bs6 डीजल कार में सबसे बड़ी समस्या इंजेक्टर लॉक को लेकर होती है इसलिए आपको हम बताएगे Bs6 delphi injector lock problem reset कैसे करे

जब से bs6 डीजल कार आई है तब से बहुत से मैकेनिक को इंजेक्टर लॉक होने की समस्या हो रही है जिसके कारण कार में स्टार्टिंग प्रॉब्लम होती है

bs6 डीजल कार में सबसे बड़ी समस्या तब होती है जब डीजल फ़िल्टर को बदला जाता है उसके बाद इंजेक्टर लॉक होने की समस्या सबसे ज्यादा होती है और यह अपनी गलती के कारण भी होती है

बहुत से मैकेनिक bs6 डीजल कार की सर्विस के दोरान डीजल फ़िल्टर को बदलते है और साथ ही कार को स्टार्ट कर देते है जिसके कारण कुछ सेल्फ लगाने पर डीजल की एयर नहीं निकलती है

जिसके कारण इंजेक्टर स्टक हो जाते है डीजल न मिलने के कारण इंजेक्टर लॉक हो जाते है उसके बाद कार स्टार्ट नहीं होगी अगर स्टार्ट हो भी जाती है तो रेस नहीं पकडती है इस समस्या में इंजेक्टर को खोलना पड़ सकता है

परन्तु आज हम आपको कुछ एसे तरीके बताएगे की इंजेक्टर लॉक होने के बाद भी आप बिना इंजेक्टर खोले उसे ठीक कर सकते है कार अछि स्टार्ट होगी और साथ ही डीजल फ़िल्टर बदलने के बाद कार कैसे स्टार्ट करनी चाहिए

Bs6 delphi injector lock problem reset in hindi

अगर डीजल फ़िल्टर बदलने के बाद एकदम से इंजेक्टर एयर ले जाते है और कार स्टार्ट नही होती है या रेस नहीं पकडती है तो 3 से 4 कार्य आपको करने है जो इस प्रकार है

Bs6-delphi-injector-lock-problem-reset in-hindi

(1) . फ्यूल रेल प्रेशर सेंसर के कंनेक्टेर को निकाले

अगर सर्विस के दोरान इंजेक्टर स्टक हो गए है और कार स्टार्ट होते ही बंद हो रही है या स्टार्ट नहीं हो रही है तो आपको फ्यूल रेल प्रेशर सेंसर के कनेक्टर को निकालना है और कार में सेल्फ लगाने है और कार को स्टार्ट करने की कोशिस करनी है एसा करने से डीजल का प्रेशर बढ़ता है और कार स्टार्ट हो सकती है तो पहले इसे ही प्रयाश करे

(2) . डीआरबी आई स्विच के कंनेक्टेर को निकाले

अगर पहले तरीके से कार स्टार्ट नहीं हो रही है तो आपको डीआरबी आई स्विच के कनेक्टर को निकाल देना है और कार को स्टार्ट करना है इन दोनों तरीके में रेस को पूरा दबाकर रखे अगर डीआरबी आई स्विच के कनेक्टर को नकाल देने के बाद कार स्टार्ट होती है तो रेस देकर रखे कुछ मिनट अगर नहीं होती है तो थोडा प्रयाश करे उसके बाद तीसरा तरीका अजमाए

(3) . पेट्रोल की मदत ले

उपर बताये गए दोनों तरीके से 50% चांस होते है कार स्टार्ट हो जाती है इंजेक्टर स्टक होने के बाद परन्तु उसके बाद आपको तीसरा तरीका जो पेट्रोल है उसका इस्तेमाल करना है आपको कपडे के उपर पेट्रोल डालकर एयर फ़िल्टर के पाइप के द्वारा कार को स्मेल देनी है और कार में सेल्फ लगाना है

ध्यान रहे की अधिक मात्रा में पेट्रोल की स्मेल न दे कुछ मिनट पेट्रोल के द्वारा कार को स्टार्ट करने की कोशिस करे उसके बाद कुछ मिनट रुके फिरसे प्रयाश करे 90% चांस होते है कार स्टार्ट हो जाती है कोई समस्या नहीं होती है अगर इसके बाद भी समस्या रहती है तो स्कैनर की मदत ले

(4) . स्कैनर की मदत ले

अगर आप सब कुछ कर चुके है फिर भी समस्या है कार स्टार्ट नहीं हो रही है या स्टार्ट होते ही बंद हो जाती है तो आपको स्कैनर की मदत से एक बार इंजेक्टर की समस्या को दूर करने का प्रयाश करना चाहिए अगर फिर भी बात नहीं बनती है तो इंजेक्टर को बाहर निकाल ले और डीजल सर्विस सेण्टर वाले के पास लेकर जाए

यह वो 4 तरीके है जिसका इस्तेमाल तब करते है जब सर्विस के बाद इंजेक्टर में समस्या आती है और सबसे ज्यादा bs6 डीजल कार एसे में आप इन चार तरीको का इस्तेमाल करे

bs6 डीजल कार का डीजल फ़िल्टर बदलने का तरीका

बहुत से मैकेनिक कार की सर्विस के दोरान जल्दी जल्दी में डीजल फ़िल्टर को बदलते है और सेल्फ लगाते रहते है जब तक कार स्टार्ट नहीं होती है और एसा करने से delphi injector में सबसे ज्यादा समस्या आती है

इसलिए आपको ध्यान रखना है की अगर किसी bs6 कार में delphi injector है तो उसके डीजल फ़िल्टर को बदलते समय थोडा ध्यान रखना है ताकि समस्या न हो

आपको डीजल फ़िल्टर को बदलना है उसके बाद सभी इंजेक्टर के कनेक्टर को निकाल देना है उसके बाद आपको 5 से 6 बार key को on और of करना है और 3 से 4 बार सेल्फ लगाना है

उसके बाद आपने जो इंजेक्टर के कनेक्टर को निकाल दिया था उसको लगाना है और कार को स्टार्ट कर देना है कार आसानी से स्टार्ट हो जाती है कोई समस्या नहीं होती है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको Bs6 delphi injector lock problem reset के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अब आप आसानी से इस समस्या को ठीक कर सकते है यह एक एसी समस्या है जो हम खुद ही जल्दबाजी में उत्पन कर लेते है जिसके कारण बहुत खर्चा भी होता है इसलिए इन छोटी छोटी बातो का ध्यान रखना जरुरी है आपका अपना मैकेनिक मदत के लिए तैयार है

Categorized in: