brake oil क्या है यह तो आपको पता ही होगा क्युकी इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह break के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला oil है brake oil का मुख्या कार्य है कार की ब्रेक को लगाना है जिसे कार या बाइक रुक जाए

आज के समय में सभी लोग अपनी कार और बाइक के सिर्फ इंजन आयल को ही चेक करते है परन्तु क्या आपको पता है की brake oil भी बाइक और कार के लिए उतना ही जरुरी है जितना इंजन आयल है

brake oil को मुख्या रूप से बाइक और कार के brake cylinder में भरकर रखा जाता है जहाँ से यह अपना कार्य करता है brake oil preassure में कार्य करता है जिसे brake लगती है

आपने देखा होगा की पहले बाइक में simple brake आती थी परन्तु अब अधिकतर बाइक में disk brake को इस्तेमाल किया जाने लगा है और सभी disk brake , brake oil से ही कार्य करती है फिर वो बाइक हो या कार

brake oil आपके वाहन के लिए बहुत जरुरी होता है अगर यह लीक हो जाता है या इसमें एयर बन जाती है तो आपकी गाडी की brake लगना बंद हो जाती है इसलिए आज हम brake oil क्या है और इसका क्या काम है और इसे जुडी कुछ बाते आपको बताएगे

brake oil क्या है (what is brake oil in hindi )

brake oil क्या है

बाइक हो या कार brake oil आपको white और red colour में देखने को मिल जाएगा और बाइक में सबसे ज्यादा red colour के brake oil का इस्तेमाल किया जाता है और कार में red और white दोनों brake oil का इस्तेमाल किया जाता है

इसके अलावा brake oil अलग अलग भाग में बंटा है जैसे DOT 3 , DOT 4 , DOT 5 और आपको मार्किट में brake oil इन्ही नाम से देखने को मिल जाएगा परन्तु कार्य सभी brake oil एक जैसा ही करते है

brake oil बहुत पतला होता है अगर आप इसे हाथ में रखेगे तो यह हाथ से पानी के तरह निकल जाएगा और यह कार में master cylinder में डलता है और master cylinder से ही पाइप के द्वारा brake तक पहुचता है

brake oil को hydraulic brake oil भी कहाँ जाता है क्युकी brake oil का इस्तेमाल hydraulic brake के लिए किया जाता है इसके अलावा आपको बता दे की brake oil का इस्तेमाल clutch के लिए भी किया जाता है

जब हम clutch को दबाते है तो clutch preassure से उपर की तरफ आता है यह brake oil के कारण होता है क्युकी clutch cylinder में भी brake oil का ही इस्तेमाल किया जाता है जिसे clutch काम करता है

brake oil कैसे काम करता है (brake fluid function in hindi)

brake oil का इस्तेमाल कार की brake को लगाने के लिए किया जाता है और यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद है क्युकी यह कम जोर में भी अधिक तेजी से brake लगाने में मदत करता है इसलिए हल्का सा brake pedal दबाने से कार के पहिए अचानक से रुक जाते है

कार के अन्दर brake pedal होता है उस pedal के पिच्छे एक रोड लगी होती है जो booster से जुडी होती है booster के पीछे master cylinder लगा होता है उसके उपर एक बोतल लगी होती है उस बोतल में ही brake oil होता है

और उस master cylinder में चार पाइप लगे होते है चारो पाइप चारो पहिए के brake cylinder से जुड़े होते है इन पाइप को brake पाइप लाइन भी कहाँ जाता है और इन पाइप में brake oil भरा रहता है

जब हम कार के अन्दर से brake pedal को दबाते है तो pedal के पीछे लगी रॉड अन्दर की तरफ जाती है जिसे booster में pressure बनता है और booster में लगी रोड master cylinder में लगे bush को आगे की तरफ धकेलती है

जैसे ही master cylinder में लगा bush आगे की तरफ जाता है तो preassure बनता है और उस preassure के कारण पाइप में जितना brake oil होता है वह भी preassure के साथ आगे चारो पहिए के brake cylinder में जाता है

brake oil के preassure के कारण पहिए में लगे brake cylinder से piston बाहर आता है जिसे brake shoes रूटर से चिपक जाते है और brake लगती है

यह brake लगने का कार्य brake oil के कारण होता है क्युकी brake pedal दबाने से ही पाइप में पड़े brake oil में preassure बनता है जिसे brake लगती है brake के सभी पाइप में brake oil पूरा भरा रहता है

DOT 3 DOT 4 DOT 5 brake oil क्या है (what is Dot 3 Dot 4 Dot 5 brake oil in hindi )

brake oil की बोतल सभी ने मार्किट में ली होगी और उस पर लिखे DOT को देखकर आपके दिमाग में आया होगा की इस DOT का मतलब क्या है और brake oil की बोतल पर DOT , 3 , 4 , 5 क्यों लिखा होता है

DOT का मतलब है department of transportation यह एक प्रकार की संस्था होती है जो brake oil को grade देती है की कौन सा brake oil DOT 3 , 4 , 5 के किस grade में आएगा

इसके लिए यह संस्था एक boiling point का इस्तेमाल करती है boiling point का मतलब है की जब brake oil को किसी temperature में गर्म किया जाता है और जिस point पर brake oil उबलने लगता है उसे boiling point कहाँ जाता है

जो brake oil किसी temperature पर गर्म करने से जल्दी उबलने लगता है उसे कम grade में रखा जाता है जैसे DOT 3 पहले जितने भी brake oil आते थे वह DOT 3 में आते थे क्युकी यह जल्दी से गर्म हो जाता था

परन्तु इसमें सुधार करके DOT 4 brake oil को लाया गया यह जल्दी से गर्म नहीं होता है और अब तो DOT 5 brake oil का भी इस्तेमाल किया जाने लगा है यह brake oil जल्दी से गर्म नहीं होता है और इसका boiling point भी ज्यादा है

brake oil का यह boiling point इसलिए ज्यादा जरुरी है क्युकी जब हम कार को चलाते है और बार बार brake को लगाते है तो brake shoes और brake drum गर्म हो जाते है इसके साथ साथ brake oil भी गर्म होता है

और जब brake oil गर्म होता है तो यह air बनाने लगता है जिसके कारण brake सही से काम नहीं करते है इसलिए हम जितने अछे grade का brake oil डलवाएगे brake oil उतना ही गर्म नहीं होगा brake लगाने से और जिसे brake भी सही काम करेगी

इसलिए ध्यान रहे की आप अछे grade का brake oil ही इस्तेमाल करे और ध्यान रहे की अगर आपकी कार में DOT 4 brake oil है तो आप उस brake oil में उपर से DOT 3 brake न डाले आप DOT 3 में DOT 4 brake oil डाल सकते है

brake oil का मुख्या फायदा (benefits of brake oil in hindi)

brake oil का मुख्या फायदा एक ही है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . brake system का अच्छा होना

brake oil का एक फायदा हमे सबसे अच्छा मिला है क्युकी हम कम जोर लगाकर भी किसी भी गाडी को आसानी से रोक सकते है अगर हम brake pedal पर कम दबाव भी लगाते है तो गाडी रुक जाती है

पहले simple brake का इस्तेमाल किया जाता था जिसमे हमे किसी भी गाडी को रोकने के लिए brake pedal पर बहुत अधिक दबाव लगाना पड़ता था फिर भी गाडी अचानक से नहीं रूकती थी

परन्तु जब से hydraulic brake और break oil का इस्तेमाल किया जाने लगा है हम किसी भी गाडी को कम दबाव से भी आसानी से जल्दी से जल्दी रोक सकते है यह हमारे लिए बहुत अधिक फायदेमंद है

brake oil leak होने से क्या होता है (what happens when brake oil leaks in hindi)

brake oil leak होने से एक ही मुख्या नुकसान होता है जो इस प्रकार है

(1) . brake का fail हो जाना

अगर किसी कारण आपकी कार का brake oil leak हो जाता है किसी भी पाइप या cylinder से तो brake में air बने लगती है जिसके कारण brake fail हो जाती है

जिसके कारण brake लगनी बंद हो जाती है अगर आप brake fail होने पर pedal को दबाते है तो brake pedal बिना किसी preassure के निचे की तरफ चला जाता है

जो की आपके लिए बहुत अधिक नुक्सानदायक हो सकता है इसके लिए आपको सबसे पहले brake oil की leak को बंद करना होगा उसके बाद पाइप में जितनी air बनी होगी उसे निकालना होगा तभी brake सही से काम करेगी

brake oil warning light क्या है (what is brake oil warning light in hindi)

आपने देखा होगा की जब भी आप अपनी कार की key को on करते है तो आपको डैशबोर्ड में बहुत सी light देखने को मिल जाती है उसमे से एक light brake oil की होती है brake oil की light दो तरीके से आती है

अगर आप हैण्ड brake को लगाते है तो डैशबोर्ड में brake oil की light जलती है इसके अलावा जो मुख्या कारण है इस light का वह है brake oil का खत्म हो जाना

master cylinder में एक sensor लगा है जब तक brake oil उस sensor से उपर रहता है तो ठीक है परन्तु जैसे ही brake oil कम होता है और sensor से निचे जाता है तो sensor ecu को signal देता है

जिसे ecu को पता चलता है की master cylinder में brake oil नही है और ecu साथ ही डैशबोर्ड मीटर में brake oil warning light को जला देता है जिसे हमे पता चल जाता है की brake oil खत्म हो गया है

इसलिए जब भी कार स्टार्ट करने पर brake oil warning light डैशबोर्ड में दिखाई दे तो सबसे पहले हैण्ड brake चेक करे अगर निचे है तो brake oil को चेक करे कम होगा तो उसे पूरा करे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको brake oil क्या है और इसके साथ ही सभी प्रकार के brake के बारे में पता चल गया होगा और अब आप अपनी गाडी में brake oil को समय अनुसार चेक जरुर करेगे अगर आपको brake oil से जुडी या brake से जुडी कोई समस्या है तो आप comment करे जिसे हम आपकी मदत कर सके

related topic 

ब्रेक क्या है और कैसे कार्य करता है,ब्रेक के प्रकार | brake system in car bike

ac filter in car क्या है | car ac filter replacement 4 easy step

air bag क्या है | how air bag work in car

Accelerator pedal क्या है | how to test accelerator pedal sensor with multimeter

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्या DOT 4 break oil में DOT 3 brake oil डाल सकते है ?

ans . नहीं आप DOT 4 brake oil में DOT 3 brake oil नहीं डाल सकते है इसे समस्या उत्पन हो सकती है इसलिए एसा न करे |

Q . brake oil warning light कब आती है ?

ans . जब आपकी कार के master cylinder से brake oil खत्म हो जाएगा तब डैशबोर्ड में brake oil warning light आती है |

Categorized in: