आज हम आपको spark car ac cut off problem के बारे में बताएगे जैसा की आपको पता है की गर्मियों में कार का AC कितना जरुरी होता है Ac on किए बिना गर्मी में कार चला नहीं सकते लेकिन जब गर्मी आते ही हम Ac on करते है
तो AC में बहुत सी समस्या उत्पन हो जाती है क्युकी Ac बहुत दिन बाद On होता है और उन सभी समस्या में से एक समस्या है Ac Cut Off होने की spark car में
spark car अब बहुत कम देखने को मिलती है और spark car का सामान बहुत कम मिलता है आज हम एक spark car के Ac cut off समस्या के बारे में आपको बताएगे जानिए
spark car ac cut off problem
spark कार 10 modal engine बिलकुल सही लेकिन उसमे Ac on करने पर Compressors cut होने लगता था साथ ही अगर कार को स्टार्ट किया जाता था
अगर steering right side मोड़ा जाता था तो कार बंद हो जाती थी और ac cut off होने लगता था स्टार्ट करते ही परन्तु अगर कार स्टार्ट करके Ac on करके कार को थोडा स्पीड में चलाया जाता था
तो कार बिलकुल सही चलती थी और ना ही ac cut मारता था और स्पीड कम करते ही ac cut off होने लगता था तो क्या समस्या हो सकती है जानते है
spark car ac cut off problem को कैसे सही करे
अगर इस spark कार की बात करे तो इसका बहुत कुछ चेक किया गया Ac gas , Compressors , switch , wiring , engin , लेकिन समस्या दूर नहीं हुई
लेकिन समस्या तो थी और समस्या का कारण थी इलेक्ट्रोनिक थ्रोटल बॉडी इसके कारण ही Ac cut off हो रहा था क्युकी थ्रोटल बॉडी के द्वारा ही rpm को सेट किया जाता है
और इस spark कार की इलेक्ट्रोनिक थ्रोटल बॉडी खराब हो गयी थी जिसके कारण Ac on करते ही Ac cut मार रहा था क्युकी जब हम कार का Ac on करते है
तो इंजन का rpm बढ़ना चाहिए लेकिन इस spark कार का rpm कम हो रहा था जिसके कारण इंजन AC का load नहीं ले पा रहा था और Ac Cut on और off हो रहा था
और स्पीड में rpm बढ़ा रहता था जिसके कारण Ac Cut Off नहीं होता था अगर आपके पास spark कार है और उसमे यही समस्या है तो एक बार थ्रोटल बॉडी जरुर चेक करे
क्युकी 100 % में से 80 % चांस होते है spark कार में थ्रोटल बॉडी खराब होने के और आपको ध्यान देना है की Ac on करने पर इंजन का rpm बढ रहा है या नहीं |
Ac cut off problem होने के कारण
Ac cut off होने के बहुत से कारण होते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . Ac gas का ज्यादा होना
अगर आपकी कार में Ac gas की मात्रा जादा है तो आपकी कार का Ac बार बार cut मारेगा क्युकी gas जादा होने के कारण Ac Compressors पर load पड़ता है और Ac Compressors Ac को बार बार कट करता है
(2) . Ac gas का कम होना
अगर Ac gas कम होती है तो भी आपकी कार का Ac बार बार cut मारता है और gas कम होने के कारण आपकी कार का Ac Compressors खराब भी हो सकता है इसलिए gas को चेक करे
(3) . Ac Compressors का जाम होना
कई बार Ac Compressors जाम हो जाता है या अन्दर से काला पड़ जाता है जिसके कारण Ac Compressors cut मारता है और साथ ही Ac की cooling कम हो जाएगी आपकी कार की
(4) . Ac fan belt का ज्यादा टाईट होना
हमने देखा है की कई बार Ac की belt इतनी ज्यादा टाईट कर दी जाती है जिसके कारण Ac Compressors सही से घूम नहीं पाता और Ac बार बार Cut on और off होता है
(5) . Ac थर्मोस्टेट का खराब होना
यह थर्मोस्टेट cooling coil के अन्दर लगा होता है अगर यह थर्मोस्टेट ख़राब हो जाता है तो आपकी कार में Ac Cut Off की समस्या और Ac बंद होने की समस्या उत्पन हो जाती है
(6) . Ac switch का खराब हो जाना
Ac की पाइप line में यह switch लगा होता है और यह Ac gas के pressure को मापता है अगर यह खराब हो जाता है तो Ac Cut Off की समस्या और बंद होने की समस्या होती है
(7) . इलेक्ट्रोनिक थ्रोटल बॉडी का खराब हो जाना
इलेक्ट्रोनिक थ्रोटल बॉडी अब सभी पेट्रोल कार में लगी आ रही है लेकिन यह इतनी जल्दी खराब नहीं होती अगर आपको चेक करना है तो कार स्टार्ट करके Ac on करने पर rpm बढ़ना चाहिए
(8) . Ac Compressors coil का खराब हो जाना
यह coil Compressors में लगी होती है जब कार ज्यादा पुरानी हो जाती है तब यह ख़राब हो जाती है और जब यह coil खराब होती है तो कुछ समय कार चलते ही Ac Cut Off हो जाता है और फिर ON हो जाता है
यह सभी वह कारण है जिसके वजह से Ac Cut Off होता है अगर आपकी कार में Ac की समस्या है तो सभी चीजो को अच्छे से चेक करे और सबसे पहले Ac gas को चेक करे
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको spark car ac cut off problem के बारे में पता चल गया होगा और कुछ कारणों की जानकारी मिल गई होगी अगर आपके साथ भी Ac से जुडी कोई समस्या होती है तो आप comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
CAR AC PROBLEM क्यों होती है कार एसी की समस्या जाने | car ac cooling problem hindi
car ac problems and solutions कैसे पता करे कार एयर कंडिशन ख़राब है
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . ac gas कितने में भरी जाती है ?
ans . 1000 रूपये में आपकी कार की ac gas भरी जायेगी |
Q . क्या इलेक्ट्रोनिक थ्रोटल बॉडी रिपेयर की जा सकती है ?
ans . हां आप इलेक्ट्रोनिक थ्रोटल बॉडी को रिपेयर करवा सकते है rpm को डलवा कर
Q . spark कार में ac कट off क्यों होता है
ans . ac कट off होने के बहुत से कारण होते है गेस का कम जादा होना , स्विच का खराब होना , ac बेल्ट का जादा टाईट होना आदि |
Q . ac कम्प्रेसर coil कितने की आती है ?
ans . 1500 रूपये में आपको ac coil मिल जाएगी |
Q . ac की gas कम होने के कारण ac कट off होता है क्या ?
ans . हां अगर आपकी कार की ac gas कम हो जाती है तो ac कट of और on होगा इसलिए gas का ध्यान रखे कम या जादा ना हो |