आज हम आपको chevrolet beat overheating problem के बारे में बताएगे जो की अधिकतर लोगो के कार की समस्या है और इसे बहुत परेशान है
overheating problem के बहुत से कारण होते है जैसे coolant कम होना , water body , थर्मोस्टेट वाल्व , water elbow , coolant tempecature sensor , रेडीएटर , रेडीएटर फेन etc
अगर इनमे से किसी एक पार्ट में भी समस्या होती है तो overheating problem उत्पन हो जाती है कार स्टार्ट करते ही कुछ ही समय में engine tempecature warning light on हो जाती है
इसके साथ ही coolant बोतल से coolant बाहर निकलने लगता है अगर आप इस समस्या में आप कार को स्कैन करते है तो आपको p0118 obd-2 trouble code engine coolant temperature (ect) sensor circuit high code देखने को मिलेगा
इसके साथ ही आपको p0599 thermostat heater control circuit high code देखने को मिलेगा और यह दोनों कोड आपस में मिले हुए है जानते है
chevrolet beat overheating problem
हमारे पास एक chevrolet beat पेट्रोल कार आई थी उसमे overheating problem थी अगर कार को थोड़ी देर तक स्टार्ट करते थे तो coolant बोतल से coolant बाहर आ रहा था
परन्तु डैशबोर्ड में कोई warning light on नहीं होती थी पर कार overheating हो रही थी उसके बाद सबसे पहले कार को स्कैन किया तो p0599 thermostat heater control circuit high code देखने को मिला
इस कोड के अनुसार हमने सबसे पहले थर्मोस्टेट sensor को चेक किया उसमे सप्लाई को चेक किया तो सप्लाई ठीक थी परन्तु हमने जब thermostat वाल्व को खोला उसके लिए elbow को खोला
तो हमने देखा की थर्मोस्टेट बिलकुल चोक था उसमे डस्ट जमा थी और थोड़ी भी जगह नहीं थी और साथ ही सेंसर टूट गया था उसके बाद water elbow को बदला गया
उसके बाद भी समस्या ठीक नहीं हुई रेडीएटर फेन on नहीं हो रहा था और साथ ही coolant बोतल से coolant निकल रहा था उसके बाद कार को स्कैन किया
तो p0118 obd-2 trouble code engine coolant temperature (ect) sensor circuit high code देखने को मिला यह सेंसर head में लगा होता है छोटा सा
उसके बाद इस sensor की सप्लाई को चेक किया गया सप्लाई बिलकुल ठीक थी उसके बाद सेंसर को बदला गया जो आपको orginal 800 के करीब मिल जाएगा
उसके बाद fault code को क्लियर किया और कार को स्टार्ट किया और कार को चलाकर चेक किया रेडीएटर फेन को चेक किया तो फेन चल गया था और overheating problem ठीक हो गई थी
इस कार में water elbow और head का temperature switch खराब था परन्तु इन दोनों के कारण समस्या अधिक हो रही थी कार overheating हो रही थी
water elbow खराब होने का मुख्या कारण
हमने देखा है की अधिकतर कार में water elbow खराब होने का कारण है coolant की जगह पानी का इस्तेमाल करना अधिकतर व्यक्ति अपनी कार में पानी का इस्तेमाल करते है
पानी के कारण आपके इंजन के cylinder block , head gaskit , water elbow , water body , रेडीएटर , में जंग लग जाता है जिसके कारण यह पार्ट खराब होने लग जाते है
और कई बार हमे इंजन तक करना पड़ता है इंजन में coolant की जगह पानी के इस्तेमाल से इंजन की लाइफ खत्म होती जाती है और जल्दी इंजन करना पड़ता है
coolant इंजन के अंदर पार्ट में जंग नहीं लगने देता है और इंजन के temperature को सही रखने में मदत करता है इसलिए coolant का इस्तेमाल जरुर करे इसे आपका फायदा है
overheating problem fix होने पर क्या बदल सकते है
अगर आपकी कार में overheating problem fix हो जाती है तो आप कुछ पार्ट बदल सकते है
(1) . थर्मोस्टेट वाल्व
(2) . temperature switch या sensor
(3) . coolant
(4) . connector
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको chevrolet beat overheating problem के बारे में पता चल गया होगा हम सिर्फ को fault के बारे में बताना चाहते थे और साथ ही coolant engine के लिए कितना जरुरी है यह बताना था overheating problem के बारे में आप हमारे अन्य artical पढ़ सकते है या comment कर सकते है हम आपकी मदत करेगे
related topic
7 car overheating problem in hindi
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . overheating problem का मुख्या कारण क्या होता है ?
ans . overheating problem होने का मुख्या कारण है coolant कम होने के कारण या रेडीएटर फेन न चलने के कारण |
Q . chevrolet beat petrol की water elbow कितने की है ?
ans . chevrolet beat petrol की water elbow एक 950 रूपये की है और एक आपको 2000 से 3000 तक मिलेगी |