Table of Contents

एस्टिग्मेटिज्म क्या है (what is Astigmatism in Hindi) यह आँखों में होने वाली समस्या है जिसके कारण देखने में समस्या होने लगती है यह आँखों में होने वाली आम बीमारी है

एस्टिग्मेटिज्म की समस्या आपको कम उम्र में भी हो सकती है और इसके होने के बाद आपको धुंधला दिखाई देने लगता है जब कार्नियाँ में अनियमिता आ जाती है तो एस्टिग्मेटिज्म होता है

अगर इसकी समय पर जाँच नहीं की जाए तो यह बढ़ जाता है इसके साथ ही चश्मा लगता है और उसका नंबर भी बढ़ता जाता है इसलिए आज एस्टिग्मेटिज्म क्या है इसके कारण लक्ष्ण इलाज के बारे में बात करेगे

एस्टिग्मेटिज्म क्या है – what is Astigmatism in Hindi

एस्टिग्मेटिज्म-क्या-है

जब हमारी आँखों के कार्नियाँ के अकार या आँखों की लेंस के आकार में कमी हो जाती है तो एस्टिग्मेटिज्म की समस्या होती है हमारे आँखों के कार्नियाँ का अकार मुख्या फुटबोल जैसा होता है

परन्तु जब यह अकार कम या ज्यादा हो जाता है एस्टिग्मेटिज्म होता है जिसके कारण हमे धुंधला दिखाई देने लगता है जब प्रकाश की किरण आँखों के retina पर फोकस नहीं होती है

और आँखों के अलग meridia पर फोकस करने लगती है तो इसी को एस्टिग्मेटिज्म कहते है और यह बच्चो में सबसे ज्यादा देखा गया है जिसे उनको धुंधला दिखाई देता है दुरी कितनी भी ज्यादा क्यों न हो

कार्नियाँ एस्टिग्मेटिज्म तब होता है जब कार्नियाँ का अकार बदलता है और लेंसएस्टिग्मेटिज्म तब होता है जब लेंस का अकार बदल जाता है और इसमें दूर हो या पास दोनों ही धुंधला दिखाई देने लगता है

एस्टिग्मेटिज्म के लक्ष्ण – symptoms of Astigmatism in hindi

एस्टिग्मेटिज्म की समस्या सबसे ज्यादा बच्चो में देखि जाती है इसलिए अगर आपको लगता है की आपको देखने में समस्या हो रही है या धुंधला दिखाई दे रहा है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए

और एक बात का ध्यान रखे की जब भी आप डॉक्टर के पास जाते है तो अपनी नई या पुरानी बीमारी के बारे में जरुर बताए और समय समय पर आँखों की जाँच करवाए जानते है एस्टिग्मेटिज्म के लक्ष्ण के बारे में

(1) . धुंधला दिखाई देना

(2) . सिर में दर्द होना

(3) . आँखों में थकान लगना

यह एस्टिग्मेटिज्म के मुख्या लक्ष्ण है इसलिए अगर यह लक्ष्ण दिखाई देते है तो डॉक्टर से मिले जांच करवाए ताकि इन लक्षणों के द्वारा कारण का पता चल सके

एस्टिग्मेटिज्म के कारण – causes of Astigmatism in hindi

एस्टिग्मेटिज्म के अलग अलग कारण होते है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

मुख्या कारण

(1) . कोर्नियाँ का curvature abnormal होने के कारण

(2) . लेंस के subluxation के कारण , crystalline लेंस के अपनी जगह से दूसरी जगह खिसक जाने के कारण

(3) . कभी कभी macula के oblique placement के कारण , macula का अपने अकार से बदल जाने के कारण

अन्य कारण

(1) . बहुत लम्बे समय तक टीबी देखना

(2) . कम रौशनी में पढ़ाई करना

(3) . पानी का सेवन बहुत कम मात्रा में करना

(4) . कंप्यूटर पर बहुत पास से काम करना

यह सभी एस्टिग्मेटिज्म के कारण है जिसके वजह से हमे यह समस्या होती है

एस्टिग्मेटिज्म की जाँच – diagnosis of Astigmatism in hindi

एस्टिग्मेटिज्म के दोरान डॉक्टर आपकी आँखों की जांच करता है जाँच के लिए डॉक्टर अलग अलग तरीको का इस्तेमाल करता है

(1) . दुरी की जाँच

इस जाँच को vision test भी कहाँ जाता है इसके दोरान आपकी आँखों की जाँच की जाती है इसके लिए डॉक्टर एक चार्ट पर नंबर लिखता है और उसे दूर लगा देता है और आपको उस चार्ट पर लिखे नंबर को पढने के लिए कहाँ जाता है

(2) . कोर्नियाँ की गोलाई जाँच

इस जाँच में कोर्नियाँ की गोलाई को मापा जाता है और इस जाँच को केराटोमीटर कहते है केराटोमीटर का मुख्या इस्तेमाल कोर्नियाँ के अकार को मापने के लिए किया जाता है कांटेक्ट लेंस की फिटिंग के लिए कोर्नियाँ की गोलाई की जाँच की जाती है जो बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है

(3) . आँखों के प्रकाश की जाँच

इस जांच के द्वारा आपके आँखों के प्रकाश की जाँच की जाती है उसके लिए अलग अलग लेंस की जांच की जाती है लेंस को बदल बदलकर आँखों के प्रकाश को चेक किया जाता है परन्तु अब मशीन का इस्तेमाल किया जाता है जिसके द्वारा बार बार लेंस को बदलने की जरूरत नहीं होती है

एस्टिग्मेटिज्म का इलाज – treatment of Astigmatism in hindi

अगर आप चश्मा लगाते है तो यह चश्मा मुख्या रूप से सामान्य एस्टिग्मेटिज्म को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है अगर अपक कम एस्टिग्मेटिज्म की समस्या है तो चश्मे के इस्तेमाल से इसे ठीक किया जा सकता है

इसके लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह ले सकते है अगर आपकी उम्र 18 साल से अधिक है और आपके चश्मे का नंबर एक जैसा ही है तो आप सर्जरी का इस्तेमाल कर सकते है

एस्टिग्मेटिज्म के लिए मुख्या 4 प्रकार की सर्जरी का इस्तेमाल किया जाता है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . photorefractive keratectomy (prk)

इस सर्जरी के दोरान डॉक्टर आपके आँखों के कोर्नियाँ को लेजर के द्वारा शेप देने से पहले सेल्स के उपर वाली परत को हटा देते है अगर आपकी आँखे सुखी है या लेयर पतली है तो prk लाभकारी है

(2) . laser assisted in situ keratomileusis (lasik)

इस सर्जरी के दोरान डॉक्टर आपकी आँखों के कोर्नियाँ के सर्फेस पर एक फ्लेप बनाता है और लेसर के द्वारा उसके अकार को बनाया जाता है अगर आपके कोर्नियाँ की मोटाई अछि है तो यह आपके लिए सही है

(3) . small incision lenticule extraction (smile)

इस सर्जरी के दोरान सर्जन आपके आँख के सर्फेस के निचे कोर्निया को अकार देते है उसके बाद उसके डेस को लेजर के द्वारा बनाए गए छोटे से चीरे के द्वारा हटा दिया जाता है

(4) . cataract surgery

cataract surgery के द्वारा एस्टिग्मेटिज्म को ठीक किया जाता है मोतियांबिंद सर्जरी के दोरान डॉक्टर आपके लेंस को हटा देंगे और इसे एक आर्टफीजल लेंस से बदल देते है इसके अलावा डॉक्टर कट के माध्यम से भी इसे सही कर सकते है परन्तु इसे कोर्नियाँ कमजोर हो जाता है

एस्टिग्मेटिज्म से बचाव – prevention of Astigmatism in hind

आप कुछ तरीके की मदत से एस्टिग्मेटिज्म से अपना बचाव कर सकते है जानते है उन तरीके के बारे में जो इस प्रकार है

(1) . आँखों को आराम दे

एस्टिग्मेटिज्म से बचने के लिए जरुरी है की आप अपने आँखों को आराम दे मतलब अगर आप कंप्यूटर पर या कही पर ज्यादा ध्यान वाला काम कर रहे है तो आपको हर 10 से 15 मिनट के बाद आपको काम से ध्यान को हटाकर दूसरी दूर की चीजो को देखना चाहिए

(2) . बार बार पलकों को झपके

एस्टिग्मेटिज्म से बचने के लिए दूसरा तरीका है की आप काम करते समय आपकी पलको को बार बार झपके क्युकी ज्यादा बारीक वाला कार्य करने से आँखों में सूखापन आ जाता है अगर हम पलको को झपकते है तो हमारी आँखे लुब्रिकेट होती है

(3) . ज्यादा कम रौशनी में न रहे

अगर आपको एस्टिग्मेटिज्म से बचना है तो आपको अधिक कम या ज्यादा रौशनी में काम करने से बचना चाहिए हमेशा सामान्य रौशनी में रहकर ही काम करे ताकि आँखों पर असर न पड़े

(4) . ज्यादा टीबी न देखे

एस्टिग्मेटिज्म से बचने के लिए आपको ज्यादा टीबी देखने से बचना चाहिए क्युकी इसे हमारी आँखों पर गलत प्रभाव पड़ता है इसलिए लम्बे समय तक टीबी न देखे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको एस्टिग्मेटिज्म क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा अगर आपको आँखों में समस्या होती है धुंधला दिखाई देता है आँखों में थकान लगती है और सिर में दर्द होता है तो आपको डॉक्टर से जाँच करवानी चाहिए ताकि आगे चलकर समस्या ज्यादा न बढ़ जाए

related topic

इन्फ्लूएंजा क्या है

एथेरोस्क्लेरोसिस क्या है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . क्या एस्टिग्मेटिज्म को चश्मे के द्वारा ठीक किया जा सकता है ?

ans . हाँ अगर एस्टिग्मेटिज्म सामान्य है तो आप एस्टिग्मेटिज्म को चश्मे के द्वारा ठीक कर सकते है |

Q . एस्टिग्मेटिज्म को ठीक करने के लिए कितनी प्रकार की सर्जरी की जाती है ?

ans . एस्टिग्मेटिज्म को ठीक करने के लिए 4 प्रकार की सर्जरी की जाती है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है