skoda की सभी कार बहुत ही अछि होती है और skoda की सभी कार में बहुत ही best इंजन होते है अछि pickup के साथ परन्तु कई बार pickup की समस्या होती है इसलिए आज हम skoda fabia pickup drop problem के बारे में बात करेगे |

वेसे तो skoda की कार में इतनी आसानी से pickup drop नहीं होती है परन्तु अगर समय पर सर्विस या कार को चेक नहीं किया जाता है तो pickup की समस्या उत्पन हो जाती है |

बहुत से व्यक्ति एसे है जिनको लगता है की skoda fabia कार की pickup क्लच प्लेट खराब होने से होती है और यह आपकी सबसे बड़ी गलत धारणा होती है क्युकी क्लच प्लेट जल्दी खराब नहीं होती है |

इसके साथ ही जब क्लच प्लेट खराब होती है तो हमे अलग लक्ष्ण देखने को मिलते है जैसे क्लच पेडल का उपर कार्य करना कार का ओवर रेस होना आदि परन्तु अगर इंजन में समस्या होने के बाद pickup ड्राप होती है |

तो आपको अलग लक्ष्ण देखने को मिलते है जैसे कार की पूरी रेस देने के बाद भी बहुत दूर चलकर pickup पकड़ना और ब्लैक स्मोक की समस्या होना इसलिए जब तक फाल्ट का पता ना चले क्लच प्लेट ना बदलवाए |

और जब इंजन में समस्या के बाद pickup drop होती है तो डैशबोर्ड में check engine light on हो जाती है एसे में कार को स्कैन करना सबसे सही होता है और स्कैन करने पर जो कोड आता है उस पर कार्य किया जाता है |

skoda fabia pickup drop problem

skoda fabia pickup drop problem के बहुत से कारण हो सकते है परन्तु आज हम आपको उस कारण के बारे में बताएगे जो सबसे जादा देखने को मिलता है और हमारे पास भी वही फोल्ट्स आया है |

अभी कुछ समय पहले ही हमने एक skoda fabia को चेक किया कार के मालिक का कहना था की कार की pickup नहीं है कार के मालिक ने कार की क्लच प्लेट को भी बदलवा लिया पर pickup नहीं बनी |

कार के डैशबोर्ड में check engine light on हो जाती थी कार को स्टार्ट करते ही इसलिए कार को स्कैन किया गया और कार को स्कैन करने के बाद p2563 code ( turbocharger boost control position sensor a circuit range /performance )

कोड पाया गया और p2563 code fix था इसे डिलीट करने के बाद भी , यह कोड करंट में था यह कोड टर्बो से जुड़ा है उसके बाद चेक किया गया तो पाया गया की turbocharger boost control position sensor खराब है |

यह सेंसर turbo के उपर लगा होता है और इसमें एक बोल्ड जैसा होता है जो कार को स्टार्ट करने पर और रेस देने पर कार्य करता है परन्तु चेक करने पर पाया गया की यह सेंसर खराब हो गया था |

कार स्टार्ट करने पर और रेस देने पर भी यह turbocharger boost control position sensor कार्य नहीं कर रहा था उसके बाद इस सेंसर को बदला गया और pickup और ब्लैक स्मोक की समस्या बिलकुल खत्म हो गई |

परन्तु जरुरी नहीं होता है की यही सेंसर हर बार खराब हो हमने सभी चीजो को चेक करने के बाद turbocharger boost control position sensor को चेक किया और यह खराब था |

परन्तु कई बार यह सही होता है और कुछ और खराब होता है इसलिए आज हम आपको बताएगे की अगर यह कोड आ जाता है तो आप और क्या क्या चेक कर सकते है |

p2563 code आने पर और क्या क्या चेक कर सकते है 

p2563 code आने पर आपको जिस जिस पार्ट को चेक करना है वह आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है

.  वेक्यूम को चेक करे

अगर आपको p2563 code देखने को मिलता है और कार की pickup drop है तो आपको सबसे पहले turbocharger boost control position sensor के उपर लगे वेक्यूम पाइप को निकालना है और कार को स्टार्ट करना है और उस पाइप के उपर अपनी ऊँगली को रखकर चेक करना है की पाइप अपनी तरफ ऊँगली खीच रहा है या नहीं अगर खीच रहा है तो ठीक है अगर नहीं खीच रहा है तो पाइप को चेक करे |

.  वेक्यूम पाइप को चेक करो

p2563 code आने का एक कारण वेक्यूम पाइप का फट जाना भी होता है कई बार वेक्यूम पाइप हार्ड होकर फट जाते है जिसकें कारण turbocharger boost control position sensor तक वेक्यूम नहीं पहुच पाता है और turbocharger boost control position sensor कार्य नहीं करता है और p2563 code आता है इसलिए पाइप चेक करे |

.  टर्बो solenoid को चेक करो

अगर पाइप ठीक है और सभी पाइप अपना कार्य सही कर रहे है तो आपको turbo solenoid को चेक करना होगा कही ये खराब ना हो गया हो क्युकी यह वेक्यूम बनाने का कार्य करता है और यह जादातर skoda की कार में लगा होता है इसको चेक करने के लिए सबसे अच्छा यही होगा की आप इसे दूसरा लगाकर चेक करे |

.  टर्बो बूस्ट कण्ट्रोल सेंसर चेक करो

अगर turbo solenoid सही है और पाइप भी सही है और वेक्यूम सही हो रहा है तो आपको turbocharger boost control position sensor को चेक करना होगा क्युकी यह सेंसर जाम हो जाता है और कार्य करना बंद कर देता है जिसके कारण p2563 code आता है इसको आप कार को स्टार्ट करके भी चेक कर सकते है कार्य कर रहा है या नहीं |

.  सेंसर कनेक्टर को चेक करो

अगर turbocharger boost control position sensor भी ठीक है तो आपको सेंसर में लगे कनेक्टर को चेक करना है वह खराब ना हो या कनेक्टर में लगी वायर बाहर ना निकली हो क्युकी अगर कनेक्टर खराब होगा तो भी यही समस्या उत्पन होगी इसके साथ ही आप कनेक्टर में सप्लाई को चेक करे आ रही है या नहीं |

.  वायरिंग को चेक करो

अगर कनेक्टर सही है तो उसके बाद आपको वायरिंग को चेक करना है उसके लिए आपको कनेक्टर के आस पास की वायरिंग को चेक करना होगा कही से कटी ना हो या कही से टच ना कर रही हो क्युकी अगर वायर कही से कटी होगी तो यही समस्या उत्पन होगी इसके लिए आप फ्यूज को भी चेक कर सकते है |

उपर बताए गए सभी कारणों में से आपको एक ना एक पका मिल जाएगा इसलिए आप सभी चीजो को अछे से चेक करे 

turbocharger boost control position sensor में सप्लाई को कैसे चेक करे 

आप आसानी से multimeter के द्वार turbocharger boost control position sensor की सप्लाई को चेक कर सकते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगी कुछ स्टेप में

स्टेप . 1

आपको सबसे पहले कनेक्टर को निकालना है और उसके बाद अपने multimeter को 20 v पर सेट करना है उसके बाद multimeter की ब्लैक वायर को बैटरी के ग्राउंड में लगा देना है उसके बाद आपको कनेक्टर में 3 वायर देखने को मिलेगी |

स्टेप . 2

उन 3 वायर में से 1 नंबर और 3 नंबर की वायर में आपको 5 v चेक करना है और बीच वाली 2 नंबर की वायर में आपको ग्राउंड को चेक करना आ रहा है या नहीं इस तरीके से सप्लाई को चेक कर सकते है |

निष्कर्ष 

आशा करते है की आपको skoda fabia pickup drop problem के बारे में पता चल गया होगा और अब आप आसानी से फौल्ट्स को निकाल लेंगे अगर आपको कोई भी समस्या होती है तो आप कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके |

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . क्या कार की pickup ना होने पर सीधा क्लच प्लेट बदल सकते है ?

ans . नहीं सीधा क्लच प्लेट को ना बदले पहले सभी चीजो को चेक करे उसके बाद ही कोई पार्ट बदले |

Q . क्या यह समस्या सिर्फ स्कोडा कार में ही देखि जाती है ?

ans . नहीं यह समस्या डीजल की सभी कार में होती है और vw की सभी कार में आपको यह pickup प्रॉब्लम हो सकती है |

Categorized in: