bs6 bike not starting की समस्या बहुत अधिक देखि जा रही है क्युकी bs6 bike में सेंसर सिस्टम अधिक दे दिए गए है | अधिक समस्या के कारण बहुत से लोग bs6 bike बाइक लेने से डर रहे है |
परन्तु एसा नहीं है आप bs6 bike को ले सकते है और अगर bs6 bike की प्रॉब्लम की बात करे तो bs6 bike में आधी समस्या आपकी लापरवाही के कारण भी होती है |
जैसे bs6 bike में फ्यूल टैंक में 2.50 लिटर पेट्रोल की जरूरत होती है और आप कम पेट्रोल में बाइक चलाते है और हर सर्विस पर एयर फ़िल्टर बदलवाना पड़ता है और आप साफ़ करवाकर काम चला लेते है , जिसके कारण समस्या आती है |
bs6 bike not starting की समस्या होने पर आपको बाइक को थोडा अलग तरीके से चेक करना पड़ता है सेंसर सिस्टम होने के कारण , इसलिए आज हम आपको bs6 bike not starting के बारे में बताएगे
bs6 bike not starting
bs6 bike not starting के बारे में जाने जो इस प्रकार है
बैटरी को चेक करे
bs6 bike not starting की समस्या सबसे जादा बैटरी के कारण होती है क्युकी bs6 bike सही बैटरी होने पर ही स्टार्ट होती है अगर बैटरी खराब होती है मिसिंग की समस्या या स्टार्टिंग की समस्या उत्पन होने लगती है इसलिए जरुरी है की bs6 bike की बैटरी चार्ज हो |
चेक इंजन लाइट को चेक करे
जब आपकी bs6 bike स्टार्ट न हो तो आपको चेक इंजन लाइट को चेक करना है | क्युकी bs6 bike को स्टार्ट होने के लिए जरुरी है की स्विच होने पर चेक इंजन लाइट ओन हो , इसके लिए आपको bike के key को ऑन करना है और मीटर में yellow colour की चेक इंजन लाइट को चेक करना है ऑन है की नहीं अगर ऑन हो जाए तो आगे चेक करना है
फ्यूल मोटर को चेक करे
फ्यूल मोटर bs6 bike को स्टार्ट करने का मुख्या पार्ट है जो फ्यूल टैंक में लगी होती है आपको यह फ्यूल मोटर चेक करनी है | इसके लिए आपको सबसे पहले key को ऑन करना है और फ्यूल टैंक पर हाथ लगाकर या कान लगाकर चेक करना है फ्यूल मोटर चल रही है या नहीं क्युकी अगर फ्यूल मोटर खराब होगी तो बाइक स्टार्ट नहीं होगी , अगर मोटर सही है तो आगे चेक करो |
फ्यूल इंजेक्टर को चेक करे
bs6 bike not starting की समस्या फ्यूल इंजेक्टर के चोक होने के कारण भी होती है इसलिए फ्यूल मोटर को चेक करने के बाद आपको फ्यूल इंजेक्टर को चेक करना है चोक तो नहीं है , उसके लिए आपको फ्यूल इंजेक्टर में लगे 8 नंबर के बोल्ड को खोलकर इंजेक्टर को बाहर निकाल लेना है और चेक करना है key ऑन करके इंजेक्टर स्प्रे कर रहा है या नहीं |
इंजेक्टर में 12 volt की सप्लाई को चेक करे
अगर इंजेक्टर स्प्रे कर रहा है तो ठीक है अगर नहीं कर रहा है तो आपको इंजेक्टर में सप्लाई को चेक करना है आ रही है या नहीं , इसके लिए आपको इंजेक्टर के ग्रिप को निकाल लेना है | उसके बाद आपको मल्टीमीटर के द्वारा 12 वाल्ट की सप्लाई को चेक करना है , क्युकी अगर इंजेक्टर में सप्लाई नहीं आएगी तो इंजेक्टर स्प्रे नहीं करेगा जिसे बाइक स्टार्ट नहीं होगी |
इंजेक्टर में सप्लाई ना आने पर क्या करे
अगर इंजेक्टर में सप्लाई आ रही है तो ठीक है bike स्टार्ट हो जाएगी परन्तु अगर इंजेक्टर में सप्लाई नहीं आएगी तो आपकी bike स्टार्ट नहीं होगी , इसलिए अगर इंजेक्टर में सप्लाई नहीं आए तो उसके लिए आपको वायरिंग को चेक करना पड़ेगा | आपको सबसे पहले इंजेक्टर के ग्रिप को चेक करना है और उसके बाद ecm में लगी वायर को चेक करना है
प्लग को चेक करे
अगर आपकी बाइक की सेंसर से जुडी सभी चीजे ठीक है तो आपको प्लग को चेक कर लेना है और साथ ही आप प्लग में आने वाले करंट को चेक कर सकते है | प्लग और करंट को आप सबसे पहले भी चेक कर सकते है | क्युकी कई बार प्लग शॉट हो जाता है जिसके कारण bs6 bike स्टार्ट नहीं होती है |
वाल्व टेपट चेक करे
कई बार bs6 bike में सभी चीजे ठीक होती है परन्तु सर्विस समय पर ना करवाने के कारण और वाल्व टेपट चेक ना कराने के कारण टेपट टाईट हो जाते है जिसके कारण bs6 bike स्टार्ट नहीं होती है क्युकी इंजन का प्रेशर नहीं बन पाता है वाल खुला रहता है इसलिए टेपट को जरुर चेक करवाए |
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको bs6 bike not starting के बारे में पता चल गया होगा , इसके अलावा भी bs6 bike स्टार्ट ना होने के कई कारण होते है परन्तु वह समस्या जल्दी से नहीं आती है इसलिए अगर आपको bs6 bike के स्टार्टिंग से जुडी कोई समस्या है तो आप कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके |
related topic
bs6 bike ko scan kaise kare | किसी भी फाल्ट को ठीक करे 7 easy स्टेप से
bs6 बाइक में cng लगवा सकते है या नहीं | cng के फायदे और नुक्सान
bs6 बाइक के साइलेंसर को बदला तो हो सकते है बड़े नुक्सान
bs4 और bs6 बाइक मैं क्या अंतर है अगर नहीं पता है तो जल्दी जान लीजिए
how to check bs of bike | बाइक का बीएस चेक करने के 2 easy तरीके
मोटरसाइकिल में ecu का क्या काम है 2022 | what is the use of ecu in motorcycle in hindi
bs 6 बाइक में होगा पेट्रोल कम तो हो सकते है 4 बड़े नुक्सान
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या bs6 bike को स्कैन करके इंजेक्टर के फाल्ट को पता लगाया जा सकता है ?
ans . हाँ bs6 bike को स्कैन करके इंजेक्टर के फाल्ट को पता लगाया जा सकता है परन्तु सिर्फ उस फाल्ट को जिसमे इंजेक्टर में सप्लाई न आ रही हो , अगर इंजेक्टर चोक होगा तो स्कैन करने पर फॉल्ट नहीं आएगा उसके अलावा misfire के फाल्ट आएगे |
Q . अगर चेक इंजन लाइट बंद हो जाए तो क्या बाइक स्टार्ट होगी ?
ans . अगर चेक इंजन लाइट बंद हो जाए तो बाइक स्टार्ट नहीं होगी क्युकी यह लाइट ecm की होती है और ecm ही फ्यूल की सप्लाई और प्लग को करंट देना का काम करता है |
Q . क्या हर सर्विस पर bs6 bike का एयर फ़िल्टर बदलना पड़ता है ?
ans . हाँ हर सर्विस पर bs6 bike के एयर फ़िल्टर को बदलना सही होता है इसलिए हर सर्विस पर एयर फ़िल्टर को बदलाए , फ़िल्टर को साफ़ ना करवाए |
Q . क्या bs6 bike के ecm को रिपेयर किया जा सकता है ?
ans . हाँ अगर आपकी bs6 bike का ecm खराब हो जाता है तो आप आसानी से ecm को रिपेयर करवा सकते है |