire होता है और p0300 code आता है

(9) . एयर मॉस सेंसर खराब होने के कारण

एयर मॉस सेंसर सभी कार में लगा होता है और यह इंजन में एयर पहुचाने का काम करता है इंजन में बराबर मात्रा में एयर और फ्यूल जाता है अगर एयर मॉस सेंसर खराब हो जाता है तो इंजन में जा रही एयर का signal ecm तक नहीं जाएगा जिसके कारण ecm फ्यूल की सप्लाई को कम या ज्यादा करेगा जिसे misfire होगा और यह कोड आएगा

(10) . crankshaft sensor खराब होने के कारण

यह कोड इंजन में लगे sensor खराब होने के कारण भी आता है जैसे crank sensor , cam sensor , oxygen sensor यह तीन मुख्या सेंसर फ्यूल की सप्लाई से जुड़े होते है और अगर इनमे से कोई खराब होता है तो misfire होता है जिसे यह कोड आता है इसके साथ ही इन सेंसर से जुड़े कोड भी आ जाते है

(11) . ecm में समस्या होने के कारण

p0300 fault code के आने का एक कारण जो देखा गया है वह है ecm का खराब हो जाना वेसे ecm जल्दी से खराब नहीं होता है परन्तु कुछ कारो में देखा गया है की ecm खराब हो जाता है जिसके कारण signal आना जाना बंद हो जाते है और यह कोड आता है और साथ ही बहुत से कोड आते है

यह कोड आने के यह मुख्या कारण है कार में यह सभी समस्या होने पर यह कोड आता है और misfire शुरू होती है 

p0300 code के लक्ष्ण – symptoms of p0300 code in hindi

इस कोड के आने पर कार में अलग अलग प्रकार के लक्ष्ण दिखाई देते है जो इस प्रकार है

(1) . चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है

इस कोड के आने पर सबसे पहला लक्ष्ण जो दिखाई देता है वह है चेक इंजन लाइट का ऑन हो जाना क्युकी यह एक warning light होती है और यह ecm के द्वारा आती है अगर कार में किसी सेंसर में समस्या होती है तो यह मीटर में चेक इंजन लाइट ऑन कर देती है जिसे हमे पता चलता है की कोई समस्या हुई है

(2) . कार जल्दी से स्टार्ट नहीं होती है

दूसरा लक्ष्ण जो दिखाई देता है वह है कार का देर से स्टार्ट होना सेल्फ मारने पर लम्बा सेल्फ लेना इसे हम hard starting कहते है एसा तब होता है जब crankshaft sensor या camshaft sensor खराब हो जाता है जिसे फ्यूल की सप्लाई भी खराब हो जाती है और misfire भी होता है

(3) . pickup कम हो जाती है

किसी भी कार के लिए जरुरी है उसकी सही pickup का होना और इस कोड के आने पर एक लक्ष्ण है pickup का कम हो जाना क्युकी जब किसी cylinder में misfire होता है तो मिसिंग होने लगती है कम्बशन सही नहीं होता है जिसकें कारण pickup कम हो जाती है

(4) . मिसिंग होने लगती है कार में

मिसिंग की समस्या होना इस कोड के आने का एक लक्ष्ण है जो सबसे जादा देखा जाता है क्युकी जब misfire होता है प्लग या करंट ना मिलने के कारण होता है जिसके कारण cylinder काम नहीं करते है पिस्टन के उपर फ्यूल जलता नहीं है और मिसिंग की समस्या शुरू हो जाती है

(5) . माइलेज कम हो जाती है

इस कोड के आने पर अधिकतर लोगो का एक कहना और होता है माइलेज कम हो जाती है इस कोड का यह मुख्या लक्ष्ण है इसका कारण है की जब misfire होता है या मिसिंग होती है तो pickup कम हो जाती है कार चलती नहीं है जिसके कारण पेट्रोल की खपत ज्यादा होने लगती है और माइलेज कम हो जाती है

p0300 code को कैसे ठीक करे – how to fix p0300 code in hindi

आप कुछ स्टेप के अनुसार इस कोड को आसानी से ठीक कर सकते है

स्टेप . 1

सबसे पहले आपको कार को बंद करना है और key को ऑन करके कार को स्कैन करना है और fault कोड को चेक करना है उसके मतलब को समझना है और freeze frame में चेक करना है

स्टेप . 2

उसके बाद आपको इस कोड को clear करना है और कार को कम से कम 3 या 4 किलोमिटर चलाना है और चेक करना है fault कोड दोबारा आता है या नहीं अगर दोबारा आता है तो आगे चेक करना है

स्टेप . 3

उसके बाद आपको कार को बंद करना है और बोनट को खोलना है और सबसे पहले प्लग की तार को चेक करना है कटी या टूटी या जली तो नहीं है उसके बाद आगे चेक करना है

स्टेप . 4

उसके बाद आपको कार को स्टार्ट करना है और एक एक करके प्लग की तार को थोडा सा बाहर निकालना है जिस प्लग की तार निकालने पर कार बंद हो जाती है वह प्लग और तार ठीक है

स्टेप . 5

जिस प्लग की तार को निकालते ही कार बंद नहीं होती है और कोई फर्क नहीं पड़ता है तार निकालने पर तो इसका मतलब है वह cylinder काम नहीं कर रहा है और वही misfire कर रहा है

step . 6

उसके बाद उस cylinder के प्लग को चेक करे खराब तो नहीं है अगर शॉट है तो बदल दे अगर फिर भी प्रॉब्लम नहीं जाती है तो उसी cylinder के इंजेक्टर को चेक करे

स्टेप . 7

क्युकी कई बार इंजेक्टर चोक होता है जिसे misfire होता है इसलिए इंजेक्टर और प्लग को अछे से चेक करे ले इसके साथ ही आप इंजेक्टर में आ रही सप्लाई को जरुर चेक करे क्युकी कई बार इंजेक्टर की वायर टूट जाती है

स्टेप . 8

अगर प्लग , तार , इंजेक्टर , सभी चीजे ठीक है उसके बाद आप फ्यूल की सप्लाई को चेक करे कम तो नहीं अगर फ्यूल की सप्लाई कम होगी तो भी यही समस्या होगी

स्टेप . 9

अगर फ्यूल की सप्लाई भी ठीक है तो crank sensor , cam sensor , oxygen sensor , air maas sensor चेक करे क्य्युकी यह सभी सेंसर फ्यूल की सप्लाई में मदत करते है

स्टेप . 10

अगर फिर भी fault code clear नही होता तो आप उपर दिए हुए कारणों में से एक एक करके चेक कर सकते है

p0300 code को ठीक करने में क्या गलती करते है – what do you do wrong to fix p0300 code in hindi

p0300 code एक normal कोड है जो आसानी से ठीक हो सकता है अगर आप सभी चीजो को ध्यान से चेक करते है परन्तु बहुत से मकेनिक एसे है जो इस कोड को सही प्रकार से स्टडी नहीं करते है जिसके कारण वह बहुत से पार्ट को बदल देते है

जैसे प्लग , या सेंसर और यह आपकी गलती होती है सबसे पहले प्लग तार और इंजेक्टर के connector को चेक करे साथ ही पेट्रोल की सप्लाई को चेक करे फिर कोई पार्ट बदलने का निर्णय ले

p0300 code fix होने पर क्या बदले – What to change if p0300 code is fixed in hindi

अगर यह p0300 code फिक्स हो जाता है तो आप क्या बदल सकते है जानिए

(1) . स्पार्क प्लग को बदल सकते है

(2) . स्पार्क प्लग की तार को बदल सकते है

(3) . इंजेक्टर को बदल या साफ़ करा सकते है

(4) . फ्यूल मोटर को बदल सकते है

(5) . डिस्ट्रीब्यूटर को बदल सकते है

(6) . हेडगेस्किट को बदल सकते है

(7) . egr वाल्व को साफ़ करा सकते है

(8) . एयर मॉस सेंसर को बदल सकते है

(9) . क्रैन्कशाफ्ट सेंसर और camshaft sensor को बदल सकते है

(10) . ऑक्सीजन सेंसर को बदल सकते है

किन किन कार में p0300 code आता है – Which cars get the p0300 code in hindi

किन किन कारो में p0300 fault code कोड आता है जानते है

(1) . swift petrol और disel में

(2) . maruti suzuki alto

(3) . nissan के सभी कार में

(4) . toyota कार में

(5) . hyundai की कार में

(6) . ford की कार में

(7) . mercedes की कार में

(8) . chevy की कार में

(9) . renault की कार में

(10) . audi कार में

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको p0300 fault code के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी जिसे आपको काम करने में आसानी होगी अगर फिर भी आपको कोई समस्या है तो आप कमेंट करे हम आपकी मदत करेगे

related topic 

p0235 fault code क्या है | p0235 turbocharger boost sensor a circuit malfunction problem

p0611 fuel injector control module performance | p0611 code क्या है

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . p0300 code क्या होता है ?

ans . P0300 Random/Multiple Cylinder Misfire Detected जब कार में अलग अलग cylinder में misfire होती है तब कार स्कैन करने पर P0300 Code कोड आता है |

Q . क्या p0300 code आने पर कोई बड़ी समस्या उत्पन हो सकती है ?

ans . इसका जवाब हाँ भी है और ना भी इसलिए अगर p0300 code आता है तो समय पर चेक करवाए और fault कोड को clear करे जिसे कार में कोई समस्या ना रहे |

Categorized in: