how to clean dirty bike injector यह तो आपके दिमाग में भी आया होगा एक बार परन्तु कभी खुद साफ़ नहीं किया होगा आज हम आपको मोटरसाइकिल के इंजेक्टर को खुद कैसे साफ़ करते है यह आपको बताएगे
जैसे पहले सभी मोटरसाइकिल में कार्बोरेटर लगा आता था जिसे बहुत से लोग खुद ही साफ़ कर लेते थे और आधी से जादा समस्या को खुद सही कर लेते थे परन्तु अब सभी मोटरसाइकिल में इंजेक्टर का इस्तेमाल किया जाने लगा है
इंजेक्टर का मुख्या कार्य है इंजन को फ्यूल की सप्लाई करवाना और मोटरसाइकिल को स्टार्ट करना परन्तु इंजेक्टर सिर्फ इंजन में फ्यूल की सप्लाई करवाता है एयर की सप्लाई थ्रोटल बॉडी द्वारा होती है और थ्रोटल में हवा एयर फ़िल्टर से जाती है
अब सभी मोटरसाइकिल में इंजेक्टर तो आ गया है परन्तु इसके साथ ही बहुत सी समस्या उत्पन भी हो गई है जैसे मोटरसाइकिल में pickup कम हो जाना या स्टार्ट होने में समस्या होना और यह इंजेक्टर के कारण होता है
जब हम नई मोटरसाइकिल लेकर आते है उस समय इंजेक्टर बिलकुल साफ़ होता है परन्तु धीरे धीरे उसमे डस्ट जमा होने लगती है और डस्ट जमा होने का सबसे बड़ा कारण होता है आपकी लापरवाही जिसे डस्ट जमा होती है इंजेक्टर में
अब जो सेंसर वाली सभी मोटरसाइकिल है उसके फ्यूल टैंक में मोटर लगी होती है जब हम key ऑन करते है फ्यूल टैंक से इंजेक्टर में आने लगता है इसके साथ ही कंपनी ने कहाँ है टैंक में 2 लिटर फ्यूल हमेशा होना चाहिए
परन्तु कुछ लोग कम फ्यूल में मोटरसाइकिल चलाते है जिसे फ्यूल टैंक में लगा डस्ट फ्यूल मोटर खीच लेती है और वह डस्ट मोटरसाइकिल के इंजेक्टर में जाकर चिपक जाती है जिसके कारण मोटरसाइकिल में समस्या आती है
जैसे स्टार्ट ना होना , मिसिंग की समस्या होना , pickup का कम हो जाना और इसी समस्या को कम करने के लिए इंजेक्टर को साफ़ करना पड़ता है इसलिए जाने की मोटरसाइकिल के इंजेक्टर को खुद कैसे साफ़ करे
how to clean dirty bike injector 6 easy step
मोटरसाइकिल के इंजेक्टर को आप खुद ही आसान तरीके से साफ़ कर सकते हो आपको बस कुछ काम करने पड़ेगे जिसे आप मोटरसाइकिल के इंजेक्टर को खुद ही साफ़ कर सकते है जानिए कैसे
step . 1
एक बात का ध्यान रखना की जब भी आप किसी सेंसर वाली मोटरसाइकिल का कोई wiring से जुड़ा काम करते है तो सबसे पहले कोई एक बैटरी की तार को खोल दो पॉजिटिव या नेगटिव
उसके बाद आपको इंजेक्टर के पास अच्छे तरीके से साफ़ कर लेना है ध्यान रखना की इंजेक्टर के पास किसी प्रकार की मिटी ना लगी हो क्युकी जब आप इंजेक्टर को खोलेगे तो कचरा हेड में जा सकता है जिसे मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं होगी इसलिए मिटी साफ़ करे
step . 2
उसके बाद आपको इंजेक्टर के connecter को निकाल देना है आपको connecter में लगे लॉक को दबाना है और connector को निकाल देना है
उसके बाद आपको इंजेक्टर में लगे फ्यूल पाइप को निकालना है उसके लिए आप पहले पाइप को आगे की तरफ धका दो और पाइप में लगे दोनों लॉक को दबाओ और पाइप को बाहर की तरफ खिचो और निकाल लो
step . 3
उसके बाद आपको इंजेक्टर में लगे दोनों दस नंबर के बोल्ड को खोलना है और मोटरसाइकिल के इंजेक्टर को बाहर निकाल लेना है ध्यान रहे की इंजेक्टर को आराम से बाहर निकाले
उसके बाद आपको बैटरी की वायर लगानी है जो आपने खोली थी ध्यान रहे बैटरी की वायर को साफ़ करके अछे से लगाए
step . 4
उसके बाद आपको इंजेक्टर को लेना है और बाहर ही उसमे फ्यूल पाइप को लगा ले और उसके बाद आपको इंजेक्टर के connecter को लगा लेना है
उसके बाद आपको key को ऑन कर लेना है और सेल्फ लगाना है और चेक करना है की फ्यूल इंजेक्टर कितना स्प्रे कर रहा है अगर फ्यूल इंजेक्टर सही स्प्रे काम कर रहा है तो उसको लगा सकते है
step . 5
अगर इंजेक्टर के चार छेद में से कोई एक या दो छेद बंद है तो आपको उसको साफ़ करना है उसके लिए आप थोडा पेट्रोल लो और उसके आगे लगी मिटी या डस्ट को साफ़ कर लो और फिरसे स्प्रे करवा चेक करो
अगर एसा करने से भी इंजेक्टर स्प्रे नहीं करता है तो आपको सर्विस सेण्टर के द्वारा इंजेक्टर को साफ़ करवाना होगा या इंजेक्टर को बदलना होगा
step . 6
उसके बाद आपको इंजेक्टर को लगाना होगा उसके लिए इंजेक्टर में लगे rubber ring में थोडा ऑयल लगाए और इंजेक्टर को लगा दे और बोल्ड को लगा दे
उसके बाद आपको इंजेक्टर के connecter को लगाना है और फ्यूल पाइप को लगाना है और मोटरसाइकिल को कुछ समय के लिए स्टार्ट करना है
आप फ्यूल इंजेक्टर को सर्विस सेंटर पर आसानी से साफ करवा सकते है इसलिए अगर आपके कुछ समझ न आए तो आप बाइक को किसी mechanic के पास लेकर जाए
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको how to clean dirty bike injector इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आप आसानी से अपनी बाइक के इंजेक्टर को साफ़ करवा व कर सकते हो अगर आपको बाइक इंजेक्टर से जुडी कोई समस्या है तो हमे comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
9 Motorcycle fuel injection problem | बाइक इंजेक्टर खराब होने के कारण
what are bike injectors | 2 bike injectors problem
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . बाइक इंजेक्टर को साफ़ करने में कितने पैसे लगते है ?
ans . बाइक इंजेक्टर को साफ़ करने में 100 से 200 रूपये का खर्चा आ जाता है |
Q . बाइक इंजेक्टर में डस्ट कहाँ से आती है ?
ans . बाइक इंजेक्टर में डस्ट fuel tank से आती है और इंजेक्टर को चोक करती है |