आज हम बात करेगे की car distributor क्या है जिसका मुख्या इस्तेमला प्लग में करंट की सप्लाई के लिए किया जाता है और यह इंजन के हेड में लगा होता है

distributor के बारे में बहुत ही कम को पता होता है और इसका इस्तेमाल पेट्रोल कार में किया जाता है सबसे ज्यादा distributor alto कार के old मॉडल में लगे होते है

distributor मुख्या कार को स्टार्ट करने का कार्य करता है अगर किसी कारण distributor खराब हो जाता है तो कार स्टार्ट नहीं होगी आप फिर चाहे जितना सेल्फ लगा ले

distributor में cylinder के अनुसार वायर लगी होती है और यह सभी वायर एक एक cylinder के प्लग से जुडी होती है और प्लग को करंट की सप्लाई करती है

distributor में बाहर की तरफ एक कैप लगी होती है और इसके आगे की तरफ एक शाफ़्ट लगी होती है जिसे यह car distributor कार्य करता है घूमता है

car distributor क्या है

distributor का मतलब होता है बाटना मतलब प्लग को जो करंट मिलता है distributor उस करंट को cylinder के अनुसार बाँट देता है

distributor की आगे वाली शाफ़्ट camshaft से जुडी होती है जब इंजन घूमता है तो distributor भी घुमने लगता है और कार्य करता है

distributor के अलग अलग भाग होते है और पहला भाग होता है distributor बॉडी और दूसरा भाग होता है distributor शाफ़्ट और तीसरा भाग होता है distributor की कैप

और चोथा भाग जो मुख्या होता है उसे CB पॉइंट कहाँ जाता है इसका पूरा नाम है CONTACT BREAKER POINT और इसके निचे एक प्लेट लगी होती है इसे बेस प्लेट भी कहते है

और इस प्लेट पर ही CB पॉइंट टिका होता है और पांचवा भाग होता है condenser और छटा भाग होता है centrifugal waight और सबसे आखिर में distributor rotor लगा होता है

distributor कैसे काम करता है

जब हम कार को सेल्फ लगाते है तो इंजन कार्य करने लगता है जिसे camshaft भी घुमने लगती है और camshaft में ही distributor की shaft जुडी होती है

इसलिए जब इंजन घूमता है तो distributor की शाफ़्ट घुमने लगती है और जब यह shaft घुमती है तो distributor में लगी cam भी घुमती है

और यह cam distributor cap की बेस प्लेट पर लगी CB point को मूव करती है जिसके कारण CB point में गेप आ जाता है जिसके कारण बैटरी का प्राइमरी सर्किट रुक जाता है

जिसके कारण हाईटेन्संर करंट पैदा होता है उसके बाद distributor रोटर इंजन cylinder के अनुसार distributor कैप के द्वारा करंट की सप्लाई कर देता है

हाईटेन्संर करंट रोटर के द्वारा distributor होता है और रोटर distributor कैप के अंदर घूमता है और distributor कैप के अंदर उतने ही सेगमेंट बने होते है जितने cylinder का इंजन होता है

रोटर distributor कैप के अंदर जिस सेगमेंट को टच करता है distributor उस सेगमेंट से जुड़े cylinder में लगे प्लग को करंट की सप्लाई करता है और कार स्टार्ट होती है

जिस cylinder का पिस्टन टॉप पर आता है distributor उसी cylinder के प्लग को करंट की सप्लाई कर देता है इसी प्रकार एक एक करके सभी cylinder में करंट की सप्लाई distributor करता है

distributor खराब होने के कारण

distributor किसी भी पेट्रोल कार के लिए बहुत जरुरी होता है क्युकी यह प्लग में करंट की सप्लाई करने का कार्य करता है उसके साथ ही यह टाइमिंग के द्वारा करंट की सप्लाई करता है परन्तु कुछ समय के बाद यह खराब भी हो जाता है जानते है इसके खराब होने के कारण

(1) . डस्ट के कारण

car distributor खराब होने का सबसे बड़ा कारण जो सबसे ज्यादा देखा जाता है वह है डस्ट / कार्बन जब हम कार को चलाते रहते है और distributor भी कार्य करता रहता है तो distributor में कार्बन जमा हो जाती है जिसके कारण यह करंट की सप्लाई सही से नहीं करता है

(2) . distributor कैप के point खराब होने के कारण

distributor में समस्या होने का दूसरा कारण होता है distributor कैप के पॉइंट का घिस जाना distributor कैप में cylinder के अनुसार पॉइंट लगे होते है कई बार यह सभी point घिस जाते है या इसमें कार्बन लग जाता है या टूट जाता है जिसके कारण यह खराब हो जाता है

(3) . high voltage के कारण

distributor खराब होने का एक कारण होता है high voltage का उत्पन होना कई बार distributor में high voltage उत्पन हो जाता है जिसके कारण यह शोर्ट भी हो जाता है और खराब हो जाता है इस high voltage current के कारण distributor में कार्बन भी जल्दी उत्पन होता है

(4) . पानी के कारण

distributor खराब होने का एक कारण पानी भी होता है अगर आपकी कार के distributor में पानी चला जाता है तो वह पानी distributor को खराब कर सकता है जिसके कारण कार में कई समस्या उत्पन होती है इसके लिए आपको पानी को तुरंत साफ़ करना बहुत जरुरी होता है

distributor खराब होने के यह मुख्या कारण होते है

distributor खराब होने पर क्या लक्ष्ण दिखाई देते है

जब आपकी कार का distributor खराब हो जाता है तो आपको अलग अलग लक्ष्ण देखने को मिलेगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . कार स्टार्ट नहीं होती है

distributor खराब होने के बाद आपको जो पहला लक्ष्ण दिखाई देगा वह है कार स्टार्ट नहीं होगी आपकी कार सेल्फ तो लेगी परन्तु स्टार्ट नहीं होगा प्लग में करंट आना बंद हो जाएगा एसे में distributor को साफ़ किया जा सकता है या उसे बदला जा सकता है

(2) . कार मिसिंग करती है

दूसरा लक्ष्ण जो आपको देखने को मिल जाएगा वह है मिसिंग जब भी आप कार को स्टार्ट करेगे कार स्टार्ट तो हो जाएगी परन्तु मिसिंग करेगी या साथ ही बंद हो जाएगी इंजन हिलने लगेगा एसे में distributor की कैप को चेक करना जरुरी होता है आप प्लग की तार को भी चेक करे

(3) . कार बहुत लेट स्टार्ट होती है

एक लक्ष्ण आपको और दिखाई देंगा वह है कार का लेट स्टार्ट होना कई बार distributor कैप के सभी पॉइंट में कार्बन जैम जाती है जिसके कारण distributor रोटर तो सही कार्य करता है परन्तु कार्बन / डस्ट के कारण करंट आगे सप्लाई नहीं होता है या कम होता है रुक रुक कर जिसे कार लेट स्टार्ट होती है

(4) . pickup कम हो जाती है

आप एक बात को जरुर देखना जिस कार के distributor में समस्या उत्पन हो जाती है उस कार की pickup और माइलेज थोड़ी कम हो जाती है क्युकी करंट सही से सप्लाई नहीं होता है और फ्यूल cylinder में सही से नहीं जल पाता है जिसके कारण pickup कम हो जाती है

(5) . check engine light on हो जाती है

इन सभी के अलावा आपको एक लक्ष्ण और देखने को मिलेगा वह है check engine light का on हो जाना जब भी distributor के कारण कार में मिसिंग या स्टार्टिंग से जुडी समस्या आएगी तो यह संकेत ecm को मिलता है ecm हमे बताने के लिए मीटर में check light और एक fault code को on कर देता है

distributor में समस्या होने पर उपर दिए गए सभी लक्ष्ण आपको देखने को मिल जाएगे

distributor को कैसे खोले

अगर आप कही पर जा रहे है और आपकी कार के distributor में समस्या उत्पन हो जाती है और पास में कोई मकेनिक न हो तो आपको खुद ही कुछ करना होता है इसलिए आज हम आपको distributor कैसे खोले इसके बारे में बताएगे जिसे आप distributor की डस्ट को साफ़ कर सकते है

step . 1

सबसे पहले आपको अपनी कार के bonnet को खोलना होगा bonnet को खोलने के बाद आपको bonnet के हुक को लगा देना है

step . 2

उसके बाद आपको air filter को खोलना होगा उसके लिए आपको air filter के बॉक्स में लगे 10 नंबर के बोल्ड को खोलना है उसके बाद थ्रोटल बॉडी में लगे एयर फ़िल्टर के पेचकस वाले बोल्ड को खोलना है

step . 3

एयर फ़िल्टर को साइड में कर देना है उसके निचे आपको distributor देखने को मिलेगा distributor में दो 8 नंबर के बोल्ड होते है आपको उन दोनों बोल्ड को खोल देना है

step . 4

बोल्ड को खोलने के बाद distributor कैप खुल जाएगी उसमे आपको पॉइंट देखने को मिलेगे आपको उन पॉइंट के उपर से कार्बन को साफ करना है और distributor कैप को लगा देना है

step . 5

distributor कैप लगाने के बाद बोल्ड को लगा दे ध्यान रहे कैप की किसी भी वायर को न निकाले और उसके बाद एयर फ़िल्टर को लगा दे और कार को स्टार्ट करके चेक करे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको car distributor क्या है और यह कैसे काम करता है इसके बारे में पता चल गया होगा और इसे जुडी सभी बाते पता चल गई होगी हमारी पूरी कोशिस है की हम आपकी मदत कर पाए आपको कार के बारे में पूरी जानकारी दे सके अगर आपको distributor से कोई समस्या है तो comment करे

related topic

car ac कंडेनसर क्या है | ac कंडेनसर को कैसे खोले

car cylinder block क्या है | Symptoms of a bad cylinder block

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . distributor किस शाफ़्ट के द्वारा कार्य करता है ?

ans . distributor camshaft की मदत से कार्य करता है |

Q . distributor क्या कार्य करता है ?

ans . distributor करंट को सप्लाई करने का कार्य करता है और करंट को अलग अलग बाटने का कार्य करता है |

Categorized in: