आज के समय में सबसे ज्यादा bs6 bike चल रही है और bs6 bike में बहुत से sensor लगे है उनमे से एक है Oxygen sensor जो महत्वपूर्ण है इसलिए आज हम Oxygen sensor in bs6 bike क्या है इसके बारे में आपको जानकारी देंगे
Oxygen sensor सभी bs6 bike में साइलेंसर में लगा होता है कुछ bike में oxygen sensor head में लगा होता है पर कार्य यह एक जैसा ही करता है
bs6 bike के इंजन में यह बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्युकी oxygen sensor के उपर ही bs6 bike की माइलेज टिकी होती है इसलिए इसका सही होना जरुरी होता है
बहुत से लोगो ने जब bs6 bike को लिया तो कुछ समय बाद कुछ व्यक्ति को एक समस्या देखने को मिली जो माइलेज से जुडी थी उनका कहना था की माइलेज कम हो गई है
जैसा की आपको पता ही होगा की पुरानी bike में माइलेज को आसानी से सही किया जा सकता था क्युकी उसमे कार्बोरेटर था जिसे सेट किया जा सकता था
परन्तु उसकी जगह पर अब थ्रोटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया फ्यूल इंजेक्टर का इस्तेमाल किया गया और इनको कण्ट्रोल करने के लिए ecm को लगाया गया
और इन सभी के कारण माइलेज को सेट नहीं किया जा सकता है उसके लिए आपको सेंसर की समस्या को ठीक करना होगा और Oxygen sensor माइलेज के लिए मुख्या है
इसलिए आज हम आपको Oxygen sensor in bs6 bike के बारे में जानकारी देंगे यह sensor काम कैसे करता है इसके खराब होने के बाद क्या लक्ष्ण दिखाई देते है आदि जो इस प्रकार है
Oxygen sensor in bs6 bike क्या है ( what is Oxygen sensor in hindi )
Oxygen sensor मुख्या रूप से बाइक के साइलेंसर में catalytic converter से पहले लगा होता है और Oxygen sensor को O2 sensor और lambda sensor भी कहते है
कुछ bike में Oxygen sensor head में लगा होता है जैसे splender bike में जहाँ पर साइलेंसर का सिरा लगा होता है head में उसी जगह पर Oxygen sensor लगा होता है
Oxygen sensor इंजन के अंदर से निकलने वाली गैस की जांच कर उसकी जानकारी वायर के द्वारा ecm / ecu को भेजता है जिसे ecm फ्यूल की सप्लाई और अन्य कार्य करता है
bs6 bike oxygen sensor काम कैसे करता है ( Oxygen sensor working principle in hindi )
bs6 bike में Oxygen sensor इंजन से निकलने वाली गैस के द्वारा कार्य करता है जब हम bike को स्टार्ट करते है तो इंजन के अंदर एयर फ्यूल का मिक्सर जाता है
एयर और फ्यूल जलता है जिसे गैस बनती है तो वह exhaust gas साइलेंसर से बाहर निकलती है उस exhaust gas में कितनी मात्रा में unburnt oxygen है उसका पता Oxygen sensor लगाता है
Oxygen sensor पता करता है की इंजन के अंदर से निकलने वाली exhaust gas में कितनी मात्रा में असंतुलित Oxygen है और यह जानकारी Oxygen sensor ecm को भेज देता है
ecm Oxygen sensor से मिले data को read करता है अछे से चेक करता है उसके बाद ecm इस मिले data के अनुसार चेक करता है की इंजन के अंदर एयर और फ्यूल का मिक्स्सर है वह lean या rich तो नहीं है
अगर मिक्स्सर lean होता है या rich हो जाता है तो ecm Oxygen sensor से मिले data के अनुसार मिक्सर को ठीक करता है प्रोपर अमाउंट में इंजन के अंदर फ्यूल और एयर को भेजता है
इंजन के अंदर एयर और फ्यूल का मिक्सर 14.7.1 होता है मतलब की अगर इंजन में 1 ग्राम पेट्रोल जाता है तो 14.7.1 हवा जानी चाहिए तभी इंजन की परफॉरमेंस और माइलेज सही रहेगी
यह सभी जानकारी ecm Oxygen sensor के द्वारा प्राप्त करता है Oxygen sensor जो signal भेजता है ecm को , ecm उस signal के आधार पर फ्यूल के मिक्सर का पता कर लेता है
की पेट्रोल ज्यादा जा रहा है इंजन में या एयर ज्यादा जा रही है और उस मिक्सर को ecm ठीक करता है इसलिए Oxygen sensor मुख्या भूमिका निभाता है
अगर इंजन में हवा ज्यादा जाती है तो उसे lean मिक्सर कहते है और अगर पेट्रोल ज्यादा जाता है तो उसे rich मिक्सर कहते है और दोनों को ecm कण्ट्रोल करता है
bs6 bike oxygen sensor के क्या फायदे है ( benefits of Oxygen sensor in hindi )
bs6 bike में Oxygen sensor के अलग अलग फायदे है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . माइलेज को सही रखता है
Oxygen sensor किसी भी bs6 bike के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्युकी यह माइलेज को सही रखता है exhaust gas के signal को ecm को भेजता है और ecm इसके मिले signal के अनुसार ही इंजन में फ्यूल और एयर को भेजता है और माइलेज को सही रखता है
(2) . इंजन की परफॉरमेंस को सही रखता है
किसी भी bike के लिए उसकी परफॉरमेंस बहुत जयादा जरुरी होती है और उसकी परफॉरमेंस मिक्सर पर निर्भर होती है अगर इंजन में फ्यूल और एयर की मात्रा सही नहीं जाती है तो उस bike की pickup माइलेज सब कम हो जाती है और Oxygen sensor इन दोनों को सही रखता है
Oxygen sensor खराब होने पर क्या लक्ष्ण दिखाई देते है ( Symptoms of bad oxygen sensor in hindi )
bs6 bike में लगा Oxygen sensor अगर खराब हो जाता है या उसमे समस्या आ जाती है तो कुछ लक्ष्ण आपको दिखाई देंगे जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे
(1) . check engine light on हो जाएगी
bs6 bike का Oxygen sensor खराब होने पर सबसे पहला लक्ष्ण check engine light का on होना होता है अगर Oxygen sensor ecm को signal भेजना बंद कर देता है या गलत signal भेजता है तो ecm इसके आधार पर मीटर में check engine light को on कर देता है
और हमें संकेत देता है bike को चेक करने का कुछ मामलो में check engine light on नहीं होती क्युकी उस समय सेंसर की परफॉरमेंस खराब होती है उसे साफ़ करने की जरूरत होती है
(2) . mileage कम हो जाएगी
Oxygen sensor खराब होते ही या उसमे समस्या होते ही सबसे पहला असर माइलेज पर पड़ता है माइलेज कम हो जाती है क्युकी जब इंजन के अंदर से gas निकलती है तो Oxygen sensor खराब होने पर उसमे असंतुलित Oxygen पता नहीं कर पाता है
जिसके कारण वह ecm को signal नहीं भेजता है और बाइक में missing या misfire जैसी समस्या होती है ecm misfire को बंद करने के लिए फ्यूल को बढ़ा देता है जिसे माइलेज कम हो जाती है
(3) . black smoke की समस्या होगी
bs6 bike का Oxygen sensor खराब होने पर तीसरा लक्ष्ण जो देखने को मिलता है वह है black smoke की समस्या वैसे तो bike में बहुत कम black smoke की समस्या दिखाई देती है परन्तु जब Oxygen sensor खराब होता है
तो ecm को signal नहीं मिलते है जिसके कारण इंजन में lean या rich मिक्सर की समस्या होती है फ्यूल और एयर सही से न जलने के कारण black smoke की समस्या उत्पन होती है
(4) . bike स्टार्ट होने में थोड़ी समस्या होगी
bs6 bike में अगर Oxygen sensor खराब हो जाता है तो bike starting की समस्या उत्पन होने लगती है bike की starting हार्ड हो जाती है जल्दी से स्टार्ट नहीं होती है
क्युकी Oxygen sensor खराब होने पर ecm को signal नहीं मिलते है और इंजन के अंदर जाने वाली फ्यूल और एयर की मात्रा कम ज्यादा होती रहती है जिसके कारण हार्ड स्टार्टिंग की समस्या होती है
(5) . परफॉरमेंस खराब हो जाएगी
किसी भी bike की परफॉरमेंस उसके फ्यूल के मिक्सर पर निर्भर करती है इसलिए कंपनी ने इंजन में जाने वाली एयर और फ्यूल की मात्रा को फिक्स किया है जिसे अच्छी माइलेज और परफॉरमेंस मिल सके
परन्तु Oxygen sensor खराब होते ही इंजन में जाने वाले फ्यूल और एयर का मिक्सर कम या ज्यादा होते रहता है जिसके कारण pickup कम हो जाती है परफॉरमेंस सही नहीं रहती है
bs6 bike का Oxygen sensor खराब क्यों होता है ( causes of bad oxygen sensor in hindi )
bs6 bike का Oxygen sensor जल्दी खराब नहीं होता है परन्तु कई बार इसमें अलग अलग समस्या आ जाती है जो निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . Oxygen sensor के टूट जाने के कारण
Oxygen sensor खराब होने का सबसे पहला कारण होता है इसका टूट जाना हमने कई बार देखा है की Oxygen sensor उपर की तरफ से मुड जाता है जिसकें कारण यह अंदर से खराब हो जाता है और signal नहीं भेजता है
(2) . Oxygen sensor के heating element खराब होने के कारण
Oxygen sensor के अंदर heating element होते है जो exhaust से निकलने वाली gas को सेन्स करते है परन्तु कई बार यह heating element खराब हो जाता है जो Oxygen sensor खराब होने का कारण होता है
(3) . Oxygen sensor की wire टूट जाने के कारण
Oxygen sensor में समस्या आने का एक कारण है Oxygen sensor की वायर का टूट जाना हमने अधिकतर कार और बाइक में देखा है Oxygen sensor ठीक होता है पर उसकी वायर कट जाती है उसे जोड़े
(4) . Oxygen sensor का connector खराब होने के कारण
Oxygen sensor में समस्या का एक छोटा सा कारण और होता है वह है Oxygen sensor के connector का खराब हो जाना कई बार connector ढीला या टूट जाता है जिसे आगे signal नहीं जा पाते है
(5) . ecm की wire टूट जाने के कारण
Oxygen sensor खराब होने का या signal सही से न जाने का एक कारण ecm की wire होती है कई बार सीट के निचे से ecm की wire टूट जाती है जिसके कारण Oxygen sensor कार्य करना बंद कर देता है
यह कुछ मुख्या कारण है Oxygen sensor के काम न करने के इन सभी को आप आसानी से चेक कर सकते है अगर Oxygen sensor से जुडी समस्या होती है
bs6 bike Oxygen sensor को टेस्ट कैसे करे ( how to test oxygen sensor in bs6 bike in hindi )
हम आपको Oxygen sensor के टेस्ट के बारे में पूरी जानकारी देंगे जो इस प्रकार है
(1) . 2 wire Oxygen sensor को टेस्ट कैसे करे
कुछ बाइक एसी है जिसमे Oxygen sensor की सिर्फ 2 वायर होती है जैसे की आपको 2 वायर का Oxygen sensor स्प्लेंडर बाइक में देखने को मिल जाएगा
आप 2 वायर Oxygen sensor को आसानी से टेस्ट कर सकते है आपको एक बात का और ध्यान रखना है की बाइक को स्टार्ट करने के बाद ही Oxygen sensor टेस्ट होता है
step . 1
आपको सबसे पहले बाइक को स्टार्ट करना है और कम से कम 5 या 10 मिनट के लिए स्टार्ट कर लेना है उसके बाद आपको Oxygen sensor के कनेक्टर को निकाल देना है
step . 2
कनेक्टर को निकाल देने के बाद आपको मल्टीमीटर लेना है और उसे 20 v पर सेट कर देना है उसके बाद मल्टीमीटर की दोनों वायर को Oxygen sensor की दोनों में लगा देना है
step . 3
उसके बाद आपने अपनी बाइक में रेस को देना है और चेक करना है की मल्टीमीटर रीडिंग दिखा रहा है या नहीं अगर मल्टीमीटर रीडिंग दिखा रहा होगा तो Oxygen sensor ठीक है अगर रीडिंग नहीं आई तो Oxygen sensor खराब है
इस प्रकार आप Oxygen sensor को test कर सकते है
Oxygen sensor को साफ़ कैसे करे ( how to clean Oxygen sensor in hindi )
Oxygen sensor को आप आसानी से साफ कर सकते है Oxygen sensor को साफ़ करने के दो मुख्या तरीके है आपको उन दोनों तरीको के बारे में निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . पेट्रोल के साथ साफ़ कर सकते है
Oxygen sensor को साफ़ करने का पहला तरीका है पेट्रोल का इस्तेमाल करना उसे लिए आप Oxygen sensor को खोलकर Oxygen sensor के आगे वाले हिसे को पेट्रोल से धो सकते है उसके बाद Oxygen sensor को साफ़ कर ले और लगा सकते है
(2) . sensor cleaner के साथ साफ़ कर सकते है
Oxygen sensor को साफ करने का दूसरा तरीका है sensor cleaner के साथ यह आपको किसी भी स्पेयर पार्ट की दूकान पर आसानी से मिल जाएगा आप इसे Oxygen sensor को साफ़ कर सकते है और इसे Oxygen sensor को कोई नुक्सान भी नहीं होता है
आप इन दोनों तरीको से Oxygen sensor को साफ़ कर सकते है परन्तु ज्यादा कोशिस करे की cleaner का इस्तेमाल ही करे
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको Oxygen sensor in bs6 bike क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी समस्या नही होगी अगर आपको लगता है की आपकी bs6 bike की माइलेज कम हो गई है और सब कुछ करवा के देख लिया है तो xygen sensor को चेक करे साफ़ करे अगर आपको xygen sensor से जुडी कोई समस्या है तो आप कमेंट करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
bank angle sensor क्या है | bs6 बाइक में bank angle sensor के कारण क्या समस्या आती है
मोटरसाइकिल में ecu का क्या काम है 2022 | what is the use of ecu in motorcycle in hindi
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . bs6 bike के सेंसर को साफ़ कब करना चाहिए ?
ans . अगर आपको लगता है की bike की माइलेज कम हो गई है और ज्यादा कम है तो आप Oxygen sensor को साफ़ कर सकते है |
Q . xygen sensor कहाँ लगा होता है ?
ans . xygen sensor bs6 bike में साइलेंसर में catalytic converter के उपर लगा होता है |