कार का बंद होना रेस ना पकड़ना सभी के साथ यह समस्या हुई होगी और इस समस्या के कारण आपको बहुत परेशानी भी हुई होगी यह समस्या p0110 fault code से जुडी है जब आपकी कार बंद होती है तब आप मकेनिक को बुलाते है
और कार को स्कैन करवाते है तब p0110 trouble code आता है यह code swift , Nissan , swift diesel , Toyota ,Suzuki ,Mercedes Verna , Micra ,Mahindra ,i 10 diesel , vw Vento में भी आता है , परन्तु बहुत से मकेनिक के पास स्कैनर नही होता तब उनको यह समस्या जल्दी समझ नही आती
क्युकी कार में बहुत से सेंसर लगे होते है इसलिए हम आपको p0110 trouble code के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसे आप इस समस्या को चेक कर सकते है जानिये
P0110 fault code क्या है
p0110 code यह एयर मॉस सेंसर का code होता है ( intake air temperature sensor circuit malfunction
air mass sensor इंजन के अन्दर जाने वाले हवा और फ्यूल के रेसो की जानकारी ecm को देता है जिसे ecm इंजन को स्टार्ट करने में मदत करता है
P0110 code का मतलब
p0110 यह code एयर मॉस सेंसर के खराब होने के वजह से आता है और इस code का मतलब होता है की आपका एयर मॉस सेंसर काम नहीं कर रहा है
लेकिन सेंसर ही नही अगर आपके एयर मॉस सेंसर में लगने वाली वायरिंग में भी problem होगी तो भी p0110 trouble code आएगा
p0110 trouble code का मतलब हमें बताना है की आपके air mass सेंसर में समस्या है या सिग्नल गलत आ रहे है
p0110 code के लक्ष्ण
जैसा की आपको पता है की यह air mass सेंसर का code है और air mass sensor ecm को हवा और fuel की जानकारी देता है
अगर इंजन के अन्दर फ्यूल और हवा के रेसो के सिग्नल ecm तक गलत जायेगे तो इंजन में समस्या तो होगी ही
तो क्या लक्षण दिखाई देते है जब air mass sensor खराब होता है जानिये
(1) . check engine light on हो जाती है dashboard में
सबसे पहले अगर air mass sensor खराब होता है तो dashboard में check engine light on हो जाती है जो हमें बताती है की सेंसर में समस्या है
और check engine light तब तक तक नहीं जाती जब तक की आप इस प्रॉब्लम को ठीक ना कर दे , और इस प्रोब्लम को ठीक करते ही यह light चली जाती है
(2) . कार स्टार्ट करते ही बंद हो जाना
p0110 trouble code का दूसरा लक्षण है कार स्टार्ट करते ही बंद हो जाना , जब air mass sensor खराब होता है तब यह समस्या आती है
जब आपकी कार स्टार्ट होती है और अगर साथ ही बंद हो जाए तो समझ ले की air mass sensor में प्रॉब्लम है
(3) . poor pickup का होना
poor pickup का होना air mass sensor की वजह से होता है और यह p0110 trouble code आता है जब आप कार स्टार्ट करते है |
तो pickup बहुत कम होती है अच्छे से रेस नहीं ले पाती है कार ,अगर यह लक्षण आपको कार में दिखाई दे तो आप air mass sensor को चेक करे
(4) . accelerate में समस्या होना
जब air mass sensor में समस्या होती है या air mass sensor को signal नहीं मिल पाता तो air mass sensor हवा और फ्यूल के रेसो को स्कैन नहीं कर पाता है
जिसके कारण जब आप कार स्टार्ट करते है तो स्टार्ट तो हो जाती है लेकिन रेस नहीं पकड़ पाती या रेस पेडल पर पैर रखते ही कार बंद हो जाती है
यह समस्या air mass sensor की वजह से होती है
(5) . हार्ड स्टार्टिंग हो जाती है
जब air mass sensor खराब हो जाता है तो आपको कार स्टार्ट करते समय बहुत अधिक सेल्फ लगाने पड़ते है पर कार स्टार्ट नही होती स्टार्टिंग बहुत हार्ड हो जाती है
यह समस्या भी p0110 trouble code air mass सेंसर की वजह से ही होती है और जब आप air mass सेंसर का ग्रिप निकाल देते हो तो कार स्टार्ट हो जाती है
p0110 code आने के कारण
आपको यह तो पता चल ही गया होगा की p0110 trouble code यह code air mass sensor का होता है , और जब air mass sensor में problem हो तब यह code आता है
लेकिन यह p0110 trouble code कई कारण से आता है , एसे कोनसे कारण होते है जिनके वजह से p0110 trouble code आता है जानिये
(1) . air mass sensor का खराब होना
सबसे पहला कारण होता है इस code के आने का air mass sensor का खराब होना अगर air mass sensor खराब हो जाता है
तो कार स्कैन करने पर आपको p0110 trouble code देखने को मिलेगा
(2) . air mass sensor की वायर का टुटा होना
कई बार होता है की air mass sensor तो ठीक होता है लेकिन जो air mass sensor की वायरिंग कही न कही से टूटी होती है
जिसके कारण air mass को ना signal मिलता है और ना ही air mass sensor signal को आगे भेज पाता है जिसके कारण p0110 trouble codeआता है
जो air mass सेंसर के खराब होने से होती है इसलिए एक बार वायर को जरुर चेक करे
(3) . खराब signal का आना
एक बड़ी वजह होती है इस p0110 trouble code के आने की , अगर air mass sensor में खराब सिग्नल आते है या air mass sensor ख़राब signal भेजता है
तो यह p0110 trouble code show होगा , क्युकी बहुत सी एसी चीजे होती है जिसमे समस्या होने से सिग्नल खराब मिलने लगते है
air mass sensor को बदलने से पहले एक बार वायरिंग के सिग्नल को अच्छे से चेक करे बहुत जादा कम या बहुत जादा अधिक ना हो
(4) . ecm का खराब होना
p0110 trouble code के आने का एक कारण होता है ecm में प्रॉब्लम का होना कई बार ecm air mass sensor को स्कैन नहीं कर पाता
जिसके कारण ecm इंजन को गलत signal बेझता है जिसके कारण कार में air mass सेंसर की वजह से होने वाली समस्या होने लगती है
लेकिन ecm इतनी जल्दी खराब नहीं होता ecm का खराब होना 50 में से 1 कार में हो सकता है इसलिए सभी चीजो को चेक करने के बाद ही ecm को चेक करे
यह सभी वो कारण है जिसके वजह से p0110 trouble code आता है
p0110 code को कैसे ठीक करे
आप बहुत ही आसान तरीके से p0110 trouble code को clear कर सकते है और कार में हो रही समस्या को भी ठीक कर सकते है
आपको सबसे पहले कार को स्कैन करना है और code चेक करना है अगर p0110 trouble code आ गया है उसके बाद आपको एक बार code clear करना है
उसके बाद आपको फिरसे कार को स्कैन करना है अगर p0110 trouble code फिर से आ जाता है और clear नहीं होता तो आपको sensor चेक करना है
अब आपको स्कैन के द्वारा पता चल गया की air mass सेंसर में समस्या है अब आपको हर एक चीज को चेक करना है सेंसर से जुडी जानिये
हमने p0110 trouble code को तीन पार्ट्स में बाट दिया है पहला air mass sensor, दूसरा वायरिंग और signal , तीसरा है ecm को चेक करना
(1) . air mass sensor को check करे
जब भी कार स्कैन करने पर p0110 trouble code आता है तो आपको सबसे पहले air mass sensor को चेक करना पड़ता है
या तो आप सेंसर को बदल कर भी चेक कर सकते है या फिर air mass sensor को पेट्रोल या sensor को साफ़ करने वाली स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते है
आपको air mass sensor को साफ़ करके लगाना है और कार स्टार्ट करके चेक करनी है problem दूर हुई है या नही और code भी clear करना है
अगर problem ठीक नहीं हुई है तो आपको air sensor में आ रहे सिग्नल को चेक करना पड़ेगा
(2) . signal को check करे
air mass sensor के signal को चेक करने के लिए आपको मल्टीमीटर की जरूरत पड़ेगी , लेकिन signal को चेक करने के लिए यह पता होना चाहिए की किस वायर में कितना वोल्टेज होता है
जानिये किस वायर में कितना वोल्टेज आता है , air mass सेंसर में 4 वायर होती है
(i) . black पर white वायर
इस वायर में आपको 12 वाल्ट को चेक करना है आपको मल्टीमीटर को 20 dc पर सेट करना है और black वाली वायर को बैटरी के – में लगानी है और + वाली वायर को air सेंसर के black और white वायर में
और सिग्नल 12 वाल्ट चेक करना है आ रहा है या नही
(ii) . blue पे yellow वायर
इस वायर में आपको ground चेक करना है और मल्टीमीटर को कनेक्टिविटी पर सेट करना है और मल्टीमीटर की black वायर को बैटरी की – में लगाना है और + वाली वायर को सेंसर के blue और yellow वायर में
ground चेक करना है इस वायर को चेक करते समय मल्टीमीटर से बीप का साउंड आना चाहिए क्युकी यह ground की वायर है
(iii) . blue वायर
इस वायर में आपको 5 वाल्ट चेक करना है और मल्टीमीटर को 20 dc पर सेट करके वोल्टेज को चेक कर लेना है
(iv) . blue पे orange
यह वायर IAT सेंसर की होती है और इस वायर में भी 5 वाल्ट तक आना चाहिए इसको चेक करने के लिए भी मल्टीमीटर को 20 dc पर सेट करना है
यह signal आपको air mass sensor के ग्रिप को बाहर निकाल कर करना है अगर बाहर निकाल कर सिग्नल सही आ रहा है तो एक बार आप ग्रिप को सेंसर में लगाओ और लगे हुए ग्रिप में ही signal check करो अगर signal बढता है तो आपके वायरिंग में कोई समस्या नहीं है
अगर सिग्नल नहीं बढ़ता तो इसका मतलब आपका air mass सेंसर का ग्रिप भी खराब हो सकता है
(3) . ecm को चेक करो
अगर आपका air mass sensor भी ठीक है और ग्रिप भी ठीक है और signal भी बिलकुल सही आ रहे है तो आपको एक बार ecm को चेक करना पड़ेगा
वेसे ecm इतनी जल्दी ख़राब नहीं होता लेकिन कई बार हो जाता है इसलिए आप दूसरा ecm लगा कर प्रोब्लम को चेक कर सकते है
और उसके बाद कार को स्टार्ट करके चेक करे और code को clear कर दे अगर code clear करने पर check engine light चली जाती है तो इसका मतलब आपकी समस्या ठीक हो गयी है
इस तरीके से आप इस p0110 trouble code को चेक कर सकते है और प्रॉब्लम को ख़त्म कर सकते है
related topic
oxygen sensor on a car क्या होता है ऑक्सीजन सेंसर इसके खराब होने से क्या समस्या होती है
p0335 कोड क्या है crankshaft position sensor code | क्यों आता है यह code
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या code आता है air maas सेंसर के ख़राब होने पर ?
ans . p0110 trouble code intake air maas flow sensor . यह code आता है air maas सेंसर के खराब होने से
Q . क्या symptoms होते है air mass sensor के खराब होने के ?
ans . check इंजन light on , poor pickup , कार का बार बार बंद होना आदि समस्या होती है इस सेंसर के खराब होने से
Q . कितनी वोल्टेज की सप्लाई आती है इस सेंसर में ?
ans . एक वायर में 12 वाल्ट की सप्लाई आती है , दूसरी वायर में ground आता है और बाकी दो वायर में 4.9 वाल्ट तक वोल सिग्नल आता है
Q . क्या air mass सेंसर की वजह से pickup down होती है ?
ans . हां जब air maas सेंसर खराब हो जाता है तो pickup down हो जाती है कार की