आज हम बाइक चलाने के टिप्स के बारे मैं बात करेगे बाइक एक मशीन है जो चलेगी तो खराब तो होगी ही सबके पास बाइक है और सभी लोग सोचते है की उनकी बाइक अच्छी चले कोई आवाज ना आए pickup बनी रहे और जल्दी से खराब न हो और कुछ लोग सोचते है एसा करना मुश्किल है
क्युकी वो लोग बाइक का बिलकुल भी ध्यान नहीं रखते और ना ही किसी नियम का पालन करते है और ना ही सर्विस टाइम पर करवाते है जिसकी वजह से उन्हें यह चीज नामुमकिन लगती है
अगर आप कुछ तरीका का इस्तेमाल करते हो तो आप आसानी से अपनी बाइक को सही रख सकते हो और बाइक जल्दी से खराब भी नहीं होगी बस आपको कुछ नियम का पालन करना पड़ेगा अब जानते है बाइक चलाने के टिप्स के बारे में
बाइक चलाने के टिप्स – bike riding tips in hindi
हमारे लिखे आर्टिकल से आपको ज्ञान मिल जाएगा जिसे आप सही तरीके से बाइक को चलाओगे
(1) . क्लच दबाकर बाइक ना चलाए – Do not ride the bike by pressing the clutch
यह बहुत जरुरी टिप्स है बाइक को सही रखने का कुछ लोग जो नए नए बाइक सीखते है या कुछ लोगो को आदत होती है क्लच दाबकर बाइक चलाने की जिसकी वजह से बाइक की क्लच प्लेट खराब हो जाती है
क्लच दाबकर बाइक चलाने से आपकी बाइक pickup भी नहीं पकड़ पाती और ज्यादा लोड मांगती है इसलिए ध्यान रखे की क्लच दाबकर बाइक ना चलाए
(2) . दूर के सफ़र में बाइक को 5 मिनट का आराम दे – Give 5 minutes rest to the bike in long distance journey in hindi
यह बहुत जरुरी होता है की आप कही दूर के सफ़र में जा रहे हो तो खुद को भी और बाइक को भी आराम दे बहुत से लोग 1000 या 2000 किलोमीटर बाइक पर जाते है और लगातार चलते रहते है जिसके कारण बाइक के पार्ट्स में समस्या हो सकती है
अगर आप दूर के सफर में जा रहे हो तो 50 किलोमीटर के बाद खुद को और बाइक को भी 5 मिनट का आराम जरुर दे इसे आपका और आपकी बाइक का दोनों का फायदा होगा
(3) . हफ्ते में दो बार चैन को टाइट करवाए – Tighten the chain twice a week
अगर आप रोज बाइक चला रहे हो तो आपके लिए यह बहुत आवश्यक है की आप चैन को टाइट करवाए क्युकी अगर आप हफ्ते में 2 बार को चैन टाइट कराते है तो पहला आपका चेन सेट जल्दी खराब नहीं होगा दूसरा बाइक की चैन से कोई आवाज नहीं आएगी
अगर आप समय पर चैन को टाइट कराते है तो कही रास्ते में चैन के टूटने का खतरा कम होता है और आप परेशान होने से बच जाते हो इसलिए चैन को टाइट जरुर करवाए
(4) . अच्छा इंजन आयल डलवाए बाइक में – Have good engine oil in the bike in hindi
कोई भी बाइक हो या कार हो इंजन आयल बहुत जरुरी होता है क्युकी आप जितना अच्छा इंजन आयल डलवाते है उतना ही आपकी बाइक अच्छी चलेगी क्युकी इंजन आयल piston को खराब नहीं होने देता
आप इंजन आयल , कैस्ट्रोल , टोटल , गल्फ , का इस्तेमाल कर सकते हो यह बाइक के इंजन के लिए बहुत अच्छे है और यह इंजन के पार्ट्स को जल्दी घिसने नहीं देता तो समय पर इंजन आयल डलवाए
(5) . ब्रेक को समय पर टाइट करवाए या बदलवा दे – Get the brakes tightened or replaced on time in hindi
ब्रेक हर किसी चलने वाली मशीन के लिए बहुत आवश्यक होती है क्युकी यह बाइक को रोकती है कई बार आप बाइक को चलाते रहते है और ज्यादा चलने की वजह से ब्रेक ख़त्म हो जाती है
और जब ब्रेक ख़त्म हो जाती है तो ब्रेक ड्रम में ब्रेक की एल्मुनियम टच करने लगती है और ड्रम ख़त्म हो जाता है जिसके कारण बहुत खर्चा होता है इसलिए समय पर ब्रेक को बदलवाए और टाइट करवाते रहे
(6) . बार बार कार्बोरेटर को ना खुलवाये – Do not open the carburetor again and again in hindi
कार्बोरेटर को बार बार खुलवाना और साफ़ करवाना यह गलती है बहुत से लोगो को हमने देखा है की हर सर्विस पर बाइक का कार्बोरेटर खुलवा कर साफ़ करवाते है और सोचते है बाइक सही रहेगी
यह सोचना गलत है अगर आपकी बाइक में से कार्बोरेटर सम्बंधित कोई समस्या नहीं है तो कार्बोरेटर को साफ़ करने की कोई जरूरत नहीं है बार बार न खुलवाए अगर कोई समस्या आती है तो ही साफ़ करवाए
(7) . air फ़िल्टर को रखे साफ़ – keep the air filter clean in hindi
अगर आप बाइक से अच्छी माइलेज चाहते है तो air फ़िल्टर को साफ़ करवाते रहे क्युकी अगर आपकी बाइक का air फ़िल्टर साफ़ रहेगा तो आपकी बाइक में pickup और माइलेज की समस्या नहीं होगी
अगर आपकी बाइक में गते वाला air फ़िल्टर है तो बदलवा दे अगर धोने वाला है तो petrol से अच्छे तरीके से धो कर लगाए इसे आपकी बाइक में कोई समस्या नहीं आएगी
ये है बाइक चलाने के टिप्स जिसे आप अपनी बाइक को सही रख सकते हो और एसा करने से आपकी बाइक में जल्दी से कोई समस्या उत्पन नहीं होगी
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको बाइक चलाने के टिप्स के बारे में पता चल गया होगा और अब आप इन सभी बातो को ध्यान में रखकर ही बाइक को चलाएगे अगर आपको बाइक से जुडी कोई समस्या है तो आप कमेंट करे हम आपकी पूरी मदत करेगे और आपकी समस्या को खत्म करेगे
related topic
न्यू मॉडल की बाइक में कंपनी किक क्यों नहीं दे रही है |
बाइक के पार्ट को कितने किलोमीटर पर बदल देना चाहिए |
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . बाइक की सर्विस कितनी किलोमीटर पर करवानी चाहिए ?
ans . बाइक की सर्विस आपको 2000 किलोमीटर पर करवा लेनी चाहिए |
Q . क्या बाइक के लिए साइड मिरर जरुरी है ?
ans . हाँ किसी भी बाइक के लिए साइड मिरर जरुरी होता है इसे पीछे से आने वाला व्यक्ति आसानी से दिख जाता है और हमे भी समस्या नहीं होती है |