क्या आपको पता है की इलेक्ट्रिक कार की सर्विस कैसे होती है अगर नहीं पता है तो आज पता चल जाएगा अधिकतर लोगो के मन में सवाल आता है की इलेक्ट्रोनिक कार में इंजन तो है नहीं फिर सर्विस की क्या जरूरत है

आपका यह सोचना गलत है जिस प्रकार पेट्रोल और डीजल कार की सर्विस समय के अनुसार की जाती है उसी प्रकार इलेक्ट्रोनिक कार की सर्विस समय पर की जाती है परन्तु दोनों की सर्विस में बहुत अंतर है

कुछ समय पहले इलेक्ट्रोनिक कार बहुत कम कंपनी बनाती थी परन्तु धीरे धीरे अधिकतर कंपनी इलेक्ट्रोनिक कार बना रही है और मार्किट के अन्दर छा रही है अधिकतर लोगो को इलेक्ट्रोनिक कार पसंद आई है

टाटा , हुंडई , जैसी कंपनी इलेक्ट्रोनिक कार बना रही है अगर हम इसकी सर्विस की बात करे तो हमें बहुत जादा ध्यान रखना पड़ता है डीजल और पेट्रोल कार की सर्विस हर कोई आसानी से कर लेता था परन्तु इलेक्ट्रोनिक कार में एसा नहीं है

इलेक्ट्रोनिक कार की सर्विस के समय बहुत अधिक ध्यान रखना पड़ता है इसलिए आज हम इलेक्ट्रिक कार की सर्विस कैसे होती है  इसके बारे में आपको बताएगे जानिए

इलेक्ट्रिक कार की सर्विस कैसे होती है

इलेक्ट्रिक कार की सर्विस कैसे होती है इसके बारे में आपको निचे देखेने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

.  एक्सपीरियंस मकेनिक

इलेक्ट्रिक कार की सर्विस हर कोई मकेनिक नहीं कर सकता है इसलिए इलेक्ट्रिक कार की सर्विस के लिए व्ही मकेनिक चुने जाते है जिसने इलेक्ट्रिक कार के बारे में अछि जानकारी हो और पहले भी इलेक्ट्रिक कार की सर्विस की हो तभी वह इलेक्ट्रिक कार की सर्विस कर सकता है इसलिए इलेक्ट्रिक कार की सर्विस के लिए जरुरी है एक्सपीरियंस मकेनिक का होना

.  रबर टूल्स

दूसरी बात जो इलेक्ट्रिक कार की सर्विस करते समय ध्यान में रखनी पड़ती है वह है टूल्स पेट्रोल और डीजल कार की सर्विस के लिए आप किसी भी प्रकार के टूल्स का इस्तेमाल कर लेते हो परन्तु इलेक्ट्रिक कार की सर्विस के लिए एसे टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है जिनमे करंट नहीं पास होता है टूल्स पर रबर लगी होती है

.  जूते कपडे और दस्ताने

देखा गया है की डीजल और पेट्रोल कार की सर्विस के समय आप किसी भी प्रकार के कपडे पहन लेते थे जिसे कोई फर्क नहीं पड़ता था परन्तु जो इलेक्ट्रिक कार है उनकी सर्विस के समय मकेनिक को स्पेसल जूते , कपडे , और दस्ताने का इस्तेमाल करना पड़ता है जिसे कोई समस्या होने पर कोई नुकसान ना हो

.  सिक्यूरिटी सिस्टम

इलेक्ट्रिक कार की सर्विस करते समय पूरी सिक्यूरिटी सिस्टम का ध्यान रखा जाता है जहाँ पर कार खड़ी होती है वहां पर कार के निचे रबर का एक बड़ा टुकड़ा बिछाया जाता है जो की स्पेसल इलेक्ट्रिक कार के लिए बनाया गया है उसके बाद जहाँ पर इलेक्ट्रिक कार की सर्विस होती है उस जगह के आस पास सिक्यूरिटी सिस्टम रखा जाता है ताकि पता चले इलेक्ट्रिक कार की सर्विस हो रही है

.  बैटरी चेक

इलेक्ट्रिक कार की सर्विस कैसे होती है इसमें पहला है बैटरी चेक इलेक्ट्रिक कार की सर्विस करते समय सबसे पहले बैटरी को चेक किया जाता है इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी होती है पहली जो छोटी बैटरी है दूसरी जो कार के निचे लगी होती है छोटी बैटरी बड़ी बैटरी को ऑन करती है इन दोनों बैटरी को अच्छे से चेक किया जाता है बैटरी में कोई समस्या तो नहीं है

bike battery repairing easy step (2022) बाइक की बैटरी को इस तरीके से करे सही

.  कूलैंट चेक

इलेक्ट्रिक कार में कूलैंट का भी इस्तेमाल किया जाता है और जब इलेक्ट्रिक कार की सर्विस की जाती है तो दूसरा काम जो किया जाता है वह है कूलैंट को चेक करना कूलैंट बैटरी को ठंडा करने का काम करता है इसलिए सर्विस के समय कूलैंट के सभी पाइप को अच्छे से चेक किया जाता है कही से लिक ना हो अगर लिक होता है तो बदल दिया जाता है

.  ब्रेक चेक

इलेक्ट्रिक कार में ब्रेक और सस्पेंसन का सिस्टम एक जैसा होता है इसलिए इलेक्ट्रिक कार की सर्विस के समय ब्रेक सिस्टम को अछे से चेक किया जाता है ब्रेक आयल , ब्रेक पेड़ , abs सिस्टम , सभी चीजो को चेक किया जाता है अगर ब्रेक पेड़ खत्म होते है तो बदल दिए जाते है

car brake failure symptoms कार ब्रेक फेल क्यों होती है कैसे टिक करे

.  अलाइन्मेंट चेक

अलाइन्मेंट सर्विस का मुख्या पार्ट है क्युकी अगर किसी कार की अलाइन्मेंट आउट हो जाती है तो कार के टायर बहुत जल्दी खत्म हो जाते है आप देखेगे की कुछ समय बाद ही टायर में से तार निकल जाती है इसलिए इलेक्ट्रिक कार की सर्विस के समय अलाइन्मेंट को भी चेक कर दिया जाता है

.  ac चेक

इलेक्ट्रिक कार की सर्विस के समय ac के सभी पाइप को चेक किया जाता है किसी में कोई लिकेज तो नहीं है या ac कुलिंग तो नहीं कर रहा है अगर कही पर समस्या होती है तो चेक किया जाता है और समस्या को खत्म किया जाता है

symptoms of bad car ac compressor

कार ac कंप्रेसर ट्रिप क्यों मारता है | 6 car ac compressure problem

निष्कर्ष 

आशा करते है की आपको इलेक्ट्रिक कार की सर्विस कैसे होती है यह पता चल गया होगा हमने आपको थोडा बहुत बताने का प्रयाश किया है अगर आपके पास इलेक्ट्रिक कार है तो उसकी सर्विस कंपनी में करवाए और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत जांच करवाए

related topic 

क्या इलेक्ट्रिक कार में इंजन होता है

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . भारत में कौन कौन सी कंपनी इलेक्ट्रिक कार बना रही है?

ans . टाटा , महिंद्रा , हुंडई , अशोक लिलोंड इलेक्ट्रिक कार बना रही है |

Q . इलेक्ट्रिक कार और डीजल कार में ज्यादा ताकतवर कार कौन होती है?

ans . डीजल कार इलेक्ट्रिक कार से जादा ताकतवर होती है क्युकी इसमें फ्यूल जलकर पॉवर देता है और इलेक्ट्रिक कार में मोटर बैटरी से चलने लगती है |

Categorized in: