HONDA CITY MILEAGE PETROL कार बात करे तो बहुत ही अच्छी कार है , स्टार्टिंग के मामले में Honda city कार का मुकाबला नहीं स्टार्ट होने के बाद Honda city कार में बेठने के बाद पता तक नहीं चल पाता कार स्टार्ट है या नहीं
अगर Honda city 2010 model की mileage की बात की जाए तो कंपनी 18 की mileage का दावा करती है highway पर और लोकल में 14 की mileage का दावा करती है
अगर इंजन की बात करे तो 4 सिलेंडर इंजन है और बहुत जादा स्मूथ कोई vibrating नहीं , Honda city के अगर फ्यूल टैंक की बात की जाए तो 42 लिटर का इसका फ्यूल टैंक है
टॉप स्पीड इस कार की 175 है , पॉवर की बात करे तो 116 bhp @6600 rpm , kerp वेट 1100 . 00 kg है , अगर आप यह कार लेते है तो बहुत अच्छी कार है
परन्तु जादातर लोग mileage की बात करते है तो mileage थोड़ी कम है और कार के मुकाबले परन्तु इंजन पॉवर बहुत अच्छी है , लेकिन आज हम बात mileage की करेगे
बहुत से लोगो पे Honda city 2010 model कार है और कुछ साल चलाने के बाद उन लोगो को mileage कम होने की समस्या होती है या कहाँ जाए की mileage कम हो गयी है
अगर आपके पास Honda city petrol कार है और उसकी mileage कम हो गयी है तो आप परेशान ना हो आज हम आपको यह बतायेगे की mileage कम होने पर क्या करना है जानिये
honda city mileage petrol manual and automatic
price
Honda city v mt 11 .16 लाख
Honda city v cvt 12.56 लाख
Honda city vx mt 12 .62 लाख
mileage
honda city petrol automatic
arai mileage 18 .4 kmpl
city mileage 16 .28 kmpl
highway mileage 20.62 kmpl
honda city petrol manual
arai mileage 17 .8 kmpl
क्या करे माइलेज कम होने पर जानिए-HONDA CITY MILEAGE PETROL
कहाँ जाता है की कार की mileage कार की सर्विस पर मायने करता है अगर सर्विस समय पर करवाई जाए तो अच्छी माइलेज प्राप्त होती है परन्तु सर्विस के अलावा बहुत से एसे पार्ट है
जिनके कारण माइलेज कम हो जाती है जानिये उन पार्ट के बारे में
ये भी पढ़े –oxygen sensor on a car क्या होता है | Use of oxygen sensor in car ,symptoms
. इंजन आयल
अगर Honda city कार की mileage कम है तो सबसे पहला पार्ट है इंजन आयल अगर आपकी कार का इंजन आयल सही होगा तो माइलेज भी सही होगी क्युकी बिना इंजन आयल के कार चल ही नहीं सकती
अगर इंजन आयल आपको बदलवाना है तो CASTROL MAGNATEC synthetic for petrol car ही डलवाए इसे आपके इंजन को बहुत जादा स्मूथ नेस मिलती है इंजन की लाइफ भी पढेगी |
. एयर फ़िल्टर
माइलेज कम होने का दूसरा और सबसे बड़ा कारण होता है एयर फ़िल्टर का खराब होना , किसी भी इंजन को चलने के लिए यह बहुत जरुरी होता है की उसका फ्यूल और एयर का मिक्सर सही हो
अगर फ्यूल और एयर का मिक्सर खराब हो जाता है , अगर इंजन में पेट्रोल जादा जा रहा है या फिर एयर जादा जा रही है तो इंजन में missing होती है जिसे माइलेज कम होती है
जब एयर फ़िल्टर गन्दा होता है तो फ्यूल तो इंजन में सही जाता है परन्तु एयर फ़िल्टर चोक होने के कारण इंजन को सही एयर नहीं मिलती और mileage कम होती है इसलिए एयर फ़िल्टर बदलवाए
. प्लग चेंज या साफ़
माइलेज कम होने का एक कारण है प्लग का ख़राब होना जरुरी नहीं की प्लग खराब हो तो कार बंद हो जाती है या missing करती है कई बार प्लग spark कर कर के घिस जाते है
जिसके कारण प्लग माइलेज कम कर देते है और हमें पता नहीं चल पाता , अगर honda city कार की बात करे तो इस कार के प्लग जल्दी खराब नहीं होते परन्तु आप सर्विस में चेक करवाए
और जब भी प्लग चेक करवाए तो प्लग का गेप सही रखे और चेक कर ले प्लग स्पार्किंग वाली जगह से घिसा ना हो अगर घिसा होगा तो बदलवा दे
. क्लच प्लेट
क्लच प्लेट की मदत से ही कार चलती है क्लच प्लेट के कारण ही कार स्पीड में चलती है अगर आपकी कार की माइलेज कम है और आपको लगता है की pickup कम होने के बाद माइलेज कम हो गयी है
तो आप अपनी कार की क्लच प्लेट चेक करवाए चेक करे की क्लच पेडल कितनी उपर काम कर रहा है अगर क्लच पेडल जादा ऊपर आकर काम कर रहा है तो क्लच प्लेट चेक करवाए
. ऑक्सीजन सेंसर /O2 सेंसर /लेमडा सेंसर चेक
ऑक्सीजन सेंसर को O2 sensor और लेम्डा सेंसर के नाम से जाना जाता है या सिलेंसर में लगा होता है और यह सेंसर एयर को हिट कर ecm को signal भेजता है
और ecm इस सिगनल के अनुसार ही इंजेक्टर को फ्यूल की सप्लाई करवाता है , ऑक्सीजन सेंसर फ्यूल और एयर के मिक्सर को बनाये रखता है और इंजन को सही फ्यूल की सप्लाई करवाता है
अगर ऑक्सीजन सेंसर खराब हो जाता है तो यह ecm को एयर की सही signal नहीं भेज पायेगा और ecm बहुत जादा मात्रा में इंजेक्टर को फ्यूल की सप्लाई करवाएगा , इसलिए ऑक्सीजन सेंसर चेक करवाए
. map सेंसर क्लीन करे
map सेंसर मेनिफोल्ड में लगा होता है और इसका माइलेज के साथ बहुत बड़ा रोल होता है यह sensor दो वायर का भी होता है 3 वायर का भी होता है
अगर आपको लगता है की आपकी कार का सब ठीक है pickup भी सही है परन्तु माइलेज कम है तो आपको एक बार map sensor को साफ़ करवाना पड़ेगा
. crank सेंसर साफ़ करे
crank sensor इंजन के टाइमिंग को scan करता है अगर crank sensor खराब हो जाता है तो कार स्टार्ट नहीं होती और कई बार बहुत जादा लम्बा सेल्फ लेती है
परन्तु हमने देखा है की जब crank sensor के उपर कचरा आ जाता है तो crank sensor ecm को सही signal नहीं भेज पाता और इंजन में missing होती है
इंजन में missing ना हो इसलिए ecm जादा मात्रा में इंजेक्टर को फ्यूल की सप्लाई देता है और माइलेज कम हो जाती है Honda city कार में crank sensor crank पुल्ली के पास लगा होता है
cam सेंसर साफ़ करे
cam sensor टेपट कवर में लगा होता है जो camshaft की टाइमिंग को मापता है इसका भी crank sensor वाला ही सिस्टम होता है इसमें भी डस्ट जमा हो जाती है
इसलिए crank sensor के साथ cam sensor को भी साफ़ करवाए तभी आपको अच्छी माइलेज मिलेगी
. थ्रोटल बॉडी क्लीन
अब जादातर कारो में देखा गया है की इलेक्ट्रोनिक थ्रोटल बॉडी आ रही है इसलिए ध्यान रखे की अगर सिंपल थ्रोटल बॉडी है तो आप उसे पेट्रोल के साथ अच्छे से clean करे
अगर थ्रोटल बॉडी इलेक्ट्रोनिक है तो आप स्पेसल थ्रोटल बॉडी क्लीनर स्प्रे का इस्तेमाल करे , अगर थ्रोटल बॉडी में डस्ट जमा होती है तब भी माइलेज कम हो जाती है
. टेपट का को चेक करो
हमने देखा है की बहुत सी कार में सब sensor और सभी पार्ट सही होते है परन्तु कई बार वाल टेपट टाईट होते है जिसके कारण pickup में बहुत जादा फर्क पड़ता है
अगर कार की pickup कम होती है तो माइलेज कम हो जाती है Honda city कार की बात करे तो इस कार की टेपट इतनी जल्दी टाईट नहीं होते इसलिए pickup चेक करके ही टेपट चेक करे
. कार में missing ना हो
ध्यान रखे की आपकी कार में किसी भी तरह की कोई missing ना हो अगर Honda city कार के इंजन में missing होगी तो आपकी कार की माइलेज कम हो जायेगी
इसलिए अगर आपको लगता है की आपकी कार में missing की समस्या है तो आप सबसे पहले अपनी कार की missing को सही करवाए माइलेज खुद सही हो जायेगी
यह वो पार्ट और चीजे है जिसके कारण माइलेज कम होती है और इन्ही पार्ट को चेक करके आप अपनी कार की माइलेज बढ़ा सकते है |
जानिये कुछ सवालों के जवाब
Q . honda city कार कितनी माइलेज देती है ?
ans . honda city highway पर 18 की माइलेज देती है और city में 14 की माइलेज देती है
Q . क्या sensor में डस्ट आने के कारण माइलेज कम हो जाती है ?
ans . हां अगर crank sensor , map sensor , और cam sensor में डस्ट आ जाती है तो माइलेज कम हो जाती है
Q . क्या माइलेज का यह तरीका सभी कारो में इस्तेमाल किया जा सकता है ?
ans . हां आप इस तरीके से सभी कारो की माइलेज को चेक कर सकते है फिर वह पेट्रोल कार हो या डीजल कार हो यही तरीका इस्तेमाल किया जाता है
Q . honda city कार की सर्विस कितने किलोमीटर पर करवानी चाहिए ?
ans . आपको Honda city पेट्रोल कार की सर्विस 7000 किलोमीटर पर करवा लेनी चाहिए अगर कैस्ट्रोल का अच्छा आयल डलवाते हो तो 1000 किलोमीटर फ़ालतू चला सकते हो