Power steering pump failure symptoms के बारे में आपको जानकारी होनी बहुत जरुरी है क्युकी अगर कभी Power steering pump खराब हो जाता है तो कुछ लक्ष्ण के मदत से आपको पता चल जाएगा

Power steering pump का इस्तेमाल बहुत पहले से ही गाडी में किया जा रहा है इसका मुख्या फायदा यह है की यह steering को आसानी से मोड़ने में मदत करता है

पहले की कार में सिंपल steering का इस्तेमाल किया जाता था जिसे मोड़ने के लिए बहुत अधिक ताकत की जरूरत पड़ती थी कार को मोड़ने के लिए समय भी लगता था

परन्तु Power steering pump की मदत से हम बड़े से बड़े वाहन को आसानी से बिना किसी ताकत के मोड़ सकते है क्युकी Power steering pump इंजन से मिलने वाली power की मदत से कार्य करता है

Power steering pump मुख्या रूप से oil की मदत से कार्य करता है और इसमें डलने वाले oil को Power steering oil कहाँ जाता है इसे steering मुलायम हो जाता है

आज के समय में Power steering pump की जगह electric Power steering का इस्तेमाल किया जाने लगा है परन्तु कुछ बड़ी कार एसी है जिसमे अभी भी Power steering pump का इस्तेमाल किया जा रहा है

oil से चलने के कारण इसमें अलग अलग समस्या को भी देखा जाता है इसलिए आज हम आपको कुछ एसे लक्ष्ण के बारे में बताएगे जिसे आपको आसानी से पता चल जाएगा की Power steering pump खराब है

6 Power steering pump failure symptoms

6 Power steering pump failure symptoms

Power steering pump खराब होने पर अलग अलग कुछ लक्ष्ण दिखाई देते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . Power steering oil leak होना

Power steering pump खराब होने पर आपको सबसे पहला लक्ष्ण जो दिखाई देगा वह है oil leak होना अगर Power steering oil leak होने लगता है steering से तो आपकी कार का steering खराब हो गया है आपको इसे repair करवाना पड़ेगा

(2) . Power steering का बहुत हार्ड हो जाना

जब भी आपकी कार का Power steering pump खराब होता है तो steering बहुत ज्यादा हार्ड हो जाता है steering को मोड़ने में बहुत अधिक ताकत लगती है क्युकी steering की रोड कट जाती है या उसमे कचरा आ जाता है अगर steering oil नहीं होता है तो भी यही समस्या होती है

(3) . Power steering को मोड़ते समय आवाज आना

आमतोर पर देखा गया है की जिन कारो में Power steering pump लगा है और जब यह खराब हो जाता है या इसके अंदर से oil खत्म हो जाता है तो steering को मोड़ते समय बहुत अधिक साउंड आने लगता है अगर आप steering को पूरा मोड देते हो तो आवाज बढ़ जाती है

(4) . steering में vibration उत्पन हो जाना

आपने देखा होगा की बहुत सी कार के steering में vibration होती है कार को चलाते समय steering हिलता रहता है उसका एक कारण Power steering pump का खराब होना भी होता है अगर steering में समस्या उत्पन हो जाती है तो vibration की समस्या उत्पन होती है

(5) . Power steering oil का कम होना

Power steering pump के खराब होने का सबसे बड़ा लक्ष्ण जो आपको आसानी से देखने को मिल जाएगा वह है Power steering pump के oil का बार बार कम होना अगर आप बार बार अपनी कार के Power steering pump में oil को पूरा कर रहे है तो आपकी कार का steering लीक है

(6) . Power steering oil का रंग बदल जाना

एक लक्ष्ण आपको और देखने को मिल जाएगा वह है Power steering pump के oil का रंग बदल जाना आमतोर पर Power steering pump के oil का रंग लाल होता है परन्तु जब steering का बूट फट जाता है और उसमे मिटी जाती है तो वह मिटी oil में मिल जाती है जिसके कारण oil का रंग बदल जाता है

अगर आपकी कार का Power steering pump खराब हो जाता है तो आपको उपर दिए गए लक्ष्ण दिखाई देंगे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको Power steering pump failure symptoms के बारे में पता चल गया होगा और अब आप आसानी से Power steering pump को चेक कर लेंगे यह जल्दी से खराब नहीं होता है परन्तु अगर इसकी समय पर जांच न की जाए तो इसमें समस्या आ जाती है अगर आपको Power steering pump से जुडी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी पूरी मदत करेगे

related topic

10 symptoms of bad battery car-कार की बैटरी खराब होने से पहले के लक्षण

symptoms of a bad turbo कार टर्बो खराब होने का क्या कारण है

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . Power steering pump के oil को कब बदल देना चाहिए ?

ans . जब Power steering pump के oil का रंग बदलने लगे तो Power steering oil को बदलवा लेना चाहिए |

Q . Power steering pump के खराब होने का मुख्या कारण क्या होता है ?

ans . Power steering pump का लीक होना या steering के बूट का फट जाना इसके खराब होने का मुख्या कारण होता है |

Categorized in: