आज हम आपको बताएगे कार हेड गैसकिट फटने के बाद क्या करें हेड गैसकिट हेड और ब्लाक के बीच में लगा होता है और यह तब फटता है
जब आपका coolant temperature sensor काम ना कर रहा हो या फिर रेडिएटर फेन बंद हो गया हो या रेडिएटर में पानी ना हो , वाटर बॉडी खराब हो गई हो ,थर्मोस्टेट वाल्व जाम हो गया हो
इन सभी कारण से कार का हेड गैसकिट फट जाता है और कार overheat होने लगती है तो हेड गैसकिट फटने के बाद क्या करना चाहिए आपको जिसे आपकी कार का इंजन भी बच जाए और ज्यादा समस्या पैदा ना हो
क्युकी अगर आप किसी लम्बे सफर में जाते है और वहां पर हेड गैसकिट फट जाता है तो बहुत बड़ी समस्या उत्पन हो जाती है इसलिए आज हम आपको बताएगे की कार हेड गैसकिट फटने के बाद क्या करें जानिए
कार हेड गैसकिट फटने के बाद क्या करें
अगर आपकी कार का हेड गैसकिट फट जाता है तो सबसे पहले आपको कार को रोकना है और बोनट खोलना है परन्तु आपको किसी भी पार्ट को हाथ नहीं लगाना है
उसके बाद आपको पानी लेना है और इंजन के ऊपर डालकर इंजन को ठंडा करना है ध्यान रहे की पानी ecm को ना लगे जब इंजन बिलकुल ठंडा हो जाए तब आपको रेडिएटर कैप को खोलना है
और उसके बाद आपको कार स्टार्ट करनी है और रेडिएटर में पानी डालना है जब तक पानी पूरा ना हो जाए पानी डालते रहे उसके बाद कैप लगा दे पर ध्यान रहे की हेड गैसकिट फटने के बाद कार बंद करके एकदम से रेडिएटर में पानी ना डाले
जब रेडिएटर में पानी पूरा हो जाए तो रेडिएटर फेन को चेक करे चल रहा है या नहीं Ac on करके फेन को चेक करे चल रहा है या नहीं अगर चल रहा है तो फेन को डायरेक्ट कर दे
फेन को डायरेक्ट करने के लिए आपको coolant temperature sensor में लगे connecter को निकाल देना है आपका fan डायरेक्ट हो जाएगा और कार over heat नहीं होगी
उसके बाद आप किसी mechanic के पास जाए और चेक करवाए की किस वजह से हेड गैसकिट फटा है उसके बाद हेड गैसकिट को डलवाए और चेक करे
अगर आपको लगता है की आपकी कार ज्यादा over heat हो गई है तो आप कार को ना चलाए टोचन करके ही mechanic के पास ले जाए नहीं तो इंजन सीज हो सकता है
हेड गैसकिट problem के मुख्या 7 कारण
आपको निचे हेड गैसकिट फटने के मुख्या कारण के बारे में पता चल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . रेडिएटर में coolant न होने के कारण
(2) . water pump खराब होने के कारण
(3) . थर्मोस्टेट वाल्व खराब होने के कारण
(4) . coolant temperature sensor खराब होने के कारण
(5) . coolant पाइप फटने के कारण
(6) . रेडिएटर चोक होने के कारण
(7) . wiring या connector खराब होने के कारण
यह हेड गैसकिट फटने के कुछ मुख्या कारण है इनमे से किसी न किसी एक कारण से हेड गैसकिट फट जाता है इसलिए इन पार्ट का ध्यान रखे
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको कार हेड गैसकिट फटने के बाद क्या करें इसके बारे में पता चल गया होगा और आपको समस्या नहीं होगी एक बात का ध्यान रखे जब भी डैशबोर्ड में warning light on हो तो कार को रोक दे और अपने mechanic से सलाह ले उसके बाद ही ड्राइव करे इसे आपका ज्यादा फायदा होगा
related topic
6 symptoms of bad car water elbow
car cylinder block क्या है | Symptoms of a bad cylinder block
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या हेड गैसकिट फटने के बाद कार को चला सकते है ?
ans . हेड गैसकिट फटने के बाद आपको कार को बिलकुल भी नहीं चलाना चाहिए इसे इंजन सीज हो सकता है |
Q . सबसे ज्यादा हेड गैसकिट क्यों फटते है ?
ans . सबसे ज्यादा हेड गैसकिट कार के coolant न होने के कारण और fan न चलने के कारण फटते है |