बाइक में bank angle sensor का होना एक बहुत बड़ा बदलाव है और इसका बहुत फायदा है आज हम आपको bank angle sensor क्या है और इसे जुडी पूरी जानकारी देंगे
bank angle sensor मुख्या रूप से bs6 बाइक में लगा आता है और यह ज्यादातर फ्यूल टैंक के निचे लगा होता है यह एक छोटा सा सेंसर होता है जो बाइक को बंद करता है
आपने पुरानी सभी बाइक में देखा होगा की जब बाइक गिर जाती थी या दुर्घटना होने के बाद बाइक गिर जाती थी तो बाइक बहुत देर तक स्टार्ट रहती थी और फ्यूल भी लिक होता था
bank angle sensor ने इस समस्या को खत्म किया है अब bs6 बाइक अगर left या right side झुक जाती है या गिर जाती है तो बाइक तुरंत बंद हो जाती है स्टार्ट नहीं रहती है
पहले बाइक गिरने पर जब बाइक स्टार्ट रहती थी और फ्यूल लिक होता था उस समय में टैंक में आग लगने का भी खतरा रहता था क्युकी स्पार्क प्लग से करंट पास होते रहता था
bank angle sensor इसके लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ है परन्तु कुछ मामलो में यह समस्या भी उत्पन करता है जानते है bank angle sensor क्या है कैसे काम करता है इसे जुडी कुछ समस्या के बारे में
bank angle sensor क्या है
bank angle sensor एक safty sensor है जो बाइक के गिरने पर या ज्यादा झुकने पर कार्य करने लगता है और बाइक को तुरंत ही बंद कर देता है
इसे दुर्घटना के दोरान बाइक में आग लगने का खतरा कम होता है bank angle sensor फ्यूल टैंक के निचे लगा होता है और इस सेंसर के उपर up लिखा होता है
up का मतलब होता है हमे इसे उपर की तरफ रखना है लगाते समय bank angle sensor सबसे पहले honda बाइक में आया था और अब यह आपको hero glamour बाइक में देखने को मिलेगा
bank angle sensor बाइक के ग्राफ़िक को स्कैन करता है और ecm की मदत से बाइक की पोजीशन का पता करता है बाइक के गिरते ही या ज्यादा झुकते ही bank angle sensor ecm को signal भेज देता है
ecm bank angle sensor से मिले signal के आधार पर बाइक को बंद करता है और जब तक आप बाइक को सीधा नहीं कर लेते है बाइक स्टार्ट नहीं होगी जानते है bank angle sensor कैसे काम करता है
bank angle sensor काम कैसे करता है
जैसा की हमने आपको बताया है की bank angle sensor बाइक के ज्यादा झुकते ही या गिरते ही बंद हो जाती है जानते है की यह सेंसर कैसे एसा करता है
जब आपकी बाइक खडी रहती है या आप बाइक को सीधा रखते है तो यह सेंसर बाइक की पोजीशन के द्वारा पता करता है की बाइक सीधी खड़ी है और ecm को signal भेजता रहता है जिसे बाइक स्टार्ट हो जाती है
परन्तु जैसे ही बाइक को आप ज्यादा झुकाते है या किसी कारण वर्ष बाइक गिर जाती है तो बाइक गिरने के कारण bank angle sensor भी टेढ़ा हो जाता है इसकी पोजीशन भी बदल जाती है
जैसे ही इसकी पोजीशन बदलती है तो bank angle sensor को पता चल जाता है की बाइक गिर गई है या ज्यादा झुक गई है तो bank angle sensor ecm को तुरंत ही signal भेज देता है
ecm को signal के माध्यम से पता चल जाता है बाइक गिर गई है ecm तुरंत ही बाइक के स्पार्क प्लग में आ रहे करंट को आने से बंद कर देती है और बाइक बंद हो जाती है
बहुत से लोगो के मन में एक सवाल था की bank angle sensor फ्यूल को बंद करता है या करंट को तो bank angle sensor करंट को बंद कर देता है जिसे बाइक स्टार्ट नहीं होती है
परन्तु जैसे ही आप बाइक को दोबारा सीधा करते है तो bank angle sensor की पोजीशन भी बदल जाती है bank angle sensor सीधा हो जाता है जिसे ecm को पता चल जाता है
बाइक सिधी हो गई है तो ecm उसी समय करंट की सप्लाई को चालू कर देता है और बाइक को स्टार्ट कर देता है परन्तु कई बार bank angle sensor खराब हो जाता है
उस समय में अगर हम बाइक को सीधा भी कर ले तो बाइक स्टार्ट नहीं होगी इसलिए आप इस समस्या को जरुर चेक करना अगर बाइक सीधी करने पर भी स्टार्ट नहीं हुई
bank angle sensor खराब होने के बाद क्या लक्ष्ण दिखाई देते है
जब आपकी बाइक का bank angle sensor खराब होता है तो आपको अपनी बाइक में कुछ लक्ष्ण देखने को मिलेगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . check engine light on हो जाती है
bank angle sensor खराब होते ही या उसमे समस्या आते है आपकी बाइक के मीटर में check engine light on हो जाती है जो हमे संकेत देती है की बाइक में समस्या है जैसे ही bank angle sensor खराब होगा ecm को पता चल जाएगा ecm हमे बताने के लिए check engine light को on कर देगा
(2) . बाइक स्टार्ट नहीं होती है
bank angle sensor खराब होने पर दूसरा लक्ष्ण जो आपको दिखाई देगा वह है बाइक स्टार्ट नहीं होगी अगर आप अपनी बाइक को सीधा भी कर लेते है या पहले से ही सीधी खड़ी रखते है तो भी बाइक स्टार्ट नहीं होगी आप जितना चाहे सेल्फ लगा ले
(3) . बाइक सीधी होने के बाद भी करंट नहीं आता है
bank angle sensor खराब होते ही बाइक के प्लग में करंट आना बंद हो जाएगा बाइक सीधी खड़ी रहने पर भी करंट नहीं आएगा हो सकता है एक या दो किक में करंट आ जाए परन्तु आप जैसे ही तीसरी किक लगाओगे तो करंट चला जाएगा
(4) . बाइक स्टार्ट होकर बंद हो सकती है
कुछ मामलो में जब bank angle sensor खराब होता है तो बाइक स्टार्ट होकर बंद होने की समस्या उत्पन होती है जैसे ही आप बाइक को स्टार्ट करेगे तो हो जाएगी परन्तु bank angle sensor में समस्या के कारण करंट बंद हो जाएगा जिसे बाइक बंद हो जाएगी
अगर bank angle sensor में समस्या है तो एक बार उसके connector को निकाल कर उसके बाद बाइक को स्टार्ट करके चेक करे करंट आ जाएगा
bank angle sensor खराब होने के कारण
जानते है की bank angle sensor खराब होने के क्या कारण है या bank angle sensor में क्या क्या समस्या उत्पन होती है
(1) . bank angle sensor खराब होने के कारण
पहला कारण तो bank angle sensor ही है बाइक स्टार्ट न होने की समस्या का bank angle sensor घिस जाता है कुछ समय के बाद जिसके कारण यह बाइक की पोजीशन का पता नहीं कर पाता है और बाइक के प्लग में जाने वाले करंट को रोक देता है इसलिए bank angle sensor को चेक करे
(2) . bank angle sensor connector खराब होने के कारण
bank angle sensor खराब होने का दूसरा कारण है connector अगर bank angle sensor का connector ढीला हो जाता है या टूट जाता है तो bank angle sensor ecm को signal नहीं देगा जिसे आपकी बाइक में वह सभी समस्या होगी जो bank angle sensor खराब होने पर होती है
(3) . bank angle sensor की वायर कटी होने के कारण
bank angle sensor खराब होने का तीसरा कारण है bank angle sensor की वायर कटी होने के कारण कई बार हम sensor को बदलते रहते है परन्तु कही से वायर कटी होती है इसलिए sensor को बदलने से पहले आप एक बार वायरिंग को जरुर चेक करे
(4) . ecm में समस्या होने के कारण
ecm में भी समस्या उत्पन हो सकती है देखा गया है की कई बार bank angle sensor उसका कनेक्टर , वायरिंग सभी सही होते है परन्तु ecm में समस्या होती है इसलिए एक बार ecm और उसी आस पास की वायरिंग को भी चेक जरुर करे
bank angle sensor में समस्या होने के यह मुख्या कारण होते है और इनमे से ही आपको एक समस्या देखने को मिलेगी
bank angle sensor की समस्या को कैसे चेक करे
आप आसानी से bank angle sensor की समस्या को चेक कर सकते है जानिए कुछ ही स्टेप में
step . 1
आपको सबसे पहले अपनी बाइक को बड़े स्टैंड पर खड़ा करना है उसके बाद आपको प्लग में करंट चेक करना है आ रहा है या नहीं अगर नहीं आ रहा है तो आपको पहले कुछ नहीं खोलना है
step . 2
आपको सबसे पहले बाइक को स्कैन करना है उसके बाद आपको fault code को चेक करना है क्या क्या fault code आ रहे है उस fault code को लिख ले
step . 3
उसके बाद उन सभी fault code को डिलीट कर दे उसके बाद बाइक को स्टार्ट करे और चेक करे अगर बाइक फिर भी स्टार्ट नहीं होती है तो दोबारा से बाइक को स्कैन करे और fault code को चेक करे
step . 4
उसके बाद अगर bank angle sensor का कोड है तो आपको सबसे पहले bank angle sensor की वायर उसके connector को चेक करना है
step . 5
अगर सब चेक करने के बाद समस्या नहीं मिलती है तो आपको bank angle sensor के connector को निकाल देना है और उसके बाद बाइक को स्टार्ट करना है
step . 6
अगर बाइक स्टार्ट हो जाती है तो आपकी बाइक का bank angle sensor खराब है और उसको बदलना पड़ेगा अगर नहीं होती है तो ecm की जांच कर सकते है
step . 7
अगर bank angle sensor का कोड है तो उस कोड के अनुसार ही चेक करे फ़ालतू चीजो का चेक न करे और bank angle sensor से पहले जांच ले इंजन से करंट आ रहा है या नहीं तभी bank angle sensor कार्य करेगा
bank angle sensor के voltage को कैसे चेक करे
हम आपको स्प्लेंडर बाइक के bank angle sensor के voltage चेक करने की जानकारी देंगे जिसे आप सप्लाई का चेक कर सकते है bank angle sensor में 3 wire होती है
orange wire | black + white wire | grey + white wire |
5 volt current ecm के द्वारा | यह वायर ग्राउंड की है जिसे अर्थ कहते है | यह signal wire है |
bank angle sensor में voltage को चेक करने के लिए आपको bank angle sensor को निकाल देना है और bank angle sensor के दुसरे connector जो वायरिंग में लगा है उसमे सप्लाई चेक करना है उसके लिए आपको एक मल्टीमीटर की जरूरत होगी
(1) . red + black wire ( ecm 5 volt )
आपको सबसे पहले बाइक के key को on करना है और मल्टीमीटर को 20 voltage पर सेट करना है red + black wire में मल्टीमीटर की रेड wire लगानी है
और मल्टीमीटर की black वायर को कही भी बॉडी अर्थ देना है आपको मल्टीमीटर में 4.76 सप्लाई दिखाई देगी यह ecm voltage wire है और इसमें 5 volt तक सप्लाई आएगी
अगर आपकी bike का bank angle sensor कार्य नहीं करता है तो आपको इसी वायर में 5 volt को चेक करना है सप्लाई आ रही है या नहीं
(2) . green wire ( ground )
green wire में ground को चेक करने के लिए आपको मल्टीमीटर को connectivity (बीप) पर सेट करना है उसके बाद मल्टीमीटर की रेड वायर को green वायर में लगा देना है
और मल्टीमीटर की दूसरी black वायर को बॉडी में अर्थ दे आपको मल्टीमीटर से बीप का साउंड सुनाई देगा इसका मतलब ground आ रहा है और ठीक है
आपको bank angle sensor की दोनों वायर में सप्लाई और ground चेक करने का पता चल गया होगा अब तीसरी वायर में सप्लाई को चेक करेगे
(3) . grey + white wire ( signal wire )
अब आपको signal को चेक करना है उसके लिए आपको bank angle sensor को लगा लेना है और मल्टीमीटर को दोबारा से 20 volt पर सेट करना है उसके बाद आपको मल्टीमीटर की red wire को bank angle sensor की grey वायर में लगा देना है
और मल्टीमीटर की ब्लैक वायर को अर्थ दे देना है उसके बाद आपको बाइक को स्टार्ट करना है अगर आप bank angle sensor को बिलकुल सीधा up पोजीशन पर रखते है तो 4.68 के करीब voltage आएगी
और जैसे ही आप bank angle sensor को टेढ़ा कर देते है तो मल्टीमीटर में point डाउन हो जाएगे 1.55 और साथ ही बाइक बंद हो जाएगी इसका मतलब है सेंसर कार्य कर रहा है
इन तीनो तरीके से आप bank angle sensor के supply , ground , signal को आसानी से चेक कर सकते है अगर किसी वायर में भी आपको समस्या लगती है या मल्टीमीटर point नहीं दिखता तो आपको उस वायर को चेक करना पड़ेगा कही से टूटी न हो
bank angle sensor को bypass कैसे करे ( bank angle sensor खराब है या सही कैसे पता करे )
bank angle sensor को आप कभी भी bypass न करे क्युकी यह आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है क्युकी यह सिस्टम हमारी सुरक्षा के लिए दिया गया है इसलिए कोशिस करे की आप fault को ही क्लियर करवाए
और पार्ट को बदल दे bypass न करे परन्तु कई बार सेंसर को bypass करके चेक करना पड़ता है इसलिए हम आपको bank angle sensor को bypass करने का तरीका बताएगे और bank angle sensor को कैसे चेक कर सकते है ठीक है या खराब जानिए
(1) . bank angle sensor को एक वायर से bypass करे
आपको bank angle sensor को निकाल लेना है उसके बाद आपको एक सिग्नल वायर लेनी है और उस वायर को दोनों तरफ से छिल लेना है
उसके बाद आपको उस छिली हुई वायर के एक सिरे को grey + white वायर में लगा देना है जो signal वायर है उसके बाद आपको बाइक को स्टार्ट करना है
और grey + white में जो छिली हुई वायर लगाईं थी उस वायर के दुसरे सिरे को बाइक में कही भी अर्थ दे अगर bike कुछ ही सेकंड में बंद हो जाती है तो bank angle sensor खराब है
और अगर एसा करने से बाइक बंद नहीं होती है और स्टार्ट ही रहती है तो इसका मतलब है यह signal वायर कही से टूटी हुई है इसको चेक करना है
bank angle sensor को bypass के लिए आपको वायरिंग में से जो bank angle sensor का कनेक्टर आता है उसमे यह सिस्टम का प्रयोग करना है सेंसर में नहीं
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको bank angle sensor क्या है कैसे काम करता है कैसे इसको चेक कर सकते है यह सब पता चल गया होगा और अब आपको bank angle sensor से जुडी कोई भी समस्या होगी तो आप आसानी से चेक कर लेंगे अगर आपको फिर भी bank angle sensor से जुडी कोई समस्या है तो आप comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे
related topic
bs6 bike ko scan kaise kare | किसी भी फाल्ट को ठीक करे 7 easy स्टेप से
bs6 बाइक के साइलेंसर को बदला तो हो सकते है बड़े नुक्सान
bs 6 बाइक में होगा पेट्रोल कम तो हो सकते है 4 बड़े नुक्सान
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . क्या bank angle sensor के कारण बाइक स्टार्टिंग प्रॉब्लम होती है ?
ans . हाँ अगर बाइक का bank angle sensor खराब हो जाता है तो बाइक के प्लग में करंट आना बंद हो जाता है जिसे बाइक स्टार्ट नहीं होती है |
Q . bank angle sensor कहाँ लगा होता है ?
ans . bank angle sensor फ्यूल टैंक के निचे ही ज्यादातर लगा होता है |
Q . bank angle sensor कितनी वायर का होता है ?
ans . bank angle sensor मुख्या रूप से 3 वायर का होता है सप्लाई , ग्राउंड और signal वायर का |
Q . bank angle sensor किसके द्वारा कार्य करता है ?
ans . bank angle sensor ecm के द्वारा कार्य करता है |