आज हम आपको car gearbox oil leakage के बारे में जानकरी देंगे सभी कार में gearbox का इस्तेमाल किया जाता है gearbox के कारण ही कार आगे की तरफ चलती है
कार gearbox दो तरह के होते है एक होता है manual gearbox और दूसरा है automatic gearbox दोनों का काम एक ही होता है परन्तु अलग अलग तरीके से manual gearbox में clutch लगा होता है और बार बार gear बदलने पड़ते है
परन्तु automatic gearbox में क्लच पेडल नहीं होता है सिर्फ accelerator और brake होता है इस gearbox में एक बार gear लगाओ और कार चलाते रहो gear बार बार नहीं बदलना पड़ता है
परन्तु gearbox oil leak की समस्या दोनों ही gearbox में होती है manual में भी और automatic gearbox में भी oil leak की समस्या होती है
gearbox oil leak होने के बहुत से कारण होते है अगर gearbox oil ज्यादा leak होता है तो इसका मतलब होता है की आपकी कार का gearbox खराब होने वाला है और जल्द ही gearbox को ठीक करवाना पड़ेगा
इसलिए आज हम आपको car gearbox oil leakage problem के कुछ कारणों के बारे में बताएगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
6 car gearbox oil leakage problem के कारण
gearbox oil leakage के बहुत से कारण होते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . axle seal का फट जाना
gearbox leak होने का सबसे पहला कारण है axle seal का फट जाना या खराब हो जाना axle seal गोल अकार की होती है और यह gearbox के दोनों तरफ लगती है
axle में axle एक तरफ wheel में लगे होते है और दूसरी तरफ gearbox में कई बार axle seal पुरानी हो जाती है और हार्ड हो जाती है जिसके कारण seal gearbox oil को रोक नहीं पाती है और gearbox oil leak करने लगता है
(2) . gearbox seal का फट जाना
gearbox oil leak का दूसरा कारण होता है gearbox seal का खराब हो जाना बहुत सी कारो में gearbox के अन्दर seal होती है जैसे उधारण के लिए आल्टो कार इसके gearbox में एक छोटी seal होती है
अगर यह seal leak हो जाती है तो जहाँ clutch plate लगी होती है वहा से gearbox oil leak होकर गिरने लगता है इसलिए gearbox seal का फट जाना gear oil leak होने का कारण होता है
(3) . gearbox temperature का ज्यादा होना
company सभी प्रकार के इंजन और gearbox में temperature fix रखती है अगर company के fix किए हुए temperature से इंजन या gearbox का temperature ज्यादा हो जाता है तो seal फटने का सीज होने का खतरा बढ़ जाता है
इसके लिए company gearbox में gas निकलने के लिए पाइप देती है जिसे seal न फटे परन्तु कई बार वह पाइप block हो जाता है और gearbox से gas निकल नहीं पाती है temperature ज्यादा रहता है और gearbox oil leak हो जाता है
(4) . gear oil का पतला होना
gearbox oil leak होने का एक कारण gear oil की quality होती है gear oil हमेशा इंजन आयल से मोटा होता है परन्तु कई बार आप gear oil पतला डलवा लेते है
जिसके कारण gearbox oil leak होने की समस्या उत्पन हो जाती है gearbox के बीच में gear oil को रोकने के लिए थ्री बांड लगाईं जाती है और gear oil पतला होने के कारण इस बांड से oil leak हो जाता है
(5) . gearbox का फट जाना
gearbox oil leak होने का सबसे बड़ा कारण है जो देखा जाता है वह है gearbox का फट जाना या टूट जाना देखा गया है की जब आप ड्राइव करते हो तो कई बार gearbox में पथर लग जाता है
तो gearbox में छेद हो जाता है और gearbox oil leak होने लगता है और बंद नहीं होता है और अगर इस चीज पर ध्यान नहीं दिया जाए तो gearbox सीज हो जाता है इसलिए उस टूटे हुए भाग को वेल्डिंग करवाना पड़ता है gearbox को खोलकर
अगर गियरबॉक्स से आयल लीक हो जाए तो क्या करे
gearbox oil leak को रोकने से पहले आप अछि तरह चेक कर ले की gearbox में oil leak कहाँ से है उसके लिए आप gearbox को अछि तरह से साफ़ कर ले या धो ले उसके बाद कुछ किलोमीटर कार को चलाए और फिर चेक करे oil कहाँ से leak हो रहा है
और उसी तरीके से काम करे जादा तर gearbox में seal या बांड की जगह से leak होती है gearbox oil leak को रोकने के लिए आप बहुत से उपाय कर सकते है जो इस प्रकार है
(1) . थ्री बांड का इस्तेमाल करे
सभी gearbox के oil को रोकने के लिए थ्री बांड का इस्तेमाल किया जाता है यह थ्री बांड एक मोटी पेस्ट होती है जो gearbox oil leak होने से रोकता है यह थ्री बांड gearbox के दो तीन हिसे में लगाईं जाती है
अगर आपकी कार का gearbox leak होता है तो आप उस जगह को साफ़ करके थ्री बांड का इस्तेमाल कर सकते है सबसे जादा gearbox बीच में से leak होता है
आप gearbox को खोले और उस बीच वाले हिसे को साफ़ करे और थ्री बांड पेस्ट लगाए और बोल्ड टाईट कर दे gearbox oil leak होना बंद हो जाएगा
(2) . seal को बदलवाए
gearbox oil leak को रोकने के लिए आप axle की seal को बदलवा सकते है axle seal अगर leak है gearbox की axle seal अगर leak हो जाती है तो पूरा gear oil निकल जाता है
axle seal को बदलने से पहले seal वाली जगह को अछे से साफ़ कर ले उसके बाद seal बदले seal को बदलने से पहले जांच कर ले की नई seal बिलकुल पुराने जैसी हो क्युकी seal में फर्क हो सकता है आप seal के इस्तेमाल से gearbox oil leak को रोक सकते है
(3) . बोल्ड को चेक करे
सबसे ज्यादा gearbox बोल्ड ढीले होने के कारण होते है और जब बोल्ड ढीले होते है तो gear oil थ्री बांड को भी ख़राब कर देता है जिसे gear oil leak होते रहता है
इस gear oil को leak होने से रोकने के लिए दो ही तरीके है पहला बोल्ड को टाईट कर दिया जाए या दूसरा तरीका जो महंगा है पुरे gearbox को खोलकर उसमे थ्री बांड लगाईं जाए सबसे पहले आप gearbox के बीच में लगे बोल्ड को ही टाईट करे
(4) . main seal को बदलवाए
main seal क्रैन्कशाफ्ट में gearbox साइड लगी होती है क्लच प्लेट के पीछे की तरफ अगर यह seal leak हो जाती है तो gearbox के निचे से engine oil गिरने लगता है
परन्तु यह seal बदलने के लिए पूरा gearbox निचे उतारना पड़ता है और साथ ही क्लच प्लेट को और flywheel को भी खोलना पड़ता है तभी यह seal बदली जाती है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको car gearbox oil leakage problem के बारे में पता चल गया होगा इसके कारण और कैसे आप इस समस्या को ठीक करवा सकते है जब भी आपकी कार का gearbox leak हो तो पहले leakage का पता लगाए उसके बाद ही कुछ चेक करवाए अगर आपको gearbox से जुडी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
air bag क्या है | how air bag work in car
car distributor क्या है | distributor को कैसे खोले 5 step में
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . Gearbox oil leak को बंद करने के लिए कितने पैसे लगते है ?
ans . Gearbox oil leak को रोकने के लिए आपके 2000 रूपये लगते है अगर Gearbox को खोलना पड़ता है वेसे अगर आपका Gearbox बिना खुले ठीक हो जाता है तो 500 से लेकर 700 रूपये में हो जाएगा
Q . Gearbox leak को रोकने के लिए किस चीज का इस्तेमाल किया जाता है ?
ans . Gearbox oil leak को रोकने के लिए थ्री बांड का इस्तेमाल किया जाता है