arnica montana 200 medicine का इस्तेमाल सभी प्रकार के दर्द चोट और मोच के लिए आसानी से कर सकते है यह बहुत ही फायदेमंद होम्योपैथिक मेडिसिन है
अगर मांशपेशियो का दर्द है , सिने में दर्द , गठिया का दर्द , चोट , मोच का दर्द की समस्या है तो आपके लिए अर्निका मोंटाना बेस्ट है यह बहुत अच्छा असर करती है
बहुत से व्यक्ति सोचते है अर्निका मोंटाना 200 सिर्फ चोट , मोच और दर्द में इस्तेमाल की जाती है परन्तु एसा नहीं है यह और भी एक्यूट और क्रोनिक समस्या में इस्तेमाल की जाती है
इसलिए आज हम आपको अर्निका मोंटाना 200ch मेडिसिन क्या है इसके लक्ष्ण , इस्तेमाल , फायदे , नुक्सान , सावधानियाँ परहेज की पूरी जानकारी देंगे जिसे आपको समस्या न हो
अर्निका मोंटाना मेडिसिन क्या है – what is arnica montana medicine hindi
अर्निका मोंटाना 200ch होम्योपैथिक मेडिसिन है जिसका इस्तेमाल शरीर में अलग अलग समस्या में किया जाता है और यह आपको 30ch , 200ch और 1m पोटेंसी में मिल जाती है
यह प्लांट किंडम की होम्योपैथिक मेडिसिन होती है जो प्लांट के द्वारा तैयार की जाती है और इस मेडिसिन को मुख्या डॉ० हेनिमन ने प्रूफ किया था
यह मेडिसिन मुख्या रूप से हमारे खून के उपर कार्य करती है यह हमारे ब्लड सर्कुलेशन में कार्य करती है इसलिए इस मेडिसिन के दोरान अगर आपको खून से जुडी कोई समस्या होती है तो अर्निका मोंटाना बेस्ट है
अगर कही पर नीला पड़ गया है या आपको चोट लगी है या गिरने के कारण मोच लग गई है इंटरनल हेमरेज की समस्या है या सिने में दर्द है और भी बहुत सी समस्या में यह काम करती है
अगर हम इसके कार्य की बात करे तो यह हमारे सिर , आँख , पाचन , छाती , चोट आदि में अच्छा कार्य करती है और समस्या को दूर करने में मदत करती है
अर्निका मोंटाना 200 लक्ष्ण – symptoms
अर्निका मोंटाना मेडिसिन लेने से पहले या इसको इस्तेमाल करते समय आपको इसके लक्ष्ण की जानकारी होना जरुरी है एसे कौन से लक्ष्ण दिखाई देते है जिसे अर्निका मोंटाना 200 का इस्तेमाल करे
(1) . आपके पुरे शरीर में दर्द रहता है एसा लगता है किसी ने आपको मारा है या बहुत ज्यादा काम किया हो एसा शरीर में दर्द महसूस होता है
(2) . अगर आपके त्वचा पर फोड़े निकलते है और एक फोड़ा खत्म होते ही दूसरा निकल जाता है या त्वचा नीली पड़ने लगती है
(3) . अगर आपके हाथ को कोई पकड लेता है और आपको तेज दर्द महूसस होता है एसा लगता है व्यक्ति ने हाथ मोड़ दिया हो त्वचा बहुत नाजुक होती है
(4) . अगर आपको शरीर में बहुत तेज दर्द होता है और लेटने पर आपको गदा भी हार्ड महसूस होता है तो अर्निका मोंटाना 200 आपको लेना जरुरी है
(5) . अगर शरीर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा नहीं होता है कमजोर सर्कुलेशन है शरीर उपर की तरफ से गर्म महसूस होता है और निचे की तरफ से ठंडा लगता है
(6) . अगर कोई पुरानी चोट लगी हो जिसके कारण आपको अब दर्द महसूस होता है या कुछ साल पहले पेट में चोट लगी हो जिसके कारण आपका पाचन सही न हो तो अर्निका मोंटाना ले सकते है
(7) . आँखों में चोट लग जाती है जिसके कारण आपकी आँखे लाल दिखाई देता है एसा लगता है आँखों से खून निकल रहा हो तो यह मेडिसिन ले सकते है
(8) . खाना खाते समय अगर दांतों से जीभ कट जाती है और जीभ में लालपन हो जाता है और दर्द होता है
(9) . अगर आपको शरीर के किसी भी हिसे में चोट लग जाती है नीला पड़ जाता है तो यह मेडिसिन ले सकते है
(10) . अगर आपको गठिया की समस्या है साइटिका का दर्द बना रहता है दर्द कमर से लेकर पैरो तक जाता है और दर्द बिजली के झटके जैसा महसूस होता है
(11) . कमर में दर्द बना रहता है महिलो को हमेशा ही कमर में दर्द रहता है बिजली के झटके जैसा दर्द होता है
(12) . मरीज को जोड़ो में हाथ पैरो में दर्द होता है और गर्म कपडे से सेकने और दबाने या मालिश करने से मरीज को आराम मिलता है
(13) . पैरालाइसिस की समस्या है तो आप अर्निका मोंटाना 200 का इस्तेमाल कर सकते है
अगर आपको उपर बताए गए लक्ष्ण अपने शरीर में दिखाई देते है तो आप अर्निका मोंटाना मेडिसिन का इस्तेमाल कर सकते है
अर्निका मोंटाना का इस्तेमाल – arnica montana 200 medicine uses hindi
अर्निका मोंटाना मेडिसिन का इस्तेमाल उम्र लिंग कोई नई या पुरानी बिमारी को ध्यान में रखकर डॉक्टर की सलाह के अनुसार किया जाता है ताकि आने वाले समय में कोई समस्या उत्पन न हो
आपको अर्निका मोंटाना 200ch का इस्तेमाल दिन में 2 बार करना है सुबह और शाम खाली पेट आपको इसकी 5 बुँदे लेनी है और इसका सेवन सीधा जीभ पर करना है
आपको इसका सेवन हमेशा ही खाना खाने के आधे या एक घंटे पहले करना चाहिए और लगातार 1 महीने तक इसका सेवन कर सकते है आपको फायदा होगा
बिमारी : | सभी प्रकार का दर्द , चोट , मोच |
दवा की मात्रा : | 5 बुँदे एक समय में |
दिन में कितनी बार : | दिन में 2 बार सुबह और शाम |
खाना खाने से पहले या बाद में : | खाना खाने के आधे या एक घंटे पहले |
किसके साथ सेवन करे : | सीधा जीभ पर डालकर सेवन करे |
कितने दिनों तक ले सकते है : | 1 महिना लगातार कर सकते है |
अर्निका मोंटाना 200 लाभ – benefits
अर्निका मोंटाना के बहुत से अलग अलग फायदे है जो इस प्रकार है
(1) . मांसपेशियों में दर्द के लिए लाभकारी है
मांसपेशियों में दर्द का होना हर किसी ने महसूस किया होता है यह आमतोर पर लम्बे समय तक नहीं रहता है परन्तु कुछ जगह की मांसपेशि में यह लबे समय तक रहता है और दर्द होता रहता है इसलिए अगर आपको कही भी मांसपेशियों में दर्द की समस्या है तो आप इस मेडिसिन का सेवन करे
(2) . सभी दर्द में लाभकारी है
दर्द अलग अलग प्रकार के होते है और सभी प्रकार के दर्द के लिए आपको अर्निका मोंटाना 200 का इस्तेमाल करना है यह शरीर के सभी अंग में होने वाले दर्द को ठीक करने के लिए रामबाण है चोट , मोच , मांसपेशियों का दर्द , ज्यादा काम का दर्द , पुराना कोई दर्द सभी के लिए फायदेमंद है
(3) . सुजन को ठीक करती है
सुजन को ठीक करने के लिए अर्निका मोंटाना का इस्तेमाल किया जाता है अगर आपको किसी भी जगह सुजन की समस्या होती है या मोच के बाद सुजन की समस्या हो गई है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है
(4) . चोट में लाभकारी है
चोट पुरानी भी होती है और नई भी अर्निका मोंटाना दोनों प्रकार की चोट में लाभकारी है अगर आपको कोई पुरानी चोट लगी थी और उसका दर्द या कोई दुष्प्रभाव आज दिखाई दे रहा है तो आप इसका सेवन कर सकते है इसी के साथ अगर कोई नई चोट लगी है तो इसे ले इसके लेने से चोट के दाग भी नहीं दिखाई देते है
(5) . मोच के लिए लाभकारी है
अचानक से पैर मुड़ जाता है और मोच लग जाती है पैर बहुत दर्द करता है और कुछ समय में ही मोच वाली जगह में सुजन और नीला पड़ जाता है चला नहीं जाता है एसे में अर्निका मोंटाना 200 ch लेना सही रहता है
(6) . गठिया में लाभकारी है
गठिया की समस्या बुजुर्ग में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है चलने में समस्या होती है जोड़ो में बहुत ज्यादा दर्द होता है जोड़ो से आवाज आती है बैठने में समस्या होती है तो भी आप अर्निका मोंटाना का इस्तेमाल कर सकते है
(7) . सिने में दर्द को ठीक करती है
सिने में दर्द अलग अलग तरह का होता है यह दर्द आपको कम भी महसूस हो सकता है और ज्यादा भी महसूस हो सकता है और यह दर्द कई कारणों से हो सकता है फेफड़ो की समस्या , गैस की समस्या , हृदय से जुडी समस्या हो सकती है एसे में पहले डॉक्टर को दिखाए उसी के साथ आप अर्निका मोंटाना का इस्तेमाल कर सकते है
(8) . मुहं के छालो में लाभकारी है
मुहँ में होने वाले छालों के लिए भी अर्निका मोंटाना बेस्ट है कई बार हम खाना खाते समय जीभ को काट लेते है और वहाँ पर दर्द होता है छाले जैसा हो जाता है तो यह मेडिसिन ले सकते है
(9) . जोड़ो के दर्द को कम करती है
जोड़ो के दर्द के लिए यह रामबाण है अगर आपके जोड़ो में हमेशा दर्द रहता है चलने में समस्या होती है और जोड़ो की मालिश करने पर आराम मिलता है तो आपको इस मेडिसिन का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए
(10) . पैरालाइसिस में लाभकारी है
पैरालाइसिस की समस्या में यह होम्योपैथिक मेडिसिन बहुत लाभकारी है अगर किसी को पैरालाइसिस की समस्या है तो उसको दिन में 3 बार इस मेडिसिन को दे और इसका सेवन कम से कम 6 महीने से लेकर एक साल तक करे आपको फायदा होगा
(11) . नीला पड़ना में लाभकारी है
चोट या मोच के बाद त्वचा में नीला पड़ना आम बात है अगर चोट लगने के बाद त्वचा पर नीला पड़ गया है और उस हिसे में सुजन हो गई है तो आप अर्निका मोंटाना का इस्तेमाल करे
अर्निका मोंटाना 200 के दुष्प्रभाव – side effects
अर्निका मोंटाना 200ch होम्योपैथिक मेडिसिन है और यह शरीर में अलग अलग हिसे में कार्य करती है और इसका हमारे शरीर पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है
परन्तु फिर भी आपको सही मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए अगर आपको इसे कोई दुष्प्रभाव होता है तो आपको इसका सेवन नहीं करना है और डॉक्टर की सलाह लेनी है
अर्निका मोंटाना की सावधानियाँ – precautions
अर्निका मोंटाना होम्योपैथिक मेडिसिन के सेवन से पहले आपको कुछ सावधानियाँ रखनी जरुरी होती है
(1) . अगर आपको इस मेडिसिन से किसी प्रकार की कोई एलर्जी है तो आपको इस मेडिसिन का सेवन नहीं करना है इसे समस्या बढ़ सकती है
(2) . अर्निका मोंटाना को लेते समय आपको किसी प्रकार का कोई धुम्रपान और शराब का सेवन नहीं करना है
(3) . प्रेगनेंसी के दोरान अर्निका मोंटाना के लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी है
(4) . स्तनपान करवाने वाली महिला को अर्निका मोंटाना के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी जरुरी है
(5) . अगर आपकी सुबह की खुराक छुट जाती है तो आपको दोपहर की खुराक के साथ सुबह की खुराक नहीं लेनी चाहिए
(6) . ड्राइव करते समय आपको अर्निका मोंटाना का सेवन नहीं करना है इसे नींद आ सकती है
(7) . जब भी मेडिसिन को लेने के लिए जाए तो मेडिसिन की exp date को जरुर चेक करे उसके बाद ही मेडिसिन ले
परहेज क्या करे
इस होम्योपैथिक मेडिसिन को लेते समय आपको कुछ परहेज भी करने होते है
(1) . कच्चे प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करना है (सब्जी में कर सकते है)
(2) . कच्चे टमाटर का सेवन आपको नहीं करना है
(3) . सभी प्रकार के अचार से आपको दूर रहना है
(4) . किसी भी प्रकार की खटाई का सेवन न करे
(5) . निम्बू और निम्बू के रस का सेवन न करे
(6) . चाय और कॉफ़ी का सेवन नियमित मात्रा में करे
(7) . मांस का सेवन कम मात्रा में करे हो सके तो न करे
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको arnica montana 200 medicine uses hindi के बारे में आपको पता चल गया होगा और अब आप सही मात्रा और सही तरीके से इसका इस्तेमाल करेगे आप इसका लम्बे समय तक इस्तेमाल करे आपको फायदा होगा हमने आपको इसके फायदे नुक्सान सावधानियाँ लक्ष्ण की जानकारी दी है
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . अर्निका मोंटाना का इस्तेमाल कितने दिनों तक कर सकते है?
ans . आप अर्निका मोंटाना का इस्तेमाल लगातार एक महिना कर सकते है और समस्या के अनुसार इसे ज्यादा भी इसे ले सकते है|
Q . अर्निका मोंटाना मुख्या किस काम आती है?
ans . अर्निका मोंटाना का मुख्या इस्तेमाल शरीर में होने वाले सभी प्रकार के दर्द को ठीक करने के लिए किया जाता है|
Q . क्या अर्निका मोंटाना से हमे कोई नुक्सान हो सकता है?
ans . यह एक होम्योपैथिक मेडिसिन है और इसका कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलता है|
Q . क्या पैरालाइसिस की समस्या में अर्निका मोंटाना ले सकते है?
ans . हाँ आप पैरालाइसिस की समस्या में अर्निका मोंटाना को ले सकते है परन्तु इसको आपको 6 महीने से लेकर एक साल तक इस्तेमाल करना चाहिए|
Comments