आज हम आपको बताएगे कार की सर्विस समय पर ना कराने से क्या नुकसान होता है कोई भी company आपको सिर्फ कार देती है परन्तु उस कार को सही रखना उसकी देखभाल करना यह आपकी जिमेदारी होती है और कार तभी सही रह सकती है जब आप समय पर कार की सर्विस करवाते है
देखा गया है की जो लोग कार की समय पर सर्विस करवाते है उनकी कार में जल्दी कोई समस्या नहीं होती है और ना इंजन जल्दी खराब होता है और कार की pickup भी बिलकुल सही रहती है
कहाँ जाता है की डीजल कार की सर्विस 10,000 किलोमीटर पर करवानी चाहिए और पेट्रोल कार की सर्विस आपको 8,000 किलोमीटर पर करवानी होती है तभी आपकी कार सही चलेगी
परन्तु कुछ लोग कार चलाते रहते है सर्विस नहीं करवाते है जिसके कारण आपको बहुत सी समस्या हो जाती है कुछ लोग सर्विस करवाते ही नहीं है हम आपको बताएगे की कार की सर्विस समय पर ना कराने से क्या नुकसान होता है जानिए
कार की सर्विस समय पर ना कराने से क्या नुकसान होता है
अगर आपने समय पर कार की सर्विस नहीं करवाई तो आपको निचे बताए कुछ नुकसान हो सकते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा है
(1) . इंजन आयल खराब हो जाता है
कार कोई भी हो डीजल या पेट्रोल अगर आप अपनी कार की सर्विस समय पर नहीं करवाते है तो सबसे पहले इंजन आयल खराब हो जाता है पतला हो जाता है
इंजन आयल में से अलग प्रकार की बदबू आने लगती है इंजन आयल की चिकनाहट बहुत कम हो जाती है इंजन आयल एसा हो जाता है जैसे गारा हो गया हो
(2) . माइलेज कम हो जाती है
सर्विस समय पर ना करवाने का दूसरा बड़ा नुक्सान माइलेज का कम होना होता है आप सर्विस समय पर नहीं करवाते हो और सोचते हो की माइलेज कम पता नही क्यों हो गई है
परन्तु आपको बता दे जब आप सर्विस समय पर नहीं करवाते है तो एयर फ़िल्टर बहुत जादा गन्दा हो जाता है जिसके कारण इंजन में फ्यूल के साथ मिटी के कण वाली एयर जाती है और माइलेज कम हो जाती हैं
(3) . इंजन खराब हो जाता है
किसी भी कंपनी के कार का इंजन जल्दी से खराब नहीं होता है परन्तु अगर आप समय पर सर्विस नहीं करवाते है और इंजन आयल भी खराब हो जाता है तो इंजन ख़राब होने की समस्या होती है
जब इंजन आयल खराब हो जाता है और एयर फ़िल्टर भी ख़राब हो जाता है तो मिटी के कण इंजन आयल में मिलते है जिसके कारण पिस्टन कटता रहता है और पिस्टन के रिंग कट जाते है और सफ़ेद धुएँ की समस्या हो जाती है
(4) . pickup कम हो जाती है
pickup के कम होने का सबसे बड़ा कारण होता है समय पर सर्विस ना करवाना जब आप सर्विस नहीं करवाते है तो इंजन पर बहुत जादा लोड पड़ने लगता है और वह इसलिए पड़ता है
की एयर फ़िल्टर खराब हो जाता है जब एयर फ़िल्टर ख़राब होता है तो इंजन के अन्दर गन्दी और मिटी वाली एयर जाती है और फ्यूल के साथ मिक्स होती है जिसके कारण सही कम्ब्सन नहीं होता है और pickup कम हो जाती है
(5) . साउंड की समस्या हो जाती है
आपने देखा होगा की जब कार की सर्विस लेट हो जाती है तो इंजन में से अलग प्रकार की ही साउंड आने लगती है और आपको पता चलता है की कार सर्विस मांग रही है
इसके अलावा इंजन आयल इतना जादा खराब हो जाता है की वह इंजन में किसी भी पार्ट को लुब्रिकेशन नहीं कर पाता है और इंजन से साउंड आता है
(6) . कार स्टार्ट नहीं होती है
देखा गया है की डीजल कार की सर्विस नहीं करवाते है तो सबसे ज्यादा समस्या उत्पन होती है क्युकी डीजल कार के इंजन में बहुत से पार्ट लगे होते है जो काम सही प्रकार से नहीं कर पाते है
जब डीजल कार की सर्विस नहीं होती तो डीजल फ़िल्टर में कचरा जमा हो जाता है जिसके कारण कार चलते चलते बंद हो जाती है और स्टार्ट नही होती है
(7) . इंजेक्टर का ख़राब हो जाना
डीजल कार की सर्विस समय पर न करवाने से सबसे बड़ा नुकसान जो होता है वह है इंजेक्टर का जाम हो जाना क्युकी सर्विस में सभी फ़िल्टर बदले जाते है जिसमे डीजल फ़िल्टर भी होता है
जब डीजल फ़िल्टर नहीं बदला जाता है तो फ्यूल टैंक में जमा कचरा डीजल फ़िल्टर में जमा होता रहता है और फ़िल्टर ना बदलने के कारण वह कचरा इतना जादा हो जाता है
की वह फ्यूल पंप से होते हुए इंजेक्टर में चला जाता है जिसके कारण इंजेक्टर जाम हो जाते है और इंजन में मिसिंग की समस्या , स्टार्ट ना होने की समस्या और भी कई समस्या उत्पन हो जाती है
अपनी कार की सर्विस कैसे करवाए
सर्विस करवाते समय एक बात का ध्यान रखे की आपको सभी फ़िल्टर और इंजन आयल को बदलवाना है तभी आपको कार को चलाने में कोई समस्या नहीं होगी आपको सर्विस में जो पार्ट बदलवाने है जानिए उनके बारे में
(1) . इंजन आयल
(2) . आयल फ़िल्टर
(3) . एयर फ़िल्टर
(4) . डीजल या पेट्रोल फ़िल्टर
(5) . Ac फ़िल्टर
(6) . कूलैंट
यह सभी पार्ट आपको बदलवाने है अब उन पार्ट के बारे में जानते है जिनको आपको चेक करना है
(1) . ब्रेक आयल
(2) . ब्रेक पेड़
(3) . ब्रेक लेदर
(4) . गियर आयल
(5) . पार्किग लाइट
(6) . हेडलाइट
(7) . ब्रेक लाइट
(8) . फेन बेल्ट
(9) . वाइपर ब्लेड एंड पानी
(10) . क्लच आयल
(11) . बैटरी का पानी
(12) . मीटर वार्निंग लाइट
(13) . बेक गियर लाइट
(14) . हॉर्न
इन सभी पार्ट को आपको चेक करवाना है सही है की नहीं आयल पूरा है की नहीं तभी आपकी कार की सर्विस अछे तरीके से हो पाएगी और अगर आपको लगता है इन पार्ट में से कोई पार्ट ख़राब है तो आप उस पार्ट को बदलवा दे इसे आपको कोई समस्या नहीं होगी
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको कार की सर्विस समय पर ना कराने से क्या नुकसान होता है इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप समय पर अपनी कार की सर्विस करवाएगे सर्विस बहुत ज्यादा महत्व पूर्ण होती है इसलिए सभी पार्ट को चेक करे अगर आपको कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
Intercooler क्या है | Intercooler in Car in Hindi
car distributor क्या है | distributor को कैसे खोले 5 step में
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . डीजल कार की सर्विस कितने किलोमीटर पर करवानी चाहिए ?
ans . डीजल कार की सर्विस आपको 10 , 000 किलोमीटर पर करवानी चाहिए हो सके तो 500 किलोमीटर पहले ही सर्विस करवाए |
Q . पेट्रोल कार की सर्विस कितने किलोमीटर पर करवानी चाहिए ?
ans . पेट्रोल कार की सर्विस आप 5 , 000 किलोमीटर पर करवाए या फिर आप 7 , 000 किलोमीटर पर भी करवा सकते है |