क्या आपकी भी बाइक चलते चलते बंद हो जाती है तो आज आप बिलकुल सही जगह आए है इसे जुडी सारी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगी
यह समस्या सबको हुई होगी एक न एक बार अपनी बाइक के साथ जब आप कही जा रहे होते है और बाइक झटके लेकर बंद हो जाती है और स्टार्ट नहीं होती एसा क्यों होता है यही आज हम आपको बताएगे
क्युकी यह एक एसी समस्या है जो बाइक में होती रहती है और इसे अधिकतर व्यक्ति परेशान है क्युकी अगर बाइक लेकर एसी जगह पर जा रहे होते है जहाँ मकेनिक नहीं होता है और बाइक चलते चलते बंद हो जाती है तो समस्या अधिक बढ़ जाती है
इसलिए आज हम आपको बाइक बंद होने के क्या कारण होते है इसके बारे में जानकारी देंगे वेसे तो बाइक के बंद होने के बहुत से कारण होते है बड़े भी और छोटे भी जिनके कारण बाइक चलते चलते रुक जाती है पर जानते है कुछ मुख्या कारण के बारे में
बाइक चलते चलते बंद हो जाती है कैसे ठीक करे
अगर आपकी बाइक चलते चलते बंद हो जाती है बहुत से कारण हो सकते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे
(1) . petrol की कमी
यह कारण आम बात है ज्यादातर लोग कही चलने से पहले petrol को चेक नहीं करते और बाइक चलते चलते झटका लेकर बंद हो जाती है और आप सोचते हो कोई समस्या हो गई है बाइक में और कई बार पार्ट्स भी change करवा देते हो
इसलिए petrol जरुर चेक करे उसके बाद ही किसी भी पार्ट को बदलने की सोचे और हो सके तो पेट्रोल टी को भी साथ में चेक कर ले कई बार पेट्रोल टी से बाहर नहीं आता है
(2) . plug का खराब हो जाना
बहुत बार एसा होता है की बाइक चल रही होती है और कुछ समय बाद ही missing करके बंद हो जाती है और फिर स्टार्ट नहीं होती इसका कारण होता है plug का खराब होना
अगर आपकी बाइक शिधा बंद हो जाती और उसके बाद स्टार्ट नहीं होती इसका कारण है plug का खराब हो जाना क्युकी plug शॉट हो जाता है एसे में बाइक एक बार चोक पर स्टार्ट होती है और बंद हो जाती है
(3) . petrol टी का खराब हो जाना
कई बार होता है की टैंक से petrol टी के द्वारा कार्बोरेटर में जाता है अगर petrol टी खराब हो जाती है तो petrol सही से नहीं जा पाता जिसके कारण बाइक झटका लेकर बंद हो जाती है
और फिर स्टार्ट हो जाती है एसा सही petrol ना आने के कारण होता है इसलिए petrol टी को चेक जरुर कर ले petrol सही आ रहा है या नहीं
(4) . कार्बोरेटर में खराबी
अगर कार्बोरेटर के अन्दर कचरा आ जाता है तो भी बाइक चलते चलते बंद हो जाती है लेकिन जब कार्बोरेटर में समस्या आती है तो लगातार missing प्रोब्लम होती है और बाइक को स्टार्ट करने के लिए बहुत किक मारनी पड़ती है
अगर आपकी बाइक में लगातार missing हो तो समझ जाइए कार्बोरेटर में समस्या है इसके लिए आपको कार्बोरेटर को साफ़ करवाना होगा तभी समस्या ठीक होगी
(5) . प्लग कैप
यह भी बाइक को चलते चलते बंद कर सकती है कई बार हम सब कुछ तो चेक कर लेते है लेकिन प्लग कैप को चेक नहीं करते और इसी के कारण समस्या उत्पन होती है क्युकी plug कैप current को plug में अच्छे से सप्लाई नहीं होता जिसके कारण यह समस्या आती है
(6) . current का ना आना
यह समस्या हम बड़ी कह सकते है अगर आपकी बाइक चलते चलते बंद हो जाती है और उसके बाद बहुत किक मारने पर भी स्टार्ट नहीं होती तो आपकी बाइक में current की सप्लाई में समस्या आ सकती है या फिर कोई coil खराब हो जाती है जिसके कारण plug में current नहीं आता है
अगर बाइक बंद हो जाती है तो एक बार plug की वायर में current जरुर चेक करे लेकिन सावधानी से |
plug को डायरेक्ट कैसे करे
अगर आपकी बाइक का plug खराब हो गया है तो आप आसानी से plug को डायरेक्ट कर सकते है जानिए कुछ ही स्टेप में
step . 1
आपको सबसे पहले plug को खोल लेना है और बाहर निकाल लेना है उसके बाद आपको plug के अन्दर white लेयर दिखेगी उसको उसको तोडना है और बाहर निकाल देना है
step . 2
लेयर तोड़ने के बाद आपको प्लग के गेप को सेट करना है इसके लिए आप किसी मोटे आरी के ब्लेड का इस्तेमाल कर सकते है उसके बाद प्लग को लगा दे बाइक स्टार्ट हो जाएगी
यह वो कारण है जिसके वजह से बाइक चलती चलती बंद हो जाती है अगर आपकी बाइक में भी यह समस्या है तो आप यह चीजे चेक कर सकते है |
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको बाइक चलते चलते बंद हो जाती है इसके बारे में पता चल गया होगा अगर आपको बाइक स्टार्टिंग से जुडी कोई भी समस्या है तो आप हमें कमेंट करे जिसे हम आपकी पूरी मदत कर सके और आपकी समस्या को खत्म कर सके
related topic
Bike starting problem अगर नहीं हो रही है बाइक स्टार्ट तो हो सकते है यह बड़े कारण
सुबह के समय बाइक स्टार्ट ना होने का कारण
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . कितने का होता है स्प्लेंडर का plug ?
ans . bosch का plug 60 से 80 रूपये तक आपको मिल जाएगा |
Q . क्या plug को डायरेक्ट किया जा सकता है ?
ans . आप plug की white लेयर जिसे चिमनी कहते है उसको तोड़कर आप plug को डायरेक्ट कर सकते है
Q . plug की केप कितने की आती है ?
ans . plug की कैप आपको 40 से 50 रूपये तक मिल जायेगी |