कार चलाते समय अचानक से ब्रेक पेडल क्यों हार्ड होता है इसके बारे में बहुत कम व्यक्ति को पता है अगर आपको भी नहीं पता है तो इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलेगी

कुछ समय पहले एक कस्टमर का कहना था की वह कार चला रहा था और अचानक से ब्रेक लगने कम हो गए ब्रेक पेडल को पूरा दबाने के बाद भी ब्रेक नहीं लग रहे थे बहुत कम ब्रेक लग रहे थे

जिसके कारण उनको कार रोकने में समस्या हुई उनका कहना था की एसे में दुर्घटना हो सकती थी अगर कार स्पीड में हो इसलिए उस समस्या की जाँच की हमने

आपको पता ही होगा की कार में हाइड्रोलिक ब्रेक सिस्टम होता है जो brake oil के द्वारा काम करता है और कार के ब्रेक सिस्टम में दो ही समस्या ज्यादा देखने को मिलती है ब्रेक पेडल का डाउन चले जाना और ब्रेक पेडल का हार्ड हो जाना 

और इन दोनों ही समस्या से अधिकतर लोग परेशान है क्युकी अगर ब्रेक पेडल निचे जाता है तो भी ब्रेक नहीं लगेगी और अगर ब्रेक पेडल हार्ड होता है तो ब्रेक कम लगेगी पर न के बराबर ही ब्रेक लगेगी

इसलिए इन दोनों ही समस्या के बारे में आपको हम बताएगे जिसे आपको आने वाले समय में समस्या नहीं होगी आइए जानते है समस्या के बारे में

ब्रेक पेडल डाउन जाने का कारण

यह ब्रेक से जुडी पहली समस्या है ब्रेक पेडल का डाउन चले जाना इस समस्या में आपका ब्रेक पेडल ब्रेक मारते ही निचे चला जाता है क्या कारण होते है ब्रेक पेडल डाउन जाने के

(1) . break oil का लिक होना

अगर ब्रेक के किसी भी पाइप में से ब्रेक oil लिक होगा तो आपका ब्रेक पेडल डाउन चला जाएगा और ब्रेक नहीं लगेगी ब्रेक पेडल में preassure नहीं बचेगा

ब्रेक आयल ही ब्रेक को लगाने में मदत करता है और ब्रेक आयल मास्टर सिलिंडर में होता है और यह कही से भी लिक हो सकता है और जिसे ब्रेक पेडल डाउन चले जाता है

(2) . wheel cylinder का लिक होना

अगर ब्रेक का wheel cylinder लिक होगा तो ब्रेक पेडल एकदम से निचे नहीं जाएगा आराम आराम से निचे चला जाएगा क्युकी उस समय में ब्रेक आयल आराम आराम से लिक होता है

और कुछ समय के लिए ब्रेक पेडल सही कार्य करता है परन्तु ब्रेक आयल खत्म होते ही ब्रेक पेडल निचे चला जाता है और ब्रेक नहीं लगती है

यह वो कारण है जिसकी वजह से ब्रेक पेडल डाउन जाता है अब हम आपको ब्रेक पेडल क्यों हार्ड होता है इसके बारे में बताएगे 

ब्रेक पेडल क्यों हार्ड होता है जानिए कारण

अगर आपकी कार का ब्रेक पेडल हार्ड होता है तो हम आपको 5 कारण बताएगे जिसकी वजह से ब्रेक पेडल हार्ड होता है जानिए उन 5 कारणों के बारे में

ब्रेक पेडल क्यों हार्ड होता है

(1) . ब्रेक Vacuum पाइप का फटा होना

यह पाइप रबर का होता है और यह ब्रेक बूस्टर में लगा होता है और Vacuum pump में जुड़ा होता है ब्रेक पाइप का कही से फटा होना ब्रेक पेडल के हार्ड होने का पहला और बड़ा कारण होता है 100 % में से 80 % कारो में जब ब्रेक पेडल हार्ड होता है तो ब्रेक पाइप ही फटा निकलता है

जब हमारी कार का ब्रेक पेडल हार्ड होता है तो हम सभी चीजो को तो चेक कर लेते है लेकिन Vacuum ब्रेक पाइप को चेक नहीं करते और इसी के कारण ब्रेक पेडल हार्ड होता है इसलिए Vacuum ब्रेक पाइप को खोलकर बाहर निकाल कर चेक करे

(2) . booster का खराब होना

booster के खराब होने के कारण भी आपका ब्रेक पेडल हार्ड होगा यह दूसरा कारण होता है ब्रेक हार्ड होने का ब्रेक पेडल booster से जुड़ा होता है और booster के ऊपर मास्टर सिलेंडर जुड़ा होता है और इसी से चारो ब्रेक के पाइप जुड़े होते है 

अगर booster सही से काम नहीं करेगा तो आपका ब्रेक पेडल हार्ड रहेगा और ब्रेक नहीं लगेगी तो जब भी आपकी कार का ब्रेक पेडल हार्ड हो तो booster को चेक करे लेकिन उसे पहले पाइप को चेक करे 

booster के अन्दर डायाफ्राम होता है अगर यह डायाफ्राम फट जाता है तो ब्रेक पेडल हार्ड होने की समस्या उत्पन हो जाती है और ब्रेक नहीं लगती है

(3) . Vacuum pump का खराब होना या कम काम करना

जब भी ब्रेक पेडल हार्ड होता है तो सबसे ज्यादा समस्या Vacuum pump में ही देखने को मिलती है अगर ब्रेक पेडल हार्ड होता है तो 100 % में से 90 % खराब Vacuum pump होता है यह छोटा सा होता है 

यह आपके हेड में cam में लगा होता है और cam के साथ घूम कर ब्रेक को Vacuum करता है इसके साथ एक पाइप लगा होता है जो booster से जुड़ा होता है कई बार यह पाइप भी खराब हो जाता है 

आप इस पाइप को निकाल कर Vacuum चेक कर सकते है कितना काम कर रहा है Vacuum pump कई बार यह कम Vacuum करता है तब भी ब्रेक हार्ड होने की समस्या होती है इसलिए Vacuum pump जरुर चेक करे 

(4) . head valve का कट जाना

अगर आपकी कार के हेड के valve जादा कट जाते है तो भी यह समस्या उत्पन होती है लेकिन valve के कारण ब्रेक पेडल का हार्ड होना बहुत कम देखा गया है पेट्रोल कार में Vacuum के लिए पाइप booster से manifold में लगा है 

जब हेड के valve कट जाते है तो वह इतना Vacuum नहीं कर पाते जिसके कारण ब्रेक पेडल हार्ड हो जाता है लेकिन यह समस्या बहुत कम आती है इसलिए valve चेक करने से पहले आप सभी चीजो को एक बार अच्छे से चेक कर ले 

(5) . अल्टरनेटर खराब होने के कारण ( bolero old and tata indica )

ब्रेक पेडल हार्ड होने का एक कारण अल्टरनेटर का खराब हो जाना भी होता है पहले कुछ कारो में ब्रेक का सिस्टम अल्टरनेटर के साथ किया गया था

जब तक अल्टरनेटर कार्य करता था ब्रेक लगती थी जैसे ही अल्टरनेटर खराब होता था या फिर अल्टरनेटर की फेन बेल्ट टूट जाती थी तो ब्रेक पेडल हार्ड हो जाता था इसलिए अल्टरनेटर को भी चेक करे

यह चार कारण ज्यादा देखने को मिलते है जब कार का ब्रेक पेडल हार्ड हो जाता है और आप इन्ही चार चीजो को चेक करके आसानी से ब्रेक पेडल को नार्मल कर सकते हो 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको ब्रेक पेडल क्यों हार्ड होता है कार मैं इसके बारे में पता चल गया होगा और अगर अब आपकी कार में ब्रेक पेडल हार्ड या नर्म होने की समस्या होगी तो आप आसानी से चेक कर लेंगे और अगर आपको फिर भी कोई समस्या है तो आप comment कर सकते है हम आपकी पूरी मदत करेगे

related topic

10 BREAK WARNING LIGHT ON CAR मैं क्यों आती है | ब्रेक चेतावनी प्रकाश

What Is Abs (Anti Lock Braking System)क्या है कैसे काम करता है

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . क्यों होता है ब्रेक पेडल हार्ड ?

ans . ब्रेक पेडल चार कारण से हार्ड हो जाता है , पहला पाइप का फटा होना , booster का खराब हो जाना , वेक्यूम pump का काम ना करना , हेड वाल का जादा खराब हो जाना

Q . व्हील सिलेंडर कहाँ लगा होता है ?

ans . wheel सिलेंडर आपका कार के पीछे वाले पहियों में ब्रेक ड्रम के अन्दर लगा होता है | जो हैण्ड ब्रेक और मैन ब्रेक के काम आता है

Q . wheel सिलेंडर कितने का होता है ?

ans . wheel सिलेंडर आपको एक 350 रूपये में मिल जाएगा

Q . booster कितने का होता है ?

ans . alto का booster आपको 2500 से 3000 तक का मिल जाएगा

Categorized in: