आज हम car engine sound problem की वजह से जो साउंड आता है उसकी बात करेगे की किस प्रोब्लम में क्या साउंड आता है और हम क्या क्या चेक कर सकते है

आपने देखा होगा जब कार के इंजन के किसी भी पार्ट में प्रोब्लम होती है तो सबसे पहले साउंड उत्पन होता है और उस साउंड को सुनकर ही हम उस प्रोब्लम का पता करते है की कोनसे पार्ट में प्रोब्लम है

पर कई बार साउंड एसा होता है जिसको सुनकर भी हम fault का पता नहीं कर पाते और confuse हो जाते है क्युकी वह साउंड गूंजता है जिसकी वजह से जिस पार्ट से साउंड आ रहा है सिर्फ वहि नहीं उसके आस पास के पार्ट से भी हमें साउंड सुने को मिलता है

सिर्फ इंजन में ही बहुत से पार्ट होते है जिनको टाइम पे change करना पड़ता है और उन पार्ट को change ना करने की वजह से साउंड आता है 

car engine sound problem in hindi

timing chain , began bearing , nozzle , piston rod , fan belt adjuster bearing , alternator bearing , compressor bearing , etc. ये जो पार्ट है इनमे प्रोब्लम होने से साउंड आते है पर यह जल्दी खराब नहीं होते और ना इनको जल्दी change किया जाता है 

पर इनकी भी एक लिमिट है एक टाइम पर इन पार्ट को भी change करना पड़ता है वो साउंड आने के ऊपर और पार्ट के खराब होने पर डिपेंड करता है 

साउंड की बात करे तो साउंड बहुत तरीको के होते है , जेसे टक, टक, से ,से , घु , घु और कुछ साउंड rpm मतलब Accelerator कम ज्यादा करने पर आता है

car engine sound problem

(1) . fan belt का साउंड 

car engine sound problem में सबसे पहले हम से से से की साउंड की बात करते है अगर आपकी कार में से से से से की आवाज आए तो आप सबसे पहले fan belt की तरफ जायदा ध्यान दे क्युकी से से से की आवाज सबसे जायदा fan belt की ही तरफ से आती है चेक केसे करे

से से से की आवाज का पता करने के लिए आप सबसे पहले अपनी कार की fan belt को इंजन से निकाल दीजिए क्युकी fan belt अल्टरनेटर और compressor पर चढ़ी होती है

और जब हम fan belt को निकाल देते है तो ये सब फ्री हो जाती है और सिर्फ crank पुली घुमती है fan belt निकालने के बाद आपको कार स्टार्ट करनी है एक बार और साउंड चेक करना है की से से से की आवाज तो नहीं आ रही

अगर आवाज बंद हो जाती है तो 100 % जो ये से से से साउंड की प्रोब्लम है यह fan belt adjuster bearing , alternator bearing , compressor bearing , इन तीनो पार्ट के किसी bearing में से आ रही है

अब केसे पता करे की इन तीनो में से किस्मे साउंड है इसके लिए आप fan belt adjuster bearing , alternator bearing , compressor bearing इन तीनो के bearing को हाथ से घुमा कर चेक कर सकते है आपको इन bearing को घुमाते ही साउंड का पता चल जाएगा

(2) . इंजन का साउंड 

car engine sound की समस्या में अगर घु घु की आवाज की बात करे तो आप एक ही बात याद रखो एसी आवाज तब ज्यादा आती है जब दो पार्ट आपस में कही टच कर रहे है हो या इंजन में आयल कम हो इंजन में आयल के कम होने से जब आप कार चलाते है तो स्पीड में कार में से घु घु की आवाज आती है

सबसे जरुरी साउंड जो आपको जायदा confuse करती है और जायदा आती है टक टक टक यह साउंड diesel इंजन में बहुत जायदा आता है

और जब आता है तो confuse भी करता है और खर्चा भी बहुत हो जाता है लेकिन टक टक टक यह साउंड दो चीजो के खराब होने से बिलकुल एक जेसी आती है

पहला पार्ट इंजेक्टर और दूसरा पार्ट piston कनेक्टिंग रोड के began bearing आपने देखा होगा diesel इंजन में जब nozzle आवाज करता है तो टक टक टक की आवाज आती है और जब began bearing खराब होता है तो भी टक टक टक की आवाज आती है

इसलिए जब टक टक टक की आवाज आती है तो माइंड confuse हो जाता है साउंड है किस्मे nozzle या began bearing में इस साउंड को आपको ध्यान से चेक करना होता है

सबसे बड़ी बात अगर इनको खोलकर साउंड चेक करने लग गए तो टाइम और पेसे ज्यादा खर्च होते है इस आवाज को चेक करने का एक तरीका है जिसे आपको पता चल जाएगा की आवाज nozzle में है या began bearing में  

उसके लिए आप पहले एक nozzle को इंजन से बाहर निकाल लो और एक पेचकस लेकर जहा से nozzle निकाली उसमे पेचकस के साथ piston को निचे की तरफ प्रेस करे अगर आपको महसूस होता है की piston को प्रेस करने पर वह निचे की तरफ गया या आवाज आई तो समझ जाइए began bearing कट चुके है

ऐसे करके सभी nozzle निकाल कर पेचकस से चेक कर सकते है  एक बात और ध्यान रखे जब आप piston को ऊपर से प्रेस करे तो crank घुमनी नहीं चाहिए नहीं तो पता नहीं चल पाएगा आवाज का हां अगर began ठीक है तो nozzle को सर्विस सेण्टर पे भेजकर चेक करवा सकते है

(3) . टाइमिंग चैन का साउंड 

एक साउंड और है पर उसको आप आसानी से पहचान सकते है वो है टाइमिंग चैन की आवाज इसकी आवाज अलग ही आती है जैसे छन छन छन  पर एक बात इसमे भी ध्यान देने वाली है

अगर आपकी कार में से सुबहे के समय छन छन छन की आवाज आती है और कुछ सेंकंड या 1 या 2 मिनट बाद बंद हो जाती है और पूरा दिन ठीक चलती है तो यह आवाज भी टाइमिंग चैन की ही होती है

साउंड अलग अलग तरह की होती है पर अगर आप ध्यान से सुनेगे तो आप आसानी से साउंड का पता कर सकते हो और आपको कोई परेशानी नहीं होगी

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको car engine sound problem के बारे में पता चल गया होगा और अब आप अपनी कार के उत्पन हुए साउंड को आसानी से पता कर लेंगे अगर आपको फिर भी कोई समस्या है तो आप कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके

related topic 

how to check engine oil level in car | आप अपनी कार का इंजन आयल ऐसे करे चेक मैकनिक एडवाइस

डीजल इंजन धुआँ क्यों देता है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या फेन बेल्ट पर ग्रीस लगानी चाहिए ?

ans . नहीं फेन बेल्ट पर ग्रीस या आयल नहीं लगानी चाहिए |

Q . कार की एक nozal कितने में रिपेयर होती है ?

ans . कार की एक nozal 2500 से 3000 में हो जाती है रिपेयर |

Q . फेन बेल्ट कितने की आती है ?

ans . अलग अलग कार की फेन बेल्ट अलग अलग रेट की होती है alto की एक बेल्ट 150 रूपये तक मिल जाती है और swift की 300 से 400 के बीच |

Q . साउंड आने के बाद क्या कार को चला सकते है ?

ans . नहीं अगर साउंड जादा है तो उसी वक़्त कार को चेक करवाए और फिर चलाये |

Categorized in: