Car me Coolant kaise dale यह सवाल अधिकतर लोग पूछते है क्युकी coolant कम होने की समस्या सभी कार रखने वाले लोगो के साथ होती है और वह coolant को पूरा करना चाहते है

coolant इंजन को ठंडा करने के लिए रेडीएटर में डाला जाता है बहुत से लोग Coolant की जगह पर पानी का इस्तेमाल करते है जो की गलत होता है Coolant एक तरह का केमिकल होता है जो जंग नहीं लगने देता है

Car me Coolant kaise dale यह आपको पता होना जरुरी है क्युकी देखा जाता है की 100 % में से 50 % कार का इंजन coolant कम होने के कारण या ना होने के कारण सीज हो जाता है

और यह समस्या तब होती है जब आप किसी लम्बे सफर पर जाते है इंजन में coolant कम होता है और आप कार चलाते रहते है अगर आपको पता चल भी जाता है की coolant कम है तो भी आप coolant नहीं डाल पाते है

और बहुत से लोग एसे है जो coolant को बदलने में गर्म इंजन में ही रेडीएटर के ढकन को खोल देते है जिसे हाथ भी जल सकता है और आपको चोट लग सकती है और कई बार coolant डालने के चक्र में इंजन सीज कर बैठते है

क्युकी जब इंजन गर्म होता है तो आप ढकन को खोलकर कार को बंद करके उसमे coolant डाल देते है जिसके कारण कनेटिक रोड भी टेढ़ी हो जाती है इसलिए जानते है की Car me Coolant kaise dale

Car me Coolant kaise dale

Car me Coolant kaise dale इसके बारे में हम आपको एक एक स्टेप के बारे में बताएगे जिसे आपको समस्या ना हो और आप आराम से coolant को बदल सके

.  स्टेप 1

आपको सबसे पहले कार को बंद कर देना है और कार के बोनट को खोलना है और इंजन को ठंडा करना है इसमें थोडा समय लग सकता है अगर जादा समय ना हो तो रेडिएटर पर पानी डाल सकते है

.  स्टेप 2

जब इंजन पूरी तरीके से ठंडा हो जाए और रेडिएटर भी ठंडा हो जाए उसके बाद आपको रेडिएटर के ढकन को खोलना है आप किसी कपडे का इस्तेमाल करे

.  स्टेप 3

उसके बाद अगर coolant कम है तो आप उसमे और coolant को डाल सकते है और पूरा कर सकते है अगर आप coolant को पूरा बदलना चाहते है तो उसके लिए आपको रेडीएटर का निचे लगी टूनटी को खोलना होगा

.  स्टेप 4

जब आप उस टूनटी को खोल देंगे तो उसमे से रेडिएटर का सारा पानी निकल जाएगा जब तक निकलने दे जब तक रेडिएटर खाली ना हो जाए उसके बाद आपको टूनटी को लगा देना है

.  स्टेप 5

टूनटी को लगा देने के बाद आपको रेडिएटर में coolant को डालना है उसके लिए आप 2 बोतल coolant का इस्तेमाल कर सकते है आपको डेढ़ बोतल coolant रेडिएटर में डालना है और उसके उपर से पानी को डाले

.  स्टेप 6

उसके बाद आपको बचा हुआ coolant रेडीएटर के साइड वाली बोतल में डालना है उसके बाद आपको कार को स्टार्ट करना है और चेक करना है रेडिएटर में coolant कम हो रहा है या नहीं

.  स्टेप 7

जैसे जैसे रेडिएटर में coolant कम होगा आप उसमे थोडा थोडा पानी डाले जब कार स्टार्ट होने पर भी coolant रेडिएटर में पूरा रहे तो समझ जाए की coolant पूरा हो गया है फिर रेडीएटर के ढकन को बंद कर दे

overheat Car me Coolant kaise dale

उपर आपको बताया गया है की कार में coolant कैसे डालते है अब बात करते है की overheat Car me Coolant kaise dale क्युकी इन दोनों में अंतर है इसमें थोडा खतरा है जानते है

.  स्टेप 1

अगर आपकी कार चलते चलते overheat हो जाती है तो आपको सबसे पहले कार को साइड में लगाकर कार को बंद कर देना चाहिए और तुरंत बोनट को खोलना चाहिए

.  स्टेप 2

उसके बाद आपको रेडिएटर के उपर पानी डालना चाहिए जिसे इंजन का तापमान और रेडिएटर का तापमान कम हो सके जब तक इंजन और रेडिएटर ठंडा ना हो जाए तब तक उसमे पानी ना डाले

.  स्टेप 3

जब इंजन और रेडिएटर ठंडा हो जाए तो आपको रेडीएटर के ढकन को खोलना है और कार को स्टार्ट करना है और कार स्टार्ट में ही आराम से रेडिएटर में पानी डालना है और पानी को पूरा करना है

.  स्टेप 4

अगर आप बंद कार में ही रेडिएटर में पानी डाल देते है तो हो सकता है इंजन कनेक्टिक रोड टेढ़ी हो जाए , परन्तु एक बात का ध्यान रखे की पहले इंजन को ठंडा जरुर करे उसके बाद ही कार स्टार्ट करके रेडिएटर में पानी डाले

.  स्टेप 5

जब रेडिएटर में पानी पूरा हो जाए तो ढकन को लगा दे और उसके बाद ac को on करके चेक करे की रेडिएटर फेन चल रहा है या नहीं अगर चल रहा है तो ठीक है अगर नही चल रहा है तो temperature सेंसर के ग्रिप को निकाल दे फेन चलने लगेगा और कार overheat नहीं होगी

निष्कर्ष 

आशा करते है की आपको Car me Coolant kaise dale इसके बारे में पता चल गया होगा यह काम आपके लिए थोडा मुश्किल हो सकता है इसलिए सावधानी बरते और गर्म इंजन में रेडीएटर के ढकन को कभी ना खोले अगर आपको इसे जुडी कोई समस्या है तो कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके

related topic 

engine temperature warning light आने पर क्या करे | इंजन तापमान चेतावनी प्रकाश

कार हेड गैसकिट फटने के बाद क्या करें | Signs of a blown head gasket or cracked head in hindi

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . coolant को कब बदल देना चाहिए ?

ans . आप तीसरी या चोथी सर्विस पर coolant को बदल सकते है |

Q . क्या coolant की जगह पानी डालने से नुक्सान होता है ?

ans . हाँ अगर आप coolant की जगह पर रेडिएटर में पानी डालते है तो ब्लोक में और हेड गेसकिट में जंग लगने लगेगा जिसे कार ओवरहिट होगी |