आपने बाइक में बहुत से साउंड को सुना होगा परन्तु क्या आपने नोटिस किया है की इंजन बंद करने के बाद क्यों आता है टिक टिक का साउंड क्या यह समस्या है या कोई नार्मल कार्य

हेलो दोस्तों आज हम आपसे बाइक के इंजन के बारे में कुछ बात करेगे और बहुत से लोगो द्वारा पुछे गए सवाल ( इंजन बंद करने के बाद क्यों आता है टिक टिक का साउंड ) का जवाब देंगे

बाइक सभी चलाते है और सभी की बाइक में अलग अलग प्रकार का साउंड सुनाई देता है जो इंजन से आता है जब इंजन के अन्दर कोई पार्ट खराब हो जाता है तो इंजन से साउंड आता है

परन्तु एक साउंड इंजन से एसा आता है जो नई बाइक से भी आता है वो है टिक टिक का साउंड जब आप कई किलोमीटर बाइक को चलाते है और जब बाइक को बंद कर देते है

तो आपको टिक टिक का साउंड सुनाई देगा आखिर क्यों आता है यह साउंड क्या है यह कोई इंजन की समस्या होती है या कोई नोर्मल कार्य है जो इंजन के लिए जरुरी है

आज हम आपको बताएगे की इंजन बंद करने के बाद क्यों आता है टिक टिक का साउंड और यह कोई समस्या है या नोर्मल होने वाला कोई बाइक का कार्य है जानिए

इंजन बंद करने के बाद क्यों आता है टिक टिक का साउंड

इंजन बंद करने के बाद क्यों आता है टिक टिक का साउंड

समझिए हमारी बाइक के इंजन से बहुत सी अलग अलग हानिकारक गेस निकलती है और इन गेसो में से सबसे जादा हानिकारक गेस कार्बन मोनोऑक्साइड होती है इस गेस के साथ नाइट्रोजन मोनोऑक्साइड भी नकलती है

इन सभी हानिकारक गेस को रोकने के लिए कंपनी बाइक में एक पाइप लगा के रखती है जिसे हम सिलेंसर भी कहते है अपनी भाषा में और इस सिलेंसर में एक कैटेलिटिक कनवर्टर लगा होता है

कैटेलिटिक कनवर्टर का मुख्या कार्य है यह कार्बन मोनोऑक्साइड गेस को कार्बनडाईऑक्साइड में बदल देता है और नाइट्रोजन ऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदल देता है और सिलेंसर से बाहर निकाल देता है

जब यह गर्म गेस कैटेलिटिक कनवर्टर से होकर निकलती है तो कैटेलिटिक कनवर्टर के अन्दर लगा पाइप फेल जाता है और जब हम इंजन को बंद कर देते है बाइक बंद कर देते है तो यह पाइप सिकुड़ने लगता है

और जब यह पाइप सिकुड़ता है तब इंजन से टिक टिक का साउंड आने लगता है और यह वह इंजन से आने वाला साउंड है और जब तक यह पाइप सिकुड़ के अपनी जगह पर नहीं आता है साउंड आते रहता है

तो आपको पता चल गया होगा की इंजन बंद करने के बाद क्यों आता है टिक टिक का साउंड और यह भी पता चल गया है की यह एक नोर्मल कार्य है जो बाइक के इंजन में होता है यह कोई इंजन की प्रॉब्लम नहीं है

कोनसी कंपनी की बाइक में टिक टिक का साउंड जादा आता है 

.  हीरो कंपनी की बाइक 

.  बजाज कंपनी की बाइक 

.  tvs कंपनी की बाइक 

निष्कर्ष 

आशा करते है की आपको पता चल गया होगा की इंजन बंद करने के बाद क्यों आता है टिक टिक का साउंड , एक बात का ध्यान रखे की अगर कोई आपसे कहे की यह इंजन के अन्दर की समस्या है और इंजन खोलना पड़ेगा तो यह गलत है आप उसकी बात ना माने क्युकी यह एक नोर्मल कार्य है जो रोज होता है

related topic 

p0420 Catalyst System Efficiency Below Threshold (Bank 1) क्या होता है

कार साइलेंसर की मिट्टी क्या है और इसे निकाल देने से क्या नुक्सान होता है | Gadi ke silencer ki mitti kis kaam aati hai

oxygen sensor on a car क्या होता है | Use of oxygen sensor in car ,symptoms

how to check bs of bike | बाइक का बीएस चेक करने के 2 easy तरीके

bs4 और bs6 बाइक मैं क्या अंतर है अगर नहीं पता है तो जल्दी जान लीजिए

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . इंजन बंद करने के बाद टिक टिक का साउंड आना क्या है कोई समस्या है

ans . नहीं यह टिक टिक का साउंड कोई समस्या नहीं है यह बाइक के इंजन में होने वाला नार्मल कार्य है जो होना जरुरी है |

Q . क्या यह टिक टिक का साउंड बाइक के लिए जरुरी है ?

ans . हाँ यह टिक टिक का साउंड इंजन के बंद करने के बाद आना जरुरी है इसे हमे पता चलता है की सभी गेस सही प्रकार से इंजन से निकल रही है |

Categorized in: