आज हम आपको Swift diesel knocking problem fix कैसे करे इसकी पूरी जानकारी देंगे जिसे आप आसानी से फाल्ट को क्लियर कर सकते है
Swift diesel कार में knocking problem होना आम बात है परन्तु इसको fix करना थोडा मुश्किल हो जाता है क्युकी knocking होने के बहुत से कारण हो सकते है
और सभी चीजो को एक एक करके चेक करना थोडा मुश्किल हो जाता है और खर्चा भी हो सकता है 100 में से 90% knocking की ससमय फ्यूल से जुडी होती है
एसे ही हमारे पास एक Swift diesel कार आई जिसकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी उसकी माइलेज बिलकुल खत्म हो गई थी pickup बहुत ज्यादा कम हो गया था और साउंड एसा आ रहा था जैसे कनेक्टिंग रोड बेंड हो गई हो
कार चल नहीं रही थी और साथ ही उसके डैशबोर्ड में कोई भी check engine light on नहीं थी कार स्कैन करने पर कोई फाल्ट कोड नहीं आया था एसे में उलझन ज्यादा हो जाती है जानते है हमने क्या किया
Swift diesel knocking problem fix in hindi
हमने कार को चेक किया और बिना कुछ खोले सबसे पहले कार को स्कैन किया और फाल्ट कोड को चेक किया कोई फाल्ट कोड नहीं मिला न चेक इंजन लाइट चालू थी
बहुत से मैकेनिक फाल्ट कोड न मिलने पर उलझन में आ जाते है परन्तु एसा नहीं है एसे में सबसे पहले आपको live data का इस्तेमाल करना चाहिए
हमने कार को स्कैन की मदत से अलग अलग चीजो का लाइव डाटा चेक किया जैसे engine rpm , fuel preassure etc उसके बाद पाया की fuel का preassure एक ही जगह रुका है
कार स्टार्ट करने पर भी और इंजन rpm करने पर भी रुका हुआ था यह चेक करने के बाद fuel preassure sensor को चेक किया गया जो रेल में लगा होता है
जब हमने fuel preassure sensor के connector को निकाल दिया तो knocking बंद हो गई कार नोर्मल हो गई किसी प्रकार की knocking नहीं थी जैसे ही connector को लगाते थे knocking उत्पन हो जाती थी
इस कार का fuel rail preassure sensor खराब हो गया था जिसके कारण कार में knocking हो रही थी इस सेंसर को बदलते ही समस्या ठीक हो गई
बहुत से मैकेनिक इस सेंसर के कनेक्टर को निकाल देते है और कार चलती रहती है परन्तु यह सही नहीं होता है इसे कार की माइलेज और pickup कम हो जाती है इसे बदल देना चाहिए
अगर आपके पास भी कोई एसी कार आई है जिसमे knocking की समस्या है तो आपको एक बार live data चेक करना चाहिए इसे आपको कार्य करने में आसानी होती है
what is knocking problem in hindi
आपने उपर knocking सब्द को पढ़ा है परन्तु बहुत से मैकेनिक को knocking क्या है इसके बारे में ही पता नहीं होता है तो थोडा समझते है knocking क्या है
जैसा की आपको पता है की इंजन को कार्य करने के लिए एयर फ्यूल के मिक्सचर की जरूरत होती है तभी इंजन स्टार्ट रहता है इंजन में knocking की समस्या पेट्रोल गाडी में ज्यादा होती है
जब इंजन में पिस्टन निचे की तरफ जाता है तो इंजन में इन्टेक वाल्व खुलता है और एयर और फ्यूल इंजन में पिस्टन के उपर आता है उसके बाद पिस्टन उपर की तरफ आता है और एयर फ्यूल के मिक्सचर को कॉम्प्रेस करता है
जब पिस्टन टॉप पर आता है तो एयर और फ्यूल का तापमान बढ़ता है उसी समय स्पार्क प्लग चिंगारी फैंकता है जिसके कारण एयर और फ्यूल जलता है और पिस्टन निचे जाता है उस समय एग्जॉस्ट वाल्व खुलता है
और जला हुआ धुआं इंजन से निकल जाता है यह एक नोर्मल इंजन का कार्य है परन्तु जब इंजन में knocking होती है उस समय में जब पिस्टन निचे होता है और एयर और फ्यूल का मिक्सचर पिस्टन के उपर आता है
और पिस्टन उपर जाता है एयर और फ्यूल के मिक्सचर को कॉम्प्रेस करता है और जैसे ही पिस्टन टॉप पर आता है तो स्पार्क प्लग चिंगारी फैंकता है एयर फ्यूल को जलाता है
उस समय में स्पार्क प्लग से जो चिंगारी निकलती है वह पिस्टन के उपर जो कॉम्प्रेस एयर और फ्यूल होता है उसे जलाने के साथ साथ कॉम्प्रेस करते रहता है जिसके कारण पिस्टन के उपर अलग अलग जगह फ्यूल जलता है
और जब अलग अलग जगह फ्यूल और एयर जलता है तो वह आपस में टकराते है जिसके कारण knocking होती है और इंजन से साउंड सुनाई देता है जिसे हम knocking की समस्या कहते है
causes of knocking problem in hindi
इंजन में knocking होने के बहुत से कारण होते है जो इस प्रकार है
(1) . गलत फ्यूल का इस्तेमाल
(2) . knock sensor का खराब होना
(3) . इंजन का तापमान अधिक होना
(4) . इंजन में अधिक कार्बन जमा होना
(5) . lean एयर फ्यूल मिक्सचर का होना
(6) . स्पार्क प्लग टाइमिंग का सही न होना
(7) . फ्यूल preassure का सही न होना
(8) . इंजन में समस्या होना
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको Swift diesel knocking problem fix in hindi के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी कोई समस्या नही होगी अगर आपको knocking से जुडी कोई समस्या है तो कमेंट करे हम आपकी पूरी मदत करेगे और आपकी समस्या को दूर करेगे