जैसे जैसे समय बदल रहा है इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढती जा रही है हम आज  हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस लिस्ट  की बात करेगे जिसमे फीचर कमाल  के है और जिसे आप खरीद सकते है

सबसे पहले हम हीरो कम्पनी के हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करते है

हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन HX 

ये हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन अलग अलग फीचर मैं है फीचर के हिसाब से ही प्राइस दिया गया है आप अपने हिसाब से खरीद सकते है

80790  हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन HX मैं आपको क्या क्या मिलेगा

keys फीचर है

इलेक्ट्रिक मीटर –  इसमें आपको इलेक्ट्रिक मीटर मिलता है

टेलेस्कोपिक सस्पेंशन -ये  सस्पेंशन बहुत अच्छा होता है ये धुल भरे रास्ता और काफी बारिश को झेल सकता है और लीकिज होने पर भी ये काफी दूर तक जा सकता है और ये सस्पेंशन के इस्तेमाल से आपको एक अच्छा ड्राइव मह्सुश होगा

एलाय व्हील्स(Alloy Wheels)  मतलब इसके एलुमिनियम और और भी मिश्र धातु का बना होना ये व्हील स्टाइलिश होते है और अच्छा होता है

पोर्टेबल बैटरी -इसमें जो भी बैटरी लगी हुई है हम इसको निकाल सकते है अपने ऑफिस या घर पर आसानी से चार्ज कर सकते है है

LED हेडलैंप – इसका मतलब ये है की इसमें रौशनी काफी अच्छी मिलेगी

रिमोट लॉक & एंटी Theft अलार्म – आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को दूर से ही लॉक कर सकते है अगर इसके पास कोई जाकर हाथ लगाता है तो भी इसका अलारम बज जायेगा

रेगेन ब्रकिंग -इसका मतलब ये हुआ की जब भी आप ब्रेक मारते है तो ये बैटरी की एनर्जी को सेव करता है ना की खत्म

कॉम्बी ब्रेक्स – इसका मतलब तो आप सब को पता होगा की जब हम ब्रेक लगाते है एक साथ सभी ब्रेक लगते है जो ब्रेक बैलेंस करके लगाता है

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस लिस्ट 2021

हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन HX स्कूटर कुछ और बेहतरीन फीचर

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर फोटोन HX  45km/H तक की टॉप स्पीड मैं है

ये स्कूटर 108 किलोमीटर तक चल सकती है एक बार चार्ज मैं चल सकती है

इसकी मोटर की बात करे तो इसकी मोटर की पॉवर 1200/1800 WATTS की है

इसकी व्हील साइज़ 10 इंच की है

इसकी बैटरी कैपेसिटी 72V/26AH तक की है

 

एक्स शोरूम प्राइस हीरो इलेक्ट्रिक Photon Hx80790

हीरो इलेक्ट्रिक OPTIMA HX सिंगल बैटरी

इसकी key फीचर फोटोन की तरह ही है इसलिए ज्यदा कुछ नही है

ये स्कूटर 42 km/H की रफ़्तार से चलेगी

ये एक बार चार्ज करने पर 82km/c रेंज तक चलेगी

इसकी बैटरी 4 से 5 घंटे मैं चार्ज होगी

इसकी व्हील की साइज़ 12 इंच तक है

इसकी बैटरी की कैपेसिटी 51.2V 30AH तक की है

इसकी शोरूम प्राइस सिंगल बैटरी मैं55580

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 4km की रफ़्तार तक चलेगी

ये एक बार चार्ज मैं 165 KM/c रेंज तक चलेगी

इसकी बैटरी 4 से 5 घंटे मैं चार्ज होगी

इसकी मोटर की कैपेसिटी 600/300 WATTS की है

इसकी व्हील 10 इंच की है

ये डबल बैटरी मैं 51.2V/30AH तक की है

इसमें एक खाश फीचर को जोड़ा है इसमें आप आगे पानी की बोत्तल रखने का इन्तेजाम है

इसकी शोरूम प्राइस है77540

ये भी पढ़ेhusqvarna electric scooter क्या है


हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस लिस्ट

EX-शोरूम प्राइस
Hero Eddy72000
Hero Electric Photon Hx80790
Hero Electric Optima CX – Dual Battery77490
Hero Electric Optima CX – Single Battery62190
Hero Electric NYX HX (Dual Battery)77540
HERO ELECTRIC ATRIA LX71690
Hero Electric Flash LX59640

नोट -हीरो इलेक्ट्रिक का प्राइस समय समय पर बदलता रहता है इसलिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक करे