हमे बचपन से ही इन्टरनेट पर काम करने का बहुत ही शोक था जब हम 8वी मैं थे तो मेरे पास नोकिया 3110c फ़ोन आया औ हमने पहली बार उसमे इन्टरनेट का इस्तेमाल किया वो फ़ोन के आते ही हमने हमने इन्टरनेट से पर काफी कुछ करना आया उस टाइम ही हमने एक वेबसाइट बनायीं वो वेबसाइट जो थी वो उस टाइम कुछ कंप्यूटर और मोबाइल के टिप्स वगैर देते थे वो वेबसाइट wapka प्लेटफार्म पर थी और वो कुछ साल चलने के बाद बंद हो गयी
उसके बाद हमने एक फक्ट्री मैं अकाउंट की जॉब करी मैं और मेरा अकाउंटेंट जो है वो किसी शोपिंग वेबसाइट देख रहे थे उनके दिमाग मैं एक बात आई की ये वेबसाइट हम क्यों नही बना सकते है हम ने इस सवाल को इग्नोर कर दिया
फिर हम काफी टाइम गुजर जाने के बाद हमारे सामने इन्टरनेट पर एक शब्द का इस्तेमाल हुआ ब्लॉग्गिंग धीरे धीरे हमे पता चला की ये कंटेंट मैनेजमेंट का एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है और हम अपना कंटेंट को पूरी दुनिया मैं पंहुचा सकते है जिससे लोगो को कुछ अच्छा और नया सिखने को मिलेगा
ये करते करते करते 2020 आ गया और कोरोना का दौर शुरू हुआ उसी दोरान हम अपने समय का उपयोग किया और एक डोमेन को खरीदा जिसका नाम है thedkz.com
हमने कंटेंट को लिखना चालू किया और बहुत सारे कंटेंट को लिखा और एक महीने बाद ही हमने AdSense के लिए अप्लाई किया और रिजेक्ट आपको बता दे की हमने 20 बार हमने कंटेंट को डिलीट कर के दोबारा दोबारा लिखा फिर अप्लाई किया रिजेक्ट
फिर हमने एक नया डोमेन लिया फिर कंटेंट को लिखा और दोबारा अप्लाई की रिजेक्ट हम ने कम से कम 30 या 40 बार अप्लाई किया और हम ने रिजेक्ट मिला
ये भी पढ़े –GOOGLE ADSENSE क्या है | google AdSense कब अप्लाई करे
हमने उस डोमेन पर काम जारी रखा और पुराने वाले डोमेन पर हम कंटेंट को लिखना जारी रखा फिर हमने 6 या 7 महीने के बाद अपने नया वाले डोमेन के सारे कंटेंट को पुराने डोमेन मैं ट्रान्सफर किया जो blogger के प्लेटफार्म पर था
फिर हम ने दोबारा से पुराने डोमेन पर AdSense के लिए अप्लाई किया और मुझे आसानी से approve हो गया उसके बाद हमने टीम बना कर इस्पे काम कर रहे है अलग अलग व्यक्ति जिनका ज्ञान अलग अलग है वो सभी को इस ब्लॉग के साथ जोड़ा गया और मिलकर कंटेंट को तैयार किया जाता है
ब्लॉग्गिंग क्या है
ब्लोगिंग पर हम ब्लॉग बना कर कंटेंट को लिखा जाता है इसमें आप किसी भी प्रकार का shortcut नही ले सकते है इसमें आपको लिखना होता है अगर आपको लिखना पसद नही है तो ब्लॉग्गिंग आपके लिए नही है अगर आप ने मन बना लिया है तो आपका इस फील्ड मैं स्वागत है
ब्लॉग बनाने के लिए क्या करना होगा
अगर आप ने ब्लॉग बनाने का निश्चय कर लिया है तो आपके पास दो बहुत ही पोपुलर आप्शन है एक है WordPress और दूसरा है गूगल का blogger गूगल का blogger एक प्लेटफार्म है जो बिलकुल फ्री है आपको कोई पैसा देने की जरूरत नही है
आपको बस blogger.com पर जाना है और आप किस नाम से ब्लॉग बनान चाहते है तो आप ब्लॉग बना सकते है
दूशरा है WordPress ये भी फ्री है पर आपको इसको चलाने के लिए होस्टिंग और डोमेन दोनों को खरीदना पढ़ेगा अगर आप नये हो तो आपको गूगल का फ्री ब्लॉग पर TRY करना चाहिए बहुत से लोग आपको शुरू मैं ही आपको WordPress पर काम करने के लिए कहेगे पर आपको गूगल के blogger पर ही जाना है
ये भी पढ़े –Web Hosting WordPress Website के लिए सबसे Best और सस्ती Web Hosting Providers 2021
मैं आपको kyu कह रहा हु ये आपके भले के लिए कह रहा हु मुझे एक बात बताना आपको ब्लॉग क्या है इसके बारे मैं कुछ नही पता है और आप WordPress पर इन्वेस्ट कर देते है तो पहले पहले गूगल पर जाओ लिखना सीखो कैसे लिखते है
जब आप को लिखना आ जाये और आप का ब्लॉग पुराना हो जाये जैसे 6 से 7 महिना अगर आपको लगे की आपको WordPress पर जाना चाहिए तो आप आराम से जा सकते है आपको अपने ब्लॉग को WordPress मैं ट्रान्सफर कर सकते है पे आपको गूगल के ब्लॉग पर कस्टम डोमेन को जरुर लेना है
ब्लॉग बना लेने के बाद क्या करना चाहिए
आपको ब्लॉग तैयार करने के बाद आपको एक लाइट स्पीड थीम को इनस्टॉल करना है और उसके बाद आपको गूगल सर्च कंसोल मैं जाना है और अपने डोमेन नाम को सबमिट करना है जैसे ही आप अपने डोमेन को सबमिट कर देगे को गूगल का पता चल जायेगा की आप ने ब्लॉग बना लिया है और आपका ब्लॉग गूगल सर्च मैं आने लगेगा
ब्लोगिग किस प्रकार के लोगो को करनी चाहिए
इसमें आपको बहुत ज्यदा शहन शक्ति होनी चाहिए जल्दी कुछ नही हाशिल होगा आपको 6 महीने एक साल या अधिक मैं लग सकता है और आपको ब्लॉग से बहुत देर मैं एअर्निंग स्टार्ट होती है अगर आपको कोई कह रहा है की 1 महीने मैं इतने कमाओ तो ये सब एक झूट से ज्यदा और कुछ नही होगा
मान लिया आप ने एक दुकान खोली है और आपको नये हो किसी को पता नही की आप ने एक दुकान खोली है इसी प्रकार आपके ब्लॉग के साथ है आपको जानने और समझने मैं टाइम लगता है सर्च इंजन आपके ब्लॉग को समझते है आप कौन हो क्या लिखते हो
आपको किस प्रकार का कंटेंट को लिखना चाहिए
आप किसी भी प्रकार का कंटेट लिख सकते है आपको गूगल के rule को फॉलो करना होगा आपको किसी भी प्रकार का कॉपी कंटेंट को नही लेना है आप नया कुछ कंटेंट लिखे ताकि जो कंटेंट गूगल पर कम मात्रा मैं है वो लिखे
निष्कर्ष – ये कुछ बाते जो हम से आपको बताई है ताकि आपकी हेल्प हो सके