bike engine sound problem हर बाइक में आपको देखने को मिल जाएगी जब बाइक कुछ साल पुरानी होने के बाद engine sound प्रॉब्लम की समस्या उत्पन होती है
और engine sound की समस्या सभी बाइक में देखि जाती है परन्तु कुछ बाइक में बहुत जल्द इंजन में साउंड आ जाता है तो कुछ बाइक में जल्दी साउंड की समस्या नहीं आती है
सभी कंपनी की बाइक में अलग अलग प्रकार के इंजन होते है किसी बाइक में बड़ा इंजन होता है तो किसी बाइक में छोटा इंजन होता है परन्तु सभी इंजन का कार्य एक जैसा होता है और इंजन में डलने वाले पार्ट्स भी बिलकुल एक जैसे होते है
इस कारण सभी कंपनी की बाइक में engine sound problem एक जैसी ही आती है और उपाय भी एक जैसा होता है अगर engine sound problem की बात करे तो इंजन में सबसे पहले timing chain की sound problem आती है सभी बाइक में टाइमिंग चैन सबसे पहले साउंड करती है
इंजन साउंड प्रॉब्लम से पहले यह जाने की बाइक के इंजन में कोनसे पार्ट्स लगे होते है जिनके खराब होने के वजह से इंजन में sound problem होती है
हम आपको हर पार्ट्स के हिसाब से sound problem के बारे में बताएगे उसके बाद आपको पता चल पाएगा engine sound क्यों करता है जानिए parts के नाम
bike engine part के नाम
बाइक इंजन के अन्दर बहुत से parts लगे होते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा
(1) . crankshaft
(2) . piston ring
(3) . head valve और valve seal
(4) . camshaft और rocker arm
(5) . timing chain
(6) . clutch plate और preassure plate
(7) . gpt गरारी
(8) . magnet
यह सभी वो पार्ट्स है जिनके खराब होने पर इंजन से साउंड प्रॉब्लम होती है और सभी पार्ट्स के खराब होने पर अलग अलग प्रकार का sound आता है और सभी पार्ट्स एक दुसरे के साथ जुड़े होते है अब जानते है की किस पार्ट्स में किस प्रकार के साउंड प्रॉब्लम की समयसा उत्पन होती है और कैसे पता करे bike engine sound problem के बारे में
bike engine sound problem
बाइक में engine sound problem के बारे में आपको निचे देखन को मिल जाएगी जो इस प्रकार है
(1) . crankshaft sound problem
crankshaft chamber में लगा होता है और इसी के कारण पिस्टन चलता है क्युकी पिस्टन crankshaft में लगी connecting rod से जुड़ा होता है crankshaft इंजन का महत्वपूर्ण पार्ट है crankshaft में assembly , 2 bearing , और एक रोड लगी होती है
जब crankshaft के bearing या रोड कट जाती है तो इंजन में साउंड प्रॉब्लम होती है और यह साउंड डग डग डग आती रहती है और आप जितनी स्पीड में बाइक चलाओगे उतना जादा डग डग की आवाज आएगी और इसका मतलब है crankshaft कट चुकी है
(2) . piston ring sound problem
piston ring का sound कुछ अलग प्रकार का होता है और यह आपको सीधा ही सुनाई देता है बहुत से लोगो का कहना होता है की piston ring खराब होने पर सिर्फ smoke problem होती है यह बात सही है piston खराब होने पर white smoke की समस्या होती है
परन्तु कई बार एसा होता है की piston ring sound करने लगता है ना smoke problem होती है सिर्फ piston से साउंड आता है piston सिलेंडर के अन्दर चलता है अगर cylinder block में कोई दाग आ जाता है तो piston sound करता है piston का sound टिक टिक टिक आता है जो अलग प्रकार का ही होता है
piston का sound जब आता है तो बाइक स्टार्ट करने पर हल्का टिक टिक साउंड आता है जैसे जैसे आप accelerator देंगे वेसे ही साउंड बढ़ता जाएगा टिक टिक साउंड आता जाएगा और कुछ दिन बाद white smoke की समस्या भी हो जाएगी
(3) . head valve sound problem
valve के कारण sound problem की समस्या जल्दी उत्पन नहीं होती valve head में लगे होते है और इसके साथ camshaft और rocker arm लगे होते है और उन्ही के कारण साउंड की समस्या उत्पन होती है valve इंजन में preassure बनाने का काम करते है
आपने देखा होगा की कई बार kick बिलकुल free हो जाती है पैर रखते ही निचे चली जाती है कोई जोर नहीं लगता यह valve के कारण होता है valve leak हो जाता है और इंजन का preassure leak हो जाता है या टेपट टाईट हो जाती है अगर आपकी बाइक में preassure leak हो तो सबसे पहले टेपट चेक करे
उसके बाद प्लग को खोलकर प्लग वाली जगह में इंजन आयल डाले थोडा उसके बाद प्लग लगाए और बाइक स्टार्ट करने की कोशिस करे थोड़ी देर बाइक स्मोक दिखाएगी यह प्रॉब्लम नहीं है स्मोक 10 मिनट बाद बंद हो जाएगा
(4) . camshaft और rocker arm sound problem
camshaft और rocker arm की sound problem सबसे ज्यादा बाइक में देखि जाती है और camshaft और rocker arm का sound सबसे ज्यादा होता है जो head में से आता है camshaft और rocker arm आयल पंप के कारण खराब होते है
जब आयल पंप ख़राब होते है तो camshaft तक आयल नहीं जाता है और साउंड प्रॉब्लम की समस्या होती है camshaft और rocker arm का साउंड टक टक टक और छन छन आता है और सिर्फ head में से आता है आपको इस साउंड का आसानी से पता चल जाएगा
(5) . timing chain sound problem
टाइमिंग चैन crankshaft और camshaft को जोड़ने का काम करती है और इस chain को टाईट रखने के लिए एक adjuster लगाया जाता है जब timing chain कटती है तो adjuster timing chain को टाईट कर देती है परन्तु जब timing chain ज्यादा कट जाती है
और adjuster भी पूरा खुल जाता है जिसके कारण timing chain साउंड करने लगती है क्युकी timing chain ढीली पड़ जाती है और timing chain की आवाज छन छन छन छन आती रहती है कभी कभी timing chain के कारण मिसिंग की समस्या हो जाती है
(6) . clutch plate और preassure plate sound problem
क्लच प्लेट के कारण sound की समस्या उत्पन नहीं होती परन्तु अगर clutch plate खराब हो जाती है तो बाइक की pickup कम हो जाती है बाइक over race
होने लगती है बाइक भागती नहीं है और देखा गया है की clutch plate ख़राब होने पर kick नही लगती है एसा लगता है kick मारने पर जैसे किसी गारे में पैर धस गया हो
(7) . GPT गरारी sound problem
GPT गरारी सभी बाइक में क्लच प्लेट के पास में crankshaft में लगी होती है और इसके ख़राब होने पर साउंड की समस्या होती है GPT गरारी सबसे जादा स्प्लेंडर बाइक में आवाज करती है
आपने देखा होगा की बाइक से घ घ घ घ का साउंड सुनाई देता है क्लच साइड से यह GPT गरारी का साउंड होता है अगर आप इसे बदल देते है तो यह साउंड बंद हो जाता है और आप जितना स्पीड बाइक को चलाएगे उतना ज्यादा घ घ घ का साउंड आएगा
(8) . magnet sound problem
magnet current बनाने का काम करता है और इसी के कारण बाइक स्टार्ट होती है और कई बार magnet में sound की problem भी आ जाती है वैसे magnet जल्दी से sound नहीं करता परन्तु यह जब पुराना हो जाता है तो sound करने लगता है और इसका sound बिलकुल timing chain जैसा होता है छन छन छन इसलिए अगर यह sound आए तो एक बार magnet जरुर चेक कर ले
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको bike engine sound problem के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी कोई समस्या नहीं होगी यह सभी वह पार्ट है जिनके खराब होने पर sound की समस्या आती है और सभी पार्ट के sound भी अलग अलग आते है इसलिए कोई भी पार्ट खोलने से पहले जांच ले की जो पार्ट खराब है वही खोले अगर आपको engine sound समझ नहीं आ रहा तो आप किसी अछे mechanic के पास जाए और उनका सुझाव ले फिर बाइक खुलवाए
related topic
न्यू मॉडल की बाइक में कंपनी किक क्यों नहीं दे रही है |
Oxygen sensor in bs6 bike क्या है | 5 Symptoms of bad oxygen sensor in hindi
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . हमे बाइक की सर्विस को कितने किलोमीटर पर करवाना चाहिए ?
ans . हमें 2000 किलोमीटर पर अपनी बाइक की सर्विस करवानी चाहिए हो सके तो इसे थोडा जल्दी सर्विस करवाए |
Q . इंजन में सबसे जल्दी कोनसा पार्ट खराब होता है ?
ans . एक बाइक के engine में सबसे पहले timing chain की sound problem होती है |