car ac problems and solutions कार का ac नहीं चल रहा है तो क्या करे आज के समय में कार हर किसी के पास है और आजकल लोग ac वाली कार लेना ही पसंद करते है क्युकी गर्मी हो या सर्दी दोनों ही मोषम में यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद है
और हमें गर्मी और सर्दी से बचाती है कुछ लोग कहते है की car ac on करने से ज्यादा petrol और diesel लगता है एसा नहीं है थोडा फर्क 1 या 2 किलोमीटर का फर्क पड़ता है
नई कारो में तो ac बंद होने की समस्या ज्यादा नहीं आती लेकिन जब हम कुछ साल व कुछ महीने कार चला लेते है तो ac cooling और ac बंद होने की समस्या हो जाती है
और कुछ गाडियों में तो car ac बिलकुल ही बंद हो जाता है आज हम car ac problems and solutions के बारे में ही बात करेगे की आपको क्या क्या चेक करना पड़ता है जब ac बंद हो जाता है
car ac problems and solutions
अगर आपकी कार का ac बंद हो जाता है तो आपको एक एक करके सभी चीजे चेक करनी पड़ती है और अगर आप एक एक करके चीजे चेक करते है तो आसानी से प्रोब्लम का पता कर सकते है जानिए
(1) . ac Compressor को चेक करे सबसे पहले
अगर आपकी कार का ac बिलकुल काम करना बंद कर देता है तो आपको सबसे पहले कार के ac Compressor को चेक करना है ac Compressor को चेक कैसे करना है जानते है तरीके के बारे में
तरीका
आपको एक लम्बी wire लेनी है जो बैटरी के पॉजिटिव टर्मिनल से लेकर ac Compressor के वायर तक आ जाए उसके बाद आपको उस wire को आपने ac Compressor के अन्दर जो coil होती है उसकी एक single wire होती है उसमे आपको वायर का एक सिरा लगा लेना है
ac Compressor की coil में wire लगा लेने के बाद आपको वही wire बैटरी के पॉजिटिव में लगानी है वायर पॉजिटिव में लगाते ही अगर ac Compressor on हो जाता है तो ac Compressor की coil ठीक है और प्रोब्लम और कही है अगर कार ac Compressor on नहीं हुआ तो coil खराब है
(2) . कार ac की gas को चेक करे
ac बंद होने का एक कारण होता है ac के gas का ख़त्म हो जाना हम खुद रोज देखते है कस्टमर कहता है की चलते चलते ac काम करना बंद कर गया और जब हम चेक करते है तो ac gas नहीं मिलती तो अगर ac gas होगी तो ही ac Compressor भी on होगा इसको आसानी से चेक कर सकते है जानिए कैसे
तरीका
जब आप अपनी कार का बोनट खोलेगे तो आपको ac के पाइप देखने को मिलेगे आपको मोटे वाला ac का पाइप को देखना है उस पाइप के ऊपर एक बोल्ड होगा प्लास्टिक का उसको आपको खोलना है
फिर आपको एक पेचकस लेना है और जो नट खोला है उसके अन्दर एक पिन दिखेगी आपको पेचकस के साथ उस पिन को प्रेस करना है अगर पिन प्रेस करने पर ac gas निकली तो इसका मतलब ac gas है और अगर नहीं निकली तो ac gas डलवानी पड़ेगी और ac gas डालने से पहले पाइप चेक कर ले लीक न हो
(3) . ac Compressor की wiring में voltage चेक करो
अगर आपने ac Compressor और ac gas को चेक कर लिया है उसके बाद आपको wiring में से आ रही ac Compressor की single वायर में 12 voltage चेक करनी है आ रही है या नहीं जानिए voltage कैसे चेक करेगे
तरीका
आपको एक मल्टीमीटर लेना है और उसको voltage पर सेट करना है उसके बाद आपको ac Compressor की wiring में से आ रही वायर में मल्टीमीटर की पॉजिटिव वायर को लगाना है और दूसरी वायर को अर्थ लगाना है और कार स्टार्ट करके ac on करके चेक करना है 12 voltage की सप्लाई आ रही है या नहीं
एक तरीका और है जानिए
आपको एक पार्किंग बल्ब लेना है और उस बल्ब में दो वायर जोड़ लेनी है उसके बाद बल्ब की एक वायर को wiring में से आ रही ac Compressor की वायर में लगाना है और दूसरी वायर को अर्थ देना है
और गाडी को स्टार्ट करके ac बटन को on करके चेक करना है बल्ब जलता है की नहीं अगर बल्ब on होता है तो 12 voltage आ रही है अगर बल्ब on नहीं होता तो कही और समस्या है wiring में
(4) . fuse और realy को चेक करना है
AC का चलते चलते एकदम से बंद हो जाना या गाडी खड़ी की और उसके बाद ac on नहीं होता यह समस्या बहुत देखने को मिल जाती है
और यह समस्या आपकी कार में ज्यादातर तब देखि जाती है जब बहुत दिन हो जाते है ac on किये हुए ac का एकदम से बंद हो जाना fuse के खराब होने की वजह से भी होता है
तरीका
फ्यूज चेक करते समय एक बात का हमेशा ध्यान रखे की गाडी बंद हो key गाडी में ना लगी हो उसके बाद आप बैटरी के पॉजिटिव वायर को निकाल सकते हो या नहीं वो आपकी मर्जी है
उसके बाद आपको पलास लेना है और एक एक करके सभी fuse को चेक करना है खराब तो नहीं एक बात और जो fuse जहाँ से निकाले वही पर वापिस लगाए चेक करके इसी तरीके से आपको गाडी के अन्दर वाले और बाहर वाले सभी fuse को चेक कर लेना है
(5) . ecm को चेक करो
ecm का पूरा नाम है इंजन कंट्रोल मोडुल यह सभी सेंसर को signal भेजने और लेना का काम करता है इसी से कार स्टार्ट होती है इसी से कार का ac on of होता है इसी के द्वारा विंडो up down होता है यह सब चीजो को कंट्रोल करता है अगर ecm के अन्दर ac वाले सर्किट में प्रोब्लम हो गई तो ac on नहीं होगा
ecm को या तो बदल कर चेक किया जाता है या फिर इसे repair करवाकर गाडी में लगा कर चेक किया जाता है हर कार में ecm अलग अलग जगह लगा होता है जेसे verna और i 20 में बाहर बैटरी के पास लगा होता है तो ALTO में वह लेफ्ट साइड dashbord के निचे लगा होता है
यह car ac problems and solutions है जिसे आप बंद ac को चला सकते है वेसे तो और भी कई और चीजे है जो चेक की जाती है लेकिन इन 5 चीजो को चेक करके आपको fault मिल जाएगा ज्यादा समस्या इन 5 चीजो में ही आती है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको car ac problems and solutions के बारे में जानकारी मिल गई होगी और आप इस तरीके से अपनी कार का ac चेक कर लेंगे अगर आपको car ac से जुडी कोई भी समस्या है तो आप हमे comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
ac filter in car क्या है | car ac filter replacement 4 easy step
symptoms of bad car ac compressor
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . ac on करके कार चलाने पर कार कितनी माइलेज कम होती है ?
ans . एक या दो किलोमीटर का फर्क पड़ता है माइलेज में |
Q . ac के gas की कैन कितने की आती है ?
ans . आपको ac कैन 200 से 300 तक मिल जायेगी |
Q . AC गेस को डालने में कितने पेसे लगते है ?
ans . ac की गेस डालने में आपके 1200 रूपये लग जाते है कुल टोटल |
Q . ac compresar में आयल ना होने से नुक्सान होता हैं या नहीं ?
ans . हां अगर AC कंप्रेसर में आयल नहीं होगा तो AC कंप्रेसर अन्दर से कट जाएगा उसके पार्ट्स खराब हो जाएगा |
Q . ac बार बार बंद cut of cut on क्यों होता है ?
ans . AC कंप्रेसर के कवेल के गर्म होने के कारण ac चालू और बंद होता है |