P0191 obd 2 trouble code आपको अधिकतर कार में देखने को मिल जाएगा यह कोड सबसे जादा swift कार में देखने को मिलता है जो आसानी से ठीक किया जा सकता है
परन्तु जब यह कोड आता है तो बहुत जादा समस्या होती है इस कोड को क्लियर करने के लिए बहुत से पार्ट को चेक भी करना पड़ता है उसके बाद यह कोड ठीक होता है
यह code कार के फ्यूल सिस्टम से जुड़ा है कार में एक Fuel Rail Pressure Sensor लगा होता है जब यह सेंसर अपना कार्य करना बंद कर देता है तो फ्यूल की सप्लाई रुक जाती है
फ्यूल की सप्लाई रुक जाने के बाद जब आप कार को स्कैन करवाते है तो आपको यह code देखने को मिलता है और इस कोड के आधार पर भी फाल्ट को चेक किया जाता है इसलिए आज हम इस code के बारे में विस्तार से बात करे
P0191 obd 2 trouble code क्या है
P0191 code Fuel Rail Pressure Sensor से जुड़ा है जब इस सेंसर में समस्या आती है तो P0191 Fuel Rail Pressure Sensor Circuit Range/Performance कोड देखने को मिलता है
यह कोड हमे फ्यूल की सप्लाई को दर्शाता है अगर किसी कारण इस सेंसर में समस्या आती है तो यह code के साथ मीटर में चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है जिसे हमे फाल्ट का पता चलता है
P0191 code से जुड़े कुछ और code
इस code के साथ 2 मुख्या कोड और होते है जो इसे जुड़े होते है जो आपकों निचे देखने को मिल जाएगे
(1) . P0171 OBD-II code System Too Lean (Bank 1)
इस कोड का मतलब है की आपकी कार के इंजन के पास फ्यूल प्रेशर low है जिसकें कारण फ्यूल की सप्लाई सही नहीं हो रही है यह समस्या तब उत्पन होती है जब इंजन फ्यूल कम लेता है और हवा अधिक लेने लगता है
(2) . P0172 OBD-II code system Too rich (Bank 1)
p0172 code का मतलब है की इंजन में अधिक गैस्स को पाया जा रहा है इस कोड के अनुसार इंजन में फ्यूल की मात्रा सही है परन्तु हवा की अधिक मात्रा है जिसके कारण यह कोड उत्पन हुआ है
इंजन के अन्दर जाने वाली हवा को ecu कण्ट्रोल करता है और इस कार्य करने के लिए ecu अलग अलग सेंसर का इस्तेमाल करता है जैसे air maas sensor
अगर इंजन में थोड़ी बहुत कम या जादा हवा जाती है तो ecu इसे कण्ट्रोल कर लेता है परन्तु अगर इंजन में बहुत अधिक मात्रा में हवा जाती है तो ecu p0172 code को उत्पन करता है
P0191 code का मतलब
इंजन के अंदर फ्यूल की कितनी सप्लाई करनी है यह ecu कण्ट्रोल करता है फ्यूल इंजेक्टर की मदत से और फ्यूल का प्रेशर फ्यूल rail में बनता है
जहाँ पर Fuel Rail Pressure Sensor लगा होता है , ecu को पता होना ज़रूरी है की फ्यूल का प्रेशर कितना है और Fuel Rail Pressure Sensor कितनी रीडिंग दे रहा है
अगर किसी कारण Fuel Rail Pressure Sensor गलत रीडिंग देने लगता है जिसे फ्यूल की सप्लाई में समस्या होती है तो ecu को पता चल जाता है जिसे ecu इस code कोड को उत्पन करता है
और डैशबोर्ड में चेक इंजन लाइट को ऑन कर देता है जिसे हमें पता चल सके की कार में कोई समस्या हो गई है और इसी लाइट को देखकर ही हम कार को स्कैन करवाते है
P0191 code आने के कारण
यह code आने के अलग अलग कारण होते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे
(1) . Fuel Rail Pressure Sensor खराब होने के कारण
इस code के आने का सबसे बड़ा कारण जो अधिकतर कार में देखा जाता है वह है Fuel Rail Pressure Sensor का खराब हो जाना जब यह सेंसर खराब होता है तो इंजेक्टर को फ्यूल की सप्लाई मिलनी बंद हो जाती है जिसके कारण ecu इस code को उत्पन करता है |
(2) . Fuel Rail Pressure Sensor की वायर कटी होने के कारण
इस code आने का दूसरा सबसे बड़ा कारण है Fuel Rail Pressure Sensor की वायर टूट जाने के कारण कई बार कनेक्टर के पास या सेंसर से पीछे वायर टूट जाती है जिसके कारण Fuel Rail Pressure Sensor कार्य करना बंद कर देता है और यह code देखने को मिलता है
(3) . Fuel Rail Pressure Sensor का कनेक्टर खराब होने के कारण
इस code के उत्पन होने का एक कारण है Fuel Rail Pressure Sensor में लगे कनेक्टर का खराब होना कई बार देखा जाता है की कनेक्टर ढीला हो जाता है या टूट जाता है जिसके कारण Fuel Rail Pressure Sensor को signal नहीं मिल पाते है जिसे सेंसर फ्यूल की सप्लाई नहीं करता है और यह code बनता है
(4) . Fuel Rail Pressure regulator खराब होने के कारण
इस code आने का एक कारण होता है Fuel Rail Pressure regulator का खराब हो जाना वैसे तो यह regulator जल्दी से खराब नहीं होता है परन्तु देखा गया है की जब भी Fuel Rail Pressure regulator खराब होता है तो चेक इंजन लाइट ऑन होती है और यह code आ जाता है
(5) . ecu खराब होने के कारण
जैसा की आपको पता है की ecu सभी सेंसर को कण्ट्रोल करता है परन्तु कई बार ecu में ही समस्या होने लगती है जिसके कारण ecu सही प्रकार से signal नहीं दे पाता है और P0191 code ऑन हो जाता है इसलिए ecu को भी चेक करे पर ecu का फाल्ट बहुत कम देखने को मिलता है
P0191 code के लक्ष्ण
अगर आपकी कार में यह code आता है तो आपको अलग अलग लक्ष्ण देखने को मिल सकते है जो इस प्रकार है
(1) . चेक इंजन लाइट ऑन हो जाना
जब आपकी कार में Fuel Rail Pressure Sensor में समस्या आती है तो मीटर में सबसे पहले चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है और जैसे ही आप कार का स्कैन करवाते है तो यह code आता है , चेक इंजन लाइट एक वार्निंग लाइट होती है
(2) . कार स्टार्ट न होना
जब भी आपकी कार में यह code आता है तो इसका मतलब होता है की Fuel Rail Pressure Sensor कार्य नहीं कर रहा है जिसके कारण आपकी कार स्टार्ट नहीं होती है जो की मुख्या लक्ष्ण है जो देखने को मिलता है
(3) . कोई लक्ष्ण देखने को नहीं मिल सकता है
जरुरी नहीं होता है की Fuel Rail Pressure Sensor खराब होने पर और यह code दिखाई देने पर आपको कोई लक्ष्ण दिखाई दे बहुत बार होता है की कोई लक्ष्ण दिखाई नहीं देते है इसलिए आपको खुद चेक करना पड़ता है क्या समस्या है
(4) . साइलेंसर से स्मेल आती है
कुछ कार में देखा गया है की जब यह code ऑन हो जाता है तो साइलेंसर से स्मेल आने लगती है परन्तु यह पका नहीं होता है कुछ कार में आती है और कुछ में नहीं
Fuel Rail Pressure Sensor क्या है
यह एक SENSOR होता है जो 3 पिन का होता है
(1). इस SENSOR में जो पहली पिन होती है वो वोल्टेज सप्लाई की होती है जो 5 वाल्ट की सप्लाई होती है |
(2) . दूसरी पिन होती है वो जो वोल्टेज यह sensor अब्जोर्व करता है उस वोल्टेज को यह sensor दूसरी पिन के द्वारा ECU/ECM तक पहुचाता है
(3) . तीसरी पिन इस sensor में अर्थिंग की होती है क्युकी वोल्टेज के साथ साथ अर्थिंग हमेशा होती है
Fuel Rail Pressure Sensor कहाँ लगा होता है
ये लगा होता है fuel rail के ऊपर high pressure pump diesel को प्रेसरराइज करके आगे भेजता है कही ना कही ये DISEL को स्टोर करता है इसमें पाइप लगे होते है जो इंजेक्टर के साथ जुड़े होते है यह जो पाइप होता है इसे एक्युमुलेटर कहाँ जाता है
लेकिन आम भासा में इसे रेल कहा जाता है क्युकी एक ही पाइप से 3 या चार इंजेक्टर जुड़े होते है सारे इंजेक्टर एक ही पाइप से लगे होते है इसलिए इसका नाम होता कॉमन रेल
इस रेल में 2 या 1 सेंसर लगा होता है कार के हिसाब से की किस कंपनी की कार है ये रेल disel को इकठा करके रखती है और प्रेसर बनाते है ये सभी जानकारी ECU को चाहिए होती है की ECU इंजेक्टर को सही वोल्टेज दे |
और ये सभी इनफार्मेशन ECU को Fuel Rail Pressure Sensor देता है
Fuel Rail Pressure Sensor खराब होने पर क्या समस्या उत्पन होती है
अब हमें पता है की इस सेंसर का काम होता है fuel pressure की जानकारी ECU/ECM तक पहुचाना अगर ये sensor खराब हो जाये तो ECM तक पहुचने वाली इनफार्मेशन 0 हो जाएगी जिसे ECM को पता ही नहीं चल पायेगा इंजेक्टर को कितनी वोल्टेज देनी है
अगर ECM इंजेक्टर को signal नहीं देगा तो इंजेक्टर fire नहीं करेगे जिसे engine में fuel जलेगा ही नहीं जिसकी वजह से कार स्टार्ट नही होगी
जब यह सेंसर खराब होता है तो मीटर में चेक इंजन लाइट ब्लिंक करने लग जाती है | इसलिए आप अपनी कार को स्कैन करवाए और अगर उसमे Fuel Rail Pressure Sensor का code आए तो आप इस सेंसर को change करवाए
उसे पहले आप इस sensor को DISEL सर्विस सेण्टर ले जाये और पुराने sensor को चेक करवाए अगर वो कहते है आपका पुराना sensor खराब है तो ही नया सेंसर डलवाए
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको P0191 obd 2 trouble code के बारे में सभी चीजे पता चल गई होगी और आप आसानी से इस म्स्स्य को ठीक कर पाएगे अगर आपको फिर भी P0191 code से जुडी कोई समस्या है तो आप कमेंट कर सकते है जिसे हम आपकी मदत कर सके
related topic
oxygen sensor on a car क्या होता है ऑक्सीजन सेंसर इसके खराब होने से क्या समस्या होती है
p0335 कोड क्या है crankshaft position sensor code | क्यों आता है यह code
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या फ्यूल मोटर में समस्या होने के कारण भी P0191 Code उत्पन हो सकता है ?
ans . हाँ अगर आपकी कार की फ्यूल मोटर खराब हो जाती है तो Fuel Rail Pressure Sensor तक फ्यूल नहीं जाएगा जिसके कारण P0191 Cod उत्पन होगा |
Q . क्या डीजल फ़िल्टर में डस्ट होने के कारण यह समस्या उत्पन हो सकती हैं ?
ans . अगर आपकी कार का डीजल फ़िल्टर चोक होगा तो भी यही समस्या उत्पन होगी