बाइक की लाइट बहुत जादा कम होती है एसे में अधिकतर लोगो का सवाल होता है की बाइक में led light कैसे लगाए जिसे वह अपनी बाइक की लाइट को तेज कर सके क्युकी रात के समय लाइट का तेज होना बहुत ज़रूरी होता है |

led light आप किसी भी आस पास की स्पेयर पार्ट की दूकान से ले सकते है या आप ऑनलाइन भी मंगा सकते है परन्तु अगर आप किसी दूकान से लेते है तो वह आपके लिए जादा फायदेमंद होगा |

बहुत से व्यक्ति एसे है जो led light को खुद ही घर पर लगाना चाहते है परन्तु उन्हें led light लगाने का तरीका पता नहीं होता है और ना उसके कनेक्शन पता होते है इसके लिए आज हम आपको बताएगे बाइक में led light कैसे लगाए |

बाइक में led light कैसे लगाए

बाइक में led light कैसे लगाए इसके बारे में हम आपको कुछ स्टेप के द्वारा बताएगे जिसे आप आसानी से बाइक में led light लगा सकते है जो इस प्रकार है

स्टेप . 1

सबसे पहले आपको led light को अपनी बाइक में लगाना है उसके लिए बहुत से लोग led light को नंबर प्लेट में लगा देते है जो की बहुत गलत है आपको हमेशा led light को लेग गार्ड में ही लगानी चाहिए आप दोनों led light दोनों तरफ लेग गार्ड में कलंप की मदत से लगा ले |

स्टेप . 2

दोनों तरफ led light लगाने के बाद आपको एक स्विच लेना है और उसको अपने हैंडल बार में लगा देना है जो की आसानी से लग जाएगा और आपको आसानी से यह स्विच दूकान में मिल जाएगा |

स्टेप . 3

स्विच को लगाने के बाद आपको led light में दी गई वायर को बड़ा करना है उसमे थडी वायर जोड़ देनी है क्युकी कंपनी led light में बहुत छोटी वायर देती है तो वायर को बड़ा कर ले |

स्टेप . 4

वायर को बड़ा करने के बाद आपको led light में दो वायर देखने को मिलेगी एक red और एक black आपको black वाली वायर को बैटरी के नेगेटिव में लगा देनी है उसके बाद आपके पास red वायर बचेगी |

स्टेप . 5

उसके बाद आपको red वाली वायर को आपको लगाए गए स्विच की एक वायर में जोड़ देनी है उसके बाद स्विच की एक वायर बचेगी उसको आपको सीधा बैटरी के पॉजिटिव में जोड़ देना है आपकी led light की लाइट की वायरिंग लग जाएगी |

स्टेप . 6

उसके बाद आपके पास एक तरफ की led light बचेगी उसकी वायर को भी आप इस वाली led light में जोड़ दो इसे दोनों led light का कनेक्शन हो जाएगा अब आप उस स्विच की मदत से led light को चालु और बंद कर सकते है आपको कोई समस्या नहीं होगी |

led light लगाने का यह तरीका सीधा बैटरी के साथ है इसे आपकी बाइक की वायरिंग में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी बहुत से व्यक्ति एसे है जो led light का कनेक्शन वायरिंग के साथ करते है जिसके कारण उनकी बाइक की वायरिंग कुछ समय के बाद खराब होने लगती है इसलिए ध्यान रहे की बाइक की वायरिंग में जादा काट पिट ना करे |

निष्कर्ष 

आशा करते है की आपको बाइक में led light कैसे लगाए यह आपको पता चल गया होगा , आप किसी भी बाइक में led light लगा सकते है आसानी से पर एक बात का ध्यान में रखे की आपकी बाइक की बैटरी बिलकुल सही सही चाहिए क्युकी led light बैटरी पर ही कार्य करती है |

related topic 

बाइक की लाइट तेज कैसे करे |

बाइक मॉडिफाई कैसे करे |

बाइक में मोबाइल चार्जर कैसे लगाए | बाइक में मोबाइल चार्जर लगाने के 2 easy तरीके

bs6 बाइक के साइलेंसर को बदला तो हो सकते है बड़े नुक्सान

जानिए कुछ सवालों के जवाब 

Q . क्या बाइक में led light लगाने से कोई नुक्सान होता है ?

ans . नहीं अगर आप बाइक में led light लगाते है तो आपकी बाइक में कोई नुक्सान नहीं होगा परन्तु अगर आप वायरिंग में led का कनेक्शन देते हो तो हो सकता है आगे चलकर आपकी बाइक में समस्या उत्पन हो |

Q . क्या बाइक में led light लगाते समय बाइक की वायरिंग को काटना जरुरी है ?

ans . नहीं अगर आप led light लगवाते हो तो बाइक वायरिंग कटाने की जरुरत नहीं है आप बैटरी के द्वारा भी इसे लगा सकते हो |

Categorized in: