बाइक मैकेनिक कैसे बने इस सवाल का जवाब आपके पास ही है क्युकी बाइक मैकेनिक बने से पहले आपको काम सिखने की पूरी लगन होनी चाहिए तभी आप बाइक मैकेनिक बन सकते है इसलिए बाइक मैकेनिक बने के लिए सबसे पहला काम होता है किसी भी काम को करने में लगन का होना

आज के समय में अधिकतर लोग यही सोचते है की वह अपना खुद का कोई काम करे और जिसे वह अच्छे पैसे कमा सके बाइक मैकेनिक का काम बहुत अच्छा है जिसे आप जल्दी सिख सकते है और आसानी से सिख सकते है परन्तु किसी भी काम को सिखने के लिए जरुरी है दिमाग का तेज होना हर चीज को जल्दी समझ लेना

बाइक मैकेनिक कैसे बने अगर हम इसके उपर बात करे तो आपको बाइक मैकेनिक बने के लिए जरुरी है की आप थोडा पढ़े लिखे हो क्युकी आज के समय में सभी बाइक में sensor system आ रहा है जिसे समझने के लिए पढ़ा लिखा होना जरुरी है परन्तु अगर हम कहे तो आप अगर ज्यादा पढ़े लिखे ना भी हो तो भी आप बाइक मैकेनिक बन सकते है

आपको कुछ बातो पर ध्यान देना होगा जिसे आप आसानी से बाइक मैकेनिक बन सकते है एक बात और किसी भी काम को पूरा सिखने के लिए सबर होना बहुत आवश्यक होता है अगर आप सोच रहे है की में 10 दिन या कुछ महीने में बाइक मैकेनिक बन जाउगा तो यह आपकी गलत फेमि होगी इसलिए सबर जरुर रखे

बाइक मैकेनिक कैसे बने 2 तरीके

बाइक मैकेनिक दो तरीके से बना जा सकता है परन्तु दोनों में बहुत ज्यादा अंतर होगा

बाइक मैकेनिक कैसे बने

(1) . पहला तरीका

बाइक मैकेनिक बने का पहला तरीका है की आप पढ़ाई के द्वारा बाइक मैकेनिक बने मतलब आप बाइक मैकेनिक से कोर्स करे और किताबो के द्वारा बाइक मैकेनिक को सीखे इसमें आपको किताबो से बाइक के हर पार्ट के बारे में पता चलेगा बाइक के हर सेंसर के बारे में आपको थियोरी के द्वारा बताया जाएगा परन्तु आपको प्रैक्टिकल पता नहीं चल पाएगा

(2) . दूसरा तरीका

बाइक मैकेनिक बने का दूसरा तरीका है की आप किसी शॉप पर बाइक का काम सीखे जिसे आप जल्दी काम सिख पाओगे और आपको प्रैक्टिकल तरीके से सभी पार्ट और सेंसर के बारे में पता चल पाएगा आपको पता चलेगा की कोई पार्ट ख़राब होने से बाइक में क्या समस्या होती है ज्यादातर दूसरा तरीका अपनाया जाता है

बाइक मैकेनिक कैसे बने

बाइक मैकेनिक आप आसानी से बन सकते है बाइक मैकेनिक बने के लिए आपको दोनों ही तरीके का इस्तेमाल करना होगा पहला किताबो के द्वारा दूसरा प्रैक्टिकल तरीके से आज हम आपको दोनों तरीके से आसानी से बाइक मैकेनिक कैसे बने उसके बारे में बताएगे जानिए

(1) . ऑटोमोबाइल की किताबे बढे

अगर आप किसी काम को सीखना चाहते है तो सबसे पहले जरुरी है की आपको उस काम के बारे में थोडा बहुत पता हो इस प्रकार अगर आप बाइक मैकेनिक का काम सीखना चाहते है तो जरुरी है की आपको बाइक के पार्ट्स के बारे में थोडा बहुत पता हो इसे आपको काम सिखने में आसानी होगी

इसलिए काम सिखने से पहले आप बाइक से जुडी हुई किताबे पढ़े मार्किट में आपको बाइक से जुडी किताबे मिल जाएगी उस किताब में से आप पार्ट्स का नाम कौनसा पार्ट कहा लगता है और क्या काम करता है बाइक में लगे सेंसर का क्या काम होता है यह सब पढो ताकि आपको सब पता चल जाएगा इसे जब आप काम सिखने कही भी जाओगे तो आपको अधिकतर चीजो के नाम पता होगे और आपको समस्या नहीं होगी

जब आपको लगे की में अब अधिकतर पार्ट के नाम जान गया हु तो आप किसी भी अच्छी जगह पर काम सिख सकते हो पर ध्यान रहे अगर आप अच्छे से बाइक मैकेनिक बना चाहते है तो आपको किसी कंपनी में नहीं लगना है क्युकी कंपनी में आप आसानी से काम नहीं सिख सकते है इसलिए शुरुवात में किसी दूकान में लगे

(2) . tools की पहचान करो

बाइक मैकेनिक बने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है की आपको सभी tools की पहचान हो तभी आप काम कर सकते हो जब आप किसी दुकान पर काम सिखने जाएगे तो एक बात का ध्यान रखना की आपको पहले तीन चार दिन tools के बारे में पता करना है की कौनसा tools कहाँ पर लगता है और किस tools का क्या नाम होता है अगर आप पहले दिन ही बाइक को खोलने और बेढने पर ध्यान देंगे तो आपको समस्या होगी इसलिए tools पर जादा ध्यान रखे tools में आपको

(1) . spanner

(2) . wrench

(3) . ring spanner

(4) . screwdriver

(5) . plier

(6) . socket

(7) . allen key

इन सभी tools का सबसे जादा इस्तेमाल किया जाता है आपको इन सभी tools के बारे में पता करना है की कौनसा tools कहा लगता है यह पता करो सबसे पहले

(3) . पार्ट को खोलना और फिट करना सीखे

जब आपको tools की अछे से पहचान हो जाए और आपको सभी tools की पहचान हो जाए तो आपको सबसे पहले छोटी छोटी चीजो को खोलना और फिट करना सीखना होगा

जैसे ब्रेक शूज फिट करना , सर्विस करना , chain , इंडिकेटर जैसी सभी चीजो को खोलना और फिट करना अगर आप सोच रहे है की में सबसे पहले इंजन को सिखु तो यह आपके लिए सोचना गलत होगा क्युकी आपको इंजन से पहले बाहर के सभी पार्ट को खोलना और फिट करना सीखना होगा

(4) . इंजन के बारे में जाने 

जब आपको पार्ट को खोलना और फिट करना अच्छे से आ जाए तो आपको इंजन के बारे में सीखना होगा एक बात का ध्यान रखे की इंजन को खोलने और फिट करने से ज्यादा आपको यह पता होना चाहिए की इंजन के पार्ट का नाम क्या है

और कौनसा पार्ट क्या काम करता है जब आपको यह पता चल जाए उसके बाद आपको इंजन को खोलना और फिट करना सीखना होगा इंजन में आपको सबसे जादा ध्यान देना होगा

पिस्टन पर अगर आपको पिस्टन में रिंग डालना आ जाता है तो आप जल्दी से इंजन को फिट करना सिख जाओगे इसके अलावा आपको गियर बॉक्स के उपर ज्यादा ध्यान देना होगा

(5) . सेंसर के बारे में जाने

जैसा की आपको पता ही है की सभी बाइक में सेंसर लगे आ रहे है इसलिए अगर आप अच्छे बाइक मैकेनिक बना चाहते है तो आपको सेंसर के उपर ज्यादा ध्यान देना होगा क्युकी आज के समय में आपको सेंसर के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए

आपको पता होना चाहिए की किस सेंसर के खराब होने पर क्या समस्या होती है और कौनसा सेंसर क्या काम करता है इसलिए बाइक में जितने सेंसर लगे है आपको उनके बारे में पता करना होगा तभी आप बाइक मैकेनिक बन सकते है बाइक के सेंसर जैसे

(1) . oxygen sensor

(2) . map sensor

(3) . side stand sensor

(4) . bank angle sensor

(5) . injector

(6) . ecm

(7) . fuel motor

यह bs6 बाइक में लगे मुख्या सेंसर है

(6) . folts के बारे में जाने

एक अच्छा बाइक मैकेनिक बने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है की आपको हर folts का पता होना चाहिए तभी आप काम कर सकते है आपको पता होना चाहिए की प्लग के खराब होने के बाद बाइक में क्या समस्या होती है और अगर बाइक बंद हो जाती है

तो क्या कारण होता है बाइक बंद होने का और क्यों स्टार्ट नहीं होती है यह आपको पता होना चाहिए लाइट के बंद होने पर क्या चेक करना पड़ता है यह सब पता होना बहुत जरुरी होता है तभी आप काम कर सकते है इलसिए folts के बारे में आपको जानना बहुत आवश्यक होता है तभी आप बाइक मैकेनिक बन सकते है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको बाइक मैकेनिक कैसे बने इसके बारे में पता चल गया होगा और अब उपर बताए गए तरीके को अपनाओगे जिसे आपको और ज्यादा आसानी होगी अगर आपको बाइक से जुडी कोई समस्या है तो आप दुसरे आर्टिकल पढ़ सकते है या हमे comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे

related topic

बाइक या स्कूटर में इन 8 काम को कभी न करे |

न्यू मॉडल की बाइक में कंपनी किक क्यों नहीं दे रही है |

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . बाइक मैकेनिक बने के लिए सबसे ज्यादा क्या जरुरी है ?

ans . आपको बाइक मैकेनिक बने के लिए आपके अंदर सब्र का होना जरुरी है और साथ ही knowledge का होना ज़रूरी है |

Q . बाइक में सबसे important पार्ट जो सीखना जरुरी है ?

ans . आपको बाइक के इंजन से ज्यादा wiring और sensor की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है तभी आप अच्छे बाइक मैकेनिक बन पाओगे |

Categorized in: