जैसा की आपको पता ही होगा की अब मार्किट में bs6 बाइक आ गई और और इसको लेकर एक सवाल तो आपके मन में आता ही होगा क्या bs6 bike को बार बार update करना पड़ता है
आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे क्युकी इसको लेकर बहुत से व्यक्ति परेशान है इसलिए इस update के बारे में भी आपको पता होना जरुरी है
bs6 bike को update के लिए उसमे ecu दिया गया है जिसका पूरा नाम होता है engine control unit यह आपकी पूरी बाइक का दिमाग है और यही बाइक को चलाता है
जिस प्रकार हमारा शरीर दिमाग पर निर्भर है उसी प्रकार bs6 बाइक ecu पर निर्भर है क्युकी यह बाइक में लगे सभी sensor को control करता है
आपने अपनी बाइक में देखा होगा की अलग अलग पार्ट में अलग अलग सेंसर लगे है जैसे silencer में oxygen sensor , फ्यूल के लिए injector , bank angle sensor , throtal body sensor etc
यह सभी सेंसर इंजन से जानकारी लेते है और ecu को भेज देते है उसके बाद ecu इन सब मिली जानकारी के द्वारा फ्यूल की सप्लाई करना , rpm को सही रखना जैसे अलग अलग कार्य करता है
इसलिए अगर ecu सही नहीं होगा तो bs6 bike नहीं चलेगी अब ecu तो पता चल गया क्या है इसके साथ ही आज हम आपको इसके update के बारे में जरुरी जानकारी देंगे
क्या bs6 bike को बार बार update करना पड़ता है जानिए
आपके पास आपका स्मार्ट फ़ोन तो होगा ही जब आपने फ़ोन नया लिया होगा तो उसमे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई होगी परन्तु एक साल बाद या कुछ महीने के बाद आपको फ़ोन चलाने में मजा नहीं आया होगा
क्युकी वह update मांग रहा होगा और जैसे ही आप फ़ोन को दोबारा update करते है तो वह फिरसे सही हो गया होगा आप सोच रहे होंगे इसे फ़ोन का क्या लेना देना तो ecu एक फ़ोन की तरह है
जिस प्रकार हमें समय समय पर फ़ोन को update करवाना पड़ता है ताकि फ़ोन सही चले इसी प्रकार हमें अपने ecu को भी update करवाना पड़ता है जिसे वह सही चले
bs6 bike में बहुत से सेंसर लगे है जो अपना कार्य करते है परन्तु कई बार ecu में कोई update आ जाता है या आप किसी सेंसर को बदलवाते है और ecu को update नहीं करवाते है
तो आपकी बाइक में सेंसर को बदलने के बाद भी पहले जैसी समस्या रहती है इसके लिए आपको bs6 bike के ecu को update करना पड़ता है इसे कोई समस्या नहीं होगी
पर सवाल वही है की क्या bs6 bike को बार बार update करना पड़ता है तो हाँ आपको इसे समय के अनुसार update करवाना पड़ेगा ताकि कोई समस्या न हो
अधिकतर लोगो को bike की सर्विस किसी बाहर माकेनिक पर ही करवाते है और सभी का अपना एक फिक्स माकेनिक होता है परन्तु हम आपको बता दे की bs6 bike को लेकर आपको थोडा बदलना होगा
अगर आप किसी से भी bs6 bike की सर्विस करवाते हो तो कोई परेशानी नहीं है आप सर्विस के सभी कार्य करवा सकते है परन्तु उसके बाद आपको एक कार्य और करना है
आपको ecu को update करवाना है यह कार्य वहा होगा जहाँ पर scan system होगा इसलिए आप या तो एजेंसी में सर्विस करवाए या किसी एसे मेकनिक के पास जिसके पास scan system हो जिसे ecu update हो जाए
या आप एसा कर सकते है की आप सर्विस अपने मकेनिक से करा ले अछे से और बाद में जिसके पास scan system है उसे एक बार बाइक को scan करवा ले
आपको अपनी bs6 bike के ecu को कम से कम 6 महीने में एक बार update जरुर करवाना चाहिए इसको scan जरुर करवाना चाहिए इसे आपको इंजन से सही परफोर्मेंस मिलेगी
ध्यान देने वाली एक बात
bs6 bike को update करवाने की इसलिए जरुरी होता है क्युकी बाइक के पार्ट जल्दी जल्दी खुलते है बाइक की सर्विस जल्दी जल्दी से होती है जिसे ecu update मांग लेता है
पहले जो सिंपल बाइक थी उसमे आप कुछ भी खोलते थे तो कोई समस्या नहीं होती थी परन्तु bs6 bike में एसा नहीं है मान लीजिए अगर आपने bs6 bike के silencer को खोला है
और उसके लिए silencer में लगे oxygen sensor को भी खोल लिया है और उसे बाइक से अलग कर लिया है और आप silencer को ठीक करवा कर दोबारा bike में लगाते है
और फिर oxygen sensor को लगा देते है तो इसे समस्या आएगी क्युई जब आपने oxygen sensor को खोला तो यह signal ecu को मिल जाता है जिसे ecu इस signal को स्टोर कर लेता है
और oxygen sensor लगाने के बाद भी ecu पुराने स्टोर किये डाटा को दिखाता है और बाइक चलाने पर वही समस्या उत्पन होती है जो oxygen sensor खराब होने पर होती है
इसलिए अगर आप किसी sensor को खोलते है या खुलवाते है तो उसके बाद एक बार bs6 bike को scan या update जरुर करवा ले इसे ecu का पुराना डाटा क्लियर हो जाता है
और जैसे ही आप bs6 bike को scan करवाते है bike से सभी समस्या खत्म हो जाती है और bs6 bike सही चलती है बिना किसी समस्या के
निष्कर्ष
आपने आज सिखा है की क्या bs6 bike को बार बार update करना पड़ता है और कुछ ध्यान देने वाली बात किसी भी bs6 bike के लिए ecu बहुत जरुरी होता है क्युकी यह bike का दिमाग है इसलिए इस पर किसी प्रकार का कोई दबाव न डाले अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो comment करे जिसे हम आपकी और ज्यादा मदत कर सके
related topic
bs6 bike not starting | अगर बंद हो गई है bs6 bike तो एसे करे स्टार्ट
bs4 और bs6 बाइक मैं क्या अंतर है अगर नहीं पता है तो जल्दी जान लीजिए
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . bs6 bike का ecu खराब कैसे होता है सबसे ज्यादा
ans . bs6 bike का ecu सबसे ज्यादा पानी लगने के कारण खराब होता है अगर आप अपनी bs6 bike को वोश करवा रहे है तो आपको ecu को पानी लगने से बचाना होगा |
Q . bs6 bike के ecu को update करवाने में कितना खर्चा लगता है और कितना समय ?
ans . ecu को update करवाने में आपके 200 रूपये से लेकर 500 रूपये तक का खर्चा आ सकता है और 15 से 20 मिनट का समय लगता है |