clutch bearing problem के बारे में तो आपको पता ही होगा यह समस्या सबके साथ हुई होगी इसलिए आज हम आपको chevrolet beat petrol की समस्या के बारे में बात करेगे जो clutch bearing से जुडी है

आमतोर पर आपने देखा होगा की ज्यादातर लोग क्लच प्लेट और bearing बदलते है तो कार ठीक हो जाती है pickup बढ़ जाती है कार में कोई समस्या नहीं रहती है

परन्तु कई बार देखने को मिला है की clutch plate या bearing को बदल देने के बाद भी समस्या रहती है जो की बहुत ही आम समस्या होती है परन्तु समझ में नहीं आती है

एसा ही कुछ हुआ chevrolet beat petrol कार के साथ और इस समस्या के बाद कार को चलाने में बहुत समस्या उत्पन होने लगी आइए जानते है chevrolet beat petrol के clutch bearing की समस्या  के बारे में जो इस प्रकार है

chevrolet beat petrol की clutch की समस्या

clutch bearing problem

कार के मालिक को सिर्फ अपनी कार में clutch bearing को बदलना था और bearing को बदलने से पहले कार में सिर्फ एक समस्या थी जब क्लच को दबाते थे तो साउंड आता था जो की clutch bearing का था

उसके अलावा pickup भी अच्छी थी और ना किसी प्रकार का झटका था उसके बाद मालिक ने clutch bearing को बदलवाया और जब bearing को बदलकर कार को चलाया गया तो pickup सही थी

परन्तु एक समस्या उत्पन हुई जब clutch को दबाकर छोड़ा जाता था तो कार में झटका लगता था और पूरी कार में vibration होने लगती थी और साथ ही इंजन में vibration होने लगती थी

उसके बाद जब हमने कार को चेक किया तो पाया गया की जिसने clutch bearing को बदला है वह bearing सही नहीं है उसके बाद फिरसे गियर बॉक्स को उतारा गया और bearing को निकाला गया

और पुराने और नए clutch bearing को मिलाया गया तो देखा नए clutch bearing में समस्या है उसके बीच वाला हिसा जो गोल होता है वह थोडा निचे की तरफ था और पुराने bearing में बीच वाला हिसा बिलकुल बीच में ही था

इसलिए जब नए bearing को डाला गया था तो वह clutch bearing में चिपका रहता था जिसके कारण vibraction और झटके की समस्या आ रही थी यह एक आम समस्या है

आपको यह सब बताने का हमारा सिर्फ एक ही उदेश्य है की जब आप कोई भी पार्ट बदलो तो उसे आप पुराने पार्ट के साथ मैच जरुर करो उसके बाद बदलो नहीं आपको बहुत समस्या हो सकती है

clutch bearing problem

अब जानते है की clutch plate और clutch bearing की समस्या होने पर आपको क्या क्या समस्या होती है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगी जो इस प्रकार है –

(1) . pickup down हो जाती है

अगर chevrolet beat petrol की clutch plate खराब हो जाती है तो कार में सबसे पहले pickup down हो जाती है आप चाहे जितना कार को accelerator दे कार pickup नहीं लेगी इसलिए यह आपके लिए सबसे बड़ी समस्या है

(2) . clutch bearing से साउंड आता है

clutch bearing खराब होने पर सबसे पहले आपको sound की समस्या होगी जो आपको आसानी से महसूस हो जाएगी जब आप clutch पेडल को दबाते है तो गियर बॉक्स से स स का sound आता है यह clutch bearing की आवाज होती है |

(3) . कार over race होती है

clutch से जुडी समस्या है एक समस्या एसी उत्पन होती है जो सभी कार में आपको आसानी से देखने को मिल जाएगी जब clutch bearing की समस्या और clutch plate problem होती है तो कार भागती नहीं है बस ओवर रेस होती है जिसे साउंड ज्यादा आता है

(4) . clutch पेडल में साउंड फील होना

जब clutch bearing की समस्या होती है तो आपको एक लक्ष्ण देखने को मिल जाएगा जब आप क्लच पेडल को दबाते है या बार बार clutch पेडल को छोड़कर दबाते है तो आपको पेडल में साउंड महसूस होगा

(5) . gear shift में समस्या होना

जब clutch bearing की समस्या होती है तो एक समस्या होती है गियर शिफ्ट करने में आप बार बार क्लच वायर को ढीला और टाईट करते हो परन्तु समस्या ठीक नहीं होती है यह समस्या clutch bearing की होती है

निष्कर्ष

आज आपने सिखा की किसी भी पार्ट को बिना चेक किए नहीं बदलते है इसे आपको और कार के मालिक को समस्या हो सकती है आशा करते है आपको clutch bearing problem के बारे में पता चल गया होगा अगर आपको कोई समस्या है तो कमेंट जरुर करे जिसे हम आपकी मदत कर सके

related topic 

without clutch cars | यह best टॉप 10 आटोमेटिक कार मार्किट में मचा रही है तहलका

santro xing not start problem | इस तरीके से 10 मिनट में करे santro xing car को स्टार्ट

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . Chevrolet Beat Petrol का clutch bearing कितने का है ?

ans . Chevrolet Beat Petrol का clutch bearing 450 रूपये का होता है |

Q . clutch bearing बदलने की जरूरत कब पड़ती है ?

ans . जब clutch पेडल को दबाने पर clutch bearing आवाज करने लगता है तब हमे clutch bearing बदल देना चाहिए |